राशन कार्ड की एक गलती करा सकती है फ्री राशन को बंद – Ration Card Correction in 2022

Ration Card Correction in 2022 :- आज दोस्तों आप सभी को पता होगा की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार देश के सभी राशन कार्ड धारकों को हर महीने फ्री में गेहूं , चावला , दाल , चीनी , केरोसिन जैसी सुविधा फ्री में उपलब्ध करवाई जाती है और देश में जब से कोरोना महामारी की लहर तेजी से बढ़ी थी उस समय सरकार ने 5 किलों अनाज अलग से फ्री में दिया था लेकिन आज भी बहुत से गरीब परिवार ऐसे है जिन्हें अभी राशन कार्ड के जरीय फ्री राशन सामग्री नही मिली थी क्योकि उन्होंने अपने राशन कार्ड में कुछ गलतियाँ कर रखी है |

जिसके कारण इन बचे हुए राशन कार्ड धारकों को राशन नही मिल रहा है और केंद्र सरकार ने देश के सभी ration card परिवार को चेतावनी दी है की देश के तमाम ration card परिवार अपने ration card की इस सबसे बड़ी मिस्टेक को सुधार ले वर्ना आपको भी free ration सामग्री नही दी जाएगी ration सामग्री के आलावा केंद्र सरकार इन ration card परिवार को और भी अनेकों योजनाओं का लाभ प्रदान करती है उन सभी से आप वंचित हो सकते है |

राशन कार्ड की एक गलती करा सकती है फ्री राशन को बंद
राशन कार्ड की एक गलती करा सकती है फ्री राशन को बंद

Ration Card Mistake | राशन कार्ड की गलतियाँ | राशन कार्ड की मिस्टेक को कैसे सुधारें | राशन कार्ड की एक गलती करा सकती है फ्री राशन को बंद | राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीयन | ration card ki mistake kaise sudhare | Ration Card Correction in 2022 |

राशन कार्ड का ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें

आपको बता दें की भारत देश में कुल 35 राज्य है जिसमे से बहुत से गरीब परिवार ऐसे है जिनके पास आज भी ration card नही है जिसके कारण इन गरीब परिवारों को भारत सरकार द्वारा जो भी सहायता एवं आर्थिक मदद प्रदान की जाती है इन ration card धारकों को उससे यह परिवार वंचित है तो दोस्तों आपके लिय यह सुनहरा अवसर सरकार की और से दिया गया है आप अभी खाद्य सुरक्षा मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना न्यू राशन कार्ड का ऑनलाइन पंजीयन करवाये उसके बाद |

केंद्र सरकार द्वारा इन ration card परिवार को फ्री में गेहूं , चावल , दाल , चीनी आदि की सुविधा मिलेगी और साथ में आप बीपीएल परिवार से है तो आपको केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर बनाने के लिय 1,20,000 रुपया की आर्थिक मदद प्रदान करती है इसके साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में आपको योग्यता के आधार पर 15,00 रुपया की पेंशन भी दी जाती है इन सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ आपको ration card होने पर मिलेगा |

राशन कार्ड होने पर क्या-क्या सुविधाएँ मिलेगी

  • देश के जिन परिवारों के पास ration card मोजूद होगा उनको केंद्र सरकार द्वारा 2 रुपया किलो के हिसाब से गेहूं , चावल , चीनी , दाल आदि की आपूर्ति करवाई जाती है |
  • राशन कार्ड परिवार को सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में वृधा पेंशन , विकलांग पेंशन , विधवा पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ प्रदान करती है |
  • बीपीएल और अन्तोदय ration card परिवार को केंद्र सरकार अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल की आयु के नागरिकों को 3,000 रुपया की पेंशन राशी प्रदान करती है |
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के जरीय पक्के घर की सुविधा इन ration card के जरीय दी जाती है |
  • आपके बच्चों को स्कूल शिक्षा के साथ-साथ छात्रवृति की सहायता राशी दी जाती है |
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत ration card परिवार को 5 लाख रुपया तक की बीमारी का इलाज फ्री में करवाया जाता है |
  • बीपीएल ration card धारकों की बेटियों को सरकार कन्या उत्थान योजना के तहत 55,000 रुपया की आर्थिक सहायता प्रदान करती है |
  • राशन कार्ड परिवार को सरकार किसी भी बैंक शाखा से लोन की प्राप्ति की जाती है |

कौनसी गलती राशन सामग्री को बन्द करवा सकती है

भारत सरकार ने देश के सभी ration card परिवार को चेतावनी दी है की जिन गरीब परिवारों के पास राशन कार्ड है तो वे खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपके आधार कार्ड को ration card से लिंक करवाए वर्ना आपको आगले महीने से राशन नही दिया जाएगा इसलिय आप अपने ration card में जितने भी सदस्य है उन सभी का आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक करवाए |

इसके लिय आप ration card और सभी सदस्यों के आधार कार्ड को नजदीकी csc portal की दुकान या फिर कोई भी साइबर केफे की दुकान से ऑनलाइन लिंक करवाए वर्ना आपको केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जो भी आर्थिक मदद प्रदान की जाती है उन सभी से वंचित किया जा सकता है अभी कुछ राज्यों में csc portal की जगह ई-मित्रा की दुकान चलाई जा रही है तो आप वहां से भी इसका ऑनलाइन लिंक का कार्य करवा सकते है |

ये छोटी मिस्टेक बड़ी मुश्किल कर सकती है

दोस्तों आपको ये छोटी-छोटी मिस्टेक देखने में कुछ नही लगती है लेकिन यह भविष्य में आपको काफी मुश्किल में डाल सकती है इसलिए समय रहते हुए आप इन मिस्त्के को दूर करें जैसे (1)राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करवाना , (2)आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवाना , (3)बैंक अकाउंट को ई-श्रमिक कार्ड से ऑनलाइन जुडवाना , (4)आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक करवाना इस प्रकार की गलतियाँ कई बार बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित कर देती है |

ये गलतियाँ कैसे ठीक होगी | Ration Card Correction in 2022

जब आपके डाक्यूमेंट्स में इस प्रकार की गलतियाँ हो जाती है तो आप सभी डाक्यूमेंट्स को लेकर csc portal की दुकान जाए या फिर कोई भी ई-मित्र की दुकान या फिर साइबर केफे की दुकान पर जाकर इन गलतियों को सुधार सकते है वाही अगर आपको बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को लिंक करवाना है तो आपको बैंक में जाना होगा जहाँ से आपने बैंक अकाउंट को खुलवाया है आज दोस्तों डिजिटल का जमाना है इस डिजिटल ज़माने में लोग सब कार्य ऑनलाइन करते है और सरकार भी ऑनलाइन तरीके को इस्तेमाल करती है ताकि इन गरीब परिवारों की सम्पति पर किसी प्रकार का फ्रोड ना हो इसी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिय सरकार ने इस प्रकार के नए नियम पेश किये है |

Ration Card Mistake , राशन कार्ड की गलतियाँ , राशन कार्ड की मिस्टेक को कैसे सुधारें , राशन कार्ड की एक गलती करा सकती है फ्री राशन को बंद, राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीयन 2022 , ration card ki mistake kaise sudhare , Ration Card Correction in 2022, राशन कार्ड को कैसे सुधारें, राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें,