NLM Goat Farming Loan Process in Hindi : राष्ट्रीय पशुधन मिशन स्कीम से बकरी पालन लोन कैसे लें

goat, farming, bank, loan, goverment, subsidy, scheme, nlm, natinal, livestock, mission, rastriy, pashudhan, mision, bakari, palan, yojana, bakaripalan, sarkari, scheem, goat farming loan, sheep farming loan, sheep farming, goat training, beetal goat, sojat goat, patira goat, NLM Goat Farming Loan Process in Hindi, राष्ट्रीय पशुधन मिशन स्कीम से बकरी पालन लोन कैसे लें, How to get goat loan from nlm scheme, how much will you get goat loan from nlm scheme, eligibility to take goat loan from nlm scheme,

NLM Goat Farming Loan Process in Hindi ( राष्ट्रीय पशुधन मिशन स्कीम से बकरी पालन लोन कैसे लें ) :- भारत सरकार की एक ऐसी योजना जिसमे किसानों को 100 बकरी और 5 बकरों पर राष्ट्रिय पशुधन मिशन योजना के तहत १० लाख रुपया तक का लोन NLM Goat Farming Loan दिया जाता है यह स्कीम सबसे छोटे स्तर की NLM scheme है इसमें किसान अधिकतम 500 बकरी और 25 बकरों के जरीय ५० लाख तक का लोन ले सकतें है लेकिन ज्यादातर किसान आर्थिक रूप से कमजोर एवं निर्धन परिवार से है जिसकी वजह से उनके पास इतनी जमीन नही होती है की वे बड़े स्तर पर बकरी पालन शुरू कर सकतें |

आज आपको NLM से बकरी पालन लोन कैसे लें, NLM के अंतर्गत किसान को बकरी लोन कितना मिलेगा, क्या nlm scheme सभी किसानों को बकरी पालन लोन प्रदान करती है , जरुरी दस्तावेज, पात्रता, आवेदन र्पोसस आदि के बारे में विस्तार से जानकारी आपको बताएँगे इसलिए आप ध्यान से आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें |

NLM Goat Farming Loan Process in Hindi

राष्ट्रिय पशुधन मिशन की शुरुआत भारत में केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2014 -15 से लगातार चलाई जा रही है जिसमे हर २ साल बाद भारत सरकार द्वारा योजना में तकनिकी और किसानों के हित के लिए परिवर्तन किये जाते है जिसमे से अबकी बार वर्ष 2023 में nlm Yojana में फिर से नया बदलाव किया है जिससे किसानों के हित में 35% का फायदा और मिला है यानि जिस किसान को वर्ष 2014 से 2022 के बिच एक बकरी पर करीबन 2500 रुपया का लोन मिलता था और सब्सिडी करीबन 15% की मिलती थी उसकों बढाकर भारत सरकार ने बकरी लोन में 45% की बढ़ोतरी की है वहीँ सब्सिडी को 15% से बढाकर अबकी बार वर्ष 2023 में लोन की कुल राशी पर 33% की सब्सिडी कर दी है |

जिसमे अधिकतम 50% की सब्सिडी मिलती है राष्ट्रिय पशुधन मिशन स्कीम के तहत किसान को बिना गारंटी पर १० लाख रुपया तक का लोन दिया जाता है जिसमे किसानों को 4,00000 रुपया की राशी goat farming की शुरुआत करने से पहले आवेदक के खाते में जमा की जाती है ताकि की राशी सरकार बैंक के मध्यम से उपलब्ध करवाती है और 35% की सब्सिडी अगल से किसान को मिलती है यानि अगर कोई भी किसान 10 लाख रुपया का लोन NLM से बकरी पालन लोन लेता है तो उसमे से 4,00000 रुपया की सब्सिडी और 4,50,000 रुपया सरकारी बैंक से लोन मिल जाता है और बाकी से 1,50,000 रुपया किसान को अपनी जेब से एक बार खर्च करना पड़ता है |

Goat Farming Subsidy in Uttar Pradesh

How to get Mudra loan for Goat Farming

NLM Goat Farming Loan का उधेश्य क्या है

राष्ट्रिय पशुधन मिशन (NLM scheme ) का उधेश्य है किसानों को बिना गारंटी पर लोन देना ताकि किसान के पास एक भी पैसा नही है फिर भी किसान रोजगार के तौर पर बकरी पालन की शुरुआत कर सकें दोस्तों आप जानते है की अभी वर्तमान में बकरी पालन, भेड़ पालन, मुर्गी पालन, सूअर पालन और डेरी पालन से समन्धित कई तरह के बिज़नस काफी तेजी से चल रहें है लेकिन यह सभी व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है जोकि हर गरीब किसान के पास उपलब्ध नही है |

उसी परेशानी को देखते हुए भारत सरकार ने देश में राष्र्टीय पशुधन मिशन स्कीम को शुरू किया है जिसके तहत आवेदन करने पर किसानों को बिना गारंटी पर 10,00000 तक का लोन सरकारी बैंक से मिल जाता है और ये लोन बिलकुल कम ब्याज दर पर मिलता है और ब्याज दर के साथ-साथ किसान को 25% से 33% की सब्सिडी भी दी जाती है ताकि लाभार्थी किसान को लोन वापिस चुकाने में मुश्किल ना हो इसी उधेश्य को पूरा करने के लिए सरकार ने nlm goat farming loan की शुरुआत की है |

NLM से Goat Farming Loan कितना मिलता है

बात करते है की राष्ट्रिय पशुधन मिशन योजना से एक किसान को बकरी पालन लोन कितना मिलता है तो अगर किसान 50 बकरी और 3 बकरा पर लोन nlm से लेना चाहते है तो उस किसान को 10,00000 रुपया तक का लोन मिल जाता है जिसमे से 50% की सब्सिडी मिलती है और 40% पैसा सरकारी बैंक द्वारा मिल जाता है और मात्र 10% पैसा ही किसान को अपनी जेब से खर्च करना पड़ता है यानि केंद्र सरकार की NLM Scheme से किसान को 50 बकरियों पर 10 लाख का लोन पास हुआ है जिसमे से 50% की किसान को सब्सिडी / छुट यानि 5 लाख रुपया की सब्सिडी और 4 लाख रुपया बैंक से लोन मिल गया और बाकी के 1,00000 रूपये किसान को अपनी जेब से खर्च करने पड़ेंगे |

NLM Goat Farming के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनवाए

बकरी पालन की जब कोई भी किसान प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाना चाहते है तो इसको आपको तिन भागों में विभाजित करना होगा ये फाइल तिन भागों में अलग-अलग दर्शानी होगी जिसे निचे विस्तार से समझाया है आप देख सकतें है और ये प्रोजेक्ट रिपोर्ट आप किसी C.A. और NLM विभाग अधिकारी से बनवानी होती है

nlm goat farming Project Report के प्रकार –

(1) मार्जिन मनी :- इस रिपोर्ट में किसान भाई को स्वयं से जेब से 10% पैसा खुद से भुगतान करना पड़ेगा यानि अगर आपने 10 लाख का लोन लिया है तो उसमे से 10% 1,00000 रुपया किसान को स्वयं द्वारा भुगतान करना पड़ता है इसकी रिपोर्ट तैयार करनी पड़ेगी

(2) सब्सिडी मनी :- सब्सिडी पोर्शन में किसानको 40% की सब्सिडी भारत सरकार द्वारा लाभार्थी किसान को nlm scheme से तहत बकरी पालन के लिए दी जाती है यानि 10 लाख रुपया पर 4,00000 रुपया की सब्सिडी किसान को भारत सरकार द्वारा छुट के रूप में मिल जाएगी |

(3) बैंक लोन मनी :-बैंक लोन प्रोजेक्ट की बात करें तो इसमें कुल 10 लाख की राशी में से 4,00000 की सब्सिडी और 1,00000 रुपया किसान को स्वयं द्वारा और बाकी के 5,00000 रूपये सरकारी बैंक द्वारा लोन मिल जाता है इस प्रकार आपको NLM से Goat Farming Loan की प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवानी पड़ती है तभी आपको बकरी farming के लिए nlm से लोन जारी किया जाता है |

बकरी पालन के लिय 400000 का लोन बिना ब्याज पर मिलेगा

बकरी पालन के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए

 2023 में जमीन पर लोन कैसे मिलेगा

राजस्थान बकरी पालन योजना आवेदन

राष्ट्रिय पशुधन मिशन (NLM) से Goat farming loan की योग्यता क्या होगी

NLM से बकरी पालन लोन लेने की जरुरी पात्रता निम्न प्रकार है –

  • लाभार्थी भारत देश का मूलनिवासी होना जरुरी है |
  • आवेदक के ऊपर पहले से ही किसी बैंक का कर्ज बकाया नही होना चाहिए |
  • आवेदन कर्ता की आयु सीमा 18 साल से 60 साल के बिच होना चाहिए |
  • लाभार्थी के पास आवश्यक जमीन होना आवश्यक है |
  • किसान का बैंक खाता आधार कार्ड और पैन कार्ड से link होना आवश्यक है |

NLM Scheme से बकरी लोन लेने के जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जमीन के डाक्यूमेंट्स
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • डॉक्टर्स रिपोर्ट्स
  • मोबाइल नंबर

राष्ट्रिय पशुधन मिशन योजना में बकरी पालन के लिए आवेदन कैसे करें

अगर कोई भी किसान बकरी पालन के लिए nlm scheme के तहत आवेदन करने की सोच रहें है तो आप निचे दिए गए सभी स्टेप्स को लगातार फोलो करें ताकि आवेदन प्रक्रिया बिलकुल सही हो –

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा जाना होगा |
  • बैंक अधिअकरी से आपको बकरी लोन के बारे में पूछना होगा |
  • उसके बाद nlm scheme के जरीय goat farming loan के बारे में सुचना लेनी पड़ेगी |
  • उसके बाद आपको बकरी पालन लोन का फॉर्म लेना होगा |
  • इस फॉर्म में किसान लाभार्थी की डिटेल्स को भरना होगा |
  • फॉर्म भरने के पश्चात् फॉर्म को बैंक अधिकारी को जाँच करवाना होगा |
  • अब आपको फॉर्म के साथ पूछे गए दस्तावेजों को अटेच करना होगा |
  • इसके बाद आपको फॉर्म जमा करवा देना है |
  • आपके फॉर्म की दुबारा से जाँच की जाएगी |
  • फॉर्म सही होने पर फॉर्म को submit कर दिया जाएगा और अगले 7 दिनों में आपके खाते में लोन राशी भेज दी जाएगी |

(FAQs ) NLM Goat Farming Loan Process in Hindi

1 . nlm scheme से 10 बकरियों पर कितना लोन मिलेगा?

भारत सरकार nlm scheme के तहत 10 बकरियों पर करीबन 60,000 से 80,000 रुपया का लोन प्रदान करती है |

NLM Goat Farming Loan Process in Hindi

nlm scheme के तहत बकरी पालन की लोन process सम्पूर्ण बैंक द्वारा की जाती है लेकिन प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के बाद ही आपको nlm के जरीय बकरी पालन लोन मिलना संभव होगा |

50 बकरियों पर nlm से बकरी पालन लोन कितना मिलता है?

50 बकरियों पर किसान को nlm scheme के तहत 10 लाख रुपया तक का लोन मिलता |

2 thoughts on “NLM Goat Farming Loan Process in Hindi : राष्ट्रीय पशुधन मिशन स्कीम से बकरी पालन लोन कैसे लें”

  1. बी पी एल परिवार से हू100000/लोन लेना चाहती हूं बकरी पालन के लिए

    Reply

Leave a comment