आधार कार्ड में चेंजिंग ( बदलाव ) कैसे करें – Aadhaar Card Correction 2022

आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें, Aadhaar Card New Correction Updates ,आधार कार्ड में name कैसे change करे, आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करें, आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे change करे , Aadhaar Card Correction Online Portal , आधार कार्ड में चेंजिंग करने के लिय क्या करें ?, How To Change The Aadhaar Card Name And Address, PVC /प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे download करे / कैसे बनाए, आधार कार्ड नाम , address कैसे change करें , आधार कार्ड में चेंजिंग ( बदलाव ) कैसे करें, Aadhaar Card Correction 2022,

Aadhaar Card New Correction 2022 – वर्तमान समय में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजो में से एक है इसके बिना ना तो आप बैंक के किसी भी कार्य को कर सकते है और न ही अपने बच्चों का स्कूल में एडमिशन कर सकते केंद्र सरकार ने इस आधार कार्ड के जरीय देश वासियों के लिय बहुत ही किफायती documents की श्रेणी में सबसे ऊपर है आज अगर आप किसी कम्पनी या सरकारी विभाग में नोकरी करने के लिय जाते है तो सबसे पहले आपके Aadhaar Card को verify किया जाता है |

आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें | Aadhaar Card New Correction Updates 2021

तो फ्रेंड्स अभी तक आपने आधार कार्ड नही बनवाया है या फिर आधार कार्ड में नाम , address , जन्म तारीख या पिता के नाम में गलती है , आधार कार्ड से मोबाइल number link नही है तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक देशे इसके बाद आप घर बेठे भी बड़ी आसानी से अपने androyad या लैपटॉप की सहायता से सभी कार्य कुछ ही समय में कर सकते है तो जुड़े रहे हमारे साथ लास्ट तक |

Aadhaar Card Correction Online Portal

india की सबसे बड़ी आधार कार्ड बनाने वाली online वेबसाइट UIDAI.IN देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशो के नागरिकों के अधर कार्ड बनाने की ऑफिसियल वेबसाइट है जिसने अभी वर्तमान में घोषणा की है की देश के तमाम नागरिक जो अपने आधार कार्ड में नाम , पिता का नाम , एड्रेस , पिन कॉड , मोबाइल नंबर , आधार कार्ड बैंक अकाउंट से link जैसी समस्या से परेशान है तो आप बहुत ही सरल तरीके से इन निचे बताए गए steps को follow करके आप आसानी से यह सभी कार्य घर बेठे कर सकते है |

आपको पता होगा की फ्रेंड्स आधार कार्ड आने वाले समय में इतना डिजिटल हो जाएगा की आप घर बेठे सभी कार्य इस आधार कार्ड के माध्यम से होगा और देश की तमाम प्राइवेट लिमिटेड कम्पनिया और सरकारी नौकरी के लिय बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिय अगर आपके आधार कार्ड में कुछ चेंजिंग करवानी है तो आप कुछ simple steps को follow करे |

आधार कार्ड में चेंजिंग करने के लिय क्या करें ? | How To Change The Aadhaar Card Name And Address

  • अपने आधार कार्ड में नाम , address , पिन number , मोबाइल number आदि को बदलने के लिय आपको सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के brouser में myaadhaar.uidai.gov.in टाइप करे |
आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें | Aadhaar Card New Correction Updates 2021
  • यह भारत सरकार की रजिस्टर्ड कम्पनी है जिसके तहत ही Aadhaar Card की सभी प्रोबलम को सही किया जाता है |
  • आप जैसे ही इस link पर click करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर uidai.gov.in ka home page open हो जाएगा |
  • इस home page में आपको आधार new portal open हो जाएगा में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा |
आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें | Aadhaar Card New Correction Updates 2021
  • इस home page पर आपको साइड में आधार login का option मिलेगा उस पर click करना होता है |
  • आप जैसे ही उस login वाले option पर click करेंगे तो आपके सामने एक नया page open हो जाएगा जिसमे आपको एक नया बॉक्स जनरेट होगा |
आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें | Aadhaar Card New Correction Updates 2021

Aadhar Card Online Correction

  • इसमें आपको अपने Aadhaar card number को डालना है और निचे आपको केप्चा दिखाई देगा उसे भी इन्टर करना होता है |
  • आधार कार्ड number और केप्चा दर्ज करने के बाद आप niche send otp वाले option पर click कर देना है |
  • उसके बाद आपके Aadhaar Card number से जो मोबाइल number है उस number पर एक otp ( one time password ) send किया जाएगा |
आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें | Aadhaar Card New Correction Updates 2021
  • यह otp number आपको निचे fillup करना होता है और निचे की और लॉग इन वाले option पर click कर देना है |
  • उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक नया page open हो जाएगा इस page पर आपको right कार्नर में आपकी प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा जिस पर आप click करेंगे तो आपके सामने आपका आधार open हो जाएगा |
आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें | Aadhaar Card New Correction Updates 2021
  • इसमें आप अपना नाम , पिता का नाम , जन्म तारीख सभी देख सकते है |
  • अगर आपको Aadhaar Card के पीछे का address देखना है तो आप निचे flip aadhaar card पर click करेंगे तो आपके सामने आधार कार्ड के पीछे का address और पिन number दिखाई देंगे |
आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें | Aadhaar Card New Correction Updates 2021
  • इस page पर आपको Aadhaar Card से समन्धित बहुत सारी servies दी गई है इन सभी में से आपको जिस servies में से बदलाव करना है उस पर click कर सकते है |
आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें | Aadhaar Card New Correction Updates 2021
  • इस सर्विसेज page से आप नया आधार कार्ड download कर सकते है , pvc Aadhaar Card / प्लास्टिक आधार आर्डर कर सकते है , Aadhaar Card में आप नाम , address , पिन या अन्य किसी बदलाव कर सकते है यह सभी सुविधाएं इस पर दी गई है |
आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें | Aadhaar Card New Correction Updates 2021
  • अगर आप अपने आधार को देखना चाहते है की यह किस बैंक अकाउंट से link है उसकी जानकारी भी ले सकते है |
आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें | Aadhaar Card New Correction Updates 2021

PVC /प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे download करे / कैसे बनाए

फ्रेंड्स अगर आप चाहते है की हमारा Aadhaar Card प्लास्टिक एटीएम के सामान हो देखने में बहुत ही सुंदर लगे तो यह काम भी बड़ी आसानी से कर सकते है अगर आप pvc / प्लास्टिक digitel aadhar card की उपलब्धता करना चाहते है तो आप कुछ सामान्य स्टेप्स है उनको follow करना होता है जिसके बाद आप बड़ी आसानी से अगले 7 से 10 दिनों के भीतर आपके address पर online डाक विभाग द्वारा पहुंचा दिया जाएगा |

  • इसके लिय सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा |
आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें
  • आप जैसे ही उस पर click करेंगे तो आपके सामने my aadhar card online portal open हो जाएगा |
  • इसमें आपको फिर से लॉग इन होना होगा |
आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें
  • जिसके लिय आपको ऊपर बताए गए स्टेप्स को follow करना होगा |
  • लॉग इन करने के लिय आपको अपने Aadhaar Card number को enter करना होगा और साथ में केप्चा को enter करना होता है |

आधार कार्ड में चेंजिंग ( बदलाव ) कैसे करें

  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर my aadhar कार्ड का home page का service दिखाई देगी जिसमे बहुत सी योजना है जिनमे से आपको pvc aadhar card option को select करना होगा |
आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें | Aadhaar Card New Correction Updates 2021
  • इसके बाद निचे बहुत सारी service है उनमे से आपको जिस service में update करना है उस पर click करना है |
  • उसके बाद एक नया page open हो जाएगा |
आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें
  • जिसमे आपको Aadhaar Card number और मोबाइल number enter करना है |
  • और निचे पेमेंट के option पर click कर देना है |
आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें
  • उसके बाद आपके सामने पेमेंट के बहुत सरे विकल्प दिखाई देंगे जिनमे से आपको जिस मेथड से pay करना है उसको select कर verify कर सकते है |

आधार कार्ड नाम , address कैसे change करें | How to Change name of Aadhaar Card

वैसे आधार कार्ड में किसी नाम या address में मिस प्रिंट है तो वो भी बड़ी आसानी से स्टेप्स को follow करके कर सकते है जो हमने ऊपर स्टेप्स बताई है उनको ही follow करना होता है जब आप login हो जाए उसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आधार कार्ड service portal दिखाई दे उसमे से आपको आधार new करेक्शन वाले option पर click करना है |

आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें

उसके बाद आपको select करना है की आप नाम से change करना चाहते है या address में फिर आप जो सही नाम या address है उसको enter करना है और निचे पेमेंट के option पर click करना है आपके बैंक अकाउंट से आपको 50 रुपया का भुगतान करना होगा और निचे ok button पर click कर देना है इसी प्रकार आप अपने सभी प्रकार की Aadhaar Card में करेक्शन कर सकते है |

Aadhaar Card Online Changing Kaise Kare

फ्रेंड्स आप जैसे जैसे इन स्टेप्स को follow करेंगे तो अपने आप आप के समझ में आ जाएगा और Aadhaar Card से समन्धित कोई भी समस्या तुरंत समाधान हो जाएगा उम्मीद करते है फ्रेंड्स आप हमारे बताए गए स्टेप्स को follow करेंगे उसके बाद निचे comment बॉक्स में जरुर बताना की क्या आपको online Aadhaar Card की प्रोब्लम का सोल्यूशन हुआ या नही |