नरेगा के पैसे कैसे देखते हैं – Narega ka paisa kaise check kare :- किसान भाइयों मोदी सरकार ने देश के गरीब किसान भाइयों को वर्षभर में 100 दिन का रोजगार देने के लिय देश में मनरेगा योजना को शुरू किया हुआ है यह योजना वर्ष 2002 से लगातार चलाई जा रही है इस योजना के अरिय ग्रामीण क्षेत्रों का विकास ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा किया जाता है जिसमे नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से जिन लाभार्थियों का job card बना हुआ है उनको ग्रामीण क्षेत्र की सार्वजानिक संसथानों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का रोजगार कार्य करवाया जाता है और बदले में भारत सरकार की और से इन जॉब कार्ड मजदूरों को प्रतिदिन 220 रुपया का वेतन दिया जाता है |

नरेगा का पैसा कैसे देखतें हैं , जॉब कार्ड का पैसा कैसे देखतें हैं , नरेगा का पैसा चेक करने का तरीका , नरेगा का पैसा कैसे चेक करें 2023, Nrega Ka Pesa Kaise Check Kare, नरेगा का पैसा कैसे देखें, narega paymants check online, Nrega Ka Pesa Kaise Dekhe, नरेगा का पेमेंट कैसे देखें, Nrega Payment Kaise Check Kare, मनरेगा का पैसा कैसे चेक करें, नरेगा पेमेंट कैसे देखे, Nrega Ka Pesa Dekhna Hai, नरेगा मजदूरी 2023, Nrega Payments List, nrega payments dekhe, nrega payments details,
यह पैसा जॉब कार्ड मजदुर के सीधे बैंक खाते में जारी किया जाता है आप मनरेगा के पैसे को ऑनलाइन देख भी सकतें है चलिय किस प्रकार नरेगा का पैसा चेक करते है इसकी पूरी जानकारी step by step जानते है |
नरेगा के पैसे कैसे देखते हैं
मनरेगा ( महात्मा गाँधी राष्ट्रिय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिन लाभार्थियों ने काम किया है उनके पैसे सीधे बैंक अकाउंट में हर महीने जारी किये आते है लेकिन किसान परिवारों को पता नही चलता है की की नरेगा का पैसा कितना आया है और नही आया है तो कब तक आएगा इसकी पूर्ण जानकारी नही है लेकिन यह आर्टिकल पढने के बाद आपको नरेगा के पैसों को आसानी से देख सकतें है इसके लिय आपको ग्राम विकास प्राधिकरण को अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहीँ से ही आप नरेगा के पैसों को देख सकतें है सबसे अच्छी बात है की आप मोबाइल से नरेगा के पैसों को देख सकतें है |
nrega job card ka paisa kaise dekhte hai
जॉब कार्ड के पैसों को आप मोबाइल फोन से भी देख सकतें है या फिर आप जहाँ पर आपका बैंक अकाउंट खुलवाया है उस बैंक में जाकर पासबुक एन्ट्री करवाने के बाद पता चल जाएगा लेकिन मोबाइल से नरेगा जॉब कार्ड का पैसा देखना चाहते है तो आपको नरेगा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से चेक करना होगा इसकी सम्पूर्ण प्रोसेस निचे बताई गई है उनको फॉलो करें |
नरेगा का पैसा मोबाइल से कैसे चेक करें
- मोबाइल में सबसे पहले crome browser में nrega.nic.in टाइप करें और ok करें |
- इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा |
- होम पेज पर पहले आप अपना state को सेलेक्ट करें |
- इस पर क्लिक करने के बाद सभी जिलों की लिस्ट खुलेगी |
- इस जिलेवार लिस्ट में अपने जिले को सेलेक्ट करें |
- जिले पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तहसील / ब्लोक की लिस्ट खुल जाएगी |
- इसमें से आपको ब्लोक को चयन करना होगा |
- अब आपके सामने ग्राम पंचायत लिस्ट खुल जाएगी |
- इसमें से आपको ग्रामपंचायत को सेलेक्ट करना है |
- इसके बाद आपके सामने जॉब कार्ड से समन्धित सभी प्रकार की इनफार्मेशन जानने के लिंक ओपन हो जाएगी |
- इसमें से आपको check payments के आप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपकी स्क्रीन पर आपकी ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड धारकों की लिस्ट खुल जाएगी |
- इसमें आपको अपना नाम और जॉब कार्ड संख्या को सेलेक्ट करना है |
- अब आपके सामने नरेगा के अंतर्गत जितने दिन काम किया है उनकी डिटेल्स और पैसे सभी प्रकार इनफार्मेशन ओपन हो जाएगी |
- नरेगा जॉब कार्ड कैसे देखें : narega job card list kaise dekhe
- नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें : Download Narega Job Card
नरेगा के पैसे कैसे देखे इसकी सम्पूर्ण विधि स्टेप बाई स्टेप
अब आपको मोबाइल से मनरेगा के पैसे चेक करने की विधि को बताया जा रहा है आप निचे दी गई सभी स्टेप्स को लगातार फॉलो करें |
step 1 . वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें
नरेगा जॉब कार्ड के पैसे देखने के लिय आपको सबसे पहले ग्राम विकास प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट लिंक पर जाना होगा इसके लिय आप brouser में nrega.nic.in को टाइप करें और ok करें |

इसके पश्चात् आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा |
step 2 . डैशबोर्ड राज्य को सेलेक्ट करें
इस डैशबोर्ड पर आपको राज्यवार लिस्ट दिखाई देगी उसमे देश के सभी राज्यों के नाम मौजूद है उनमे से आपको अपने राज्य के विकल्प पर क्लिक करना है |
अब आपके सामने राज्य के सभी जिलों के नाम दिखाई देंगे |

step 3 . अपने जिले को सेलेक्ट करें
आप जैसे ही राज्य के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके राज्य के अंतर्गत जितने भी जिले मौजूद है उनकी लिस्ट ओपन हो जाएगी उसमे से आपको अपने जिले के आप्शन को सेलेक्ट करना है और ok कर देना है |

step 4 . तहसील / ब्लोक को सेलेक्ट करें
जैसे ही आप जिले को सेलेक्ट करेंगे तो अब आपके जिले में जितने भी ब्लोक या तहसील मोजूद है उन सभी की लम्बी लिस्ट ओपन हो जाएगी उसमे से आपको अपना ब्लोक / तहसील को सेलेक्ट करना है और ok कर देना है |

step 5 . अपनी ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करें
किसान भाइयों ऐसे ही आप ब्लोक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी ब्लोक में जितनी भी ग्राम पंचायत है उन सभी की लिस्ट ओपन हो जाएगी उस लिस्ट में से आपको अपनी ग्राम पंचायत को सेलेक्ट कर ok कर देना है |

step 6 . नरेगा reports workers पर क्लिक करें
इसके पश्चात् आपको report के आप्शन पर क्लिक करना है इसमें आपको 7 पॉइंट्स दिखाई देंगे उसमे से आपको Consoliodate Report of Payment to Worker के आप्शन पर क्लिक कर देना है |

step 7 . नरेगा पैसा चेक करें
किसान भाइयो अब आपके सामने ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड धारकों के नाम , जॉब कार्ड धारक की संख्या , कार्य करने की डिटेल्स और जॉब कार्ड संख्या तथा अन्य जानकारी भी दिखाई देगी इस प्रकार आप narega ke paise ko dekh skte hai
