नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें – Narega Job Card Download Kaise Kare

नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें :- माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ( मनरेगा ) को शुरू किया है जिसके माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक का नरेगा जॉब कार्ड बनाया गया है इस Narega Job Card के माध्यम से अपने क्षेत्र के सार्वजानिक कार्यों के विकास के लिय जॉब कार्ड मजदूरों को सालाना कम से कम 100 दिन का रोजगार दिया जाता है अभी जिन लाभार्थी परिवारों का जॉब कार्ड नही बना हुआ है तो आप नया जॉब कार्ड बना सकतें है और जिन लाभार्थियों का जॉब कार्ड गुम हो गया है तो वे परिवार अपना डुप्लीकेट जॉब कार्ड बना सकतें है |

तथा जिन लाभार्थियों ने जॉब कार्ड को बनवाया है लेकिन अभी तक घर पर नही पहुंचा है तो वे अपने नए जॉब कार्ड को डाउनलोड कर सकतें है आपको इस आर्टिकल में ये तीनों प्रोसेस विस्तार से बताएँगे आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |

नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें : Download Narega Job Card
नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें : Download Narega Job Card

job card download kaise kare, नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें, डाउनलोड जॉब कार्ड, narega job card download online, नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें, Download Narega Job Card , download job card pdf, how to download job card, download job card list, job card download kaise hoga,

नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Download Narega Job Card देश के सभी किसान वर्ग जो narega job card download करना चाहते है तो आपको इसके लिय नरेगा जॉब कार्ड पोर्टल पर जाना होगा वहीँ से जोड़ कार्ड को डाउनलोड किया जाएगा इसके लिय आपके पास user id और password की आवश्यकता होगी इसके आलावा जॉब कार्ड एप्लीकेशन id भी होना अनिवार्य है तभी आप job card download कर सकतें है आपको बता दें की आज जॉब कार्ड परिवार को केंद्र सरकार साल भर में 100 दिन को रोजगार प्रदान करती है इसके साथ -साथ मनरेगा योजना में व्यक्ति को सामान्य चोट , पेट दर्द , बदहजमी जैसी समस्या के निवारण के लिय चिकित्सा box भी दिया जाता है इस प्रकार सरकार प्रत्येक प्रकार की आर्थिक एवं शारीरिक सुरक्षा का प्रबंध भी मनरेगा योजना के तहत किया जाता है |

Narega Job Card Download Kaise Kare

वैसे आप जॉब कार्ड को आप मोबाइल के माध्यम से भी पीडीऍफ़ के फोर्मेट में डाउनलोड कर सकतें है इसे आप नजदीकी जन सेवा केंद्र या साइबर केफे से निकलवा सकतें है लेकिन सभी किसान परिवारों को मोबाइल से जॉब कार्ड डाउनलोड करना आसान नही लगता है फिर भी हम आपको इतनी आसान प्रोसेस बताने वाले है जिन्हें step by step बताया है जिन्हें आप follow करके पूरी प्रोसेस को कर सकतें है जिन लाभार्थियों को मोबाइल से जॉब कार्ड डाउनलोड करना है वे सभी लाभार्थी इन प्रोसेस को फॉलो करें |

नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने की विधि – step by step

देश के सभी राज्यों के ग्रामीण किसा परिवार जो job card download करने के इच्छुक है वे सभी लाभार्थी गण निचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें ताकि घर बैठे जॉब कार्ड को पीडीऍफ़ के रूप में अपने मोबाइल फोन में save कर सकें |

  • सर्वप्रथम लाभार्थी आवेदक को मनरेगा विभाग द्वारा जारी की गई ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in के लिंक पर क्लिक करना होगा |
नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड
नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड

Narega Job Card Download Kaise Kare

  • आप जैसे ही वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने स्क्रीन पर डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा |
  • इस डैशबोर्ड पर योजना के दिशा निर्देश एवं अन्य कई सारे विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको WORKERS के विकल्प पर क्लिक करना है |
नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड
नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड
  • इस पेज पर आपको जॉब कार्ड संख्या को इंटर करना होगा इसके अलावा आपको राज्य , जिला , तहसील , ब्लोक पंचायत , गाँव और एक परिवार id को इंटर करना होता है |
  • यह सब इंटर करने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएगा |
  • इस पेज पर आपको reports का विकल्प मिलेगा उस पर टैब करना है |
नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड
  • इस पेज पर आपको जॉब कार्ड्स के विकल्प पर क्लिक करना है आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो फिर से नया window ओपन हो जाएगा |
  • इसमें आपको राज्यवार लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें आपको अपना राज्य को सेलेक्ट करना है आप जिस राज्य का job card download करना चाहते है |

download job card online

  • आप जैसे ही राज्य को सेलेक्ट करके ok करेंगे तो आपके सामने एकबार फिर से नया स्क्रीन ओपन हो जाएगी |
  • इसमें आपको अपना जिला , तहसील , ग्राम पंचायत , गावं आदि को सेलेक्ट कर ok कर देना है और निचे PROCEED के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपकी मोबाइल / कंप्यूटर स्क्रीन पर उस ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिकों को job card list ओपन हो जाएगी इसमें से आपको अपना नाम सेलेक्ट करना है |
  • नाम को सेलेक्ट करने के बाद नाम के सामने download का विकल्प है उस पर क्लिक कर देना है और job कार्ड पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा |
  • इस प्रकार जॉब कार्ड डाउनलोड किया जाता है और यही प्रोसेस csc पोर्टल और जन सेवा केंद्र के माध्यम से की जाती है वहां से डाउनलोड पीडीऍफ़ के रूप में ना देकर आपको हार्ड कोपी के रूप में दे दिया जाता है |

सभी राज्य जहाँ पर जॉब कार्ड डाउनलोड होने की प्रोसेस शुरू है

JOB CARD DOWNLOAD STATE WISE LIST
क्रमांक संख्याराज्यों के नामजॉब कार्ड देखें
1.राजस्थानक्लिक करें
2.हरियाणाक्लिक करें
3.पंजाबक्लिक करें
4.गुजरातक्लिक करें
5.मध्य प्रदेशक्लिक करें
6.बिहारक्लिक करें
7.उत्तर प्रदेशक्लिक करें
8.झारखंडक्लिक करें
9.उड़ीसाक्लिक करें
10.पश्चिम बंगालक्लिक करें
11.कोलकाताक्लिक करें
12.उत्तराखंडक्लिक करें
13.हिमाचलप्रदेशक्लिक करें
14.महाराष्ट्रक्लिक करें
15.दिल्लीक्लिक करें
16.गोवाक्लिक करें
17.केरलक्लिक करें
18.तमिलनाडुक्लिक करें
19.कर्नाटकक्लिक करें
20.मणिपुरक्लिक करें
21.छत्तीसगढ़क्लिक करें
22.आंध्रप्रदेशक्लिक करें
24.मेघालयक्लिक करें

नरेगा जॉब कार्ड से समन्धित प्रश्न – उत्तर

प्रश्न 1 . नरेगा जॉब कार्ड में अपना नाम कैसे जोड़े?

उत्तर – जॉब कार्ड में नया नाम जुडवाने के लिय आपको csc पोर्टल या जन सेवा केंद्र से आवेदक लाभार्थी के आवश्यक दस्तावेज को लेकर ऑनलाइन पोर्टल से उदवना होता है या फिर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से ओब कार्ड में नया नाम जुड़वाँ सकतें है |

प्रश्न 2 . नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन?

उत्तर – मनरेगा जॉब कार्ड को ऑनलाइन बनाने के लिय आप ऑफिसियल वेब पोर्टल से पंजीकरण करवाना होता है इसकी पूरी प्रोसेस जन सेवा केंद्र से ही संभव की जाती है या फिर ग्राम पंचायत मुख्यालय द्वारा ऑनलाइन जॉब कार्ड बनाया जा सकता है |

प्रश्न 3 . जॉब कार्ड बनाने के लिए क्या चाहिए?

उत्तर – नया ओब कार्ड बनाने के आवश्यक दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जॉइंट फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर

प्रश्न 4 . जॉब कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं?

उत्तर – अपना जॉब कार्ड मोबाइल से बनाने के लिय आपको मनरेगा विभाग की ओफिसिअल वेबसाइट https://nrega.nic.in/netnrega/ पर जाना होगा वहीँ से नया जॉब कार्ड आवेदन किया जाएगा |

प्रश्न 5 . नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2023?

उत्तर – job card list में नाम चेक करने के लिय वेब पोर्टल पर reports के विकल्प पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको state list पर क्लिक करना होगा उसके बाद जिला , ब्लोक , ग्राम पंचायत , गाँव आदि को सेलेक्ट करना होता है उसके बाद लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी |

प्रश्न 6 . मनरेगा की साइट कौन सी है?

उत्तर – प्रधानमंत्री राष्ट्रिय रोजगार गारंटी योजना की वेबसाइट https://nrega.nic.in/netnrega/HomeGP.aspx है यही से नरेगा के सभी कार्य किये जाते है

प्रश्न 7 . जॉब कार्ड बनाने से क्या फायदा होता है?

उत्तर – जॉब कार्ड से खासकर ग्रामीण क्षेत्र के किसान परिवारों को विशेष रूप से लाभ प्रदान किया जाता है उनको इस जॉब कार्ड से साल भर ए 100 दिन का रोजगार यानि एक साल में 3 महीने से जयादा का रोजगार आपको नरेगा योजना में 220 रुपया का तनख्वा दी जाती है |

प्रश्न 8 . जॉब कार्ड में कितने पैसे मिलते हैं?

उत्तर – जॉब कार्ड के अंतर्गत लाभार्थियों को 200 रुपया से लेकर 240 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से कार्यकारी भत्ता दिया जाता है यानि साल भर में 100 दिन का रोजगार कुल 25,000 रुपया साल में नरेगा योजना के तहत दिया जाता है |

प्रश्न 9 . मनरेगा में कितना काम करना पड़ता है?

उत्तर – नरेगा योजा में आपको सुबह 9:00 से दोपहर 3: बजे तक कार्य करना पड़ता है इसके बीच में आपको दोपहर का लंच भी मिलता है |

प्रश्न 10 . जॉब कार्ड का फॉर्म कैसे भरा जाता है?

उत्तर – नरेगा जॉब कार्ड का फॉर्म आप जन सेवा केंद्र और csc पोर्टल से भरवाए ताकि आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटी णा हो |