किसानों को मिलता है सीधे 3 लाख का लोन, वो भी कम ब्याज पर, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Kisan Credit Card: सरकार किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (Kisan Credit Card Scheme) चलाती है. इस स्कीम के तहत किसानों को शॉर्ट टर्म टेन्योर का लोन देती है, ताकि वो खेती के लिए जरूरी उपकरण खरीद सकते हैं और दूसरे खर्चे उठा सकें.

देश के किसानों को खेती की जरूरतों के लिए पूंजी उपलब्ध रहे, इसके लिए सरकार किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (Kisan Credit Card Scheme) चलाती है. इस स्कीम के तहत किसानों को शॉर्ट टर्म टेन्योर का लोन देती है, ताकि वो खेती के लिए जरूरी उपकरण खरीद सकते हैं और दूसरे खर्चे उठा सकें. इसका एक फायदा ये भी है कि किसानों को इस स्कीम के तहत जो लोन मिलता है, उसमें उन्हें ज्यादा ब्याज भी नहीं देना पड़ता, उन्हें कहीं कम ब्याज पर लोन मिल जाता है. हम आपको बता रहे हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, इसके फायदे क्या-क्या हैं और इसके लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं.

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड?

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम ऐसी सरकारी स्कीम है जिसे 1998 में किसानों के एक्स्ट्रा क्रेडिट देने के लिए बनाया गया था. इसे NABARD (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) ने शुरू किया था. अभी इसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लिंक कर दिया गया है. अब पीएम किसान के बेनेफिशियरी भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे 

  • इस स्कीम के तहत किसानों को 4% ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है.
  • KCC होल्डर को मृत्यु या स्थायी विकलांगता की स्थिति में 50,000 रुपये तक का कवरेज मिलता है, दूसरे जोखिम की परिस्थितियों में 25,000 रुपये तक का कवर दिया जाता है.
  • पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के साथ एक सेविंग्स अकाउंट दिया जाता है, जिनपर उनको बढ़िया दरों पर ब्याज मिलता रहता है, साथ इसपर उन्हें स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड भी मिलता है.
  • कर्ज चुकाने के लिए भी काफी फ्लैक्सिबिलिटी मिली हुई है. कर्ज का वितरण भी काफी आसानी से हो जाता है. 
  • यह क्रेडिट उनके पास 3 सालों तक रहता है, फसल की कटाई के बाद किसान अपना लोन चुका सकते हैं.
  • सबसे अच्छी बात किसानों को 1.60 लाख तक के लोन पर कोई कॉलेटरल नहीं देना होगा.

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कर सकता हैं अप्लाई? 

  • इसमें अलग से कोई कैटेगरी नहीं बनाई गई है. अगर आप जमीन के मालिक हैं और खेती कर रहे हैं तो इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए सभी किसान, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • बटाई पर खेती करने वाले किसान भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. पट्टेदार किसान भी इसके तहत लोन पा सकते हैं.
  • हां, इसमें उम्र को लेकर नियम जरूर है. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 75 साल है.

कहां से मिलेगा Kisan Credit Card?

  • को-ऑपरेटिव बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • भरा हुआ ऐप्लीकेशन फॉर्म
  • पहचान पत्र- इसमें आप पैन कार्ड,  पासपोर्ट, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कुछ भी दे सकते हैं.
  • एड्रेस प्रूफ, इसमें भी पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं.
  • जमीन के दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक कुछ और दस्तावेज भी मांग सकता है.

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत आसान है. आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके अपना सकते हैं

ऑनलाइन प्रक्रिया (Kisan Credit Card Online Application)

  • जिस बैंक में अप्लाई करना है, उसकी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएं.
  • इसमें आपको ऊपर जितने विकल्प दिखेंगे, उसमें किसान क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन चुनें.
  • ‘Apply’ के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ऐप्लीकेशन फॉर्म का पेज खुलेगा.
  • यहां आपको अपनी सारी डीटेल्स भरनी होंगी और ‘Submit’ पर क्लिक करना होगा.
  • बैंक की ओर से आपको एक रेफरेंस नंबर भेजा जाएगा.
  • अगर आप पात्रता रखते हैं तो आपको 3-4 दिनों में बैंक की ओर से संपर्क किया जाएगा.

ऑफलाइन प्रकिया (Kisan Credit Card Offline Application)

ऑफलाइन ऐप्लीकेशन डालने के लिए आप सीधे बैंक जा सकते हैं. आपको यहीं पर ऐप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा. या फिर पहले से साइट से फॉर्म डाउनलोड करके, इसे भरकर बैंक में जमा कर सकते हैं. इसके लिए आप बैंक में कर्मचारियों की मदद ले सकते हैं. आपको फॉर्म के साथ सारे दस्तावेज जमा करने होंगे. आपकी डीटेल्स वेरिफाई करने के बाद बैंक आपको लोन सैंक्शन कर देगा.

Leave a comment