अन्तोदय कार्यक्रम का उधेश्य : what is the main objective of antyodaya programme

अन्तोदय कार्यक्रम का उधेश्य, what is the main objective of antyodaya programme , अन्तोदय कार्यक्रम का उधेश्य, अंत्योदय योजना क्या है, अन्त्योदय कार्यक्रम की विशेषताएँ , antyodaya objective 2022,अत्योदय योजना का मुख्य उधेश्य क्या है ,अन्त्योदय राशन कार्ड कैसे बनाए,

what is the main objective of antyodaya programme :- देश की सरकार ने गरीब एवं पिछड़ा वर्ग के शहरी और ग्रामीण परिवारों को आर्थिक , सामाजिक परिवार की मदद प्रदान करने की श्रेणी को अन्तोदय कार्यक्रम कहा जाता है इस अन्तोदय श्रेणी के अंतर्गत वे परिवार आते है जो गरीबी रेखा से काफी निचे जीवन-यापन करते है जिसके परिवार की सालाना इनकम 10,000 रुपया से कम होती है उन सभी परिवारों को भारत सरकार ने Antyodaya Objective के अंतर्गत शामिल करती है अभी वर्तमान में देश के अन्तोदय शहरी क्षेत्र की बात करें तो करीबन 40,44 क्षेत्र ऐसे है जहाँ पर आर्थिक सहायता देने की खास जरूरत है उनमे से 750 शहरी एवं कस्बों में सहायता राशि एवं अरुर्त्मंद नागरिकों को आवास , राशन सामग्री , पेयजल की सुविधा के कार्य प्रगति पर है और बाकि परिवारों की ही केंद्र सरकार जल्द ही दीनदयाल अन्त्योदय कार्यक्रम के अंतर्गत जोड़ने का फैसला किया है |

अन्तोदय कार्यक्रम का उधेश्य : what is the main objective of antyodaya programme
what is the main objective of antyodaya programme

अंत्योदय योजना क्या है

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी योजना है जिसके अंतर्गत देश के सभी राज्यों के शहरी और ग्रामीण परिवार जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है जिनके परिवार की वार्षिक आय 0 रुपया यानि वार्षिक आय बिलकुल नही होती है उनके लिय केंद्र सरकार ने 25 दिसम्बर 2015 में इस दीनदयाल अन्त्योदय योजना को शुरू किया है इस योज्जना के माध्यम से अन्त्योदय परिवारों को जरूरत के हिसाब से , आवास , राशन , बिजली , पेयजल और अन्य प्रकार की आर्थिक सहायता दी जाती है देश में हर साल लाखों परिवारों को इन अत्योदय योजा के अंतर्गत लाभ पंहुचाया जाता है इसी सहायता योजना को अन्त्योदय योजना कहा अत है आपको बता दें की आपके क्षेत्र में ऐसे परिवार है तो आप उनका आवेदन करवा सकतें है और उनको केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की गरीब कल्या योजना का लाभ दिला सकतें है |

ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें

ई-श्रमिक कार्ड वालों को मिलेंगे सालाना 55000 रुपया

पीएम आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें

अन्त्योदय योजना की विशेषताएँ

  • प्रधानमंत्री अन्त्योदय योजना के अंतर्गत देश के गरीब एवं पिछड़ा वर्ग के परिवारों को ही शामिल करने का निश्चय किया है |
  • इस antyodaya कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार की और से शहरी एवं ग्रामीण आवास की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है |
  • केंद्र सरकार की और से अन्त्योदय परिवार के छात्रों को स्कालरशिप का लाभ दिया जाता है |
  • जिन परिवारों की वार्षिक आय 10,000 रुपया से कम है उनको अन्त्योदय कार्यक्रम के अंतर्गत जोड़ा जाएगा |
  • जिन लाभार्थी परिवारों के पास कृषि योग्य भूमि बिलकुल नही है यानि भूमिहीन परिवारों को अन्त्योदय योजना के अंतर्गत जोड़ा जाएगा |
  • antyodaya objective के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 50,000 रुपया तक का लोन भी दिया जाता है |
  • स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिय सरकार आर्थिक मदद प्रदान करती है |
  • भारत सरकार ने antyodaya objectiveमें पिछले 25 महीनों तक फ्री राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई थी |
  • केंद्र सरकार ने अत्योदय योजना के माध्यम से बीपीएल और अन्तोदय राशन कार्ड परिवारों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ भी दिया था |

अन्त्योदय योजना का मुख्य उधेश्य क्या है

सभी राज्यों के ऐसे ग्रामीण तथा शहरी परिवार जिनका जीवन यापन होना काफी कठिन है ऐसे परिवारों को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार मिलकर दीनदयाल अत्योदय योजना के माध्यम से आर्थिक राहत पहुंचाई जा रही है और सरकार का मकसद है की देश के ऐसे जितने भी परिवार है जिनके पास रहने के लिय पक्के घर की सुविधा मौजूद नही है और खाए के लिय राशन सामग्री और पिने के लिय पेयजल की सुविधा नही है उनको दीनदयाल अत्योदय योजना के माध्यम से हर प्रकार की सहायता प्रदान करना है |

अन्त्योदय राशन कार्ड कैसे बनाए

यह राशन कार्ड देश के उन्ही परिवारों का बनाया जाएगा जो अल्पसंख्यक परिवार से है तो बहुत ही नीची गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है जिनके परिवार की वार्षिक आयु बिलकुल जीरों (0) होती है तथा कृषि करने के लिय भूमि बिलकुल नही है तथा रहने के लिय पक्के घर की सुविधा नही होती है ऐसे परिवारों का antyodaya ration card बनाया जाएगा अगर आपके ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे परिवार है तो आप जिला पंचायत समिति की ऑफिस में ले जाकर वहां से राशन कार्ड बनवाये |

antyodaya objective में कौनसे परिवार जुड़ सकतें है

  • लाभार्थी आवेदक भारत देश का स्थाई निवासी होना जरुरी है |
  • परिवार की सालाना इनकम बिलकुल 5,000 रुपया से कम होनी चाहिए |
  • किसान परिवार के पास कृषि भूमि बिलकुल नही होनी चाहिए |
  • आयु सीमा 18 साल से 35 साल के मध्य होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास रहने के लिय पक्के घर की सुविधा नही होनी चाहिए |
  • जी लाभार्थियों के पास रोजगार एवं स्कील की उपलब्धता नही है उनको योजना के अंतर्गत जोड़ा जाएगा |