Village Small Business Idea – गाँव की महिलाएं घर बैठे कमा सकती है मोटा पिसा, फिलहाल कोई नही कर रहा है

Village Small Business Idea ( गाँव की महिलाओं के लिए सबसे बढ़िया बिज़नस ) :- आज आपको एक ऐसा छोटा बिज़नस बताने वाले है जिससे गांवों की महिलाएं भी आसानी से कर सकती है और फिलहाल गांवों में इस प्रकार के बिज़नस को कोई नही कर रहा है और इस बिज़नस को करने के लिए आपको किसी प्रकार की एक्सपर्टीज दिखाने की जरूरत नही है और इस बिज़नस को शुरू करने के लिए ना ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है बस आप 70,000-80,000 रुपया से शुरुआत कर सकतें है आपको केवल शुरुआत करनी है आपका व्यवसाय इतना तेजी से चलेगा की आने वाले 2 महीने में ही आपको हर महीने 15,000 से 20,000 रुपया की कमाई शुरू हो जाएगी |

तो चलिए जानते है की आखिर इस आर्टिकल में ऐसा कौनसा बिज़नस आईडिया है जो गांवों की महिलाएं घर के काम के साथ-साथ कर सकती है आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढना और फिर आप बताना की गांवों की महिलाओं के लिए कितना फायदेमंद बिज़नस आईडिया है और इससे क्या वास्तव में महिलाएं प्रतिमाह मोटा पिसा कमा सकती है या नही इसके बारे में आप निचे कमेंट्स बॉक्स में जरुर बताए |

गाँव की महिलाएं घर बैठे कमा सकती है मोटा पिसा, फिलहाल कोई नही कर रहा है

spice making machine, Village Small Business Idea, spice packing machine small business ideas, how to start spice making business, business ideas in hindi, new business ideas 2023, masala business plan in hindi, masala business, मसाला बनाने का व्यवसाय, मसाला व्यवसाय कैसे शुरू करें, मसाला निर्माण व्यवसाय, मसाला व्यवसाय, मसाला बनाने का व्यवसाय, भारत में मसाला व्यवसाय, मसाला बनाने की प्रक्रिया, मसाला बनाने की मशीन, मसाला पैकिंग मशीन छोटे व्यवसाय के विचार, मसाला बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें, व्यवसायिक विचार हिंदी में, नए बिजनेस आइडिया 2023, how to start masala business, masala ka business kaise shuru karen, masala business idea, start masala business in low investment, garam masala making business, masala making and packing business,

Masala Making Business idea in 2023 | Village Small Business Idea

मसाला बनाने का बिज़नस कितना महत्वपूर्ण है इसको तो आप जानते है और शहरी लोग शुद्ध मसलों को खाना ज्यादा पसंद करते है क्योकि आज के समय में कोई भी खाने की वस्तु शुद्ध नही है जिसकी वजह से गांवों में अगर कोई भी व्यक्ति मसाला बनाने का काम कर रहा है तो आपके माल की खरीद बाजार में ना होकर शहरों की सोशायटी में जाकर आप बैच सकतें है |

दोस्तों आप इस बिज़नस की शुरुआत कर सकतें है इसके लिए आप पहले छोटे स्तर पर शुरुआत करें और धीरे-धीरे आपके मसाले की खरीद बढ़ जाए तब आप माल की खरीद भी बढ़ा सकतें है आपको कच्चा साबुत मसाले को बाजार या किसान से सीधा खरीदना है और घर पर आपकी महिला सदस्यों द्वारा मिर्च, हल्दी, धनिया आदि को घर पर शुद्धता के साथ पिसवाना है |

आप अगर मसाले में किसी प्रकार की मिलावट नही करते है तो आपको में यकीन दिलाता हूँ की आपका मसाला अगले 5 महीने बाद इतना ज्यादा बिकना शुरू हो जाएगा की आप सोच नही सकतें और आज के समय में लोगो को ओरिजनल माल मिलना काफी मुश्किल हो गया है और अगर आप इस स्थति में किसी परिवार को ओरिजनल माल की पंहुच करते है तो दोस्तों आप सोचिए की आपके माल के बारे में एक परिवार दुसरे परिवार को जरुर बताएगा |

विमला मोसी का मसाले का व्यापार इतना चर्चित क्यों हुआ

दोस्तों आप अगर गांवों में मसाले का व्यापार शुरू करना चाहते है तो पहले आप विमला मोसी के इस मसाले के व्यापार को पहले समझे और उसके बाद ही आप शुरू करें विमला मोसी गुजरात राज्य के अंकलेश्वर से है उसका जन्म राजस्थान के बूंदी जिले में हुआ उनके पति गुजरात में ONGC कम्पनी में नौकरी करते थे विमला मोसी गृहणी थी वे केवल घर के काम के अलावा कोई भी कार्य नही करती थी उन्होंने एक दिन बैठे-बैठे मोबाइल में मसाले का बिज़नस के बारे में ध्यान से पढना शुरू किया |

How to Start Masala Business? | मसाले का बिज़नस कैसे शुरू करें

Village Small Business Idea :- उन्होंने फिर मसाले के व्यपार के बारे में अगले 5-6 दिनों तक अच्छी तरह से जानकारी इक्कठी की और उसके बाद अपने पति को मसाले के बिज़नस के बारे में बताने लगी लेकिन उसके पति ने उसे मना कर दिया लेकिन विमला मोसी ने निश्चय किया की में केवल घर के काम के साथ-साथ मसाले का बिज़नस भी करूंगी ये निश्चय कर लिया है |

उसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से 70,000 रुपया का लोन लिया उसके बाद उन्होंने मसाले में लाल मिर्च, साबुत हल्दी, और साबुत धनिया India Mart से ख़रीदा उसके बाद उस मोसी ने एक मसाला पिसने की चक्की को बाजार से ख़रीदा और मसाला पिसना शुरू कर दिया उन्होंने अपनी सोशायटी की महिलाओं को अपने द्वारा बनाए गए मसाले के बारे में बताया और उन महिलाओं को बताया की बाजार के मसाले की रेट में खुद के मसाले को लेने के बारे में बताया |

पहले दिन विमला मोसी के मसाले को सोशायटी की तीन महिलाओं ने लाल मिर्च, हल्दी पाउडर , धनिया पाउडर को ख़रीदा और उस दिन केवल 7 किलों मसाला ही बेचा गया विमला मोसी के द्वारा जो मसाला ख़रीदा गया और उसकी पिसाई की उसके बाद लाल मिर्च 230 रुपया किलोग्राम उसकी लागत हुई और विमला मोसी ने उस लाल मिर्च को बाजार के भाव के समान 300 रुपया किलोग्राम के हिसाब से बेचा तो विमला मोसी को उस दिन कुल मुनाफा 300 रुपया का हुआ इस प्रकार विमला मोसी ने धीरे -धीरे सोशायटी की सभी महिलाओं को अपने द्वारा बनाए गए मसाले के बारे में बताया तो अगले 2 महीने के बाद विमला मोसी का मसाला उस सोशायटी की हर महिलाओं ने खरीदना शुरू किया |

Mobile Se Loan Kaise Milega – मोबाइल से लोन कैसे मिलेगा

Jameen Par Loan Kaise Milega – 2023 में जमीन पर लोन कैसे मिलेगा

आज विमला मोसी का मसाला प्रतिदिन कितना बिक्री होता है | Village Small Business Idea

दोस्तों आपको बता दें विमला मोसी के इस मसाले वाली दूकान को शुरू किये अभी 5 महीने हुए है और पहले दिन केवल 7 किलो मसला ही बेचा गया और आज 5 महीने के बाद अगर हम बात करें की विमला मोसी के द्वारा बनाए गए घर के शुद्ध मसाले की और करीबन 40 किलों मसाला हर रोज सोशायटी की महिलाओं को दिया जाता है अब आप ये सोचिए की केवल 5 महीने बाद ही विमला मोसी का मसाला हर रोज 40 किलों बिकता है तो अगले 2 साल बाद कितना मसाला महिलाओं द्वारा ख़रीदा जाएगा |

इसके बारे में अनुमान लगाए में आपको बता दूँ की आज गुजरात की विमला मोसी प्रतिदिन के हिसाब से इन 2-3 सोशायटी की महिलाओं को हर महीने करीबन 400 किलोंग्राम मसाला बेचती है यानि विमला मोसी मसाला एकदम शुद्ध प्रदान करती है तब उस विमला मोसी को प्रति किलों के हिसाब से 50 रुपया बचता है और हर महीने 400 से 500 किलों मसाले का विक्रय करती है तो अज विमला मोसी हर महीने 20,000 से 30,000 रुपया की कमाई कर रही है |

वीमला मोसी के हर महीने की कमाई कितनी है |  Masala business in Hindi

जिस दिन विमला मोसी ने मसाले का बिज़नस शुरू किया था उस दिन उसके पति ने मना कर दिया था लेकिन विमला मोसी ने मुद्रा लोन योजना के जरीय 70,000 रुपया का लोन लेकर आज के समय में एक अच्छा खासा बिज़नस शुरू कर दिया है आज के समय में विमला मोसी के मसाले वाले बिज़नस से हर महीने 20,000 से 30,000 रुपया की कमाई की जा रही है और अगले 2 साल बाद जब विमला मोसी इसी तरह कड़ी मेहनत करेगी तो में आपको विश्वास दिलाता हूँ की विमला मोसी हर महीने की 40,000 से 50,000 रुपया आसानी से कम सकेगी |

क्योकि विमला मोसी आज भी बाजार से सस्ते भाव में मसाला बेच रही है और दूसरी बात है की मसाले में किसी प्रकार की मिलावट नही करती है लोगों को शुद्ध माल की सप्लाई दे रही है अब आप भी इस प्रकार के बिज़नस की शुरुआत करना चाहते है तो अपने राज्य के उस शहर/ सिटी को सेलेक्ट करें जहाँ पर नौकरी पैसे वाले परिवार ज्यादा रहते है वहां पर आपको अपने मसाले के बिज़नस के बारे में बताये और शुद्ध मसाले के बारे में बताये आपको में विश्वास दिलाता हूँ की आप भी अगले 5 से 6 महीने में एक अच्छे खासे मसाले के बिज़नस की शुरुआत करेंगे |

लेकिन आपको सोशायटी की महिलाओं को शुद्ता के बारे में बताना होगा क्योकि लोग मिलावट से बचना चाहते है लेकिन शुद्ध माल भी नही मिल रहा है ऐसे में आप इसका फायदा उठा सकतें है |

Big meeting trick by investing small amount – केवल 20,000 की सैलरी से कैसे बने करोड़पति

Small Business Idea in 2023 – गांवों में 20 हजार रूपए में शुरू करे ये बिजनेस, हर माह होगी 50 हजार तक की कमाई

New Small Business Idea 2023 – डिमांड ऐसी कि फेल होने का सवाल ही नहीं

सोते टाइम भी पैसे आएंगे | 15 Hajar me Business kaise kare 

मसाले के बिज़नस को शुरू करने की लागत क्या होगी | Village Small Business Idea

अगर कोई ग्रामीण महिलाएं मसाले का व्यापार शुरू करना चाहती है तो आपको इसको शुरू करने के लिए आपके पास 70,000 से 80,000 रुपया होना जरुरी है क्योकि मसाले का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको कच्चे माल की खरीद करनी होगी जैसे हल्दी, मिर्च, धनिया, जीरा आदि को खरीदना होता है और माल खरीदने के लिए कम से कम आपको 50 से 70 किलों माल खरीदना होगा तभी आपको माल किसान द्वारा सीधा पंहुचाया जाएगा या फिर आप थोक में मंडी से माल खरीदते है तो आपको कम से कम 400-500 किलोग्राम कच्चा मसाला खरीदना होगा इसके लिए आपको 30,000 से 40,000 रुपया का माल खरीदना होगा और इस मसलाए को पिसने के लिए 15,000 से 20,000 रुपया की मसाला चक्की को खरीदना होगा इसलिए कुल मिलाकर आपको 70,000 रुपया की लागत आएगी |

सस्ता रसोई मसाला कहाँ से खरीदें

Village Small Business Idea – अब कोई भी किसान या महिलाएं मसाले का बिज़नस शुरू करना चाहते है तो जाहिर सा सवाल दिमाग में चलता है की सस्ती रेट में मसाला कहाँ असे खरीदें तो आपको बता दें मसाले को खरीदने के लिए आपको मंडी से माल कच्चा मसाला मिल जाएगा या फिर भारत में INDIA MART ऑनलाइन वेबसाइट से मसाले के रूप में कच्चा माल सस्ती दर पर उपलब्ध करवाया जाता है यानि जो लाल मिर्च बाजार में आपको 300 रुपया किलोग्राम खरीदने पर मिलती है वो ही लाल मिर्च आपको 220 रुपया किलोग्राम के हिसाब से इंडिया मार्ट पर आसानी से मिल जाती है और आपके शहर की मंडी में भी कच्चे माल की खरीद भी थोक में 220 से 230 रुपया किलो के हिसाब से मिल जाती है |

अब अगर आप इस लाल मिर्च या अन्य मसाले को चक्की से पीसकर बैचते है तो आपकी कुल लागत 240 से 250 रुपया होगी और आप इस शुद्ध मसाले को 300 रुपया किलो के हिसाब से बेच सकतें है यानि आपको प्रति किलो के हिसाब से 50 रुपया का मुनाफा आसानी से होगा अब अगर आप पुरे दिन भर में 10 किलों मसाला ही बेचते है तो आपको 500 रुपया की कमाई आसानी से होगी वहीँ अगर आप प्रतिदिन 20 से 30 किलों मसाले की बिक्री करते है तो आपको 15,00 से 2000 रुपया का मुनाफा हर रोज होगा यानि हर महीने 30,000 से 40,000 रुपया की इनकम होगी |

सारांश :- Village Small Business Idea

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको गांवों की महिलाओं को घर बैठे रोजगार करने के लिए मसाले का बिज़नस शुरू करनेके बारे में बताया है अब अगर आप शहरी क्षेत्रों में जाकर शुद्ध मसाले को बेचते है तो आपको हर महीने 15,000 से 20,000 रुपया की कमाई आसानी से हो सकती है ये व्यवसाय छोटे स्तर पर शुरू करने पर होता है वहीँ अगर आप 1,00000 रुपया से 1,50,000 रुपया के खर्च से शुरू करते है तो आपको हर महीने 30,000 से 40,000 रुपया का मुनाफा हो सकता है अब आपको ये तय करना है |

की आप किसी शहर से इस मसाले का बिज़नस शुरू करना चाहते है हमने आपको इस आर्टिकल में जो बिज़नस बताया है वो कितना कारगर है क्या वास्तव में मक्हिलाओं के लिए फायदेमंद है या नही इसके बारे में कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताये और दोस्तों के साथ भी इस व्यवसाय के बारे में भी बताये |

Village Small Business Idea in Hindi

spice making business, Village Small Business Idea, how to start spices business, spice manufacturing business, spice business, masala making business, spice business in india, spice making process, spice making machine, spice packing machine small business ideas, how to start spice making business, business ideas in hindi, new business ideas 2023, masala business plan in hindi, masala business, मसाला बनाने का व्यवसाय, मसाला व्यवसाय कैसे शुरू करें, मसाला निर्माण व्यवसाय, मसाला व्यवसाय, मसाला बनाने का व्यवसाय, भारत में मसाला व्यवसाय, मसाला बनाने की प्रक्रिया, मसाला बनाने की मशीन,|मसाला पैकिंग मशीन छोटे व्यवसाय के विचार,

मसाला बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें, व्यवसायिक विचार हिंदी में, नए बिजनेस आइडिया 2023, मसाला बिजनेस प्लान हिंदी में, How can I Start My Own Masala Business, Masala Business, Spices Business, Masala Packing Business, Masala Making Business, How To Start Masala Business, Masala Business Ke Liye Licence, how to start masala business, masala ka business kaise shuru karen, masala business idea, start masala business in low investment, garam masala making business, masala making and packing business, masala powder making business, masala udyog, Village Small Business Idea,

Leave a comment