उत्तरप्रदेश मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाए ( Marriage Certificate Download ) :- यूपी सरकार द्वारा प्रदेश के नव विवाहित दम्पति परिवार का Marriage Certificate बनाने के लिय ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया है जिसके माध्यम से आप उत्तर प्रदेश मैरिज सर्टिफिकेट बना सकते है आपको बता दें की राज्य सरकार एक विवाहित दम्पति नागरिकों को क़ानूनी तौर पर शादी का प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के उधेश्य से इस up marriage certificate को शुरू किया है |
आज सभी शादी सुधा नागरिकों के पास विवाह प्रमाण पत्र होना बहुत ही आवश्यक है और इसे बनाना भी अनिवार्य कर दिया है सरकार ने इस यूपी मैरिज सर्टिफिकेट को अनिवार्य इसलिय किया है की प्रदेश में जो बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर रोक लगाना है और इस जरुरी दस्तावेज के माध्यम से अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स का आवेदन करने में भी बहुत बड़ा योगदान है |

Uttar Pradesh Marriage Certificate Download
उत्तरप्रदेश मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाए | Marriage Certificate Download Uttar Pradesh | up marriage certificate kaise banaye | यूपी मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन पंजीकरण | Uttar Pradesh Marriage Certificate Online Registration | Marriage Certificate Download ,Download UP Marriage Certtificate | उत्तरप्रदेश मैरिज सर्टिफिकेट आवेदन फॉर्म | यूपी विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनाए | यूपी मैरिज सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म |
इसलिय यूपी राज्य के जिन नागरिकों को अभी शादी हुई है वे आज के इस आर्टिकल को देखने के बाद Uttar Pradesh Marriage Certificate Online Apply अवश्य करवाए ताकि सरकार द्वारा कोई भी सरकारी योजना शुरू की जाए उनका लाभ मिले आज के इस आर्टिकल में आपको यूपी मैरिज सर्टिफिकेट के लाभ , उधेश्य , पात्रता , दस्तावेज और ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जाएगा आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |
Uttar Pradesh Marriage Certificate Kaise Banaye
योगी सरकार ने आपके विवाह को क़ानूनी तौर पर मान्यता प्रदान करने के लिय सरकार द्वारा marriage certificate बनाया जाता है यह सर्टिफिकेट भारत सरकार के क़ानूनी नियमो के अनुसार हर नव विवाहित नागरिकों के पास होना अनिवार्य है आज उत्तर प्रदेश मैरिज सर्टिफिकेट के द्वारा आप किसी भी बैंक का बैंक अकाउंट भी खुलवा सकते है और राशन कार्ड एवं जॉब कार्ड जैसे बहुमूल्य दस्तावेज का आवेदन करने के लिय विवाह प्रमाण पत्र का होना बहुत ही जरुरी है |
उत्त्तर प्रदेश विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनाये
इस यूपी मैरिज सर्टिफिकेट को आप बनवाना चाहते है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है इसके लिय लड़के की आयु 21 साल होना आवश्यक है और लड़की की आयु 18 साल से कम नही होनी चाहिए और सरकार का उधेश्य है की प्रदेश में जो बाल विवाह किये जा रहे है उन पर रोक लगाना है जिससे नारी समाज का अस्तित्व कम ना हो यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के मूलनिवासी हो आप आप ऑनलाइन घर बैठे भी up marriage certificate online Apply कर सकते है साथ में आप up marriage certificate download भी कर सकते है इसके पश्चात् सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ले सकते है |
Marriage Certificate Download Uttar Pradesh
जब आप यूपी मैरिज सर्टिफिकेट को ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो उसके पश्चात् आप इस up marriage certificate download भी कर सकते है जिसके लिय आपको पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से download कर सकते है आज आप सभी को पता होगा की विवाह प्रमाण पत्र को बनाना कितना फायदे मंद है क्योकि अगर आपको राशन कार्ड का आवेदन करना है तो उसके लिय आपका marriage certificate होना बहुत ही जरुरी है या फिर कोई भी जॉइंट प्रोपर्टी को खरीदना चाहते है या फिर बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते है |
तो आपका यूपी मैरिज सर्टिफिकेट होना बहुत ही आवश्यक है इसलिय आप इस महत्वपूर्ण दस्तावेज का ऑनलाइन पंजीयन जरुर करवाएं ताकि सरकार द्वारा कोई भी योजना शुरू की जाए उन सभी का लाभ मिल सकें |
यूपी विवाह प्रमाण पत्र का उधेश्य
योगी सरकार का उधेश्य है की प्रदेश के जितने भी नागरिक जिन्होंने 21 साल के बाद विवाह किया है उन सभी को क़ानूनी तौर पर प्रमाणित marriage certificate उपलब्ध करवाना ताकि प्रदेश की सभी सरकारी योजना का लाभ मिल सके आज आप सभी को पता है की लडकियों को छोटी उम्र में ही परिवार वाले शादी कर देते है ऐसे में लड़कियों के साथ समाज में क्रूर व्यवहार किये जा रहें है ऐसे में सरकार इस बाल विवाह प्रथा को बंद करने के उधेश्य से इस यूपी मैरिज सर्टिफिकेट को बनाने का ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है इस पोर्टल के माध्यम से सभी नव विवाहित दम्पति परिवार अपना new विवाह प्रमाण पत्र बना सकते है |
Uttar Pradesh Marriage Certificate – Highlights
आर्टिकल किसके बारे में है | उत्तर प्रदेश मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाए |
उधेश्य | प्रदेश के नव विवाहित नागरिकों को मैरिज सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाना |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
आयु सीमा | लड़के की 21 साल और लड़की की आयु 18 साल से अधिक |
आवेदन फीस | 10 रुपया |
शुभारम्भ किया | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक | https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction |
यूपी मैरिज सर्टिफिकेट के फायदे ( लाभ )
- आज इस विवाह प्रमाण पत्र के अनगिनत फायदे है जिसके बारे में आज पूरी चर्चा करते है |
- यूपी मैरिज सर्टिफिकेट के बिना आप जॉइंट बैंक अकाउंट नही खुलवा सकते है |
- मैरिज सर्टिफिकेट के माध्यम से ही आपको राशन कार्ड और जॉब कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज का आवेदन किया जाता है |
- जिन लाभार्थियों ने अपना विवाह प्रमाण पत्र बनवा रखा है उनको भारत सरकार द्वारा 2 रुपया किलों के हिसाब से गेहूँ , चावल , दाल , चीनी जैसे राशन सामग्री मिल जाते है |
- अगर आप कोई भी जॉइंट जायदाद खरीदना चाहते है तो उसके लिय विवाहित सर्टिफिकेट होना आवश्यक है |
- Uttar Pradesh Marriage Certificate के माध्यम से गरीब परिवारों को pm आवास योजना के तहत पक्के घर की सुविधा दी जाति है |
- परिवार की वार्षिक आय का certificate बनवाने के लिय विवाह प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |
यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2022
परिवार कल्याण कार्ड योजना उत्तर प्रदेश 2022
उत्तरप्रदेश किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2022
Marriage Certificate बनवाने के आवश्यक दस्तावेज
- लड़के का आधार कार्ड
- लड़की का आधार कार्ड
- दोनों का मुलनिवास प्रमाण पत्र
- दोनों के माता-पिता के आधार कार्ड
- लड़के की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- लड़की की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- राशन कार्ड
- बैंक आकोउंत नंबर
- पडोसी के आधार कार्ड
- पडोसी की फोटो
- मोबाइल नंबर
यूपी विवाह प्रमाण पत्र का पंजीयन शुल्क कितना है
पंजीयन फीस | रुपया |
1 साल होने से पूर्व आवेदन करने पर | 10 रुपया |
1 साल के बाद आवेदन करने पर | हर साल 50 रुपया का चार्ज देना होता है |
उत्तर प्रदेश मैरिज सर्टिफिकेट बनाने की आवश्यक पात्रता
- दोनों आवेदन कर्ता भारत देश के मूलनिवासी होना आवश्यक है |
- लड़के की आयु 21 साल से अधिक होनी चाहए |
- लड़की की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए |
- दम्पति परिवार मानसिक संतुलन अच्छा होना चाहिए |
Uttar Pradesh Marriage Certificate Online Kiase Banaye
अभी प्रदेश के जो इच्छुक नागरिक यूपी मैरिज सर्टिफिकेट का ऑनलाइन पंजीयन करवाना चाहते है वो नागरिक उपर बताये गए सभी कागजात को तैयार करें उसके पश्चात् आप नजदीकी csc पोर्टल की दूकान से आवेदन करे वहां से आवेदन करने पर आपका Uttar Pradesh Marriage Certificate अगले 7 से 10 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा वैसे आप स्वयं द्वारा आवेदन करना चाहते है तो फिर आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए जिसका लिंक आपको दिया हुआ है वहां सभी आवेदन कर सकते है लेकिन दोस्तों आपको आवेदन करना काफी मुश्किल होगा इसलिय आप csc portal से ही marriage certificate online panjiyan करवाए |
up marriage certificate offline आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आपको up मैरिज सर्टिफिकेट पंजीयन फॉर्म को download करना होगा |
- उसके पश्चात् आप इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सही तरीके से भरना होता है |
- जानकारी अच्छी तरह भरने के पश्चात् ऊपर बताये गए सभी कागजात की एक-एक प्रतिलिपि को लेना होगा |
- इन फोटो कोपी को फॉर्म के साथ अटेच करना होता है |
- अब आपको फॉर्म को नजदीकी तहसील कार्यालय में जमा करवाना होता है उसके पश्चात् अधिकारीयों द्वारा फॉर्म की जाँच कर अलगे 30 दिनों के भीतर आपका यूपी मैरिज सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो जाएगा |
उत्तरप्रदेश मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाए,Marriage Certificate Download Uttar Pradesh, up marriage certificate kaise banaye, यूपी मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन पंजीकरण, Uttar Pradesh Marriage Certificate Online Registration, Marriage Certificate Download ,Download UP Marriage Certtificate, उत्तरप्रदेश मैरिज सर्टिफिकेट आवेदन फॉर्म,यूपी विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनाए, यूपी मैरिज सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म , विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनाए, शादी विवाह पोर्टल,
मैरिज सर्टिफिकेट से समन्धित प्रशन – उत्तर
मैरिज सर्टिफिकेट के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?
आवश्यक दस्तावेज :-
- वर -वधु के आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- माता-पिता के आधार कार्ड
- पडोसी की पहचान id
- वधु की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- वर की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- वर-वधु की जॉइंट फोटो
- एड्रेस प्रूफ प्रमाण पत्र
- वर-वधु के जन्म प्रमाण पत्र
मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनाएं?
जिन लाभार्थियों की आयु 18 साल ( लड़की ( और 21 साल ( लड़के ) की पूर्ण हो गई है और वे ऑनलाइन अपना marriage certificate बनाना चाहते है तो आपके राज्य की सरकार ने समाज कल्याण विभाग पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को शुरू कर रखा है आप उस ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल से अपना new marriage certificate बना सकतें है |
मैरिज सर्टिफिकेट कितने दिन में बन जाता है?
किसी भी राज्य का ऑनलाइन marriage certificate बनाने के पश्चात् लगभग 20 से 25 दिनों में बनकर आ जाता है कई बार राज्य में आपातकालीन स्थति हो जाती है ऐसी स्थति में marriage certificate बनने में 2 महीने का समय लग जाता है |
कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट कैसे निकाले?
आप अगर कोर्ट द्वारा अपना मैरिज सर्टिफिकेट बनवाते है तो उसको आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से निकलवा सकतें है या फिर जिस कोर्ट से आपने आवेदन किया है उसमे आप कार्यलय ऑफिस से भी निकलवा सकतें है |
मैरिज सर्टिफिकेट का क्या काम होता है?
मैरिज सर्टिफिकेट के फायदे :-
- आप अपना नया राशन कार्ड बना सकतें है |
- राशन कार्ड द्वारा प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत गेहूं , चावल , दाल जैसी सुविधाएं ले सकतें है |
- marriage certificate के माध्यम से आप 3,000 रुपया की पेंशन ले सकतें है |
- मैरिज सर्टिफिकेट के द्वारा आप आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज फ्री में करवा सकतें है |
- देश की किसी भी बैंक से आप अपना पर्सनल लोन भी ले सकतें है |
राजस्थान में मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनता है?
जिस प्रकार अन्य राज्यों में मैरिज सर्टिफिकेट बनाया जाता है उसी प्रकार राजस्थान में Marriage Certificate बनाया जाता है फर्क इतना है की राज्य सरकार अलग-अलग पोर्टल के अरिय ऑनलाइन प्रोसेस बनाये रखती है |
1 thought on “उत्तरप्रदेश मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाए – Uttar Pradesh Marriage Certificate Download”