Uttar Pradesh Krishi Subsidy Yojana 2023 – यूपी कृषि सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म

Uttar Pradesh Krishi Subsidy Yojana 2023 ( यूपी कृषि सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म ) :- यूपी सरकार किसानों की आय में लगातार इजाफा करने एवं कृषि करने के नए तरीके अपनाने के लिय उत्तरप्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना को शुरू किया है इसमें किसानों को सरकार द्वारा 25 % से 50 % की सब्सिडी प्रदान करेगी जिससे गरीब किसान अपनी जरूरत के हिसाब से कृषि उपकरण खरीद कर कम समय में किसान ज्यादा पैदावार कर सकेंगे जिससे यूपी राज्य की अर्थव्यवस्था में निरन्तर सुधार होगा अभी प्रदेश का कोई भी किसान इन कृषि उपकरणों की खरीद करना चाहते है उनको पहले ऑनलाइन कृष विभाग पोर्टल से पंजीयन करवाना होगा आज के इस आर्टिकल में आपको Uttar Pradesh krishi subsidy yojana की सम्पूर्ण details को बताने वाले है इसलिय आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट और योजना का लाभ उठाएं |

Uttar Pradesh Krishi Subsidy Yojana 2023 - यूपी कृषि सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म
Uttar Pradesh Krishi Subsidy Yojana 2023 – यूपी कृषि सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म

Uttar Pradesh Krishi Subsidy Yojana 2023

उत्तरप्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना पंजीयन फॉर्म 2023 | Krishi Yantra Subsidy Uttar Pradesh Online | उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना ऑनलाइन पंजीयन कैसे करे | किसान ट्रेक्टर योजना अनुदान | उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना पंजीयन फॉर्म | यूपी किसान ट्रेक्टर योजना 2023 | कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2023 | Krishi Yantra Subsidy In UP 2023 | Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Yojana Registration |

यूपी कृषि सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म

जैसा की किसानों भाइयों आप सभी को पता है की दुनिया में जितने भी कठिन कार्य होते है उन सभी की मशीनरी बाजारों में उपलब्ध है लेकिन गरीब किसान इन मशीनरी को खरीदने में असक्षम है उनकी मदद करने के लिय यूपी सरकार ने उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना को लागु किया है Uttarpradesh Krishi Upkaran Subsidy Yojana में किसानों को सरकार प्रत्येक कृषि उपकरण की खरीद पर सरकार 25 % से 50 % की सब्सिडी उपलब्ध करवाएगी जिससे गरीब किसान इन कृषि उपकरणों को खरीद सके इससे यूपी राज्य के किसानों को कम मेहनत में ज्यादा कमी होगी |

जिससे यूपी राज्य की अर्थव्यवस्था में निरंतर वृद्धि देखने को मिलेगी इस कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में किसान भाई सभी krishi upkaran खरीद सकते है है जैसे ट्रेक्टर , रिपर , हार्वेस्टर , रोटर पंप जैसे कई सारे उपकरण इस कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में शामिल किये गए है अब आपको अपनी इच्छानुसार उपकरण खरीद करने का ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा |

उपलब्ध कृषि उपकरण कौन-कौन से है

  • ट्रेक्टर
  • ट्रोली
  • हेरा
  • डिश , पलाऊ
  • रिपर
  • थ्रेसर
  • पावर टिलर
  • रोटावेपर
  • पैकिंग मशीन
  • आलू खुदाई मशीन
  • हार्वेस्टर
  • स्क्रिलिंग मशीन
  • मल्टी वेटर आदि |

Uttar Pradesh Krishi Subsidy Yojana का उधेश्य

यूपी सरकार का उधेश्य है की राज्य के जितने भी गरीब किसान परिवार जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है और जिन किसानों की वार्षिक आय 2 लाख रुपया से कम है उन सभी किसानों को कृषि उपकरण की खरीद पर 25 % से 50 % की सब्सिडी देना जिससे राज्य के ज्यादा से ज्यादा किसान उचित मूल्य में इन जरुरी कृषि यंत्रों की खरीद कर सके जिससे किसान आज के ज़माने के आधुनिक उपकरण का इस्तेमाल करें |

जिससे किसानों का समय और मेहनत दोनों का बचाव हो और सही समय पर फसलों की बुआई और कटाई करेंगे तो किसानों की फसल उपज भी काफी ज्यादा होगी जिससे उत्तर प्रदेश राज्य की अर्थव्यवस्था में लगातार इजाफा होगा |

UP Krishi Subsidy Yojana 2023 – Highlights

योजना का नामउत्तरप्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023
शुभारम्भ कियामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
उधेश्यकिसानों को नए आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध करवाना
लाभार्थीयूपी राज्य के सभी किसान
आयु सीमा18 साल से अधिक
आर्थिक सब्सिडी25 % से 50 % की छुट
विभागउत्तरप्रदेश कृषि विभाग मंत्रालय
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट लिंकhttp://www.upagriculture.com/

up krishi yantra subsidy yojana 2023 list

क्रमांक संख्या50 % सब्सिडी वाले उपकरण40 % सब्सिडी वाले उपकरण25 % सब्सिडी वाले उपकरण
1 .लेजर लैंड लेवलर – इस उपकरण की खरीद करने पर सरकार 50 % की सब्सिडी उपलब्ध करवाएगी यानि प्रत्येक किसान को 50,000 रुपया की छुट मिलेगीपॉवर टिलर -इस पॉवर टिलर उपकार की खरीद करते है तो सरकार आपको 40 % की सब्सिडी प्रदान करती है जिसकी बाजार में 40,000 रुपया कीमत है इसमें से आपको 16,000 रुपया की छुट मिलेगीट्रेक्टर – 40 हॉर्स पॉवर से अधिक क्षमता वाले ट्रेक्टर की खरीद करने पर आपको सरकार 25 % की सब्सिडी प्रदान करेगी
2 .रोटावेटर – बाजार में इस रोटावेटर मशीन की कीमत लगभग 40 हजार रुपया है जिसमे से सरकार आपको केवल 20,000 रुपया की छुट प्रदान करेगीशुगर कटिंग मशीन या रिपर मशीन – इस कृषि यंत्र की बाजार में रेट लगभग 20,000 रुपया है लेकिन आपको केवल 12,000 रुपया में उपलब्ध हो जाएगापॉवर थ्रेसर – इस उपकरण की खरीद करने पर सरकार आपको 25 % की सब्सिडी प्रदान करती है आपको लगभग 25,000 रुपया की छुट मिलेगी
३ .पानी पंप सेट – यह उपकरण भी बाजार में समर्सिबल पंप की रेट लगभग 15,000 रुपया होती है लेकिन जब आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके खरीदेंगे तो आपको इस पर 75,०० रुपया की सब्सिडी मिलेगी
4 .स्प्रिंकल सेट – कृषि यंत्र बाजार में बहुत से होते है लेकिन अगर बात करे स्प्रिंकल सेट की तो सरकार आपको 50 % सब्सिडी देती है यानि आपको लगभग 70,000 रुपया की subsidy प्रदान करती है

Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023 के बेनेफिट्स

  • यूपी सरकार इन किसानों को कम लागत पर कृषि उपकरण उपलब्ध करवाएगी |
  • इससे किसानों को कम समय में ज्यादा पैदावार होगी किसानों को समय की बचत होगी |
  • प्रत्येक किसान को इस यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने का अधिकार प्रदान किया है |
  • उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में सरकार किसान को नए उपकरण खरीदने पर 25 % से 50 % की सब्सिडी प्रदान करेगी |
  • यूपी राज्य की अर्थव्यवस्था में निरंतर सुधार होगा आय में बढ़ोतरी होगी |
  • किसानों को कृषि करने के नए आधुनिक उपकरण मिलेंगे जिससे किसानों की आयु में बढ़ोतरी होगी |

उत्तर प्रदेश कृषि सब्सिडी योजना की आवश्यक पात्रता

  • लाभार्थी आवेदक यूपी राज्य का मूलनिवासी होना जरुरी है |
  • किसान की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए |
  • लाभार्थी किसान पहले से ही किसी प्रकार की कृषि उपकार की छुट का प्राप्त कर्ता नही होना चाहिए |
  • आवेदक किसान के पास 2 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि नही होनी चाहिए |
  • परिवार की वार्षिक इनकम 2,50,000 रुपया से अधिक नही होनी चाहिए |

Uttar Pradesh Krishi Subsidy Yojana के आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पहह्चन पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • भूमि के कागजात
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

उत्तरप्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना में पंजीयन कैसे करें

किसान भाइयों अगर आप इस यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना ऑनलाइन पंजीयन करवाने के इच्छुक है तो आपको दो तरीके से आवेदन करने का अधिकार है अब आपको सेलेक्ट करना है की आप कौनसे तरीके से आवेदन करना चाहते है |

Uttarpradesh Krishi Subsidy Yojana Online Registration

अगर आप मोबाइल फोन के माध्यम से घर बैठे आवेदन करना है तो उसमे आपको कई सारी परेशानियाँ हो सकती है जैसे डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन upload करना काफी मुश्किल है इसलिय हमारी आप से सलाह है की आप नजदीकी csc portal में जाकर इसका पंजीयन करवाएं ताकि फॉर्म में किसी प्रकार की गलती ना हो

उत्तरप्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना पंजीयन फॉर्म 2022
उत्तरप्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2023

उत्तरप्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना पंजीयन फॉर्म 2023, Krishi Yantra Subsidy Uttar Pradesh Online, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना ऑनलाइन पंजीयन कैसे करे, किसान ट्रेक्टर योजना अनुदान, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना पंजीयन फॉर्म , यूपी किसान ट्रेक्टर योजना 2023, कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2023, Krishi Yantra Subsidy In UP 2023, Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Yojana Registration, Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023 के बेनेफिट्स, Uttar Pradesh Krishi Upkaran Subsidy Yojana 2023 आवश्यक दस्तावेज ,उत्तरप्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना में ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें,Uttarpradesh Krishi Upkaran Subsidy Yojana Online Registration, Uttar Pradesh Krishi Subsidy Yojana 2023 , यूपी कृषि सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म,