उत्तर प्रदेश गोपालक योजना रजिस्ट्रेशन – UP Gopalak Yojana Apply Form 

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना रजिस्ट्रेशन – यूपी राज्य के मुख्यमंत्री प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिय राज्य में अनेको योजनाएं चलाई जा रही है उनमे से एक योजना गोपालक योजना है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के गरीब परिवारों को स्वयं का कारोबार / डेयरी उद्योग स्थापित करने के लिय इनको नाबार्ड बैंक द्वारा लोन की उपलब्धता करवाने के लिय इस योजना का शुभारम्भ किया है इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार इन लाभार्थियों को 9,00,000 लाख रुपया तक की लोन ऋण की उपलब्धता करवाएगी जिसकी ब्याज राशी बहत ही कम दर पर वापिस जमा करवाना होता है |

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
Uttar Pradesh Gopalak Yojana Registration

Uttar Pradesh Gopalak Yojana Registration

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | UP Gopalak Yojana Apply Form | यूपी गोपालक योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म | UP Gopalak Yojana Online Avedan Form | Uttar Pradesh Gopalak Yojana Online Registration Form | Dairy Loan Yojana Uttar Pradesh | डेयरी फार्म लोन योजना यूपी |उत्तर प्रदेश गोपालक योजना रजिस्ट्रेशन | UP Gopalak Yojana Apply Form |

लेकिन इसके लिय अभियार्थियों को online portal के जरीय आवेदन फॉर्म को apply करना होगा जिसके बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि आपको योजना का लाभ मिल सके राज्य सरकार की इस योजना से प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में निरंतर सुधार देखने को मिलेगा चलिय फ्रेंड्स जानते है की उत्तर प्रदेश गोपालक योजना क्या है , योजना के पीछे मुख्य उधेश्य , लाभ , पात्रता , और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इन सभी पर विस्तार से चर्चा करेंगे इसलिय आप लास्ट तक जुड़े रहे हमारे साथ |

Uttar Pradesh Gopalak Yojana Aavedan

उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थपित करने एवं उनको आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिय हर तरह से प्रयास करती है ताकि युवाओं को रोजगार की उपलब्धता हो जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिले इस उत्तरप्रदेश डेयरी लोन योजना के तहत प्रदेश के उन बरोजगार युवाओ को लाभ प्रदान किया जाएगा जो अपने कारोबार में 10 से 20 गाय रखकर पशुपालक की तरह उनकी रक्षा कर डेयरी की स्थापना करता है तो राज्य सरकार की और से इन पशुपालको को 9,00,000 लाख रुपया का लोन नाबार्ड बैंक द्वारा ऋण की उपलब्धता करवाएगी |

up gopalak yojana form download

जिसकी ब्याज दर राशी बिलकुल कम होगी जो पशुपालक इस यूपी गोपालक योजना का लाभ लेना चाहते है उनको अपने दियारी में कम से कम 5 गाय , भेंस से अपनी डेयरी की शुरुआत कर सकते है जो पशुपालक 5 गाय – भेंस से कम रखेगा उनको दूसरी क़िस्त की राशी लेते समय बैंक उन्हें इंकार करेगी इसलिय आप एक सफलता पूर्वक डेयरी की स्थापना कर रोजगार की उपलब्धता करना चाहते है तो आपको कम से कम 5 पशुओं को रखना बहुत ही जरुरी है जिससे आपको बैंक लोन ऋण लेने में किसी प्रकार की परेशानी नही होगी |

UP Students Loan Apply Online

10th पास बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 25,00 रुपया हर महीने

युवाओं को अब मिलेगी 35,000 रुपया छात्रवृति ऐसे करें आवेदन

the structure plan of Uttar Pradesh Gopalak Yojana 

प्रदेशा सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिय एक स्ट्रक्चर प्लान बनाया है जिसके तहत इन युवाओं को अपने खुद का व्यवसाय एवं रोजगार की उपलब्धता होगी और वे स्वयं इस रोजगार के मालिक होंगे इसके लिय राज्य सरकार नए इन युवाओं को 9,00,000 लाख रुपया का लोन देने की योजना बनिया है की प्रदेश का जो पशुपालक 10 से 20 पशुओ जैसे गाय – भेंस के द्वारा दूध का उत्पादन कर डेयरी उद्योग की स्थापना करेगा उनको यह नाबार्ड बैंक लोन राशी की मदद राशी दी जाएगी लेकिन इसके लिय पहले उस लाभार्थी को स्वयं 5 से 10 पशापालन कर 1.50 लाख रुपया की लगत कर इस रोजगार को शुरू करना होगा |

उसके बाद जैसे ही रोजगार का स्टार्टअप अच्छा रहे गा तब यूपी सरकार गोपालक योजना के माध्यम से इन रोजगार युवा को प्रत्येक माह को किस्तों के रूप में वितीय सहायता प्रदान करती रहेगी लेकिन शर्त यह है की आपको कम से कम 5 पशु रखना बहुत ही आवश्यक है अन्यथा आप इस योजना प्लान से बाहर हो जाएँगे और इस लोन राशी की बायज दर राशी भी बिलकुल कम होगी जिससे प्रदेश के उस हर रोजगार युवाओं को चुकाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो |

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना का मुख्य उधेश्य

राज्य सरकार का इस योजना के शुरू करने के पीछे मुख्य उधेश्य रखा है की प्रदेश में आज भी जितने युवा साथी बेरोजगार है जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है उनको स्वयं का कारोबार एवं उद्योग शुरू करवाना इसके लिय रज्य६ सरकार इन युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्तिकरण प्रदान करने के लिय इस योजना की शुरुआत करने जा रही है इस योजना से प्रदेश के इन बेरोजगार युवाओं को स्वयं का रोजगार मिलेगा और साथ में अन्य युवाओं को भी करिबार में कुशल कामगार के रूप में रोजगार की उपलब्धता होगी |

Dairy Loan Yojana Uttar Pradesh

यह प्लान राज्य की अर्थव्यवस्था एवं विकास को निरंतर वृद्धि की और अग्रसर करने वाली योजना है उत्तर प्रदेश गोपालक योजना राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं के लिय सौगात लेकर आई है जिसके माध्यम से इन बेरोजगार योजावो को रोजगार के अवसर मिलेंगे इसके लिय सरकार हर तरह से उनकी मदद करेगी जब कोई भी युवा साथी अपने स्वयं का डेयरी उद्योग की स्थापना करता है और अपने इस डेयरी उद्योग में 10 से 20 गाय – भेंस की पशुपलाना करता है |

तो उस पशुपालक को राज्य सरकार की और से बैंक लोन ऋण के रूप में 9,00,000 रुपया की वितीय सहायता प्रदान करेगी जिससे वे अपने परिवार की मुलभुत आवश्यकताओ की आपूर्ति करते समय किसी प्रकार की परेशानियों से नही गुजरना पड़े इसी उधेश्य को पूर्ण करने के लिय राज्य सरकार ने प्रदेश में यूपी गोपालक योजना 2022 को शुरू किया है |

UP Gopalak Yojana Online registration – Highlights

आर्टिकल का नामउत्तर प्रदेश गोपालक योजना
योजना का शुभारम्भयोगी आदित्य नाथ जी द्वारा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य के सभी बेरोजगार युवा साथी
उधेश्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थपित करवाना
किस प्रकार की योजना हैराज्य स्तरीय योजना
बैंक लोन राशी9,00,000 रुपया
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आयु सीमा18 से 42 साल
अधिकारिक वेबसाइट linkcomming soon

up gopalak yojana के लाभ व् विशेषताएँ 

  • राज्य में जब गोपालक योजना शुरू की जाएगी तब प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की उपलब्धता होगी
  • राज्य सरकार नए प्रदेश में डेयरी उद्योग स्थापित करने के लिय बैंक लोन ऋण की उपलब्धता दें की घोषणा की है
  • यूपी गोपालक योजना का लाभ लेने के लिय युवाओं को अपने स्वयं के पशुपालन फार्म में 10 गाय भेंस को लाकर व्यवसाय / डेयरी फार्म को शुरू करना होगा जिसकी कुल लगत 1.50 लाख रुपया करना होगा
  • जब कोई बेरोजगार युवा इस गोपालक योजना के तहत लाभ अर्जित करेगा उसको सरकार की और से 9,00,000 रुपया की नाबार्ड बैंक द्वारा लोन ऋण प्रदान किया जाएगा
  • उत्तर प्रदेश ग्पलक योजना का लाभ प्रदेश के उन युवाओं को दिया जाएगा जिनकी आयु 18 साल से अधिक है
  • गोपालक योजना का लाभ लेने के लिय पशुपालक के पास कम से कम 5 दूध वाले पशु गाय भेंस होना अनिवार्य है अन्यथा आपको अगली क़िस्त राज्य सरकार की नाबार्ड बैंक द्वारा नही दी जाएगी

यूपी गोपालक योजना की आवश्यक पात्रता ( Eligibility )

  • लाभार्थी उमीदवार उत्तरप्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है
  • अभियार्थी की आयु 18 साल से 42 साल के बिच होना चाहिए
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपया से अधिक नही होनी चाहिए
  • जो इस गोपालक योजना का लाभ लेना चाहता है उसके पास खली जगह और उसको मेले से दुधारू पशुओ की खरीद करनी होगी
  • कम से कम आपके पास 5 पशु होने अनिवार्य है और वो भी एकदम स्वस्थ और दूध वाले गाय भेंस होना आवश्यक है

Uttar Pradesh Gopalak Yojana के मुख्य documents

  • लाभार्थी उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र
  • परिवार का राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट number
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल number

यूपी गोपालक योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

उत्तरप्रदेश के जो इच्छुक अभियार्थी यूपी गोपालक योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निचे बताए गए कुछ साधारण steps को follow करे जिससे आवेदन की प्रक्रिया में आपको सरलता हो |

  • सबसे पहले आवेदक उम्मीदवार को अपने क्षेत्र के नजदीकी पशु चिकित्सक हॉस्पिटल जाना होगा
  • वहां पर आपको चिकित्सक अधिकारी से आपको डेयरी लोन के बारे में विचार विमर्श करने है उसके बाद आपको उस चिकित्सक अधिकारी से एक आवेदन फॉर्म को लेना है
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म में आवेदक की सामान्य डिटेल्स को भरना होता है जिसमे लाभार्थी का नाम , पिता का नाम , आधार कार्ड number , मोबाइल number , बैंक डिटेल आदि को भरना होता है
  • सभी डिटेल्स जब आप कम्प्लीट कर लेते है तो उसके बाद आप ऊपर बताए गए सभी documents की प्रतिलिपि ( फोटो कोपी ) को फॉर्म के साथ अटेच करना है
  • उसके बाद इस फॉर्म को आप राजकीय पशु हिकित्स्क हॉस्पिटल के चिकित्सक अधिकारी को जमा करवा देना है
  • उसके बाद चिकित्सक अधिकारी इस फॉर्म को आगे महा निदेशक पशु चिकित्सक के अधिकारी के पास भेजेंगे उसके बाद इस फॉर्म की जाँच की जाएगी
  • अगर आपकी जानकारी सही और सत्य है तो आपको कुछ ही दिनों में नाबार्ड बैंक द्वारा लोन की उपलब्धता हो जाएगी

गोपालक योजना से समन्धित प्रश्न उतर | people also ask question

प्रश्न 1 . गोपालक योजना क्या है ?

उतर – यूपी सरकार की गोपालक योजना एक रोजगार की प्राप्ति वाली योजना है जिसके अंतर्गत उत्तरप्रदेश राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिय डेयरी फार्म के वास्ते बैंक लोन की प्राप्ति करवाना है

प्रश्न 2 . उत्तर प्रदेश गोपालक योजना का लोन कैसे मिलेगा ?

उतर – up सरकार की इस गोपालक योजना का बैंक लोन आपको राजकीय नजदीक पशु चिकित्सक अधिकारी से फॉर्म को apply करने के बाद ही आगे की प्रोसेस के बारे में अधिकारी द्वारा अनुभव लेना होगा

प्रशन 3 . यूपी गोपालक डेयरी लोन योजना में कितना लोन मिलेगा ?

तर – इस राज्य सरकार की योजना के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 9,00,000 रुपया की लोन की प्राप्ति होगी

प्रश्न 4 . यूपी गोपालक योजना के तहत जो लोन मिलता है वो किस बैंक द्वारा मिलेगा

उतर – राज्य की नाबार्ड कृषि बैंक द्वारा लोन की प्राप्ति की जाएगी

प्रश्न 5 . यूपी डेयरी लोन के लिय कितना लोन मिल सकता है

उतर – डेयरी लोन के लिय राज्य सरकार की और से 9 लाख रुपया तक का लोन मिल सकता है

प्रश्न 6 . डेयरी खोलने के लिय क्या -क्या चाहिए ?

उतर – अगर आप डेयरी खोलने के इच्छुक है तो पशुपालक को सबसे पहले 10 से 20 दूध वाले स्वस्थ पशु जैसे गाय भेंस खरीदने होंगे जिसकी लगत कम से कम 1.50 लाख रुपया हीनी चाहिय उसके बाद राज्य सरकार आपको लोन की प्रति करवाएगी

प्रश्न 7 . पशुपालन के लिए कौनसी बैंक लोन देती है

उतर – पशुपालन के लिय राज्य की नाबार्ड बैंक लोन की उपलब्धता करवाती है यह बैंक राज्य के कृषि से सम्न्धित भी लोन की प्राप्ति करवाती है

प्रश्न 8 . डेयरी फार्म का रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं ?

उतर – डेयरी फार्म खोलने के लिय आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी पशु चिकित्सक हॉस्पिटल के चिकित्सक अधिकारी से बात करे वो आपको डेयरी फार्म खोलने की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताएँगे

प्रश्न 9 . पशुपालन लोन लेने के लिय कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी ?

उतर – पशुपालन लोन के लिय आपको

  • आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र ( 1.50 लाख रुपया से कम )
  • जन्म प्रमाण पत्र ( 18 से 42 साल के बिच )
  • बैंक अकाउंट number
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल number

प्रश्न 10 . गाय – भेंस पर लोन कैसे मिलता है ?

उतर – आप अगर पशुओं पर लोन लेना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में सम्पूर्ण डिटेल्स बताई है या फिर आप राजकीय पशु चिकित्सक हॉस्पिटल के चिकित्सक अधिकारी से विचार विमर्श करे वही आपको पशु लोन के बारे में विस्तार से जानकारी बताएगे |

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, UP Gopalak Yojana Apply Form, यूपी गोपालक योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, UP Gopalak Yojana Online Avedan Form, Uttar Pradesh Gopalak Yojana Online Registration Form , Dairy Loan Yojana Uttar Pradesh, डेयरी फार्म लोन योजना यूपी,उत्तर प्रदेश गोपालक योजना रजिस्ट्रेशन, UP Gopalak Yojana Apply Form , gopalak yojana uttar pradesh , up gopalak yojana aavedan form, gopalak yojana download form,

1 thought on “उत्तर प्रदेश गोपालक योजना रजिस्ट्रेशन – UP Gopalak Yojana Apply Form ”

Comments are closed.