Uttar Pradesh Avas Vikas Yojana Registration 2023 – आवास विकास योजना आवेदन फॉर्म

आवास विकास योजना उत्तर प्रदेश 2023 आवेदन, उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023, UP Avas Vikas Scheme Avedan Form, Avas Vikas Yojana Application Form, यूपी आवास विकास योजना 2023 लाभार्थी लिस्ट, Uttar Pradesh Avas Viikas Yojana Online Apply Form, यूपी आवास विकास परिषद् , Uttar Pradesh Awas Vikas Yojana Lucknow Online Apply,Uttar Pradesh Avas Vikas Yojana Registration 2023,यूपी आवास विकास योजना आवेदन फॉर्म ,

उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 – यूपी राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश के गरीब , बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों को नया आश्रय प्रदान करने के लिय एक योजना का शुभारम्भ किया है जिसका नाम uttar pradesh aavas vikas yojana है इस Uttar Pradesh Avas Vikas Yojana 2023 के अंतर्गत प्रदेश के इन गरीब परिवारों को रहने के लिय पक्के मकान की सुविधा प्रदान करने के लिय आर्थिक सब्सिडी देने की घोषणा की है जिसमे विशेष छुट प्रदान की जाएगी जिससे उनको एवं परिवार के सदस्यों को पक्के घर की सुविधा मिलेगी यह योजना योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जाति धर्म के परिवारों को दी जाएगी इस योजना के तहत अब तक करीब 4,000 नए पक्के मकानों का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया है और 8540 और नए मकान/फ्लेट की मंजूरी प्रदान की है |

Uttar Pradesh Avas Vikas Yojana Registration 2023 - आवास विकास योजना आवेदन फॉर्म
Uttar Pradesh Avas Vikas Yojana Registration 2023 – आवास विकास योजना आवेदन फॉर्म

Uttar Pradesh Avas Vikas Yojana Registration 2023

जिसके तहत लाभार्थी परिवार को online portal के जरीय अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जो लाभार्थी पहले आवेदन करेगा उनको पहले पक्के मकान की सुविधा प्रदान की जाएगी यह योजना राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की संयुक्त योजना है जिसमे मिलकर कार्य किया जाएगा चलिय फ्रेंड्स आज हम जानते है की up avas vikas yojana क्या है , उधेश्य , लाभ , पात्रता , आवश्यक दस्तावेज और online आवेदन प्रक्रिया इन सभी पर विस्तार से चर्चा करेंगे इसलिय जुड़े रहे हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक और योजना का लाभ उठाएं |

उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना आवेदन फॉर्म

जैसा की फ्रेंड्स आप सभी जानते है की प्रदेश में ऐसे बहुत से परिवार है जो आज भी पक्के घरो की सुविधा से वंचित है उनको हर मौसम में सडको के किनारे झुगी झोपड़ियों में अपना जीवन बिताना पड़ता है और यह आप जानते है की सडक के किनारे इन झुगियो में रहना आज के समय में कितना खतरनाक है क्योकि मौसम का मिजाज जब बवंडर या बाद की स्थति बन जाती है तो इन लोगों पर क्या गुजरती होगी इन सभी गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके लिय up सरकार मसीहा बनकर आई है इन सभी को राज्य सरकार ने सस्ती किफायती दर में पक्के मकान की सुविधा देने के लिय इस उत्तरप्रदेश आवास विकास योजना का शुभारम्भ किया है |

Uttar Pradesh Avas Vikas Yojana Registration Online

इस योजना में राज्य सरकार राज्य की सार्वजानिक स्थानों पर पक्के मकान के फ्लेट बनाने जा रही है जो फ्लेट इन गरीबो को उपलब्ध करवाएगी जिसकी लगत राशी सरकार ने 13.75 लाख रुपया है लेकिन सरकार इन गरीबो को काफी ज्यादा सब्सिडी और विशेष छुट का प्रावधान रखा है जिसमे इन गरीबो को 3 से 6 लाख रुपया तक का तो लोन प्रदान करेगी और 2.50 लाख रुपया की छुट देगी जिससे उनको फ्ल्रेट खरीदने में मुश्किल नही होगी यह योजना प्रदेश के उन सभी शहरी क्षेत्र के नागरिको के लिय बनाई गई है तो किसी सरकारी या प्राइवेट कम्पनियों में नोकरी करते है और रहने के लिय किराये के मकान या फिर सडक के किनारे धर्मशालाओं में अपना आश्रय स्थान बना रखा है उनको राज्य सरकार ने आवास विकास योजना के अंतर्गत जोड़ने का ऐलान किया है

उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना 2023 का मुख्य उधेश्य क्या है

आज इस गरीबी के दौर में up राज्य के सभी परिवार पक्के मकान की सुविधा तो ले नही कसे और यह सपना हर परिवार रखता है की हम भी पक्के मकान में रहेंगे लेकिन आर्थिक परिस्थतियाँ ही कुछ ऐसी हो जाती है जिससे उनके फ्लेट खरीदने का सपना सपना बनकर ही रह जाता है उन सभी गरीब परिवारों को राज्य सरकार नए नए फ्लेट या पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिय इस योजना का शुभारम्भ किया है यह योजना प्रदेश के उन सभी गरीब परिवारों को देने का ऐलान किया है जो आज भी सडक के किनारे या एनी खली जगहों पर अपना जीवन को बिताते है उन सभी को राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर आर्थिक सब्सिडी देने की घोषणा की है|

जिसमे प्रत्येक गरीब परिवार को 3 से 6 लाख रुपया की लोन राशी और साथ में 2.50 लाख रुपया की छुट केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी इस योजना में अभी तक राज्य सरकार ने 4,000 नए मकानों का निर्माण कार्य तो पूर्ण करवा दिया है और 8580 और नए मकानों की मंजूरी अभी जारी की है जिसके बाद जैसे ही और गरीब परिवार बचेंगे तो राज्य सरकार यह योजना को और लम्बे समय के लिय बढ़ा देगी इस आवास विकास योजना का लाभ उन्ही प्रदेश के नागरिको को दिया जाएगा जो पहले आवेदन करेगा |

Uttar Pradesh Avas Vikas Yojana Registration 2023 – Highlights

आर्टिकल किसके बारें में हैउत्तरप्रदेश आवास विकास योजना 2023
योजना का शुभारम्भमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा
लाभार्थीup राज्य के सभी गरीब व् असहाय परिवार
उधेश्यप्रदेश के गरीब परिवारों को मकान की सुविधा प्रदान करना
योजना किस प्रकार की हैकेंद्र सरकार और राज्य सरकार सयुंक्त
फ्लेट की कुछ कीमत13.60 लाख रुपया
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
सब्सिडी राशी2.50 लाख रुपया
आयु सीमा18 साल से 55 साल के बिच
ऑफिसियल वेबसाइट linkजारी नही किया है

उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना 2023 की विशेषताएँ व् लाभ

  • राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उत्तरप्रदेश राज्य के केवल शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब , असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को दिया जाएगा |
  • यूपी आवास विकास योजना का लाभ उत्तरप्रदेश राज्य के सभी जाति धर्म के लोगों को सामान रूप से अधिकार दिया जाएगा |
  • जिन लाभार्थियों नए इन आवास विकास योजना के अंतर्गत online portal के जरीय रजिस्ट्रेशन करवाया है उन्ही को लाभ देने का अधिकार है |
  • इस योजना के अंतर्गत जो परिवार आवेदन करेगा उनको सरकार की और से 400 वर्ग फिट के फ्लेट की कीमत केवल 13.60 लाख रुपया तय की है जिसमे से राज्य सरकार 3 से 6 लाख रुपया की सब्सिडी भी प्रदान करेगी |
  • up आवास विकास योजना में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास विकास योजना की और से 2.50 लाख रुपया की छुट दी जाएगी |
  • जो परिवार का सदस्य राज्य की सरकारी या प्राइवेट विभाग में नोकरी करता है और उनको कम से कम 25,000 रुपया की सैलरी मिलती है उन्ही को योजना में शामिल किया जाएगा |
  • इस फ्लेट योजना में एक परिवार को सभी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएगी जैसे एक परिवार के लिय हॉस्पिटल , पार्क , मंदिर और भी जो तमाम जरूरतें होती है उनकी पूर्ति करवाई जाएगी |
उत्तरप्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना रजिस्ट्रेशन 2023
यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना आवेदन फॉर्म
उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड सूची 2023 
यूपी कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नंबर 2023
यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना योजना हेल्पलाइन नंबर 2023
उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट कैसे चेक करें
यूपी स्कालरशिप योजना रजिस्ट्रेशन 2023
श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश 2023

Uttar Pradesh Avas Vikas Yojana 2023 के दस्तावेज ( Documents )

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र / आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट number
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल number
  • रोजगार प्रमाण पत्र

आवास विकास योजना उत्तर प्रदेश 2023 online आवेदन प्रक्रिया

यूपी आवसा विकास योजना का लाभ लेने वाले सभी इच्छुक अभियार्थियो को कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा क्योकि राज्य सरकार नए इस योजना की online पंजीकरण की प्रक्रिया को अभी शुरू नही किया है जैसे ही सरकार इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट और online रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू करेगी वैसे ही हम आपको जरुरी सुचना को आप तक इसी आर्टिकल के माध्यम से पहुंचा देंगे इसलिय आपसे रिक्वेस्ट है की आप इस आर्टिकल को देखते रहना है क्या पता राज्य सरकार कब इस योजना की online आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दे इसलिय आपको सतर्क रहना है |

आवास विकास योजना उत्तर प्रदेश 2023 आवेदन , उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 , UP Avas Vikas Scheme Avedan Form , Avas Vikas Yojana Application Form , यूपी आवास विकास योजना 2023 लाभार्थी लिस्ट , Uttar Pradesh Avas Viikas Yojana Online Apply Form , यूपी आवास विकास परिषद् , Uttar Pradesh Awas Vikas Yojana Lucknow Online Apply , UPAVP 2023 लाभार्थी लिस्ट , Uttar Pradesh Avas Vikas Yojana Online Registration 2023 , उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना 2023 में आवेदन कैसे करे? ,

उत्तरप्रदेश आवास विकास योजना हेल्प लाइन नंबर

फ्रेंड्स राज्य सरकार नए प्रदेशवासियों के ली आवास विकास योजना के helpline number की सेवा को भी बनाया है ताकि नागरिको के मन के सवालों के जवाब भी क्लियर कर सके यह सेवा आप जब चाहे कर सकते है और बिलकुल निशुल्क है |

हेल्पलाइन नंबर – 1800-180-5333/ 0522-2236803 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Uttar Pradesh Avas Vikas Yojana 2023

People Also Ask Most Question

प्रशन 1 . यूपी आवास विकास योजना की शुरुआत किसने की थी ?

तर – इस योजना का शुभारम्भ योगी आदित्य नाथ द्वारा

प्रश्न 2 . उत्तरप्रदेश आवास विकास योजना की लास्ट डेट कब है

उतर – राज्य सरकार द्वाकरा शुरू की गई इस योजना की लास्ट डेट के बारे में राज्य सरकार नए कोई समय निर्धारित नही किया है लेकिन जैसे ही सुचना मिलेगी हम आप तक जरुर पहुंचेंगे

प्रश्न 3 . उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना की ऑफिसियल वेब्सित कौनसी है

उतर – वैसे तो अभी जारी नही हुई है लेकिन इसको जारी किया जाएगा तब सबसे पहले आपको इस वेबसाइट link पर जानकारी जरुर मिलेगी https://upavp.in

प्रश्न 4 . यूपी आवास विकास योजना के एक फ्लेट की कीमत कितनी है

तर – राज्य सरकार ने एक 400 वर्ग फिट के फ्लेट की कीमत 13.60 लाख रुपया तय की है जिसमे से 3 से 6 लाख रुपया की सब्सिडी मिलेगी