श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश 2023 – UP Shramik Card Registration

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश – उत्तरप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने प्रदेश के मजदुर वर्ग का कार्य करने वाले गरीब परिवारों को श्रमिक कार्ड के तहत जोड़ने के लिय online portal की सेवा श्रम कल्याण विभाग को दिया है जिसके अंतर्गत प्रदेश के जो परिवार अभी तक Shramik Crad नही बनवाया है तो आप अभी इस online shramik klyan portal के जरीय बना सकते है जैसा की आप सभी जानते है की राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इन श्रमिक मजदूरो को नेको योजनाओ के तहत लाभ प्रदान करती है देश में बहुत सी ऐसी योजनाएं है |

श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश 2022 - UP Shramik Card Registration
श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश 2023 – UP Shramik Card Registration

श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश 2023

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश, UP Labour Card Scheme Apply Form, Uttar Pradesh Shramik Crad Yojana Online Application Form, यूपी श्रमिक कार्ड 2023, UP Shramik Card Yojana Online Avedan Form, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन उत्तरप्रदेश, Labour Card Online Registration Uttar Pradesh, up shramik card online kaise banaye, up shramik card list kaise dekhe, shramik card registration form kaise bhare, श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश 2023, UP Shramik Card Registration, यूपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए , श्रमिक कार्ड कैसे बनेगा,

जिनका लाभ लेने के लिय उम्मीदवार के पास Shramik Crad होना अनिवार्य है ऐसे में इन गरीब मजदूरो को आर्थिक वितीय सहायता प्रदान करने के लिय सरकार ने यह कदम उठाया है ताकि प्रदेश के गरीब मजदुर भाई अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर मिल सके इसके लिय आप पहले उत्तर प्रदेश सरकार की श्रम कल्याण मंत्रलय की अधिकारिक वेबसाइट पर online रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके बारे में निचे विस्तार से बताया है इसलिय आप जुड़े रहे हमारे साथ लास्ट तक और योजना का लाभ उठाएं |

Uttar Pradesh Shramik Crad Yojana Registration

यूपी सरकार प्रदेश के मजदुर वर्ग के गरीब परिवारों को labour card yojana के अंतर्गत जोड़ने एवं राज्य की बहुत सी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिय इस श्रमिक कार्ड योजना का शुभारम्भ किया है आज भी बहुत से ऐसे परिवार है जिन्होंने अभी तक Shramik Crad नही बनवाया है जिसके चलते इन परिवारों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिलता है ऐसे में राज्य सरकार ने श्रम कल्याण विभाग मंत्रालय की online portal सेवा को शुरू किया है देश में चल रही इस कोरोना महामारी में राज्य सरकार इन श्रमिक मजदूरो को अपने घर वापिस लाने के लिय बहुत सी सेवा दी थी |

लेकिन कुछ परिवारों के पास श्रमिक कार्ड नही होने की वजह से इनको राज्य की सभी योजनाओं का लाभ नही मिला था साथ में प्रदेश सरकार नए इन श्रमिक मजदुर वर्ग के परिवारों को लोक डाउन की स्थति में आर्थिक नगद राशी भी प्रदान की थी जिससे उनको आर्थिक जरुरतो को पूरा करने में कुछ सरलता हो फ्रेंड्स अगर आपने अभी तक Shramik Crad नही बनवाया है तो आप पहले श्रमिक कार्ड बना लिजिय क्योकि राज्य सरकार आने वाले समय में इन श्रमिक मजदूरों को बहुत सी ऐसी योजनाएं प्रदान करेगी जिससे उनको रहने के लिय पक्के मकान की सुविधा और साथ में बिजली का कनेक्शन देने का भी ऐलान किया है इन सभी योजना के लिय श्रमिक कार्ड मुख्य दस्तावेज है |

यूपी श्रमिक कार्ड के बेनेफिट्स क्या है

up सरकार ने राज्य के इन गरीब परिवार के श्रमिक मजदूरो के लिय बहुत से लाभ अर्जित किए है जिनके द्वारा उनके परिवार की आर्थिक जरुरतो में काफी सहायता मिली है जिनके बारे में हम निचे चर्चा करें |

  • राज्य के जिन परिवारों के पास श्रमिक कार्ड की उपलब्धता है उनके बच्चो को school शिक्षा का अवसर मिला है
  • शिक्षा के लिय राज्य सरकार ने इन मजदुर परिवार के बच्चो को 50,000 से 60,000 रुपया की छात्रवृति के रूप में वितीय सहायता प्रदान करती है |
  • labour कार्ड के मजदुर परिवार की बेटियों को उनकी शादी विवाह की रश्म पूर्ण करने के लिय 51,000 रुपया तक की अनुदान राशी वितरण करती है |
  • राज्य के इन श्रमिक कार्ड परिवार के घर में अगर बेटे का जन्म होता है तब राज्य सरकार इन परिवार को 12,000 रुपया की वितीय सहायता प्रदान करती है |
  • जब मजदुर परिवार के घर में बेटी का जन्म होता है तब राज्य की सरकार महिला बाल विकास मंत्रालय की और से 25,000 रुपया की सहायता राशी उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करती है |
  • श्रमिक कार्ड परिवार को राज्य की खाद्य सुरक्षा विभाग की और से उन परिवारों को हर महीने 25 kg गेंहू और 10 kg चावल की राशन सामग्री उपलब्ध करवाती है |
  • अगर किसी labour card परिवार का बच्चा कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षा राज्य की सरकारी school से प्राप्त करता है तो उन्हें राज्य सरकार की और से 4,000 रुपया की scholarship वितरण की जाती है |
  • प्रदेश के श्रमिक कार्ड परिवार के युवा साथी ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा को पूर्ण कर चुके है उन युवाओं को राज्य सरकार बेरोजगारी भत्ते के रूप में हर महीने 5 से 15 ,000 रुपया की वितीय सहायता राशी बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करती है |
  • उत्तर प्रदेश राज्य में और भी बहुत महत्वपूर्ण योजनाए है जिनके बारे में बताएँगे तो यह लेख बहुत लम्बा हो जाएगा इसलिय आप अगर labour card से वंचित है तो आप जरुर इसका लाभ ले सकते है |

Uttar Pradesh Shramik Crad Yojana – Highlights

योजना का नामउत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड योजना
योजना का शुभारम्भमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
उधेश्यप्रदेश के मजदुर वर्ग को श्रमिक कार्ड की उपलब्धता करवाना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य के सभी मजदुर वर्ग जिनके पास श्रमिक कार्ड नही है
किस प्रकार की योजना हैराज्य स्तरीय योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट linkhttp://www.uplabour.gov.in/

यूपी श्रमिक कार्ड से कौन कौन सी योजनाओं का लाभ ले सकते है

यूपी सरकार ने प्रदेश के दिन दुखी गरीब असहाय मजदुर वर्ग के श्रमिक कार्ड परिवार को अनेको योजनाओं का लाभ प्रदान करती है जिसमे आप भी अगर लेबर कार्ड बना लेते है तो निचे बताई गई सभी योजनाओं का लाभ अर्जित कर सकते है |

  • अटल पेंशन योजना
  • कुशल कामगार योजना
  • श्रमिक मजदुर योजना
  • कन्या विवाह योजना
  • विधवा पेंशन योजना
  • विकलांग पेंशन योजना
  • वृद्धा पेंशन योजना
  • संत रविदास योजना
  • आवास विकास योजना
  • ग्रामीण विकास योजना
  • श्रमिक भरण पोषण योजना
  • सौलर उर्जा योजना
  • मेधावी पोत्साहन योजना
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
  • फ्री बिजली कनेक्शन योजना
  • मातृत्व वंदना योजना
  • अक्षय योजना इत्यादि योजनाओं का लाभ राज्य सरकार इन श्रमिक मजदुर परिवारों को हर साल उपलब्ध करवाती है

श्रमिक मजदुर कार्ड कौनसे परिवार के श्रमिक बना सकते है

  • उत्तरप्रदेश राज्य के तमाम मजदुर वर्ग जो अपने क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करते है जिसके सहारे अपने परिवार का जीवन यापन करते है उन सभी की केटेगरी के हिसाब से labour card का आवेदन कर सकते है
  • पत्थरो का कार्य करने वाले मजदुर
  • बढाई के कामगार मजदुर
  • शिल्पकला मजदुर
  • बिल्डिंग लाइन में कम करने वाले मजदुर
  • लकड़ी का कम करने वाले मजदुर
  • भवन निर्माण कार्य करने वाले मजदुर कामगार
  • पलम्बर का कम करने वाले कामगार
  • बिजली का कार्य करने वाले मजदुर परिवार
  • सिलाई का कार्य करने वाले मजदुर
  • ह्स्थाक्ला मजदुर परिवार
  • सडक निर्माण कार्य वाले मजदुर परिवार
  • पेन्टर का कार्य करने वाले मजदुर परिवार
  • बुनाई का कार्य करने वाले मजदुर परिवार
  • डिकोर का कम करने वाले कामगार मजदुर

Uttar Pradesh Shramik Card बनाने के दस्तावेज

  • लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • मूलनिवासी होने का प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • bpl/apl राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आयु प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र / वोटर id कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल number

यूपी लेबर कार्ड योजना की जरुरी पात्रता (eligibity )

  • अभियार्थी उत्तरप्रदेश राज्य का मूलनिवासी होना आवश्यक है
  • लाभार्थी की आयु 18 से 60 साल के बिच होनी चाहिए
  • आवेदन कर्ता के परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपया से कम होनी चाहिए
  • अभियार्थी उम्मीदवार 12 महीने अंतर्गत 90 दिनों तक कार्य करना अनिवार्य है
  • लाभार्थी मुख्य गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होना बहुत ही जरुरी है

UP Shramik Crad Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

उत्तरप्रदेश राज्य के इच्छुक अभियार्थी परिवार जो श्रमिक कार्ड/labour card बनाने की सोच रहे है तो आप हमारे द्वारा बताए गए सभी दस्तावेजो को प्राण करे उसके बाद आप निचे बताए गए दिशा निर्देशों को follow करे ताकि आवेदन करते समय फॉर्म में गलतियाँ ना हो |

  • सबसे पहले लाभार्थी उम्मीदवार को राज्य सरकार द्वारा बनाई गई श्रम कल्याण विभाग मंत्रालय/labour card departpent की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा है
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश 2021
  • आप जैसे ही उस वेबसाइट वाले link पर click करेंगे तो आपके सामने स्क्रीन पर योजना का labour कार्ड विभाग का deshboard open हो जाएगा जिसमे योजना से समन्धित कुछ दिशा निर्देश है उनके बारे में डिटेल से बताया है
  • उसके बाद आपको home page पर निचे स्क्रूल करने पर new registration renewal के option पर click करना होता है
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश 2021
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस योजना के new रजिस्ट्रेशन के बारे में सामान्य डिटेल बताई है इसमें आपको application for new registration का विकल्प दिखाई देगा उस पर click करना होता है
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश 2021
  • आप जैसे ही उस register वाले option पर click करेंगे तो आपके सामने एक नया page open हो जाएगा जिसमे आपको पहले से ही register allready register और new register के दो option मिलेंगे उसमे से आपको new register वाले option पर click करना होता है
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश 2021
  • इसके बाद आपको new रजिस्ट्रेशन वाले option पर click कर देना है और आपके सामने एक new फॉर्म page open हो जाएगा जिसमे आपको लाभार्थी के नाम , पिता का नाम , address मोबाइल number , और पूछी गई सभी जानकारियों को विस्तार से भरना होता है
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश 2021
  • यह सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् आप निचे submit button पर click कर देना है और आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा उसके बाद राज्य सरकार द्वारा आपके स्थाई address पर डाक द्वारा भेज दिया जाएगा

उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड योजना helpline number

उत्तरप्रदेश राज्य के जो इच्छुक अभियार्थी इस योजना के अंतर्गत online आवेदन करना चाहते है और ऊपर बताई गई सभी जानकारियों से अलग आपके मन में कोई सवाल है तो आप यूपी श्रमिक कार्ड हेल्प लाइन number की सहायता से सवाल का जवाब ले सकते है यह सेवा आपको हर घंटे उपलब्ध मिलेगी

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश 2021

यूपी श्रमिक कार्ड से समन्धित प्रश्न-उत्तर

प्रश्न 1 . यूपी श्रमिक कार्ड के फायदे क्या है?

उत्तर – श्रमिक कार्ड के फायदे :-

  • श्रमिक कार्ड के माध्यम से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को रोजगार मिलता है |
  • अपने क्षेत्र के आलावा बाहर कार्य करने का अवसर श्रमिक कार्ड के माध्यम से संभव है |
  • राशन कार्ड की सारी सुविधा आप श्रमिक कार्ड के माध्यम से ले सकतें है |
  • सरकार श्रमिक कार्ड मजदूरों को दुर्घटना बिमा 2 लाख की पालिसी प्रदान करती है |
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ उठाने में श्रमिक कार्ड जरुरी दस्तावेज है |
  • खासकर भूमिहीन किसान परिवारों को सालाना रोजगार देना में अहम् योगदान प्रदान करता है श्रमिक कार्ड |

प्रश्न 2 . यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

उत्तर – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई श्रमिक कार्ड/ लेबर कार्ड लिस्ट को आप ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट के जरीय देख सकतें है |

प्रश्न 3 . यूपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बनाने की लास्ट डेट कब है?

उत्तर – श्रमिक कार्ड बनाने की कोई भी लास्ट डेट नही होती है केवल आपको ऑफिसियल वेबसाइट लिंक की वेबसाइट सर्वर चालु होना जरुरी है आप जब चाहे तब इसका आवेदन कर सकतें है |

प्रश्न 4 . यूपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये?

उत्तर – श्रमिक कार्ड/ लेबर कार्ड को ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म भरना होगा इसकी आवेदन प्रक्रिया आप CSC पोर्टल और जन सेवा केंद्र से करवा सकतें है |

प्रश्न 5 . यूपी श्रमिक कार्ड बनाने के जरुरी दस्तावेज कौन-कौन से है?

उत्तर – राशन कार्ड , आधार कार्ड , एड्रेस प्रूफ प्रमाण , पासपोर्ट साइज़ फोटो , बैंक अकाउंट नंबर , पहचान पत्र, मोबाइल नंबर आदि |

प्रश्न 6 . यूपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए?

उत्तर – श्रमिक कार्ड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बना सकतें है ऑनलाइन बनाने के लिए जन सेवा केंद्र से e-shram पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर से बनाना होगा और ऑफलाइन बनाने के लिए लिए आपको श्रम कल्याण विभाग मंत्रालय की ऑफिस से बनवाना होगा |