UP Shadi Anudan Yojana 2023 ( उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ) :-उत्तरप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी प्रदेश की गरीब परिवार की कन्याओं की शादी विवाह की रश्म पूरी करने के लिय एक शादी अनुदान योजना की शुरुआत की है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की इन बालक – बालिकाओं को आर्थिक सहायता के रूप में 51,000 रुपया की वितीय सहायता राशी प्रोत्साहन करने की योजना शुरू की है इससे प्रदेश में महिलाओं के प्रति जो गरीब परिवार की गलत भावनाएं है उनको बदलने एवं महिला सश्क्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिय इस योजना का शुभारम्भ किया है |

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश kanya vivah yojana 2023 का लाभ up राज्य के सभी समुदाय जैसे – अनुसूचित जाती , जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग , सामान्य केटेगरी की कन्याओं को सामान रूप से अधिकार दिया जाएगा बिना किसी जाति विशेष के भेदभाव के लेकिन इस योजना की कुछ आवश्यक शर्ते राज्य सरकार नए फिक्स की है उनकी इन शर्तो को आपको follow करना होगा जिसके बारे में हम आपको आगे विस्तार से बताएँगे तो जुड़े रहे रहें हमारे साथ लास्ट तक और योजना का लाभ उठाएं |
यूपी सरकार नए राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब बेटियों को वितीय सहायता प्रोत्साहन देने के लिय इस कन्या विवाह योजना की शुरुआत की है इस योजना के अंतर्गत राज्य की जो कन्याएं शादी विवाह की रश्म पूरी करने के योग्य है जिनकी आयु 18 साल से अधिक है तो वे उत्तर प्रदेश कन्या विवाह योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करवा सकती है जिसके बाद लड़की की शादी के समय up सरकार इन योग्य बालिकाओं को आरतिय वितीय सहायता के रूप में 51,000 रुपया की सहायता राशी देने की घोहना की है यह योजना उत्तरप्रदेश राज्य के उन सभी ग्रामीण तथा शहरी नागरिको की बेटियों के लिय है जिनकी आर्थिक स्थति बहुत ही ख़राब है |
UP Shadi Anudan Yojana 2023
जो लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र से है उनके परिवार की सालाना आय 46,430 रुपया से कम होनी चाहिए वहीं अगर लाभार्थी बेटियाँ उत्तरप्रदेश के शहरी क्षेत्र से है तो उनके परिवार की सालाना आय 56,080 से निचे ही होना अनिवार्य है तभी आप इसका online aavedan कर लाभ की प्राप्ति कर सकते है इसके लिय राज्य सरकार नए आयु की सीमा को भी निर्धारित किया है जिसमे कहा गया है की लड़के की आयु जिससे लड़की शादी करना चाहती है उसकी आयु 21 वर्ष के अधिक होनी चाहिए और लड़की की आयु 18 वर्ष के अधिक होनी आवश्यक है |
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना का उधेश्य
प्रदेश सरकार का इस योजना के शुरू करने के पीछे मकसद था की up राज्य की उन तमाम गरीब लडकिय जिनकी आयु अभी शादी के लायक है तो परिवार की स्थति कुछ ठीक नही है उन सभी बेटियों को वितीय सहायता देना जिससे यूपी राज्य की बालिकाओं को महला सशक्तिकरण की और बढ़ावा देना तथा आज समाज में बालिकाओं के साथ अत्यचार हो रहे है उनको रोकने एवं पारिवारिक स्थतियों को शुधारने के उधेश्य से ही इस योजना का शुभारम्भ किया है आज आप सभी को पता है की गरीब परिवार में जब बेटी का जन्म होता है तो सभी गरीब परिवार बेटियों को बाप का बोझ समझते है क्योकि गरीब परिवार के पास उनकी शादी विवाह एवं शिक्षा को पूर्ण करवाने के लिय आर्थिक धनराशी का आभाव होता है |
जिसकी वजह से बेटियों को समाज में वे अधिकार नही दिए जाते जो एक लडको को दिए जाते है उन सभी गलत अवधारणा को रोकने के पर्पज से इस उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2023 को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से इन गरीब परिवार की बेटियों को शादी के खर्च के लिय राज्य सरकार 51,000 रुपया की नगद राशी उनके बैंक अच्कोंत में ट्रान्सफर करने वाली है इसलिय आप नए अभी तक इस योजना के अंतर्गत online avedan नही किया है तो आप पहले जरुर फॉर्म को apply करे |
Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2023 – Highlights
आर्टिकल किसके बारें में है | उत्तर प्रदेश कन्या विवाह अनुदान योजना 2023 |
योजना का शुभारम्भ | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा |
उधेश्य | प्रदेश की गरीब परिवार की बालिकाओं को वितीय सहायता राशी प्रोत्साहन करना |
लाभार्थी | उत्तरप्रदेश की वे सभी बालिकाएं जो आर्थिक रूप से गरीब परिवार की है |
किस प्रकार की योजना है | राज्य स्तरीय योजना |
प्रोत्साहन राशी | 51,000 रुपया |
आवेदन प्रक्रिया | online |
आयु सीमा | लड़की की 18 साल और लड़के की 21 साल |
ऑफिसियल वेबसाइट link | http://shadianudan.upsdc.gov.in |
यूपी शादी अनुदान योजना 2023 की मुख्य विशेषताएँ व् लाभ
- लाभार्थी बालिका उत्तरप्रदेश राज्य की मूलनिवासी योजना आवश्यक है |
- प्रदेश की उन बालिकाओ को प्रोत्साहित किया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करती है |
- जो बालिकाए ग्रामीण क्षेत्र से है उनके परिवार की वार्षिक आय 46,080 रुपया है तो वे यूपी शादी अनुदान योजना का लाभ उठा सकती है |
- और जो बालिकाएं शहरी क्षेत्र से है उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 56,430 रुपया से कम होनी चाहिए |
- Uttarpradesh Shadi Anudan Yojana का लाभ प्रदेश की उन बेटियों को दिया जाएगा जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत online रजिस्ट्रेशन करवाया है अग्राप नए अभी तक आवेदन नही किया है तो पहले जरुर कर ले |
- up kanya vivah yojana का लाभ लेने के लिय बालिका को शादी से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक ही आवेदन करने पर ही राज्य सरकार सहायता राशी वितरण करेगी |
- यूपी बालिका विवाह अनुदान योजना का लाभ उत्तरप्रदेश राज्य के सभी समुदाय जैसे अनुसूचित जाति एवं जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग , general , sc , st सभी जाति धर्म की बेटियों को सामान रूप से अधिकार या लाभ लेने का अधिकार है राज्य सरकार किसी विशेष जाति को मदद प्रदान नही करेगी |
- उत्तर प्रदेश कन्या विवाह योजना के तहत राज्य सरकार 51,000 रुपया की सहायता राशी देने की घोषणा की है लेकिन इसके लिय लाभार्थी बेटी के पास बैंक अकाउंट होना अनिवय है |
Uttar Pradesh Shadi Anudan yojana 2023 की आवश्यक पात्रता
- अभियार्थी उत्तरप्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है |
- लाभार्थी के परिवार गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए |
- जो आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र से है उनके परिवार की वार्षिक आय 46,080 रुपया से कम होनी चाहिए |
- लाभार्थी अगर शहरी क्षेत्र से है तो उनकी सालाना आय 56,430 रुपया से कम होनी चाहिए |
- लाभार्थी लड़की की आयु 18 साल और लड़के की आयु 21 साल से अधिक होनी चाहिय |
- कन्या के परिवार का राशन कार्ड BPL या अन्तोदय राशन कार्ड की सूचि में होना अनिवार्य है |
- प्रदेश की बालिका अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग , सामान्य वर्ग , sc/st इन सभी समुदाय से होना चाहिए |
उत्तर प्रदेश कन्या विवाह योजना 2023 के मुख्य दस्तावेज ( Documents )
- लड़का व् लड़की का ओरिजनल आधार कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र ( 46,080 , 56,430 )
- शेक्षणिक योग्यता मार्कशीट
- बैंक अकाउंट number
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आयु प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता के आधार कार्ड
- परिवार का राशन कार्ड
- मोबाइल number
- विवाहित सर्टिफिकेट
Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2023 online आवेदन कैसे करे
फ्रेंड्स अगर आप यूपी शादी अनुदान योजना के अंतर्गत online आवेदन करने के इच्छुक है तो इसके लिय राज्य सरकार नए फॉर्म को अलग अलग केटेगरी के हिसाब से आवेदन प्रक्रिया को दर्शाया है जैसे अगर आप अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाति समुदाय से है तो उसकी online आवेदन प्रक्रिया अलग है और अगर आप अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय से है तो उसकी online आवेदन प्रक्रिया अलग है उसी प्रकार हमने आपके आवेदन की प्रक्रिया को अलग अलग स्टेप्स में बताया है आप जिस केटेगरी में या समुदाय से हो उसी प्रकार आवेदन कर सकते है तो चलिय शुरू करते है विस्तार से |
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सबसे पहले लाभार्थी उम्मीदवार up shadi anudan की ऑफिसियल वेबसाइट link पर जाना होगा
- आप जैसे ही उस link पर click करंगे तो आपके सामने इस योजना का home page open हो जाएगा जिसमे आवेदन की प्रक्रिया और कुछ आवश्यक शर्ते बताई है जिनको पढना बहुत ही जरुरी है

- उसके बाद आपको home स्क्रीन पर new registration का option मिलेगा उस पर click करना होता है
- आप जैसे ही उस पर click करेंगे तो आपके सामने फिर एक नया page open हो जाएगा जो की देखने में एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा

- इस फॉर्म में आपको लाभार्थी की सम्पूर्ण डिटेल्स को भरना होता है जैसे लाभार्थी का नाम , पिता का नाम , लड़की की जन्म डेट , आधार number , गाँव का नाम , तहसील का नाम , जिले का नाम , मोबाइल number और साथ में बैंक डिटेल्स जैसी कुछ साधारण जानकारियां भरनी होती है जब आप सभी जानकारियों को अच्छी तरह से भर देते है तो निचे submit button पर click कर देना है

- उसके बाद आपको लड़की तथा लड़के के कुछ महत्वपूर्ण documents को online सकें कर upload करना होता है जब सभी दस्तावेज upload हो जाए तब आपको निचे स्क्रॉल करना है और ok कर देना है तो आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा
- इसके बाद आपके आवेदन को अगले 30 से 45 दिन का समय हो जाएगा तब राज्य सरकार योग्य उम्मीदवार के बैंक अकाउंट में सहायता राशी ट्रान्सफर कर देगी
अन्य पिछड़ा समुदाय ( OBC ) की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदिका को राज्य सरकार द्वारा बनाई गई अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- आप जैसे ही वेबसाइट के link पर click करेंगे तो आपके सामने इस वेबसाइट का home page स्क्रीन पर खुल जाएगा

- इस home page पर आपकी योजना की तमाम दिशा निर्देश दिखाई देंगे जिन्हें पढना बहुत ही आवश्यक है जिसमे online रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और आवश्यक documents के बारे में बताया है
- जब आप सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से पढ़ाई कर लेते है तो आपको APPLIVATION FOR THE NEW REGISTRATION का option मिलेगा उस पर click करना होता है


- इसके बाद आपको एक नया page open हो गा जिसमे आपको अपना जाती समुदाय को select करना होता है
- जब आप अपनी केटेगरी अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय को select करते है तो आपके सामने पिछड़ा वर्ग का एक फॉर्म page open हो जाएगा
- इस फॉर्म page में जो ऊपर बताई गई जानकारी है उसी प्रक्रिया के अनुसार फॉर्म को apply करना होता है बस आपको केवल अपनी इन्टर कास्ट को चेंज करना होता है
- जब आप सभी जानकारी को अच्छी तरह से भर लेते है तो निचे स्क्रोल करते है तो ok बटन का option दिखाई देता है उस पर click करना होता है
- उसके बाद एक नया page open हो जाएगा जिसमे आपको लाभार्थी के सभी दस्तावेजो को online verify करना होता है जब documents को आप upload करते है तो उसके बाद निचे submit button पर click करना होता है और आपका आवेदन SUCCESSFULY हो जाता है
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना helpline number
- सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग संपर्क सूत्र -18004190001
- अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र – 18001805131
- अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र – 0522-2286199
up shadi anudan scheme के मोस्ट सवाल जवाब
प्रश्न 1 . up शादी अनुदान योजना में कितनी राशी दी जाएगी?
उतर – 51,000 रुपया
प्रश्न 2 . यूपी शादी अनुदान योजना के लाभ के लिय कौनसे दस्तावेज होने आवश्यक है?
उतर – आवेदिका का आधार कार्ड , विवाह पंजीकरण स्र्त्फिकेट , माता-पिता आधार कार्ड , आय प्रमाण पत्र , मुलनिवास , जाती , बैंक अकाउंट , पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि documents |
प्रश्न 3 . up shadi anudan yojana का लाभ के लिय कितनी वार्षिक आय होना चाहिए?
उतर – ग्रामीण लोगों की 46,080 रुपया और शहरी क्षेत्र के लोगों की 56,430 रुपया |
प्रश्न 4 . उत्तरप्रदेश शादी अनुदान योजना का रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा?
उतर – राज्य सरकार की इस योजना का लाभ आप जब चाहे तब करवा सकते है बस ध्यान रखना है की शादी से 90 दिन पहले या फिर शादी के बाद 90 दिन के बिच जब चाहे कर सकते है |
प्रश्न 5 . यूपी शादी अनुदान योजना 2023 की लास्ट डेट कब है?
उतर – फ्रेंड्स योगी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का की लास्ट डेट आपकी शादी से पहले वाले 90 दिनों के बिच और शादी के बाद वाले 90 दिनों के बिच आप जब चाहे तब करवा सकते है लेकिन राज्य सरकार की और से कोई भी लास्ट डेट नही जारी की है |
प्रश्न 6 . up shadi anudan yojana का लाभ के लिय कितनी आयु होनी चाहिए?
उतर – लड़के की 21 वर्ष और लड़की की 18 वर्ष के अधिक होनी चाहिए |