यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन – UP Birth Certificate Registration Online Kaise Kare

यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन | यूपी जन्म प्रमाण पत्र में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | UP Jaman Praman Patra Online Registration | यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | यूपी जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड |UP Janm Praman Patra Online Registration | Uttar Pradesh Birth Certificate In Hindi

यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन – उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य के सभी लडको एवं लडकियों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिय राजस्व विभाग की अधिकारिक वेबसाइट को online portal के माध्यम से शुरू कर दिया है अब आप अपने घर बेठे भी बाद आसनी से अपने बच्चो का जन्म प्रमाण पत्र बना सकते है इसके लिय आपको किसी प्रकार का शुल्क नही देना पड़ेगा और आपको अगले 7 दिनों के भीतर आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र की प्राप्ति होगी आज जन्म प्रमाण पत्र बहुत ही मुख्य documents है इसके बिना आपके बच्चे का किसी भी school में एडमिशन नही होगा और ना ही आपके बच्चे को आधार कार्ड एवं अन्य कोई भी सरकारी आर्थिक सहायता है वो नही मिलेगी |

यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2022 : UP Birth Certificate Registration Online Kaise Kare

इसलिय आप जल्दी से अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बना लिजिय है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यूपी जन्म प्रमाण पत्र के लाभ , उधेश्य , पात्रता , documents और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे इसलिय आप हमारे साथ जुड़े रहें लास्ट तक और जन्म प्रमाण पत्र की उपलब्धता करे |

Uttar Pradesh Birth Certificate Registration

आज देस के कोई भी हॉस्पिटल में जब बच्चे का जन्म होता है तो राजकीय हॉस्पिटल्स की और से आपको बच्चे के जन्म के उपरांत 21 दिनों के भीतर भीतर आपको निशुल्क जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जाता है लेकिन आज प्रदेश के बहुत से ऐसे परिवार है जो आर्थिक रूप से कमजोर है जो की जंगलो एवं सड़क के किनारे रहते है उनके घर पर ही बच्चे का जन्म होता है जोकि डिलेवरी के लिय हॉस्पिटल की सुविधा नही लेते है क्योकि उनके पास आर्थिक धनराशी का अभाव होता है जिसके चलते इन गरीब परिवारों के बच्चो का जन्म घर पर ही हो जाता है उन सभी बच्चो का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिय राज्य सरकार ने ई साथी online portal को शुरू किया है आप E-Sathi portal के जरीय आप अधिकारिक वेबसाइट से घर बेठे भी online प्रक्रिया के माध्यम से इसका आवेदन कर सकते है |

UP Birth Certificate Apply Online

प्रदेश सरकार समाज कल्याण विभाग की अधिकरिक वेबसाइट को लोंच किया है इसके माध्यम से आज प्रदेश के सभी ग्रामीण तथा शहरी परिवार के बच्चे अपना जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन करसकते है आवेदन के पश्चात् अगले 7 दिनों के भीतर आपको जन्म प्रमाण पत्र की उपलब्धता हो जाएगी आज उत्तर प्रदेश राज्य के बहुत से बच्चे है जिन्हें राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की बहुत सी योजनाएं है जिनका लाभ इस जन्म प्रमाण पत्र की मोजुदगी न होने के कारण नही होती है |

यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

आज अगर किसी के पास जन्म प्रमाण पत्र नही है तो उन्हें ना तो राज्य की सरकारी school में बच्चे का एडमिशन नही होता है और ना ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस और ना ही आपको वोटर id कार्ड की उपलब्धता होती है क्योकि इन सभी documents को बनाने से पहले आपके पास अपनी आयु का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है इसलिय जन्म प्रमाण पत्र को मुख्य documents माना है इसकी सेवा को up सरकार द्वारा शुरू की गई है आज आप जन्म प्रमाण पत्र के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिय जो जरुरी documents है उनकी आवश्यकता होगी उसके बाद सभी documents को लेकर आप coman service center से बना सकते है या फिर आप इस आर्टिकल को अंत तक देखने के बाद घर बेठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप के जरीय बना सकते है |

आज उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग की अधिकारिक वेबसाइट portal को राज्य सरकार ने लोंच कर दिया है आप इसके ऊपर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और अगले 7 से 10 दिनों के भीतर अपने बच्चो का birth Certificate online बना सकते है |

उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र बनाने का उधेश्य

आज उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सभी ग्रामीण तथा शहरी परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर एवं अरीब परिवार से है जिन्हें जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन के बारे में बिलकुल पता नही है की यह birth Certificate कैसे बनाया जाता है और इसका महत्त्व क्या है इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस यूपी जन्म प्रमाण पत्र के online पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया है आज अगर किसी बच्चे के पास जन्म प्रमाण पत्र नही है तो उस बच्चे को शिक्षा के वास्ते school में एडमिशन नही मिलता है और ना ही उस बच्चे को स्कालरशिप तथा ना ही उसे कोई भी राजकीय सुविधा का बेनिफिट मिलता है |

इन सभी से वंचित रखा जाता है और प्रदेश सरकार राज्य के तमाम बच्चो को शिक्षा के अवसर प्रदान करना एवं प्रदेश की जनसँख्या के आंकड़े निकालना एवं जो भी राजस्व विभाग की और से आर्थिक सहायता इन गरीब बच्चो के लिय बनाई जाती है उन सभी का लाभ प्रदान करने के उधेश्य से इन यूपी जन्म प्रमाण पत्र को शुरू किया है आपने आभी तक अपने बच्चो का जन्म प्रमाण पत्र नही बनवाया है तो आप सभी documents के साथ निजी csc portal से बना सकते है आपको 10 दिनों के भीतर जन्म प्रमाण पत्र की उपलब्धता हो जाएगी |

Uttar Pradesh Janm Praman Patra – Highlights

आर्टिकल किसके बारे में हैयूपी जन्म प्रमाण पत्र
योजना का शुभारम्भ कियामुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा
उधेश्यप्रदेश सभी बच्चे जिनका अभी तक जन्म प्रमाण पत्र नही है उनको जन्म परमा पत्र उपलब्ध करवाना है
लाभार्थीयूपी राज्य के सभी लड़का एवं लड़कियां
आवेदन प्रक्रियाonline
शुरू की गईवर्ष 2022
अधिकारिक वेबसाइट लिंकhttp://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx#
सरकारी विभाग का नामई साथी जन्म प्रमाण पत्र विभाग मंत्रालय

UP Birth Certificate के लाभ व् विशेषताएँ

  • इस जन्म प्रमाण पत्र का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के सभी बालक एवं बालिकाओं को दिया जाएगा |
  • जब आप जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन करना चाहते है तो आपको ई साथी राजस्व विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा |
  • जिन बच्चो के पास जन्म प्रमाण पत्र की सुविधा नही है उन बच्चो को राज्य की किसी भी सरकारी school में एडमिशन नही मिलेगा
  • जिन बच्चो के पास जन्म प्रमाण पत्र की उपलब्धता है उन सभी को राज्य की शिक्षा एवं ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर कार्ड , पासपोर्ट आदि अन्य documents बनाने में काफी सरलता होती है |
  • अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र है तो आपका बन अकाउंट open हो सकता है अन्यथ नही होगा |
  • जन्म प्रमाण पत्र एक बच्चे की जन्म कुंडली होती है जिसमे एक बच्चे की पहचान होती है तथा इसकी आयु की जानकारी एवं भविष्य के बारे में पता होता होता है
  • आज देश में किसी भी परिवार को अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिय किसी भी सरकारी दफ्तर में चक्कर नही लगाने पड़ेंगे अब आप बड़ी आसानी से घर बेठे भी जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन कर सकते है |

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक UP

दोस्तों अगर आप यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आपको समाज कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा जो ऑफिसियल वेबसाइट को जारी किया है उसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक UP 2022 को चेक कर सकते है

जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड उत्तर प्रदेश

यूपी जन्म प्रमाण पत्र download करना भी उतना ही सरल है जितना यूपी जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन चेक करना है दोनों एकसमान प्रक्रिया है इसके लिए भी आपको सरकार द्वारा जारी की गई अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आप यूपी जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड 2022 कर सकते है |

जन्म प्रमाण पत्र यूपी के documents एवं पात्रता ( Eligibility )

  • आवेदक कर्ता उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना जरुरी है
  • आवेदक का जन्म स्थान एवं जन्म तारीख आपके पास होना आवश्यक है |
  • माता-पिता के आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल number
  • address प्रूफ प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

यूपी जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर प्रदेश राज्य का कोई भी परिवार अगर आप अपने बच्चो का जन्म प्रमाण पत्र Birth certificate बनाना चाहते है तो आप ऊपर बताए गए सभी documents को लेकर coman service center की दुकान पर जा सकते है लेकिन आप घर बेठे भी बना सकते है लेकिन आज बहुत से परिवार है जिन्हें शिक्षा के बारे में अनुभव बिलकुल नही है तो उनके लिय अच्छी खबर है की वे csc portal से अपने बच्चो का जन्म प्रमाण पत्र बनवाए |

यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2021
  • सबसे पहले आवदेक कर्ता राजस्व विभाग की अधिकरिक वेबसाइट ई साथी की ओफिसिअल वेबसाइट के link पर जाए |
यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2021
  • आप जैसे ही उस link पर click करेंगे तो आपके सामने वेबसाइट की दिशा निर्देश एवं आवश्यक शर्ते एवं जरुरी documents है उनके बारे में informetion बताई गई है |
  • उसके पश्चात् आपको नविन उपभोगकर्ता के option पर click करना होता है
  • आप जैसे ही उस पर click करेंगे तो आपके सामने एक और नया page open हो जाएगा |
यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2021
  • इस page पर आपको एक फॉर्म page मिलेगा जिसमे बच्चे की डिटेल्स जैसे नाम , माता का नाम , पिता का नाम , address आदि डिटेल्स को भरना होता है
  • सभी डिटेल्स जब अच्छी तरह से पूर्ण हो जाए उसके बाद निचे सुरक्षा password को enter करना होता है और साथ में केप्चा enter करना होता है और submit button पर click कर देना है और आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा |

जन्म प्रमाण पत्र कैसे निकालते हैं?

जन्म प्रमाण पत्र को आप दो तरीके से निकलवा सकते है यानि अगर आपके बच्चे का जन्म हॉस्पिटल में हुआ है तो फिर आपको उसी हॉस्पिटल द्वारा मिल जाएगा वहीँ अगर आपकी आयु ज्यादा है और आपने जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन आवें किया है तो फिर आपको csc portal की दूकान से निकलवाना होगा |

बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र को आप हॉस्पिटल के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है या फिर आप स्वयं अपने मोबाइल फोन से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर यूपी जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड pdf 2022 के रूप में सेव कर सकते है और किसी भी csc portal से निकलवा सकते है |

यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन पंजीयन

अगर आप 2022 में यूपी जन्म प्रमाण पत्र ( up birth certificate ) का ऑनलाइन पंजीयन करवाना चाहते है तो आप नजदीकी csc portal की दूकान से करवा सकते है या फिर आप जहाँ पर आपके बच्चे का जन्म हुआ है उस हॉस्पिटल के जरीय भी आवेदन कर सकते है उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई ऑफिसियल वेबसाइट से भी करवा सकते है यूपी जन्म प्रमाण पत्र के तहत आवेदन आप किसी भी उम्र के बच्चे का करवा सकते है |

यूपी जन्म प्रमाण पत्र से समन्धित प्रश्न – उत्तर

प्रश्न 1 . जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाए?

उत्तर – यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने के लिए आपको ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल से ऑनलाइन apply करना होगा या फिर आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से रजिस्ट्रेशन करवा सकतें है |

प्रश्न 2 . 20 वर्ष के लड़के का यूपी जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये?

उत्तर – जन्म प्रमाण पत्र किसी भी उम्र के लड़के या लड़की का बनाया जा सकता है इसके लिए आपको अलग से स्थाई शुल्क देना पड़ता है और कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है 20 साल के लड़के का अनम प्रमाण पत्र के लिए आपको csc पोर्टल से ऑनलाइन apply करना होगा |

प्रश्न 3 . यूपी जन्म प्रमाण पत्र कितने दिन में बना जाता है?

उत्तर – जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रोसेस 15-20 दिनों के भीतर होती है 20 दिन बाद आपका जन्म प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो जाएगा |

प्रश्न 4 . कितने दिनों के भीतर जन्म प्रमाण पत्र निशुल्क बनाया जाता है?

उत्तर – जो आवेदक जन्म के 21 दिनों के भीतर जन्म प्रमाण पत्र बनवाता है तो आपको हॉस्पिटल की और से फ्री में up birth certificate फ्री में दिया जाता है |

यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन, यूपी जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड,UP Janm Praman Patra Online Registration , Uttar Pradesh Birth Certificate In Hindi ,जन्म प्रमाण पत्र कैसे निकालते हैं?,बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?,यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन पंजीयन ,जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक UP, जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड उत्तर प्रदेश, up birth certificate registration online, janm praman patra Apply online, birth certificate kaise banaye , up janm praman patra kaise banaye, birth certificate aavedan kaise kare,