गंगा हरीतिमा योजना के फायदे, यूपी गंगा हरीतिमा योजना के लाभ, उत्तर प्रदेश गंगा हरीतिमा योजना 2023, UP Ganga Hariteema Yojana in Hindi, गंगा हरीतिमा योजना का उधेश्य , गंगा हरीतिमा योजना से 31 लाख पेड-पौधें लगाए जाएँगे , Ganga Hariteema Yojana Benefits,
उत्तर प्रदेश गंगा हरीतिमा योजना 2023 (UP Ganga Hariteema Yojana in Hindi) :- जैसा की आप सभी जानते है की आज बेरोजगार लोग प्रक्रति में मोजूद पेड-पौधों के साथ खिलवाड़ करते है जिससे हमारे चरों तरफ के पर्यावरण को दूषित किया जा रहा है लोग जरूरत से ज्यादा पेड-पौधों की कटाई करते है जिससे मनुष्य की आवश्यकता ऑक्सीजन क्षमता दिन-प्रतिदिन कम हो रही है इसको रोकने के लिए अब यूपी सरकार ने प्रदेश में यूपी गंगा हरीतिमा योजना को शुरू किया है |

जिसके माध्यम से प्रदेश के लगभग 27 जिलों में गंगा नदी के किनारे लगभग 1000 किलोमीटर के क्षेत्र में हरियाली को बनाए रखने के लिए पेड-पौधे लगाए जाएँगे प्रदेश सरकार राज्य की भूमि सुरक्षा को बनाने का कार्य कर रही है ताकि प्रदेश का वातावरण सुरक्षित रहें योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में करीबन 31 लाख से ज्यादा पेड-पौधों का अछान्दन करेगी इसमें आप भागीदार बने |
गंगा हरीतिमा योजना क्या है
प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश शहर से निकलने वाली गंगा नदी जिसके चरों तरफ करीबन 31 लाख से ज्यादा पेड-पौधें लगाए जाएँगे इस गंगा नदी के क्षेत्र में प्रदेश के करीबन 27 जिलें मोजूद है जिनमे सभी में राज्य सरकार up ganga hariteema yojana के माध्यम से 31 लाख से अधिक की संख्या में पौधों का रोपण करेगी जिससे प्रदेश में प्रकृति को सुन्दर बनाने का कार्य कर रही है योगी सरकार ने वैसे उत्तर प्रदेश गंगा हरीतिमा योजना की शुरुआत प्रदेश में 26 दिसम्बर 2020 में शुरू की ठी लेकिन अब 2023 के शुरुआत में इस योजना पर तेजी से कार्य करने का ऐलान किया है ताकि 2025 से पहले-पहले प्रदेश के सभी रिक्त क्षेत्र में पेड-पौधों का आवरण हो जाए |
उत्तर प्रदेश गंगा हरीतिमा योजना का मुख्य उधेश्य
गंगा हरीतिमा योजना ( UP Ganga Hariteema Yojana ) का उधेश्य है की प्रदेश में पर्यावरण को सुरक्षित बनाना एवं राज्य के करीबन 27 जिलों के अंदर से जो गंगा नदी का बहाव होता है उन सभी जिलों में नदी के किनारे लगभग 1000 किलोंमितर के क्षेत्र में करीबन 31 लाख से अधिक संख्या में पेड-पौधे लगाना है यही उधेश्य को पूरा करने एवं उत्तर प्रदेश क्षेत्र में प्रकृति की सुरक्षा बनाना ही राज्य सरकार जिम्मेदारी रखती है अज आप सभी जानते है की अगर कही पर ऑक्सीजन का स्तर कम होता है या फिर जिन राज्यों में बरसात की कमियां होती है तो यह सब उस क्षेत्र की भौगोलिक क्षेत्र में मोजूद पेड-पौधों की कमियों के कारण ही ऐसा होता है और उत्तर प्रदेश सरकार इस प्रकार के भौगोलिक क्षेत्र को हरा- भरा बनाने की जिम्मेदारी रखती है तो इसी लक्ष्य को पूरा करने का कार्य योगी सरकार द्वारा किया जा रहा है |
यूपी गंगा हरीतिमा योजना में कौन-कौनसे पेड-पौधे लगाए जाएँगे
आपको बता दें की वैसे तो राज्य सरकार द्वारा बहुत से पेड -पौधे लगाए जाएँगे जिनमे छायादार , छोड़ी पत्ती वाले , फलदार , और उपयोगी लकड़ी वाले पौधे भी शामिल है लेकिन ज्यादातर पौधे उपयोग में लिए जाएँगे उनके बारे में हमने निचे पॉइंट के रूप में दर्शाया है |
- निम्
- बबूल
- जामुन
- सफेदा
- बड
- वटवृक्ष
- आवले का पौधा
- औषधीय पौधे
- किंकर
- आम का पेड
- केरी का पेड
- शीशम का पेड
- बांस
- सागवान
- निलगिरी का पेड इत्यादि प्रकार के पेड-पौधे गंगा नदी के चरों तरफ लगाए जाएँगे |
- युवाओं को अब मिलेगी 35,000 रुपया छात्रवृति ऐसे करें आवेदन
- 10th पास बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 25,00 रुपया हर महीने
- स्टूडेंट्स लोन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना आवेदन फॉर्म
- यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण कार्ड कैसे बनाए
31 लाख पौधों से सुरक्षा रहेगी गंगा नदी
प्रदेश वासियों आपको बता दें की भी उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है की राज्य में गंगा नदी के किसंरे करीबन 31 लाख से ज्यादा की संख्या में पेड-पौधे लगाए जाएँगे जिसमे सभी प्रकार के पेड मोजूद मिलेंगे ताकि वहां के ग्रामीण नागरिकों को खाने के लिए फल मिले तथा रहने के लिए अच्छी छांया मिले सभी के जीवन को सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी से किया जाएगा कार्य अब सूत्रों से जानकारी मिली है की उत्तर प्रदेश राज्य के करीबन 27 जिले ऐसे है जो गंगा नदी के किनारे पर मोजूद है और लगभग 1000 किलोमीटर का वर्ग क्षेत्र गंगा नदी के किनारे पर विराजमान है उस सभी क्षेत्र में ये 31 लाख पेड-पौधे राज्य सरकार द्वारा लगाए जाएँगे आप जानते है की पिछले 2-3 सालों में कोरोना महामारी के चलते देश में लोगो का ऑक्सीजन स्तर काफी ख़राब हो गया था प्रदुषण भी काफी ज्यादा होगया जिससे पर्यावरण में शुद्ध हवा का प्रसारण काफी कम था इसी स्तर को उच्च बनाने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश में गंगा हरीतिमा योजना को जागरूक किया है |
उत्तर प्रदेश गंगा हरीतिमा योजना के फायदे
- आपके क्षेत्र में ज्यादा पेड-पौधे होंगे जिससे आपको ऑक्सीजन की उपलब्धता ज्यादा होगी |
- गंगा हरीतिमा योजना से उस क्षेत्र में बरसात होने की संभावना अधिक होगी |
- पेड-पौधे अधिक होने से मृदा अपरदन कम होगा तथा मिटटी का कटाव कम होगा |
- गर्मियों के दिनों पशु-पक्षियों को अच्छी छांया एवं फल मिलेंगे |
- पेड -पौधों से आपको औषधीय गुण वाले पौधों के लिए कही दूर जाने की आवश्यकता नही होगी |
- गंगा हरीतिमा योजना से उस क्षेत्र में रोजगार के अवसर काफी ज्यादा होंगे |