यूपी परिवार कार्ड बनाने हेतु दस्तावेज – UP Family Card Important Documents

यूपी परिवार कार्ड बनाने हेतु दस्तावेज | UP Family Card Important Documents | up family card important documents| up parivar card kaise banaye | parivar card kaise banega, | parivar card ke benefits | up family card ke fayde | up family card register | up parivar card documents | Documents required for making family card | required documents for parivar card | परिवार कार्ड के जरुरी दस्तावेज |

Documents required for making family card :- किसान भाइयों आपको बता दें की योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी जनताओं के लिय राज्य में UP Parivar Card को शुरू किया है इस कार्ड के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 12 अंकों का यूनिक id code उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके माध्यम से प्रदेश के हरेक परिवार की पहचान की जाएगी इस परिवार कार्ड को शुरू करने के पीछे योगी सरकार का यही मकसद है की प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाए और जिन परिवारों के पास रोजगार और सरकारी नौकरी नही है उनको सरकारी नौकरी , रोजगार एवं स्वयं स्कील के तहत जोड़ा जाए ताकि प्रदेश में बेरोजगारी और गरीबी दर काफी कम किया जा सके |

यूपी परिवार कार्ड बनाने हेतु दस्तावेज : UP Family Card Important Documents
यूपी परिवार कार्ड बनाने हेतु दस्तावेज : UP Family Card Important Documents

आज देश में बहुत लोग फर्जी तरीके से योजनाओं का लाभ उठा रहें है और जरूरत मंद परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते है लेकिन UP Family Card बनने के बाद राज्य में ऐसा फर्जी कार्य बिलकुल नही होगा इस आर्टिकल में आपको यूपी परिवार कार्ड कैसे बनाए , परिवार कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज और इसके साथ-साथ परिवार कार्ड के क्या-क्या फायदे है इन सभी पर विचार किया जाएगा आप जुड़े रहें हमारे साथ अंत तक |

UP Family Card Important Documets

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी परिवारों का family card बनाने जा रही है लेकिन गरीब परिवारों को इस बात की जानकारी नही है की यूपी परिवार कार्ड बनाने के लिय कौन-कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और कहाँ पर जाकर parivaar card बनाया जाएगा इस बात का बिलकुल अनुभव नही है लेकिन दोस्तों आप बिलकुल निश्चिन्त रहें आज के इस आर्टिकल में इन्ही तथ्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी इसके आलावा आपको परिवार कार्ड क्यों बनाना जरुरी है और फिर जिन नागरिकों ने up family card बना लिया है तो उनको क्या-क्या फायदे मिलेंगे ये सब सवाल आज पूर्ण तरीके से आपके क्लियर हो जाएँगे सबसे पहले बताते है की यूपी परिवार कार्ड के फायदे क्या है |

यूपी परिवार कार्ड के फायदे | Benefits of Family Card

  • उत्तर प्रदेश परिवार कार्ड के माध्यम से जरूरतमंद परिवार को रोजगार दिया जाएगा |
  • प्रदेश में फर्जी कार्ड बनाकर लोग गलत तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहें है उनको रोका जाएगा |
  • family card बनाने के बाद विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं में बार-बार आवेदन नही करना पड़ेगा |
  • इस parivar card के माध्यम से प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा |
  • इस कार्ड के जरीय प्रदेश में ओ फर्जीवाड़ा किया जा रहा है उन पर रोक लगेगी प्रदेश में किसी प्रकार का भ्रष्ठाचार नही होगा |
  • यूपी परिवार कार्ड के जरीय राज्य सरकार के पास प्रदेश के सभी लाभार्थियों का डाटा मौउद रहेगा जिसके माध्यम से सरकार देख सकती है की पात्र किसान को योजना का लाभ मिला है या नही इस बात की पुष्टि इस कार्ड के माध्यम से संभव होगी |
  • उत्तर प्रदेश परिकार कार्ड से एक परिवार को बार-बार योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो जाएगा केवल एक सरकारी योजना का लाभ एक बार ही मिलेगा |
  • प्रदेश में बने हुए फर्जी कार्ड परिवार कार्ड बनने के बाद बंद हो जाएँगे |
  • family card बनने के बाद राज्य सरकार के पास प्रत्येक परिवार का आंकड़ा मौजूद रहेगा |
  • जिन परिवारों को योजनाओं की जरूरत रहेगी उन्ही परिवारों को लाभ दिया जाएगा |
  • उत्तर प्रदेश में parivar card को लेकर योगी सरकार पायलट प्रोजेक्ट पर कार्य प्रयागराज से शुरू किया जा रहा है |
  • इस कार्ड के जरीय प्रत्येक परिवार को one nation one noukari का एजेंडा तैयार किया जाएगा |
  • गरीबों को हर महीने गेहूं, चावल , दाल की सुविधा में बढ़ोतरी मिलेगी |
  • up parivar card के माध्यम से आप आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपया तक का लाभ फ्री में उठा सकेंगे |
  • uttarpradesh family card से आप को सरकारी सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया जाएगा |

परिवार कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

परिवार कार्ड को बनाने के लिय कौन-कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता बताई गई आप इन सभी डाक्यूमेंट्स को तैयार रखे जैसे ही योजना की आवेदन प्रक्रिया की वेबसाइट को शुरू किया जाएगा तो आप इन दस्तावेजों के माध्यम से आसानी से बना सकेंगे चलिय जानते है दस्तावेजों के बारे में |

  • मुख्या परिवार की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • राशन कार्ड ( apl ration card , bpl ration card, aay ration card )
  • परिवार की सालाना इनकम का certificate
  • पहचान पत्र
  • एड्रेस प्रूफ प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल
  • उज्ज्वला गैस कनेक्सन पासबुक
  • पेंशन कार्ड ( PPO CARD )
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक खाता
  • सभी सदस्यों के जन्म प्रमाण पत्र
  • registred mobile number

UP Family Card Kaise Banaye

दोस्तों आपको बता देतें है की जब प्रदेश में परिवार कार्ड को बनाना शुरू किया जाएगा तब आप दो तरीके से इस कार्ड को बना सकेंगे दोनों तरीके में से आप एक तरीके को अपनाकर बहुत ही आसानी से family card बना सकतें है चलिय अब बताते है की यूपी फैमिली कार्ड कैसे बनाए इसके लिय क्या करना होगा और कहाँ पर जाना होगा |

  • परिवार कार्ड बनाने के इच्छुक लाभार्थियों को विभाग द्वारा जारी ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल पर जाना होगा |
  • आप ऐसे ही पोर्टल पर जाएँगे तो आपके सामने वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा |
  • इस डैशबोर्ड पर योजना से जुडी तमाम जानकारियां एव दिशा निर्देश बताये जाएँगे उनको आप बनाने से पहले ध्यान से पढ़ें |
  • इसके पश्चात् आपको parivar card बनाने के लिय लॉग इन करना होगा इसके लिय आपके पास user id और password की आवश्यकता होगी |
  • लॉग इन होने के पश्चात् एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको new register ( आवेदन करें ) का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया window फिर से ओपन हो जाएगा |
  • इसमें आपको form page मिलेगा इस फॉर्म पेज में आपको लाभार्थी परिवार के मुखिया एवं सदस्यों की सम्पूर्ण डिटेल्स को भरना होगा |
  • जानकारी भरने के पश्चात् आपको फॉर्म के निचे ok बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात् आपको डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन वेरीफाई करना होगा |
  • द्स्वेज ऑनलाइन ओप्लोअद करने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक कर देना है और आपका family card आवेदन ऑनलाइन पूर्ण हो जाएगा |

csc center से परिवार कार्ड कैसे बनाए

किसान भाइयों आप up parivar card को जन सेवा केंद्र और csc portal से भी बना सकतें है इसके लिय निचे दिए गए नियामी के अनुसार ही आवेदन करें |

  • जब प्रदेश में परिवार कार्ड बनाया जाएगा उस समय सबसे पहले csc portal से परिवार कार्ड बनाया जाएगा |
  • इसके लिय नजदीकी csc पोर्टल पर जाएँ |
  • वहां पर सभी दस्तावेजों को लेकर जाए |
  • इसके बाद वहां से ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा |
  • आवेदन करने के लिय आपको 30 रुपया का भुगता शुल्क csc portal को दें पद सकता है यह अभी निश्चित नही किया गया है |
  • इसके पश्चात् आपके एड्रेस पर अगले 15 से 20 दिनों में parivar card डाक विभाग द्वारा पहुंचा दिया जाएगा |

up family card क्यों बनाना जरुरी है

  • यूपी फैमिली कार्ड के बिना नही ले सकतें ए आप राशन कार्ड की सुविधा |
  • परिवार कार्ड के बिना नहीं मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ |
  • यूपी परिवार कार्ड के बिना नही ले सकतें है आप राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योनाओं का लाभ |
  • family card के बिना नही मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ |
  • family card से मिलेगी सरकारी नौकरी, रोजगार एवं स्वरोजगार की उपलब्धी अन्यथा नही मिलेगा सरकारी सेवाओं का लाभ |
  • परिवार कार्ड से संभव होगी प्रत्येक परिवार की ऑनलाइन पहचान |
  • यूपी परिवार कार्ड से ही मिलेगी 12 नाकों का यूनिक id code जिसके माध्यम से राज्य सरकार की मदद राशि |

up family card से समन्धित प्रश्न-उत्तर

प्रश्न 1 . up परिवार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनेगा?

उत्तर – परिवार कार्ड को बनाने के लिय आपको जन सेवा केंद्र और csc सेण्टर पर जाकर आवेदन करना होगा |

प्रश्न 2 . यूपी फैमिली कार्ड क्यों बनाना चाहिए?

उत्तर – up family card के बिना आपको सरकारी योजनाओं का लाभ नही दिया जाएगा और णा ही आपको रोजगार के अवसर मिलेंगे सभी सेवाओं से बाहर कर दिया जाएगा |

प्रश्न 3 . परिवार कार्ड बनाने के लिय जरुरी डाक्यूमेंट्स क्या -क्या है ?

उत्तर – आवश्यक डाक्यूमेंट्स ;-

  • आधार कार्ड
  • मुखिया की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • राशन कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर
  • बिजली बिल अनम प्रमाण पत्र आदि |

प्रश्न 4 . परिवार कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें?

उत्तर – यूपी परिवार कार्ड में नया नाम जुडवाने के लिय आपको जन सेवा केंद्र और csc सेंटर पर आवेदक का आधार कार्ड , एड्रेस , जन्म प्रमाण पत्र को लेकर जाना होगा |

प्रश्न 5 . यूपी परिवार कार्ड में रजिस्टर कैसे करें?

उत्तर – family card में register करने के लिय ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर जाना होगा वहां से new register करवाना होगा आप इसका register csc सेंटर और अन सेवा केंद्र से भी करवा सकेंगे |

प्रश्न 6 . यूपी family card क्या है?

उत्तर – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी परिवारों को 12 अंकों का यूनिक id code दिया अ रहा है इसके माध्यम से सरकार के पास प्रत्येक family card वाले परिवार का सारा आंकड़ा मोजूद रहेगा जिसके माध्यम से राज्य सरकार जरूरतमंद परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ वितरण करेगी |

प्रश्न 7 . परिवार कार्ड से क्या-क्या फायदे होंगे?

उत्तर – यूपी family कार्ड के बेनिफिट ;-

  • जरूरतमंद नागरिकों को सरकारी नौकरी दी जाएगी |
  • गरीब परिवारों को 35 किलों गेहूं , अनाज दिया जाएगा |
  • family card से सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा |
  • प्रदेश में फर्जी कार्ड को रोका जाएगा |
  • पात्र किसान परिवारों को ऑनलाइन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा |
  • प्रत्येक लाभार्थी का आंकड़ा राज्य सरकार के विभाग के पास ओउजुद रहेगा जिसके माध्यम से ऑनलाइन आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी |

यूपी परिवार कार्ड बनाने हेतु दस्तावेज , UP Family Card Important Documents, up family card important documents, up parivar card kaise banaye, parivar card kaise banega, up parivar card ke fayde, parivar card ke benefits, up family card ke fayde , up family card register, up parivar card documents, Documents required for making family card, required documents for parivar card, परिवार कार्ड के जरुरी दस्तावेज, परिवार कार्ड कैसे बनाया जाएगा , benefits of family card uttarpradesh,