तहसीलदार की सैलरी कितनी होती है – Tahasildar Ki Salary Kitani Hoti Hai

Tahasildar Ki Salary Kitani Hoti Hai ( तहसीलदार की सैलरी कितनी होती है ):- एक देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी देश के अलग अलग लोगों को चुनकर की जाती है जैसे एक देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री के पास होती है , एक राज्य की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के पास , जिले की सुरक्षा के लिय mla या विधायक के पास होती है उसी प्रकार एक तहसील की जिम्मेदारी तहसीलदार के पास होती है |

तहसीलदार की सैलरी कितनी होती है : Tahasildar Ki Salary Kitani Hoti Hai
तहसीलदार की सैलरी कितनी होती है

salary of tahasildar in hindi

तहसीलदार अपने क्षेत्र के लोगों के विकास एवं उनकी सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करने एवं जिम्मेदारी पर विश्वास के साथ काम करने के लिय राज्य सरकार upsc विभाग द्वारा उसकी online भर्ती निकाली जाती है जिससे एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में तहसीलदार को न्युक्त किया जाता है |

Tahasildar Ki Salary Kitani Hoti Hai रही बात तहसीलदार की सैलरी के बारे में तो भारत के जितने भी 29 राज्य है और 7 केंद्र शासित प्रदेश है उन सभी के जिलो एवं तहसील में अलग अलग प्रशासनिक अधिकारीयों को वेतन मिलता है सब का सामान नही होता है चलिय हम जानते है की तहसीलदार बन्ने के लिय क्या योग्यता होनी आवश्यक है और तहसीलदार का कार्य भर कितने साल का होता है और भी जो भी सवाल है उन सभी का जवाब आज के इस आर्टिकल में मिलने वाले है इसलिय आप ध्यान से पढना है |

Tahasildar Ki Salary Kitani Hoti Hai

एक तहसील के तहसीलदार के पास अपने क्षेत्र के लोगों की आर्थिक , सामाजिक , एवं राजनैतिक जिम्मेदारियों को मध्य नजर रखते हुए अपने क्षेत्र का विकास करना होता है इसके लिय राज्य सरकार टहसिल्दारको हर प्रकार की सुविधाएँ देती है ताकि उनको किसी भी कार्य को करने में कोई भी प्रोबलम ना हो अगर हम तहसीलदार के कार्य के साथ साथ उनकी सैलरी के बारे में बात करे तो तहसीलदार को शुरूआती ट्रेनिग के दौरान 92,00 रुपया से लेकर 34,800 रुपया का ही वेतन मिलता है |

Tahasildar Ki Salary Kitani Hoti Hai लेकिन जैसे ही ट्रेनिग पूर्ण होती है तब तहसीलदार को उसका ग्रेड पे – 54,00 रुपया हो जाता है और साथ में D.A. , P. A. अलाउंस आदि सभी को मिलाकर एक तहसीलदार को सम्पूर्ण सैलरी लगभग 80,000 रुपया से लेकर 1,22,000 रुपया होता है यह सैलरी सभी राज्यों की समान नही होती है यह सैलरी भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा वितरण की जाती है और साथ में तहसीलदार को रहने के लिय एक फ्लेट तथा गाड़ी की सुविधा भी उपलब्ध होती है |

तहसीलदार का ग्रेड पे कितना होता है

Tahasildar Ki Salary Kitani Hoti Hai एक तहसीलदार की नोकरी की बात करे तो उसका पेपर online होता है और यह पेपर upsc बोर्ड द्वारा कराया जाता है पहले तहसीलदार को ग्रेड पे के रूप में 42,00 रुपया ही मिलता था लेकिन जैसे ही सातवाँ वेतन लागु हुआ ही उसके बाद तहसीलदार का ग्रेड पे 42,00 से सीधा 54,00 कर दिया है जिसके कारण पहले तहसीलदार की सैलरी केवल 34,800 से शुरू होती थी और 58,000 रुपया तक थी लेकिन आज के इस 7 th पे कमीशन लागु होने के बाद तहसीलदार की सैलरी में काफी इजाफा हुआ है उनक्को वर्तमान में 80,000 से लेकर 1,20,000 रुपया मिलता है साथ में और भी कई प्रकार की सुविधाएं भी राज्य सरकार नए देना शुरू किया है |

तहसीलदार की गैर मोजुदगी में कार्यभार कौन संभालता है

जब तहसीलदार किसी कारण वश छुट्टी पर हो या बाहर घुमने गया हो तो उसकी गैर मोजुदगी में तहसील कार्यालय के अंदर उनके स्थान पर उप तहसीलदार होता है उनके पास भी तहसीलदार जितना ही पॉवर होता है तो जो जरुरी कार्य होते है उनको उप तहसीलदार द्वारा ही पूर्ण किया जाता है क्योकि उप तहसीलदार भी तहसीलदार की भांति ही upsc का पेपर पास होने के बाद ही इस पद पर न्युक्त होता है और तहसीलदार तथा उप तहसीलदार की सलार्य्कितनी होती है इस बात पर ध्यान दे तो कोई विशेष अंतर नही होता है क्योकि उनके कार्य करने के तरीके तथा अपने क्षेत्र के लोगों की समस्या चाहे आर्थिक हो या सामाजिक सभी का निपटारा करने के लिय उप तहसीलदार ही निर्णय करता है |

tahasildar ki tankhva kitani hoti hai

इसलिय राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार इनकी सैलरी में कोई विशेष अंतर नही है क्योकि अगर तहसीलदार का ग्रेड पे 54,00 रुपया होता है तो वही उप तहसीलदार का ग्रेड पे सामान है लेकिन फरक केवल DA और PA और अलौंस का है उसमे 3 से 4 हजार रुपया का होता है अगर तहसीलदार को टोटल सैलरी 80,000 रुपया मिलता है तो वही उप तहसीलदार को 76,400 रुपया जरुर मिलता है इतना ही फर्क होता है up तहसीलदार की सैलरी में |

तहसीलदार कैसे बना जाता है तहसीलदार की तनख्वा कितनी होती है

फ्रेंड्स अगर आपके अंदर तहसीलदार बनने का जज्बा और जूनून हो तो कोई भी पेपर या भर्ती पास करना मुश्किल नही होता है उसी प्रकार तहसीलदार बन्ने के लिय आपकी कठिन परिषम और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन आपने अगर मेहनत करने की या तहसीलदार बन्ने की ठान ली है तो upsc का पेपर पास करने में कोई बड़ी बात नही है इसके लिय आपको दिन रात अच्छी शिक्षा की प्राप्ति होना जरुरी है क्योकि आज दिन प्रतिदिन कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है |

Tahasildar Ka Vetan Kitna Hota Hai

इसलिय तहसीलदार बनने के लिय सबसे पहले आपके पास ग्रेजुएशन पास की मार्कशीट या डिग्री होना अनिवार्य है उसके बाद जैसे ही upsc द्वारा भर्ती निकाली जाती है तो उसके लिय आपको online आवेदन करना होगा उसके बाद कुछ दिनों के बाद आपका एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है और एडमिट कार्ड पर जो address मिलता है वहा पर इसका पेपर होता है |

उस पेपर में पस होने के पश्चात् फिर second fase का पेपर भी होता है उसके लिय आपको अलग से तैयरी करनी होती है और फिर आपका दोबारा से इसका पेपर होता है इन दोनों पेपर्स को पास करने के बाद आपका मेडिकल और documents जाँच होती है और उसके बाद अगर आप इन सभी प्रक्रियाओ में पास हो जाते है |

तहसीलदार की कार्य प्रणाली क्या है

  • तहसीलदार अपने क्षेत्र की भूमि अतिक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी भी रखता है |
  • अपने क्षेत्र के जितने भी गरीब परिवार है उनकी आर्थिक एवं सामाजिक परिस्थतियों को दूर करने में सहायता करता है |
  • जिस ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या है तो उनको पानी की आपूर्ति करना है |
  • ग्राम सभा के लोगों को भू राजस्व प्रणालियों को लागु करना एवं जो कार्य पटवारी करता है उन सभी कार्यो को तहसीलदार की निगरानी में होता है |
  • अपने क्षेत्र में जितनी भूमि सरकारी है जिस पर सरकार का अधिकार है उनकी रक्षा एवं निगरानी करना है |

तहसीलदार को कितना वेतन मिलता है | The Salary Of Tahasildar And Sub Tahasildar

वैसे तो सभी राज्यों में अलग अलग क्षेत्रो में अलग अलग तहसीलदारों की सैलरी होती है लेकिन सामान्य तौर पर ज्यादातर तहसीलदार को 54,00 रुपया ग्रेड पे के साथ 34,800 रुपया से लेकर 1,20,000 हजार रुपया का बेसिक वेतन मिलता है और साथ में तहसीलदार को रहने के लिय फ्लेट और हॉस्पिटल्स सुविधा एवं घुमने के लिय एक गाड़ी भी मिलती है और पुलिस प्रोटेक्शन भी साथ में मिलता है |

तहसीलदार बनने के लिय आयु सीमा कितनी होनी चाहिए

एक तहसील का तहसीलदार बनने के लिय आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और हम आयु की बात करे तो कम से कम 21 साल और अधिकतम 42 साल के बिच होना आवश्यक है |

tahasildar banane के इंटरव्यू देना पड़ता है

जी हाँ फ्रेंड्स तहसीलदार पद के लिय इंटरव्यू देना पड़ता है और तहसीलदार पद के लिय upsc अधिकारी इंटरव्यू लेते है |

एसडीएम और तहसीलदार में कौन बड़ा होता है?

SDM और तहसीलदार में काफी अंतर होता है क्योकि तहसीलदार एक तहसील पर बनाया जाता है और SDM एक से ज्यादा तहसील पर बनाया जाता है इसके हिसाब से देखें तो SDM तहसीलदार से बड़ा होता है इन दोनों का कार्य है अपने -अपने क्षेत्र में राजस्व पदाधिकारी के रूप से अलग अलग कार्य करते है |

तहसीलदार की सैलरी एक महीने की कितनी होती है?

बात करें हम तहसीलदार के एक महीने की सैलरी के बारे में तो अलग अलग राज्यों के तहसीलदार की सैलरी अलग-अलग होती है वैसे सामान्य टूर पर तहसीलदार का ग्रेड पे लगभग 54,00 रुपया होता है अब इसमें अलग अलग भत्ते भी मिलते है यानि लगभग 1,20,000 रुपया के आस-पास इनकी सैलरी होती है |

तहसीलदार बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है?

तहसीलदार की नौकरी पाने के लिय आपको कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है इसमें अनेकों परीक्षाओं को पास करना होता है खासकर UPSC की परीक्षा को पास करना पड़ता है इसके साथ-साथ Civil Services Examination ( CSE ) को भी पास करना जरुरी है इसके पश्चात् आपको INTRVIEW भी पास करना पड़ता है तब जाकर आप तहसीलदार बन सकतें है |

तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?

एक तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी वैसे तो तहसीलदार ही होता है यह अपनी तहसील का राजस्व अधिकारी होता है जो अपने क्षेत्र की सामाजिक , आर्थिक एवं राजनैतिक सुरक्षा की जिम्मेदारी रखता है लेकिन तहसीलदार के ऊपर बड़ा अधिकारी उस तहसील का कलेक्टर होता है जिसके निचे जिले की सभी तहसील होती है उन सभी तहसील की जिमीदारी कलेक्टर के पास होती है |

तहसीलदार का ग्रेड पे कितना होता है

आपको बता दें वैसे तहसीलदार का ग्रेड पे फिक्स नही होता है अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग ग्रेड पे सरकार द्वारा दिया जाता है लेकिन समंन्य तौर पर तहसीलदार को 5400 रुपया का ग्रेड पे दिया जाता है |

तहसीलदार क्या होता है

आपको बता देते है की एक राज्य के अंतर्गत जिले और तहसील होती है उस तहसील का प्रभारी के रूप में तहसीलदार की शीट राज्य सरकार द्वारा वितरण की जाती है उस तहसील में जो भी सरकारी कानून होते है या फिर जनता की समस्या होती है उसका निवारण उस तहसील का तहसीलदार ही करता है उसकी जिम्मेदारी होती है जनता की आत्म सुरक्षा करना उसे ही तहसीलदार कहते है |

एसडीएम की सैलरी कितनी होती है

एसडीएम भी तहसील स्तर पर सेलेक्ट किये जाते है और तहसीलदार के इतना ही उसे भी ग्रेड पे राज्य सरकार की और से दिया जाता है उसी सैलरी की बात करें तो राज्य सरकार पर निर्भर करता है इसकी सैलरी भी कौनसे राज्य के एसडीएम है इस बात पर निर्भर करता है लेकिन समय सैलरी की बात करें तो करीबन 56,100 रुपया की सैलरी एसडीएम को दिया अत है उसके अलावा अलग से भत्ते भी दिए जाते है कुल मिलकर करीबन 85000 से अधिक की सैलरी दी जाती है |

तहसीलदार की सैलरी कितनी होती है , Tahasildar Ka Vetan Kitna Hota Hai , उप तहसीलदार की सैलरी कितनी होती है , The Salary Of Tahasildar And Sub Tahasildar , The Salary Of Tahasildar And Sub Tahasildar , Tahasildar Ki Salary Kitani Hoti Hai, तहसीलदार का वेतन कितना होता है , तहसीलदार की तनख्वा कितनी होती है ,तहसीलदार की सैलरी कितनी होती है , उप तहसीलदार की सैलरी कितनी होती है , The Salary Of Tahasildar And Sub Tahasildar ,How Much The Salary Of Tahasildar In Hindi, तहसीलदार की सैलरी, उप तहसीलदार की सैलरी, तहसीलदार का वेतन कितना है, तहसीलदार को तनखा कितनी मिलती है, तहसीलदार कैसे बने, तहसीलदार कैसे बन सकते है, तहसीलदार के कार्य क्या है,

2 thoughts on “तहसीलदार की सैलरी कितनी होती है – Tahasildar Ki Salary Kitani Hoti Hai”

Comments are closed.