Sukanya Samridhi Yojana : सुकन्या समृधि योजना में आवेदन कैसे करें

सुकन्या समृधि योजना एप्लीकेशन फॉर्म, Sukanya Samridhi Yojana, सुकन्या समृधि योजना में आवेदन कैसे करें, sukanya samridhi yojana registration kaise kare, sukanya samridhi yojana benefits, सुकन्या योजना के लाभ, सुकन्या योजना के फायदे, सुकन्या योजना फॉर्म कैसे भरें, सुकन्या योजना ऑनलाइन पंजीकरण,

Sukanya Samridhi Yojana 2022 : सुकन्या समृधि योजना में आवेदन कैसे करें
Sukanya Samridhi Yojana : सुकन्या समृधि योजना में आवेदन कैसे करें

Sukanya Samridhi Yojana :- मोदी सरकार ने देश की बेटियों को आत्मनिर्भर एवं शसक्त बनाने के लिय देश में सुकन्या समृधि योजना को शुरू किया है इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा एवं शादी विवाह के सम्पूर्ण खर्चे को एकसाथ पूर्ण करने करने के उधेश्य से शुरू किया गया है आज आप सभी जानते है की गरीब परिवार की बेटियों को शिक्षा एवं विवाह करना कितना मुश्किल हो गया है और साथ में देश में कन्या बाल विवाह , कन्या भ्रूण हत्या जैसे कैश भी काफी देखने को मिलते है इस प्रकार की सभी परेशानियों को दूर करने के लिय मोदी सरकार ने Sukanya Samridhi Yojana को एक बार फिर से लागु किया है |

इस सुकन्या समृधि योजना में आवेदन केवल उन्ही बेटियों का किया जाएगा जिनकी आयु 10 वर्ष से कम है लड़की चाहे किसी भी परिवार से हो सबको इस सुकन्या समृधि योजना का लाभ लेने का अधिकार है चलिय जानते है की सुकन्या समृधि योजना क्या है, योजना में आवेदन करने के लिय कौन-कौनसे दस्तावेज चाहिए होंगे , कहाँ पर आवेदन किया जाएगा और सुकन्या समृधि योजना में आवेदन कैसे करें इन सभी प्रकार के सवालों पर आज विस्तार से चर्चा करेंगे आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक और योजना का लाभ उठायें |

सुकन्या समृधि योजना क्या है

केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों की बेटियों को लाभ पहुँचाने के लिय शुरू की गई सरकारी योजना है इस योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने वर्ष 2015 में की थी उसके बाद लगातार इस योजना को अपडेट किया जा रहा है इस योजना का आवेदन देश की उन सभी बालिकाओं का किया जाएगा जिनकी आयु 10 साल ए कम है आवेदन के लिय आप नजदीकी बैंक शाखा या डाक विभाग की पोस्ट ऑफिस में भी करवा सकते है यह एक बचत योजना है जिसकी शुरुआत बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान के तहत शुरू की गई है |

Sukanya Samridhi Yojana Apply Online

इस योजना का लक्ष्य है की बेटियों को भी समाज के हर सुख मिले उनको भी जीवन जीने का अधिकार मिले इसी लक्ष्य को लेकर मोदी सरकार ने Sukanya Samridhi Yojana को शुरू किया है इस योजना में बेटी का बैंक अकाउंट खुलवाना होता है और इस बैंक खाते में आपको हर महीने कम से कम 250 रुपया और अधिकतम 1,50,000 रुपया जमा करवाना होता है यह पैसे आपकी इनकम के आधार पर जमा करवाना पड़ता है और इन पैसों को आपको कम से कम 14 साल तक जमा करवाए उसके पश्चात् जब बिटिया की आयु 21 साल पूर्ण हो जाएगी उस समय केंद्र सरकार आपको 7,50,000 रुपया की एकमुश्त राशि आपको प्रदान करती है |

Sukanya Samridhi Yojana Download Form
Sukanya Samridhi Yojana Download Form

सुकन्या समृधि योजना में आवेदन कैसे करें

इस योजना का आवेदन सभी बालिकाएं कर सकती है जिनकी आयु 10 साल से कम है आवेदन करने के लिय आपको डाक विभाग , पोस्ट ऑफिस , नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा वहा से आपको Sukanya Samridhi Yojana Aavedan Form को भरना होगा और आपको बालिका का बैंक अकाउंट खुलवाना होगा इस सुकन्या समृधि बैंक खाते में बालिका के माता -पिता को हर महीने कम से कम 250 रुपया जमा करवाना होगा इससे ज्यादा भी आप जमा करवा सकते है अधिकतम सीमा मोदी सरकार ने 1,50,000 रुपया रखी है आप अपनी इच्छानुसार पैसा जमा करवा सकते है |

यह पैसा आपको बालिका की आयु जब तक 21 साल पूर्ण नही होती है तब तक जमा करवाना होता है उसके बाद आपको केंद्र सरकार 7,50,000 रुपया की नगद राशि एकसाथ देती है जिससे आप बेटी की उच्च शिक्षा करवा सकतें है साथ में आप बिटिया की शादी भी आसानी से कर सकतें है |

Sukanya Samridhi Yojana Download Form

सुकन्या समृधि योजना का आवेदन करने के लिय आपको आवेदन फॉर्म को भरना होगा जिसे आप ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड भी का सकतें है इस फॉर्म में बिटिया की डिटेल्स भरनी होती है जैसे बालिका का नाम , जन्म तारीख , पिता का नाम , आधार कार्ड संख्या फोटो, एड्रेस आदि भरना होता है उसके बाद फॉर्म को पोस्ट ऑफिस या डाक विभाग में जमा करवाना होता है मोदी सरकार देश की बढती असामाजिकता को कम करने एवं बेटियों को समाज में महत्त्व प्रदान करने के उधेश्य से शुरू किया है |

आपको बता दें आज गरीब परिवार के घरों में जब लड़की जन्म लेती है तो उस परिवार को काफी सारी दिकत हो जाती है लड़की के माता-पिता को उसकी बहुत ज्यादा चिंता होने लगती है की इसकी पढ़ाई कैसे होगी , लड़की की शादी कैसे करेंगे इस प्रकार की चिंता होने लगती है लेकिन किसान भाइयों आपको बता दें आज के ज़माने में आपको चिंता करने की कोई बात नही है आज के समय में सरकार बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा विवाह तक के सम्पूर्ण खर्चे को अपने राजकोष से वितरण करती है आप बस इन बालिकाओं की सरकारी योजनाओं का ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन जरुर करवाए |

सुकन्या समृधि योजना के नुकसान क्या है

इस पीएम सरकारी योजना के वैसे देखें तो कोई भी नुकसान नही है लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ नए बदलाव कर दिए है यानि 2022 से पहले Saukanya Samridhi Yojana खाता को जारी रखने के लिय आपको न्यूनतम 250 रुपया का प्रीमियम भुगतान देना पड़ता था इसके बिना बैंक खाता डिफ़ॉल्ट हो जाता था लेकिन अब ऐसा नही होगा अब आपका बैंक खता हमेशा चालू रहेगा और साथ में बैंक में जमा पैसों के ब्याज को लेकर भी सरकार ने नया अपडेट जारी किया है जिसके तहत अब आपको जमा राशि की ब्याज राशि पिछले साल की ब्याज राशि इस साल के लास्ट में जोड़ी जाएगी यानि 2021 में आपने जितना भी पैसा हर महीने जमा करवाया है उसकी ब्याज राशि 2022 के लास्ट में जोड़ने का फैसला किया है |

और तीसरा अपडेट है की अब आपका सुकन्या समृधि योजना का खाता कभी भी डिफ़ॉल्ट नही होगा अब आपको हर महीने 250 रुपया जमा करवाना अनिवार्य नही है आप पीछे 4 महीनों का पैसा अगले 5 वे महीने में एकसाथ जमा करवा सकतें है इस प्रकार के नए नियम जारी किये गए है इनको देखें तो सुकन्या समृधि योजना के अंतर्गत कोई भी प्रकार के नुकसान सामने नही आते है |

सुकन्या समृद्धि योजना के जरुरी Documents

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता के आधार कार्ड
  • बालिका की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पिता का एड्रेस प्रमाण पत्र
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • पिता का बैंक अकाउंट नंबर
  • पिता का पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस

Sukanya Samridhi Yojana की आवश्यक पात्रता

  • बिटिया की आयु 10 साल से कम होनी चाहिए |
  • एक परिवार की केवल 2 बेटियों को सुकन्या समृधि योजना का लाभ मिलेगा |
  • तीसरी बिटिया जुड़वाँ होने पर लाभ ले सकतें है |
  • योजना का लाभ लेने के लिय आपको कम से कम 14 साल तक पैसे जमा करवाने होंगे |

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृधि योजना के अंतर्गत कोई भी परिवार अगर हर महीने 1000 रुपया की किश्त का भुगतान करता है और वे 14 साल तक लगातार पैसों को जमा करवाता है तो उस बिटिया के परिवार वालों को केंद्र सरकार 5 , 09,333 रुपया की राशि प्रदान करेगी यानि अगर आप 14 साल तक हर महीने 1000 रुपया जमा करवाएंगे तो आपको लड़की की आयु 21 साल हो जाती है उस समय आप को 5,09,333 रुपया की एकमुश्त नगद राशि मिलेगी |

  • हर महीने 1000 रुपया
  • यानि 12 महीने में 12,000 रुपया जमा करवाए
  • 14 साल में आपने कुल 1,68,000 रुपया जमा करवाए
  • केंद्र सरकार ने आपकी ब्याज राशि को जोड़कर कुल राशि 18 साल बाद 3,29,650 रुपया कर दिए |
  • 21 साल के बाद नगद राशि और ब्याज राशि जुड़कर कुल 5,09,333 रुपया हो जाएँगे |

सुकन्या समृद्धि योजना में 250 जमा करने पर कितना मिलेगा?

कोई गरीब परिवार हर महीने 250 रुपया जमा करवाते है तो केंद्र सरकार 7.6 % ब्याज की दर से आपको कुल राशि लगभग 3,29,432 रुपया के लगभग टोटल पैसे आपको 21 साल की आयु के बाद दिए जाएँगे |

  • हर महीने 250 रुपया जमा करवाए
  • 12 महीने में मापने 3,000 रुपया जमा करवाए
  • 14 साल में आपने कुल राशि 42,000 रुपया जमा करवाए है किश्तों के रूप में
  • 18 साल बाद नगद राशि और ब्याज राशि जुड़कर कुल 2,76,413 रुपया हो जाएँगे
  • और लड़की जब 21 साल की हो जाएगी उस समय आपको ब्याज के साथ 3,29,432 रुपया की राशि मिलेगी |

सुकन्या खाता का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं?

इस सुकन्या समृधि योजना के तहत जितने भी आपने पैसे जमा किये है उनको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से चेक कर सकतें है साथ आप यह भी देख सकतें है की आपको कितने दिन पैसों को और जमा करवाना होगा आपने कितनी किश्त जमा करवा दी है इस प्रकार की सभी जानकारी को आप चेक कर सकतें है इसके लिय आपको net banking का इस्तेमाल करना होगा या फिर आप जिस बैंक शाखा में खता खुलवाया है उसी बैंक में जाकर आपको उस बैंक का Application ओपन करना होगा उसके माध्यम से चेक कर सकतें है |

सुकन्या का पैसा कब मिलेगा

इस सरकारी योजना के तहत जिन बालिकाओं ने आवेदन किया है उसको पूरी नगद राशि बालिका की आयु 21 साल पूर्ण हो जाएगी तब मिलेगा वहीँ अगर आप पैसों को पहले निकलवाना चाहते है तो लड़की की आयु जब 18 साल हो जाएगी उस समय आप कुल राशि का 50 % निकलवा सकतें है इससे पहले आप पैसों को नही निकलवा सकतें है |

सुकन्या योजना का पैसा कौन निकाल सकता है?

सुकन्या समृधि योजना के अंतर्गत जमा होने वाले पैसों को खाताधारक ही निकला सकतें है या फिर खाताधारक के साथ जिस नोमेनी का नाम दर्ज है उनको ही केंद्र सरकार पैसा निकलवाने का अधिकार देती है अन्य कोई भी अभिभावक पैसा निकलवाने की कौशिश करेंगे उनके साथ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी और साथ में जुरमाना भी भुगतना पद सकता है |

सुकन्या समृधि योजना से जुड़े प्रश्न – उत्तर

प्रश्न 1 . सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

उत्तर – इस योजना के अंतर्गत जो भी अभिभावक अपनी बिटिया का खाता सुकन्या समृधि योजना में 14 साल की आयु का करवाता है और हर महीने 1,000 रुपया की क़िस्त भुगतान करता है तो उसको 18 साल के बाद करीबन 62 लाख रुपया की अमाउंट राशी सरकार की और से मिलेगी |

प्रश्न 2 . सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

उत्तर – अगर कोई भी माता-पिता अपनी पुत्री का खाता सुकन्या समृधि योजना में खुलवाता है और वे हर महीने 3,000 रुपया जमा करवाते है तो उनको अगले 14 साल में कुल राशी 504,000 की राशी जमा करवानी होती है उसके बाद जब लड़की की आयु 21 वर्ष पूर्ण हो जाएगी उस समय करीबन 25 लाख रुपया की राशी बिटिया के खाते में सरकार वितरण करेगी |

प्रश्न 3 . सुकन्या समृद्धि योजना कितने साल की योजना है?

उत्तर – वैसे इस योजना का कोई भी अंत नही है लेकिन ओ अभिभावक अपनी लड़की का खाता सुकन्या समृधि में खुलवाना चाहते है तो लड़की की आयु 10 साल होने से पहले खुलवाये और उसके बाद अगले 21 साल की बालिका नही होती है तब तक इसमें राशी की किश्तों को जमा करवाना होता है |

प्रश्न 4 . सुकन्या समृद्धि योजना में 250 Monthly जमा करने पर कितना मिलेगा?

उत्तर – अगर आप हर महीने 250 रुपया की मासिक क़िस्त जमा करवाते है तो आपको 21 साल की आयु के बाद करीबन 6,40,000 रुपया की राशी मिलेगी |

प्रश्न 5 . बेटियों के लिए कौन कौन सी योजना है?

उत्तर – आज देश की बेटियों के लिए मोदी सरकार ने अनेकों योजनों को शुरू कर रखा है ऐसे – कन्या सुमंगला योजना , बालिका विवाह योजना , बेटी पढाओ बेटी बचाओ , सुकन्या समृधि योजना , कन्या विवाह योजना , बालिका समृधि योजना , आदि |

प्रश्न 6 . क्या हम 15 साल बाद सुकन्या समृद्धि खाते में जमा कर सकते हैं?

उत्तर – नही क्योकि सुकन्या समृधि योजना में आप 10 साल की आयु से पहले -पहले योजना में खाता खुलवा सकतें है |

प्रश्न 7 . क्या सुकन्या समृद्धि टैक्स फ्री है?

उत्तर – जी हाँ सुकन्या में किसी प्रकार का टेक्स नही होता है |

प्रश्न 8 . सुकन्या योजना का पैसा कौन निकाल सकता है?

उत्तर – इस योजना में जमा की गई राशी को लड़की की अनुमति से उसके माता-पिता पैसे निकलवा सकतें है |

प्रश्न 9 . दो लड़कियों पर क्या स्कीम है?

उत्तर – भारत सरकार ने 2 लड़कियों के लिए सुकन्या समृधि योजना को शुरू कर रखा है यह योजना लास्ट 2 बेटियों के लिए ही योग्य है |

प्रश्न 10 . सुकन्या समृद्धि योजना का बैलेंस कैसे चेक करें?

उत्तर – सुकन्या योजना का बैलेंस आप चेक करने के लिय ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल पर जाना होगा वहीँ से आप चेक कर सकतें है की आपने अभी तक इस योजना में कितना पैसा जमा करवाया है |

7 thoughts on “Sukanya Samridhi Yojana : सुकन्या समृधि योजना में आवेदन कैसे करें”

  1. यहां हर हफ्ते हजारों ऑनलाइन काम करते हैं ।

Comments are closed.