Small Business Ideas for Students – पढ़ाई के साथ ये बिज़नस करें हर रोज कमाए 500 रुपया

Small Business Ideas for Students( पढ़ाई के साथ ये बिज़नस करें हर रोज कमाए 500 रुपया ) :- दोस्तों आप अगर पढ़ाई के साथ-साथ छोटा-मोटा बिज़नस शुरू करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको कक्षा 10 वीं , 12 वीं , ग्रेजुएशन आदि की शिक्षा के साथ-साथ हर रोज 300 से 500 रुपया कमाने का साधारण सा बिज़नस बताने वाले है जिसे देश का हर वो युवा साथी पार्ट टाइम कर सकता है और हर महीने 10,000 से 15,000 की कमाई आसानी से कर सकता है इस Small Business Idea के जरीय आज देश के लाखों युवा साथी कर भी रहें है |

इसलिए हमने सोच है की देश के हर उस युवा को इस बिज़नस के बारे में बताना चाहिए जो गरीब परिवार से है इस बिज़नस को करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नही है और ना ही आपको कई घंटों तक एक जगह बैठ कर करने की आवश्यकता बस आप 3 घंटे का समय देकर इस छोटे बिज़नस की शुरुआत कर सकतें है चलिए शुरू करते है आखिर ऐसे कौनसा बिज़नस है जिसे देश के हर पढ़ाई करने वाले युवा साथी कर सकतें है |

पढ़ाई के साथ कौनसा बिज़नस शुरू करें

कक्षा 10 वीं और 12 वीं पास युवा कौनसा बिज़नस करें, पढ़ाई के साथ कौनसा बिज़नस शुरू करें, स्टूडेंट्स के लिए बिजनेस आइडिया, business ideas for students at home, शिक्षा के साथ-साथ कौनसा बिज़नस करें, small business ideas for girl students, पढ़ाई के साथ कौनसा व्यवसाय शुरू करें, Small Business Ideas for Students , small business ideas from home for ladies, Student Konsa Business Shuru Kare, How to Start Small Business Idea in 2023, कम खर्चे में कौनसा बिज़नस शुरू करें, business ideas for students with low investment, कम लागत में कौनसा व्यवसाय चालू करें, Student Small Business Ieda, पढ़ाई के साथ ये बिज़नस करें हर रोज कमाए 500 रुपया, daily income business without investment,

पढ़ाई के साथ ये बिज़नस करें हर रोज कमाए 500 रुपया

आपकी पढ़ाई के साथ-साथ बिज़नस करने के बहुत से तरीके ऐसे है जिसे स्टूडेंट्स भी आसानी से कर सकतें है लेकिन ज्यादातर बिज़नस शहरी क्षेत्रों के युवा साथी कर सकतें है क्योकि शहरों में बहुत से रोजगार ऐसे है जिन्हें युवा 2-3 घंटे काम करके 200 से 300 रुपया कमा सकतें है लेकिन हम आपको आज ऐसा बिज़नस आईडिया बताने जा रहें है जिससे गाँव और शहर दोनों के युवा कर सकतें है और इस बिज़नस को करने के लिए आपको कहीं धुप में निकलने की आवश्यकता है और ना ही आपको किसी प्रकार का बोझ उठाना है बस आप यह कार्य आपके घर की चार दिवारी के भीतर ही किया जा सकता है |

गाँव की महिलाएं घर बैठे कमा सकती है मोटा पिसा, फिलहाल कोई नही कर रहा है

गाँव के युवा कॉन्टेंट राइटर का बिज़नस शुरू करें

देश में युवा जो कक्षा 10 वीं , 12 वीं , ग्रेजुएशन और कम्पीटीशन की तैयारी करते है वे सभी युवा Contant Writer का काम ऑनलाइन घर बैठे मोबिल फोन और लैपटॉप के माध्यम से कर सकतें है आज आप सभी जानते है की ऑनलाइन जब से इन्टरनेट का जमाना आया है तब से लोग ज्यादातर आने खुद का स्किल करते है जिसमे ब्लोगिंग और youtube काफी बेहतरीन प्लेटफोर्म है आप भी इसकी शुरुआत कर सकतें है आज के समय में बहुत से ब्लोगर को Content Writer की आवश्यकता पड़ती है |

अगर आप उनकी जरूरतों को पूरा करने का स्किल रखते हो तो आप इसकी शुरुआत कर सकतें है वैसे अआप अपनी खुद की वेबसाइट पर content डालते है तो अगले 5 से 6 महीनों में 10,000 रुपया की पैसिव ( Passive ) कमाई आसानी से कर सकतें है लेकिन आप आज से ही पैसा कमाने की सोच रहें है तो आपको कंटेंट राइटर का काम करना होगा आपको क्लाइंट को आर्टिकल पोस्ट लिखकर देनी होगी आज के समय में काफी स्कोप है तो जरुर ट्राई करें |

Big meeting trick by investing small amount – केवल 20,000 की सैलरी से कैसे बने करोड़पति
Small Business Idea in 2023 – गांवों में 20 हजार रूपए में शुरू करे ये बिजनेस, हर माह होगी 50 हजार तक की कमाई
New Small Business Idea 2023 – डिमांड ऐसी कि फेल होने का सवाल ही नहीं
सोते टाइम भी पैसे आएंगे | 15 Hajar me Business kaise kare 

पढ़ाई के साथ-साथ कंटेंट राइटर का काम कैसे करें

जो बच्चे content writer का काम शुरू करना चाहते है उनको पहले अपनी सोशियल मिडिया जैसे- Facebook ID , Instagram ID, Tellygram ID, Twitter ID आदि पर अपनी पहचान id को बनाना होगा उसके बाद आपको उसी सोशल मिडिया से कंटेंट राइटर के लिए मेसेज द्वारा सम्पर्क किया जाएगा आपके पास मेल द्वारा कंटेंट राइटर के लिए ब्लॉगर द्वारा सम्पर्क किया जाएगा उस समय आप अपनी स्किल को वहां पेर्फोर्मेंश दिखा सकतें है इसके लिए आपको आर्टिकल पोस्ट की शैली अच्छी होनी चाहिये पोस्ट लिखने की शैली वास्तव में सुन्दर होनी चाहिए आपको लगातार सोशल मिडिया से जुदा रहना पड़ेगा छोड़े दिन बाद आपसे content writing के लिए क्लाइंट जुड़ने शुरू हो जाएँगे इस प्रकार आप ब्लोगिंग का काम शुरू कर सकतें है |

कंटेंट राइटर के बदले कितने पैसे मिलते है

आपको बता दें content writer के काम में आपकी स्किल पर निर्भर करता है की आप किसके बारे में आर्टिकल पोस्ट लिखते है और आपकी पोस्ट में कितने वर्ड्स है इस बात पर निर्भर करता है इसके साथ-साथ ये भी निर्भर करता है की आपके द्वारा लिखा गया कंटेंट किस वेबसाइट पर पोस्ट किया किया है |

लेकिन सामान्य तौर की आर्टिकल पोस्ट होती है उसमे आपको प्रति पोस्ट 1000 वर्ड्स से 15 वर्ड्स की पोस्ट के 300 से 500 रुपया मिलते है और आपके पास आर्टिकल पोस्ट लिखने की स्पीड है तो आप 1500 वर्ड्स की पोस्ट आप 40 – 50 मिनट में आसानी से लिख सकतें है और आपको एक घंटे के 300 से 500 रुपया की इनकम आसानी से हो सकती है |

अब आप ही बाताये की जो बच्चे पढ़ाई करते है वो अपने कीमती समय में से 2 घंटे ब्लॉग आर्टिकल लिखने के लिए नही दे सकतें है क्या इसलिए आप घर बैठे content writer का काम आसानी से कर सकतें है |

Leave a comment