Seekho Kamao Yojana Form : सीखो कमाओ योजना में पंजीयन कैसे करें

Seekho Kamao Yojana Form (सीखो कमाओ योजना में पंजीयन कैसे करें ) :- आपको बता दें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर को कम करने के लिए युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन 2023 को शुरू किया है Seekho Kamao Yojana के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 07 जून 2023 से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन शीघ्र प्रारंभ होगा । 15 जुलाई 2023 से युवाओं का registration आरंभ होगा तथा 31 जुलाई 2023 से युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) की कार्यवाही होगी तथा 01 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।

1 माह प्रशिक्षण के उपरांत अर्थात् 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राशि (स्टाइपेण्ड) का वितरण राज्य शासन द्वारा किया जाएगा। उपरोक्त समस्त कार्यवाही योजना के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी। यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी |

अब अगर आपको मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन करना है और रोजगार की प्राप्ति चाहते है तो आपको Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana के पोर्टल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा आपको आज के इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताएँगे की सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें, सीखो कमाओ योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरें इनकी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी आप आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से पढ़ें |

सीखो कमाओ योजना का फॉर्म कैसे भरें

मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना फॉर्म अप्लाई, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, Sikho Kamao Yojana Form Kaise Bhare, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म, सीखो कमाओ योजना का फॉर्म कैसे भरें,  सीखो कमाओ योजना के लाभ, seekho kamao yojana online apply, सीखो कमाओ योजना ऑनलाइन आवेदन, seekho kamao yojana registration, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना छात्र पंजीकरण, mukhyamantri sikho kamao yojana student registration, seekho kamao yojana registration last date, सीखो कमाओ योजना फॉर्म डाउनलोड, सीखो कमाओ योजना में पंजीयन कैसे करें,

सीखो कमाओ योजना में पंजीयन कैसे करें

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत शिवराजसिंह सरकार प्रदेश के शिक्षित युवा साथी जिन्होंने कक्षा 10 वीं , 12 वीं , आईटीआई , ग्रेजुएशन , डिप्लोमा, डीग्री आदि कर लिए है और रोजगार के नाम पर उनके पास कुछ नही है उन सभी प्रकार के लाभार्थी युवाओं को मुख्यमंत्री सरकार द्वारा स्वरोजगार प्रदान किया जाएगा इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा, आवश्यकतानुसार लक्ष्य बढ़ाया जा सकता हैं। प्रत्येक युवा को राज्य शासन द्वारा ₹1 लाख तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा |

आपको बता दें राज्य सरकार प्रत्येक युवा साथी को रोजगार प्रदान करने के लिए इस प्रकार की सरकारी योजनाओं को प्रदेश में शुरू करती है ताकि प्रदेश की बेरोजगारी की दर दिनप्रतिदिन कम की जा सकें अभी वर्तमान में प्रदेश सरकार ने Seekho Kamao Yojana Registration Form भरने की प्रोसेस को शुरू कर रखा है आप पोर्टल से इसका पंजीकरण करवा सकतें है |

Seekho Kamao Yojana Form Kaise Bhare | सीखो कमाओं योजना फॉर्म कैसे भरें

शिवराजसिंह सरकार प्रदेश के शिक्षित युवा साथियों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये है जिसके माध्यम से युवाओं को रोजगार शुरू करने के उधेश्य से ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी जिसमे ट्रेनिंग पास आउट युवाओं को सरकार द्वारा हर साल करीबन 1,00000 का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा आपको बता दें सीखो कमाओ योजना के जरीय मुख्यमंत्री सरकार हर साल लगभग 1 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण ट्रेनिंग प्रदान करेगी और रोजगार के अवसर शुरू करेगी |

जिसमे कक्षा 10वीं – 12 वीं पास युवाओं को हर महीने 75,00 रुपया का स्टाइपेंड दिया जाएगा , वहीँ आईटीआई पास हुए छात्र-छात्राओं को सरकार की और से 8,000 का स्टाइपेंड हर महीने सीधे बैंक खाते में भेजा जाएगा , और जिन छात्र- छात्राओं ने ग्रेजुएशन और डीग्री-डिप्लोमा कर रखे है उनको मुख्यमंत्री सरकार की और से 85,00 से 95,00 रुपया का स्टाइपेंड हर महीने वितरण किया जाएगा इस लिए आप जरुर अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना Sikho Kamao Yojana Form को ऑनलाइन जरुर भरें |

मुख्यमंत्री सीखों कमाओ योजना पंजीयन आज शुरू

लाडली बहना योजना में नाम कैसे चेक करें

लाडली बहना योजना की दूसरी क़िस्त किस दिन जारी होगी

Seekho Kamao Yojana Registration Form Kaise Bhare | सीखो कमाओ योजना आवेदन फॉर्म

अभी प्रदेश के जिन छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना है और रोजगार की प्राप्ति चाहते है तो आप निचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आवेदक स्टूडेंट्स को सीखो कमाओ योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ पर क्लिक करना होगा |
  • आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा |
  • इस होम पेज पर पहले आप योजना के दिशा निर्देश पढ़ सकतें है उसके बाद आप लॉग इन के विकल्प पर क्लिक कर सकतें है |
  • आपको लॉग इन होने के लिए user id और password की जरूरत होगी |
  • इसके पश्चात् इस पेज पर आपको New Register के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा |
  • इस पेज पर आपको फॉर्म पेज मिलेगा जिसमे आपको अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को इंटर करना होगा |
  • आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको इंटर करना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर फॉर्म पेज ओपन होगा |
  • इस फॉर्म पेज में आपको लाभार्थी युवा की डिटेल्स को भरना होगा जैसे युवा का नाम, पिता का नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स आदि को भरना होगा |
  • जानकारी भरने के बाद आपकी शेक्षणिक योग्यता डिटेल्स के जरुरी दस्तावेजों को ऑनलाइन upload करना होगा |
  • अब आपको जिस कोर्स में रूचि है उसको आप सेल्क्ट कर सकतें है |
  • डाक्यूमेंट्स upload होने के पश्चात् आपको निचे submit बटन प् क्लिक कर देना है |
  • आपका आवेदन फॉर्म सीखो कमाओ योजना में पूर्ण हो जाएगा |

Seekho Kamao Yojana Form Apply Kaise Kare – Highlights

NameSikho Kamao Yojana Form Apply
launched by CM Shivraj singh chauhan
DocumentsAadhar Card, ation Card, Pan Card, Passport Size Photo, Marksheet ETC.
Benefitsराज्य शाशन द्वारा ₹1 लाख तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा जो 12वीं उत्तीर्ण को रु. 8000, आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्चशैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
Vibhagशिक्षा विभाग मंत्रालय
पात्रता 12कम से कम 12वीं पास या अधिक ITI, डिप्लोमा आदि 
आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड  एजुकेशन सर्टिफिकेट 12वीं , ITI , डिप्लोमा , आदि 
एप्लीकेशन शुरू  प्रतिष्ठानों का पंजीयन 07 जून 2023 से  युवाओं का पंजीयन 15 जून 2023 से
ऑफिसियल वेबसाइट mmsky.mp.gov.in

Seekho Kamao Yojana Eligibility ( युवाओं की पात्रता )

योजना के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे :-

  • जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो |
  • जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों |
  • लाभार्थी का बैंक अकाउंट आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक होना जरुरी है
  • जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो |
  • आपके परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रुपया से अधिक ना हो |
  • योजना के तहत चयनित युवा को “छात्र-प्रशिक्षणार्थी” कहा जाएगा |

सीखो कमाओ योजना का स्टाइपेण्ड कितना मिलेगा

  • मध्यप्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा |
  • 12वीं उत्तीर्ण को रु. 8000, आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा |
  • स्टाइपेण्ड, कोर्स के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर निर्धारित किया गया है |

CM Seekho Kamao Yojana Portal Registration Date

  • 07 जून 2023 से ट्रेनिंग देने वाले संस्‍थानों का पंंजीयन शुरु होगा |
  • 04 जुलाई 2023 से युवाओं का रजिस्‍ट्रेशन शुरु होंंगे |
  • 15 जुलाई 2023 से युवाओं के प्‍लेसमेंट किए जाएंगे |
  • 31 जुलाई 2023 सरकार और ट्रेनिंग देने वाले संस्‍थानों के बीच कॉन्‍ट्रेक्‍ट किया जाएगा |
  • 01 अगस्‍त 2023 से युवा प्रशिक्षण देना शुरु किया जाएगा |

नारी सम्मान योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

लाडली बहना योजना की दूसरी क़िस्त कब आएगी

Seekho Kamao Yojana Benefits ( युवाओं को लाभ किस प्रकार मिलेगा )

  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ केवल एमपी राज्य के युवाओं को मिलेगा |
  • सभी युवा साथी शिक्षित होने अनिवार्य है |
  • परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रुपया से कम है तो आप आवेदन फॉर्म भर सकतें है |
  • उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण |
  • नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रकिया के माध्यम से प्रशिक्षण |
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड |
  • मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाणन |
  • नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करना |

Sikho Kamao Yojana Registration Form Kaise Bhare

  • As soon as you click on it, the home page of the website will open on your screen.
  • On this home page, first you can read the guidelines of the scheme, after that you can click on the option of login.
  • You will need user id and password to log in.
  • After this, on this page you have to click on the option of New Register.
  • A new page will open on your screen.
  • On this page you will get the form page in which you will have to enter the mobile number linked to your Aadhaar.
  • OTP will come on your mobile number, you have to enter it.
  • Now the form page will open on your screen.
  • In this form page, you will have to fill the details of the beneficiary youth like name of the youth, father’s name, address, mobile number, bank details etc.
  • After filling the information, the necessary documents of your educational qualification details will have to be uploaded online.
  • Now you can select the course in which you are interested.
  • After uploading the documents, you have to click on the submit button below.
  • Your application form will be completed in the Learn Earn Scheme.

Seekho Aur Kamao Courses List | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट

https://mmsky.mp.gov.in/assetss/pdf/

  • Engineering
  • Electronics
  • mechanical
  • civil
  • Management and Marketing Sector
  • Service Area Hotel Management,
  • tourism and travel
  • hospital
  • railway
  • ITI
  • banking
  • Insurance
  • accounting
  • Chartered accountant
  • Training will be provided in the financial services software development sector and industry.

( FAQs ) Seekho Kamao Yojana Form Online

1 .  मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY) क्या है?

उत्तर – मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY), मध्यप्रदेश शासन की उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण योजना है, जिसके माध्यम से व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिष्ठानों में छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा दी जाएगी।

2 . सीखो कमाओ योजना में पंजीयन किस पोर्टल पर कर सकते है?

उत्तर – पंजीयन योजना के पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर कर सकते है।

3 . क्या पोर्टल पर पंजीयन के लिए कोई शुल्क देय होगा?

उत्तर – पोर्टल पर पंजीयन नि:शुल्क है। सीएससी (CSC) अथवा एमपी ऑनलाइन (MP Online) के माध्यम से पंजीयन करने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क देय होगा।

4 .  पोर्टल पर पंजीयन उपरान्त लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड कैसे प्राप्त होगा?

उत्तर – पंजीयन उपरान्त लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड SMS एवं E-mail द्वारा प्राप्त होगा।

5 .  पंजीयन के समय किसी समस्या/संशय समाधान हेतु कहाँ संपर्क किया जा सकता है?

उत्तर – पंजीयन के समय किसी समस्या/संशय समाधान हेतु पोर्टल पर दिए हेल्प डेस्क पर संपर्क किया जा सकता है।

6 .  छात्र-प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान कुल कितना स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा?

उत्तर – छात्र-प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान रु 8000 से 10000 तक स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।

7 . छात्र-प्रशिक्षणार्थी के स्टाइपेण्ड का निर्धारण किस आधार पर किया जाएगा?

उत्तर – छात्र-प्रशिक्षणार्थी का स्टाइपेण्ड कोर्स की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।

8 . मध्यप्रदेश शासन द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को स्टाइपेण्ड का कितना प्रतिशत भुगतान किया जाएगा?

उत्तर – मध्यप्रदेश शासन द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को कोर्स की योग्यता अनुसार निर्धारित स्टाइपेण्ड का 75 प्रतिशत Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।

9 .  प्रतिष्ठान द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को स्टाइपेण्ड का कितना प्रतिशत भुगतान किया जाएगा?

उत्तर – प्रतिष्ठान द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को कोर्स की योग्यता अनुसार निर्धारित स्टाइपेण्ड का न्यूनतम 25 प्रतिशत भुगतान किया जायेगा।

10 .  क्या प्रतिष्ठान छात्र-प्रशिक्षणार्थी को कुल स्टाइपेण्ड के 25 प्रतिशत राशि से अधिक भुगतान कर सकते है?

उत्तर – हाँ, प्रतिष्ठान छात्र-प्रशिक्षणार्थी को स्टाइपेण्ड के 25% राशि से अधिक राशि का भुगतान कर सकते है।

11 . मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अप्लाई कैसे करें?

उत्तर – जो आवेदक मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है उनको अधिकारिक वेबसाइट पोर्टल से apply फॉर्म भरना होगा यहीं से आवेदन किया जाएगा |

12 . मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

उत्तर – सीखो कमाओ योजना का आवेदन फॉर्म 1 जुलाई से प्रदेश में शुरू कर दिए है अब आप 30 जुलाई तक सीखो कमाओ योजना में आवेदन कर सकतें है |

Leave a comment