sarkari subsidy ki 10 sarkari yojana- सरकारी सब्सिडी की 10 बेस्ट बड़ी योजनाएं

Government Subsidy Kya Hai, Sarkari Subsidy Kya hai, Sarkari Subsidy Kaise Milti Hai, Sarkari Subsidy Kaise Le, Sarkari Subsidy Yojanae, Governments Subsidy Yojana, Sarkari Loan Kaise Milega, सरकारी अनुदान कैसे मिलेगा, सरकारी सब्सिडी योजना कौन-कौनसी है , किसान सब्सिडी योजनाएं, Sarkari Subsidy Kaise Milati Hai , सरकारी सब्सिडी की 15 बेस्ट बड़ी योजनाएं,sarkari subsidy ki 10 sarkari yojana,सरकारी सब्सिडी की 10 बेस्ट बड़ी योजनाएं,

sarkari subsidy ki 10 sarkari yojana ( सरकारी सब्सिडी की 10 बड़ी योजनाएं ) :- जैसा की आप सभी जानते है की भारत सरकार द्वारा देश के किसान मजदुर एवं उद्योग स्थापित करने वाले नागरिकों को सरकारी बैंक से लोन उपलब्ध करवाती है जिससे वे अपने रोजगार की शुरुआत कर सके लेकिन इस सरकारी लोन पर आपको सरकारी सब्सिडी भी प्रदान की जाती है यह सब्सिडी अलग-अलग प्रकार के लोन के आधार पर अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है |

आज के इस आर्टिकल में जानेंगे सरकारी सब्सिडी कैसे मिलती है और कौन-कौनसी सरकारी योजनाओं पर सब्सिडी मिलती है तथा सरकारी सब्सिडी लेने के जरुरी दस्तावेज कौन-कौनसे होते है इस सभी विषयों पर चर्चा करेंगे आप हमारे साथ लगातार जुड़े रहें ताकि सरकारी सब्सिडी योजनाओं के बारे जानकारी प्राप्त हो सकें |

Sarkari Subsidy Kaise Milati Hai - सरकारी सब्सिडी की 15 बेस्ट बड़ी योजनाएं
sarkari subsidy ki 10 sarkari yojana – सरकारी सब्सिडी की 10 बेस्ट बड़ी योजनाएं

sarkari subsidy ki 10 sarkari yojana | सरकारी सब्सिडी की 10 बेस्ट बड़ी योजनाएं

केंद्र सरकार की ऐसी सेवा है जिसमे लाभार्थी किसान एवं उद्योग व्यापारी जोकि अपने बिजनस की शुरुआत करने के लिए बैंक से लोन प्राप्त करते है और अपने उद्योग की शुरुआत करते है तो उस लोन राशी को अगर लाभार्थी समय पर किस्तों का भुगतान करते है तो फिर सरकारी बैंक द्वारा उस लाभार्थी को कुल लोन राशी पर सब्सिडी प्रदान करती है और यह सब्सिडी अलग-अलग लोन पर 30% से 70% तक दी जाती है |

यानि अगर आपने 5,00000 रुपया का सरकारी बैंक से लोन लिया है और उस पर 40% की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है तो आपको 5 लाख रुपया पर 2,00000 रुपया की सब्सिडी मिलती है यानि आपको केवल 3,00000 रुपया ही वापिस बैंक में जमा करवाना होता है इस प्रकार किसान एवं अन्य जरूरतमंद नागरिकों को सब्सिडी मिलती है |

सरकारी सब्सिडी कितनी मिलती है | How much government subsidy is available

भारत सरकार द्वारा सब्सिडी कितनी मिलती है इसका जवाब आपको अपने सरकारी लोन पर निर्भर करता है की आपने कौनसा लोन लिया है और कितना लोन लिया है उसी के आधार पर सब्सिडी मिलती है वैसे बैंक में बहुत से प्रकार के लोन लाभार्थियों को दिए जाते है इन सभी में अलग-अलग प्रकार की सब्सिडी प्रतिशतता होती है लेकिन सामान्य तौर पर Sarkari Subsidy की प्रतिशतता 30% से 70% के बिच होती है अब यह कहना मुश्किल है की आपको कितनी सब्सिडी मिलती है |

जैसे अगर आप बकरी लोन , भेड़ लोन प्राप्त करते है तो आपको बैंक की और से 35% की सब्सिडी मिलती है यानि अगर आपने बकरी लोन 4,00000 रुपया का लिया है तो आपको 1,35,000 रुपया की सब्सिडी मिलेगी इस प्रकार सब्सिडी का निर्धारण निश्चित नही है आगे आपको किस लोन पर कितनी सब्सिडी मिलेगी इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |

sarkari subsidy ki 10 sarkari yojana – Highlights

पोस्ट का नाम सरकारी सब्सिडी कैसे मिलती है ( sarkari subsidy ki 10 sarkari yojana )
शुरुआत प्रधानमंत्री जी द्वारा
उधेश्य जरूरतमंद नागरिकों को अनुदान प्रदान करना
लाभार्थी किसान , मजदुर एवं उद्योग व्यापारी
आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन
विभाग केंद्र सरकार द्वारा जनहित में जारी

सरकारी सब्सिडी की 10 बेस्ट बड़ी योजनाएं | 10 Best Big Schemes of Government Subsidy

अभी आपको भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ऐसी 15 बड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में बताएँगे जिसमे सबसे ज्यादा सब्सिडी किसान लाभार्थी को मिलती है और यह योजनाएं भारत के प्रत्येक राज्य में सरकार द्वारा चलाई जाती है ताकि देश का हर किसान एवं मजदुर अपने रोजगार की शुरुआत कर सकें और अपने परिवार का पालन पोषण सरलता से कर सकें आइए जानते है ऐसी कौनसी सरकारी योजनाएं है जहाँ पर आवेदक को सबसे ज्यादा सब्सिडी मिलती है –

10 Best Schemes of Government Subsidy(sarkari subsidy ki 10 sarkari yojana):-

1 . कृषि यंत्र सब्सिडी योजना :-

जो खेतिहर किसान अपनी खेतों की बुआई एवं फसलों की कटाई तथा सिंचाई के वास्ते कोई भी कृषि यंत्र खरीदना चाहता है तो उस किसान को कृषि यंत्र की खरीद पर 50% की सब्सिडी सरकार द्वारा वहन की जाती है ध्यान रहे एक किसान सालभर में केवल 3 कृषि उपकरण ही खरीद सकता है और वे इन तीनों कृषि यंत्रों पर 50% की सरकारी सब्सिडी ले सकता है कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक लाभार्थी किसान को पहले कृषि उपकरण की कुल राशी को जमा करवाना होता है |

लेकिन अगले 40-45 दिनों के भीतर लाभार्थी किसान के बैंक खाते में सरकारी स्वुब्सिद्य की राशी को बैंक द्वारा ट्रान्सफर कर दी जाती है तो आप कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत 50% की सब्सिडी ले सकतें है यह सब्सिडी आपको समय पर किस्तों का भुगतान करने पर ही मिलती है |

2 . किसान ट्रेक्टर सब्सिडी योजना :-

आज से 10-15 साल पहले किसान खेती की जुताई का काम बैल और ऊँटों के माध्यम से करते थे जिसकी वजह से किसानों को काफी समय लगता था आज वही खेती का कार्य ट्रेक्टर के माध्यम से होता है लेकिन ट्रेक्टर की कीमत ज्यादा होने की वजह से हर किसान इस ट्रेक्टर को खरीद नही सकता है लेकिन केंद्र सरकार ने जब से देश के सरकारी सब्सिडी योजना को लागु किया है |

अब से देश के हर तीसरे किसान के पास खेती की जुताई के लिए ट्रेक्टर खरीद लिया है क्योकि किसान ट्रेक्टर योजना में ट्रेक्टर की खरीद पर 40% की सब्सिडी सरकार की और से मिलती है यानि अगर किसी ट्रेक्टर की कीमत 9,00000 रुपया है तो उस किसान को केवल 5,40,000 रुपया में ट्रेक्टर मिल जाएगा यानि 3,60,000 रुपया की सब्सिडी मिल जाएगी यानि कुल ट्रेक्टर की कीमत का 40% सरकार स्वयं वहन करेगी बाकि 60% किसान को भुगतान करना है |

3 . पशु पालन सब्सिडी लोन योजना :-

देखीय अगर कोई किसान लाभार्थी पशुपालन व्यवसाय को शुरू करना चाहते है तो आपको सरकारी बैंक से आपको 5,00000 रुपया तक का सरकारी लोन ले सकतें है और अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकतें है यह लोन आपको 5 गाय या भैंस पर मिलेगा इसके साथ अगर आप पशु लोन के रूप में बकरी / भेड़ लोन लेना चहाते है तो आपको 20 बकरियों पर लोन मिलेगा और आप इस पशु लोन राशी को बैंक द्वारा निर्धारित किस्तों के तौर पर जमा करवाते है तो आपको बैंक की और से 30% की सब्सिडी दी जाती है |

यानि अगर आपने 5 लाख रुपया का पशु लोन लिया है तो आप किस्तों को समय पर चुकता करते है तो आपको 1,50,000 रुपया की सब्सिडी सरकारी बैंक द्वारा आसानी से मिल जाएगी |

4 . डेरी उद्योग सब्सिडी योजना :-

डेरी उद्योग में भारत सरकार प्रत्येक राज्य के किसान परिवार को उद्योग की शुरुआत करने के लिए 7,00000 रुपया तक का लोन प्रदान करती है ताकि आवेदक अपने खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें है और इस उद्योग में कोई भी किसान सरकारी नाबार्ड बैंक से लोन की प्राप्ति करता है तो उस राज्य की सरकार से 25% की आर्थिक सब्सिडी मिलती है |

यह सब्सिडी तभी आवेदक को दी जाएगी जब आवेदक किस्तों का भुगतान समय पर करेगा यानी कुल राशी में से 25% का अनुदान सरकार की और से मिलता है मान लीजिए आपने 5,00000 रुपया का डेरी लोन लिया है तो आपको 1,25,000 रुपया की सब्सिडी सरकार द्वारा मिलेगी |

5 . तारबंदी सब्सिडी योजना :-

किसानों के लिए सरकार ने तारबंदी योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से किसानों की फसलों को आवारा पशु जैसे नीलगाय, हिरन , सांड , गाय , कुते , भेड़ आदि से खेतों की फसल को बचाने के लिए तारबंदी योजना को शुरू किया है इस योजना में सरकार किसानों को तारबंदी उपलब्ध करवाती है जिसमे किसान को 1,00000 रुपया की तारबंदी खरीद पर 40% की सब्सिडी प्रदान करती है जिससे किसानों को आदि कीमत पर खेतों की तारबंदी मिल ज़ाती है यह योजना खासकर राजस्थान , हरियाणा और पंजाब राज्य के किसानों को लाभ प्रदान कर रही है धीरे-धीरे देश के सभी राज्यों में शुरू कर दी जाएगी |

6 . सोलर सब्सिडी योजना :-

प्रधानमंत्री जी देश के किसानों को रोशनी की उपलब्धता एवं फसलों की सिंचाई के लिए पीएम कुसुम योजना को शुरू किया है ऐसे यह योजना हर राज्य की सरकार द्वारा भी चलाई जाती है जिसमे किसान अपने खेतों की फसलों की सिंचाई अपने खेत में बोरिंग के माध्यम से कर सकतें है जिसमे आपको बिजली लाइट , जनरेटर की आवश्यकता नही होगी आपको केंद्र सरकार की और से खेतों में सोलर पंप सिस्टम लगाया जाता है जिसकी बाजार में कीमत लगभग 4-5 लाख रुपया होती है |

लेकिन अगर कोई किसान पीएम कुसुम योजना में ऑनलाइन आवेदन करता है तो उस किसान को 2-3 लाख के बिच आसानी से मिल जाती है यानि सोलर सब्सिडी योजना के माध्यम से किसान लाभार्थी को 40% की सब्सिडी मिलती है जिससे हरेक किसान अपने खेतों में सोलर सिस्टम की शुरुआत कर सकता है जिससे ज्यादा पैदावार देखने को मिलेगी |

7 . कृषि इनपुट सब्सिडी योजना :-

आपको बता दें की अगर किसी किसान की फसलें ज्यादा बारिश , तूफ़ान , ओलावृष्टि , बाढ़ आदि की वजह से नष्ट हो जाती है तो उस स्थति में सरकार उस किसान लाभार्थी को प्रति हेक्टेयर के हिसाब से कृषि फसल सब्सिडी योजना को लागु किया है जिसमे प्रत्येक किसान को प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 15,000 35,000 रुपया की सब्सिडी प्रदान करती है यह कृषि इनपुट सब्सिडी योजना अभी वर्तमान में बिहार राज्य के किसानों के लिए शुरू की गई है लेकिन यह योजना हर राज्य में चलाई जा रही है लेकिन प्रत्येक राज्य में अलग-अलग नाम से जानी जाती है |

8 . बकरी फार्मिंग सब्सिडी योजना :-

ग्रामीण क्षेत्रों के किसान जो अपने खुद का रोजगार शुरू करना चाहते है तो उनके लिए केंद्र सरकार ने बकरी फार्मिंग लोन योजना को शुरू किया है यह बिजनस छोटा तो जरुर है लेकिन मुनाफा इतना ज्यादा है की किसान को हर महीने लाखों की कमाई करके दे सकता है इस व्यवसाय के लिए सरकार प्रत्येक लाभार्थी को 1,50,000 से 7 लाख रुपया तक का लोन ऋण उपलब्ध करवाती है जिसमे किसान आवेदक को 60% की सब्सिडी भी मिलती है |

यानि अगर किसान किस्तों का भुगतान समय पर करता है तो उस लाभार्थी को 60% लोन में छुट सब्सिडी के रूप में दी जाती है goat farming के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकतें है इसके लिए आवेदक के पास 20 बकरी और 1 बकरा होना अनिवार्य है या इर थोडा बिजनस बढ़ाना चाहते है तो आपके पास 40 बकरी और 2 बकरे होने जरुरी है |

9 . केसीसी लोन सब्सिडी योजना :-

जैसा की आप सभी जानते है की किसान अपने जीवन यापन को चलाने या फिर किसी छोटे-मोटे व्यवसाय को शुरू करने के लिए अपनी कृषि पर लोन लेना चहाते है और देश की सरकारी एवं राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा केसीसी लोन दिया जाता है यह लोन राशी किसान की जमीन के आधार पर दिया जाता है अगर आपकी जमीन सिंचाई क्षेत्र में आती है तो आपको 30 हजार रुपया प्रति बीघा के हिसाब से मिल जाता है वहीँ बिरानी फसल जहाँ पर बरसात के पानी से सिंचाई होती है |

वहां पर आपको 20 हजार रुपया प्रति बीघा के हिसाब से केसीसी लोन मिल जाता है और अगर आप इस KCC Loan की राशी को किस्तों में समय पर भुगतान करते है तो आपको हर साल ब्याज में सब्सिडी के रूप में छुट मिलती है जैसे अगर बैंक की ब्याज दर 7% है तो आपको इसमें से 3% सब्सिडी हर साल मिलती है |

10 . उच्च शिक्षा ऋण सब्सिडी योजना :-

आज के समय में शिक्षा का माहोल अच्छा है लोग रोजगार की तलाश में घूम रहे है जिनके पास अच्छी शिक्षा है तो उनको रोजगार एवं नौकरी मिल जाती है लेकिन गरीब किसान परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित होते है लेकिन अब आपको शिक्षा से दुरी बनाने की आवश्यकता नही है क्योकि सरकारी बैंक से आपको शिक्षा लोन मिल जाता है और आपको ब्याज भी काफी कम देना पड़ता है और साथ में अगर समय सीमा निर्धारित पर किस्तों एवं लोन की राशी को वापिस जमा करवाते है तो आपको सरकार की और से Sarkari Subsidy भी मिलती है |

यह सब्सिडी आपके लोन पर निर्भर करती है की आप कौनसी बैंक से लोन ले रहे है और आप कौनसी शिक्षा के लिए लोन ले रहे है इस बात पर निर्भर करता है लेकिन सामान्य तौर पर आपको 15% से 40% की सब्सिडी मिल जाती है वैसे जाति विशेष का भी सब्सिडी में अहम् योगदान है क्योकि अगर आप अनुसूचित जाति- जनजाति , पिछड़ा वर्ग, sc/ st आदि समुदाय से है तो आपको सब्सिडी ज्यादा मिलती है |

Indira Ganghi Gas Cylinder Subsidy Yojana 2023
Uttar Pradesh Krishi Subsidy Yojana 2023
राजस्थान सौर उर्जा सब्सिडी योजना पंजीयन फॉर्म 
बिहार कृषि सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म 
Mama ki Roti Yojana Madhypradesh 2023
Haryana Antyodaya Urja Surksha Yojana 2023
Mahila Shram Seva Yojana Registration 2023

(FAQs) sarkari subsidy ki 10 sarkari yojana ( सरकारी सब्सिडी कैसे मिलेगी )

प्रश्न 1 . भारत में सबसे ज्यादा सब्सिडी कौनसी है?

उत्तर – किसान को कृषि सब्सिडी सबसे ज्यादा मिलती है |

प्रश्न 2 . सरकारी सब्सिडी मुख्य रूप से कितने प्रकार की होती है?

उत्तर – सामान्य तौर पर 10 प्रकार की सब्सिडी होती है जिसमे सब्सिडी का लाभ सबसे ज्यादा किसान एवं मजदुर लाभार्थियों के लिए शुरू की गई है |

प्रश्न 3 . एक लाभार्थी को अधिकतम कितनी सब्सिडी मिलती है?

उत्तर – भारत सरकार एक किसान को अधिकतम 7 लाख रुपया तक की सब्सिडी ले सकता है |

प्रश्न 4 . किस उद्योग में सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा सब्सिडी मिलती है?

उत्तर – सबसे ज्यादा सब्सिडी कृषि और उर्जा में सब्सिडी मिलती है |

प्रश्न 5 . कृषि पर कितनी सब्सिडी मिलती है?

उत्तर – भारत में कृषि के क्षेत्र में सब्सिडी 30% से 70% तक सब्सिडी मिलती है |