रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन बिहार 2023 – bihar Rojgar Mela Online Form

रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन बिहार 2023 (bihar Rojgar Mela Panjiyan Form) :- बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रदेश के शिक्षित एवं होनहार युवाओं को रोजगार एवं नौकरी की आपूर्ति करवाने एवं स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के लिय राज्य में रोजगार मेले का किया है यह रोजगार मेला हर साल युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को बनाने के अवसर से शुरू किया जाता है इसमें राज्य के 38 जिलों के युवा साथी अपनी अपनी शेक्षणिक योग्यता का प्रदर्शन करते है जिसमे लाखो की संख्या में युवा भाग लेते है इस bihar rojgar mela में देश विदेश की बड़ी बड़ी कम्पनियां अपने खाली रिक्त पड़े पदों की आपूर्ति के लिय भर्तियाँ निकलती है उनकी पूर्ति करने के लिय राज्य सरकार से अनुमति प्रदान करती है उसके बाद बिहार राज्य में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है |

बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
rojgar mela online registration bihar

रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन बिहार 2023

बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 | Rojgar Mela Bihar Apply Form | Bihar Rojgar Mela Online Application Form | Bihar Rojgar Mela Online Avedan Form | बिहार रोजगार मेला कब लगेगा 2023 | रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन बिहार 2023 | rojgar mela online registration bihar 2023 | Rojgar Mela Registration Bihar |

Bihar Rojgar Mela Online Application Form

इस मेले में राज्य के उन युवाओं को अवसर प्रदान किए जाते है जो कम से कम 10 th पास है और इससे अगर अधिक शेक्षणिक योग्यता जैसे 10 th , 12 th , ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन , डिग्री – डिप्लोमा आदि के युवा साथी जो आज भी बेरोजगार है उनको रोजगार की उपलब्धता करवाने के उधेश्य से राज्य सरकार अपने क्षेत्रो में रोजगार मेले का आयोजन करवाती है जिससे होनहार मेधावी छात्र छात्राओं को रोजगार की उपलब्धता हो अगर आप भी इस रोजगार मेले के जरीय रोजगार या नौकरी चाहते है तो आपको online aavedan करवाना होगा उसके बाद आपको bihar rozgar mela का लाभ मिलेगा आज हम आपको बिहार रोजगार मेला आयोजन की सम्पूर्ण प्रोसेस के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे इसलिय आप जुड़े रहे हमारे साथ लास्ट तक |

Rojgar mela online registration bihar 2023

राज्य सरकार ने प्रदेश के शिक्षित युवाओं को रोजगार की उपलब्धता करवाने एवं अपनी स्वयं की आवश्यकताओं की आपूर्ति करवाने के लिय बिहार रोजगार मेला आयोजन किया है जिसमे बिहार के कुल 38 जिलो के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर एवं नौकरी की उपलब्धता होगी राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को आत्म्निर्भाएर एवं सशक्तिकरण प्रदान करने के उधेश्य से राज्य में हर साल की तरह इस बार भी राज्य में रोजगार मेले का आयोजन किया है जिसमे प्रदेश के कक्षा 10 वीं , 12 वीं , ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन , डिग्री , डिप्लोमा धारी सभी शिक्षित युवाओं को अपने शेक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी मिलेगी |

बिहार रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इस रोजगार मेले में देश – विदेश की बड़ी बड़ी कॉमर्शियल कम्पनिया अपने रिक्त पदों की भारती की आपूर्ति करने के लिय बिहार सरकार से अनुमति प्रदान करती है और राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन करती है जिसमे इन अभियार्थियों का टेस्ट परिक्षण एवं इंटरव्यू किया जाता है उसमे जो लाभार्थी युवा select होते है उनको खली पड़े पदों पर नौकरी की प्राप्ति करवाते है जिससे इन गरीब परिवार के बच्चो को नौकरी के अवसर मिलते है जिससे बिहार के इन गरीब परिवार की मूल आवश्यकताओ की आपूर्ति हो सके जिससे बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था में निरंतर सुधार देखने को मिलेगा |

रोजगार मेला पंजीकरण बिहार का मुख्य उधेश्य क्या है

प्रदेश सरकार का मुख्य उधेश्य है की राज्य के वे तमाम युवा साथी जो गरीब परिवार से है और वे शेक्षणिक योग्यता से परिपूर्ण है जिनको अभी रोजगार की खास जरूरत है उनके भविष्य की प्रोबलम को दूर करने के उधेश्य से इस रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है इस रोजगार मेले में बिहार राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नोकरी प्रदान करने के अवसर प्रदान करने के उधेश्य से राज्य में हर साल rojgar mela aayojan किया जाता है इस रोजगार मेले में भारत की तथा विदेशो की बड़ी बड़ी कॉमर्शियल कम्पनिया अपनी company में रोजगार के अवसर प्रदान करती है इस रोजगार मेले के लिय लाभार्थी को पहले online portal के जरीय रजिस्ट्रेशन करना होता है उसके बाद जब आपके क्षेत्र में जब रोजगार एले का आयोजन किया जाएगा |

बिहार रोजगार मेला पंजीयन कैसे करें

उस समय आप भी शेक्षणिक योग्यता का प्रदर्शन कर नोकरी की उपलब्धता कर सकते है आज बिहार सरकार ने हर साल राज्य के करीब 15 लाख युवाओं को रोजगार की उपलब्धता करवाती है जिससे उनकी आर्थिक स्थति बहुत ही खराब हो जाती उनसे बचनेके लिय बहुत अच्छा विकल्प है इसलिय राज्य सरकार ने राज्य सरकार नए इस योज्नर मेले का आयुजन किया है इस रोज्ज़र मेले में प्रदेश के कक्षा 10 वीं , 12 वीं , ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन , डिग्री डिप्लोमा वाले युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं नोकरी व् रोजगार प्रदान करने के पर्पज शुरू किया है |

Bihar Rojgar Mela Registration – Highlights

आर्टिकल किसके बारे में हैबिहार रोजगार मेला
योजना का शुभारम्भनितीश कुमार जी द्वारा
लाभार्थीबिहार राज्य के सभी शिक्षित युवा साथी
उधेश्यप्रदेश के शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना
किस प्रकार की योजनाराज्य स्तरीय योजना
रोजगार मेला कब स्टार्ट होगा25 MARCH 2023
आवेदन प्रक्रियाonline
अधिकारिक वेबसाइट link
https://www.ncs.gov.in

बिहार रोजगार मेला आयोजन के लाभ व् विशेषताएँ

  • रोजगार मेला का लाभ बिहार राज्य के सभी युवाओं को दिया जाएगा |
  • इस रोजगार मेले में राज्य के उन सभी युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा जो कक्षा 10 वीं , 12 वीं , ग्रेजुएशन ,पोस्ट ग्रेजुएशन , डिग्री डिप्लोमा पास हुए है उन सभी को नौकरी एवं रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएँगे |
  • बिहार रोजगार मेला का लाभ लेने के लिय युवा की आयु 18 से 35 साल के बिच होनी चाहिए |
  • इस रोजगार मेले के अंतर्गत बिहार के कुल 38 जिलो के युवाओं को रोजगार के अवसर इस मेले में मिलेंगे |
  • इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिय शिक्षित युवाओं को online portal के जरीय रजिस्ट्रेशन करवाना होता है |
  • इस bihar rozgar मेले में देश विदेश की बड़ी बड़ी कम्पनियां अपने रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिय बिहार राज्य के मेधावी युवाओं को नोकरी प्रदान करेगी |
  • इस मेले में अधिकारीयों द्वारा बच्चो की शेक्षणिक योग्यता के आधार पर टेस्ट परिक्षण किया जाएगा उसमे जो युवा साथी select होंगे उनका चयन किया जाएगा |
  • बिहार रोजगार मेला आयोजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के अवसर निरंतर बढ़ते जाएँगे |
  • शिक्षित युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्तिकरण प्रदान करने के उधेश्य से इन बिहार रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है |
  • यह rozgar mela हर की तरह इस बार भी वर्ष 2021 में आयोजन किया जाएगा |

Rojgar Mela Bihar 2023 की आवश्यक पात्रता

  • लाभार्थी युवा साथी बिहार राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए |
  • शिक्षित युवाओं के पास शेक्षणिक योग्यता कम से कम 10 th पास होना अनिवार्य है |
  • युवा साथियों की आयु 18 से 35 साल के बिच होनी चाहिए |
  • अभियार्थी बच्चे गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले होने चाहिए |

बिहार रोजगार मेला के आवश्यक दस्तावेज ( Documents )

  • अभियार्थी युवा का आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • शेक्षणिक योग्यता मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल number

रोजगार मेला बिहार में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

राज्य के जो लाभार्थी इस rozgar mela के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वे निचे दिए गए सभी साधारण स्टेप्स को follow करें ताकि आवेदन करते समय फॉर्म में गलतियाँ ना हो |

  • सबसे पहले लाभार्थी उम्मीदवार को रोजगार मेला की अधिकारिक वेबसाइट के link पर जाना होगा |
  • आप जैसे ही इस link पर click करेंगे तो आपके सामने स्क्रीन पर national career service का home page open हो जाएगा |
बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
  • इस page पर आपको online portal से समन्धित sign up करना होता है इसमें आपको लॉग इन id और password को enter करना होता है |
  • उसके बाद निचे आपको application for the new registration का option दिखाई देगा उस पर click करना होता है |
बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन बिहार 2022

Bihar Rojgar Mela List kaise dekhe

  • इस पर आप click करेंगे तो आपके सामने रोजगार का आवेदन फॉर्म open हो जाएगा |
  • इस आवेदन फॉर्म में लाभार्थी के नाम , पता , आधार number , शेक्षणिक योग्यता डिटेल और address को भरना होता है |
  • यह सभी होने के पश्चात् फॉर्म को submit button पर click कर देना है और आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा |
  • फिर जैसे ही राज्य में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा उस समय आपका नाम list में सूचित कर दिया जाएगा |

बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023, Rojgar Mela Bihar Apply Form, Bihar Rojgar Mela Online Application Form, Bihar Rojgar Mela Online Avedan Form, बिहार रोजगार मेला कब लगेगा 2023, रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन बिहार 2023, rojgar mela online registration bihar 2023, Rojgar Mela Registration Bihar, बिहार रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन कैसे करें, बिहार रोजगार मेला पंजीयन कैसे करें, BIHAR ROJGAR MELA APPLY ONLINE , रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन बिहार 2023, bihar Rojgar Mela Online Form,