राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें – Ration Card Me Name Kaise Jode

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े, ration card mein naam kaise jode, राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें, Ration Card Me Name Kaise Jode, Add new Member in Ration Card, How to add new member in ration card, राशन कार्ड में नाम जोड़ने का तरीका, राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम कैसे जोड़ें,

राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें – Ration Card Me Name Kaise Jode :- भारत सरकार ने देश के सभी परिवारों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ने एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को निशुल्क खाद्य सामग्री प्रदान करने के लिए राशन कार्ड को शुरू किया था इस राशन कार्ड के जरीय परिवार में जितने सदस्य होते है उसी के अनुसार ही आपको राशन सामग्री सरकार द्वारा वितरण की जाती है लेकिन राशन कार्ड बनने के पश्चात् घर में नवविवाहित दुल्हन का प्रवेश होता है या फिर घर में किसी बच्चे का जन्म होता है तो परिवार में सदस्यों की संख्या में इजाफा होता है और इन सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जुडवाना भी जरुरी है |

तभी आपको सभी सदस्यों का राशन सामग्री खाद्य सुरक्षा विभाग की और से मिलती है तो इस आर्टिकल में आपको राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें, नाम जुडवाने के जरुरी दस्तावेज और ऑनलाइन प्रक्रिया किस प्रकार होगी इनकी तमाम जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताई जाएगी आप जुड़ें रहें हमारे साथ लास्ट तक |

राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें - Ration Card Me Name Kaise Jode
राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें – Ration Card Me Name Kaise Jode

राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें

आपको बता दें राशन कार्ड में नाम जोड़ना कोई कठिन कार्य नही है क्योकि आ मोदी सरकार देश के सभी राज्यों में ऑनलाइन वेबसाइट को लोंच किया है जिसके माध्यम से आप किसी भी राज्य में राशन कार्ड में नया नाम जुड़वाँ सकतें है लेकिन इसके लिए जरुरी दस्तावेज और कहाँ पर जाकर नया नाम जुडवाना होता है इसके बारे में लोगों को जानकारी नही है तो आप निश्चिन्त रहें हम इस आर्टिकल में इसी पर विशेष चर्चा करेंगे आप सभी जानते है की इस ऑनलाइन डिजिटल ज़माने में राशन कार्ड में नया नाम जुडवाने एवं नाम को हटाने की प्रक्रिया सब ऑनलाइन प्रक्रिया से की जाती है और ये सब होना भी चाहिए क्योकि आज केंद्र सरकार ने राशन कार्ड परिवारों के लिए बहुत सी सरकारी योनाओं की शुरुआत कर रखी है इसके जरीय गरीब परिवारों को पक्के मकान,खाने के लिए गेहूं-चावल- दाल तथा पढने के लिए स्कालरशिप आदि की सुविधा आज सरकार की और से निशुल्क दी जा रही है |

राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने हेतु दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • सदस्य का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • सरपंच का लेटर पेड
  • सदस्य के माता पिता के आधार कार्ड

Ration Card Me Name Kaise Jode

आर्टिकल किसके बारे में है राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
कौनसे रे में शुरू देश के सभी राज्यों में
विभाग खाद्य आपूर्ति विभाग मंत्रालय
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक nfsa.gov.in 

राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने की प्रोसेस ( Step by Step )

  • सबसे पहले आपको खाद्य सुरक्षा विभाग NFSA.IN की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका होम पेज कुछ इस प्रकार का होगा |
राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें
राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें
  • इस होम पेज पर राशन कार्ड नाम जुडवाने , नाम हटाने एवं अन्य प्रकार के संसोधन के सभी विकल्प मिलेंगे उसमे से आपको राशन कार्ड नाम जोड़ने के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • आप ऐसे ही क्लिक करेंगे तो एक नया WINDOW ओपन हो जाएगा |
  • इस पेज पर आपको राशन कार्ड की संख्या को दर्ज करना होगा |
  • राशन कार्ड संख्या के साथ-साथ केप्चा को फिल्लुप कर निचे सबमिट कर देना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपका पुराना राशन कार्ड ओपन हो जाएगा |
  • इसमें आप पुराने सदस्यों के नाम देख सकतें है और नये स्स्दस्य का नाम जोड़ सकतें है |
  • नाम जोड़ने के पश्चात् राशन कार्ड में सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन वेरीफाई करना होता है |
  • यह सब करने के पश्चात् आपको निचे submit बटन पर क्लिक कर देना है और आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा |