राजस्थान तारबंदी योजना आवेदन फॉर्म – Rajasthan Tarbandi Yojana Registration

राजस्थान तारबंदी योजना :- गहलोत सरकार ने राज्य के किसानों के लिय तारबंदी योजना की शुरुआत की है इस योजना के माध्यम से किसान अपने खेतों की सुरक्षा आवारा पशुओं से करने के वास्ते राज्य सरकार ने Rajasthan Tarbandi Yojana Registration की शुरुआत की है इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी लघु एवं सीमांत किसान उठा सकतें है जिनके खेतों के चारों तरफ तारबंदी की सुविधा नही है वे सभी किसान राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकतें है राज्य सरकार प्रत्येक किसान को तारबंदी के लिय 40,000 से 48,000 रुपया की सब्सिडी प्रदान करती है |

ताकि गरीब किसान को अपने खेत की आवारा पशुओं से सुरक्षा करने में कोई भी प्रकार की परेशानी णा हो आज के इस लेख में आपको राजस्थान तारबंदी योजना के लाभ , उधेश्य , पात्रता , दस्तावेज , ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें इन सभी तथ्यों पर चर्चा करेंगे आप लगातार जुड़ें रहें और योजना का लाभ उठाएं |

राजस्थान तारबंदी योजना आवेदन फॉर्म - Rajasthan Tarbandi Yojana Registration
Rajasthan Tarbandi Yojana Registration

Rajasthan Tarbandi Yojana Registration, तारबंदी योजना फॉर्म कैसे भरें , tarbandi yojana application form , rajasthan tarbandi yojana Apply online, tarbandi yojana registration kaise kare, rajasthan tarbandi yojana aavedan form, राजस्थान तारबंदी योजना क्या है , Tarbandi Yojana Registration Kaise Kare, राजस्थान तारबंदी योजना फॉर्म कैसे भरें , Tarbandi Yojana के फायदे क्या है ,तारबंदी योजना हेल्पलाइन नंबर , राजस्थान तारबंदी योजना आवेदन फॉर्म, Rajasthan Tarbandi Yojana Registration,

राजस्थान तारबंदी योजना क्या है

माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के किसानों की आर्थिक परिस्थतियों को ध्यान में रखते हुए राज्य में तारबंदी योजना राजस्थान को लोंच किया है इस राजस्थान सरकारी योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसान ई-मित्र पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकतें है उसके पश्चात् राज्य सरकार की और से आपके खेत की तारबंदी के लिय 50 % की सब्सिडी दी जाएगी यानि अगर आप अपने खेत की तारबंदी करते है तो उसकी कुल लगत अगर 1,00000 रुपया होगी तो उसमे से 50,000 रुपया गहलोत सरकार सब्सिडी के रूप में आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर करेगी Rajasthan Tarbandi Yojana का लाभ प्रदेश के सभी जिलों के किसान ले सकतें है इसके लिय आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा ऑफिसियल वेबसाइट को राज्य सरकार ने लोंच कर दिया है अब आप csc पोर्टल या ई-मित्र की दुकान से करवा सकतें है |

Tarbandi Yojana Registration Kaise Kare

राजस्थान राज्य के वे सभी किसान परिवार राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन जिनके पास कम से कम 400 मीटर कृषि भूमि है और वे लघु एवं सीमांत किसान की श्रेणी के अंतर्गत आते है उन सभी को राज्य सरकार तारबंदी योजना का लाभ प्रदान करेगी आपको बता दें इस राजस्थान तारबंदी योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार आपको 40,000 से 48,000 रुपया की मदद राशि subsidy के रूप में आपके बैंक खातें में ट्रान्सफर करेगी इसलिय किसान भाइयों आप जल्दी से राजस्थान कृषि विभाग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए और इस बहुमूल्य किसान योजना का लाभ उठाएं |

800 करोड़ का बजट किसानों को मिलेगा

राजस्थान सरकार ने तारबंदी योजना के लिय 800 करोड़ का बजट राज्य के किसानों को देने का निश्चय किया है इस योजना से किसानों की फासले आवारा पशुओं के खाने से बच जाएगी जिससे किसानों की पैदावार अच्छी होगी और किसानों को रात में चयन भरी नींद लेने का अच्चा मौका मिलेगा गहलोत सरकार राजस्थान तारबंदी योजना की शुरुआत बजट के तहत फैसला किया था की प्रदेश के सभी किसान जो लघु- सीमांत किसान की श्रेणी के अंतर्गत आते है जिनके पस्स्प्रयाप्त धन नही है जो अपने खेतों की तारबंदी करवा सकें क्योकि परिवार की दयनीय दशा ख़राब है जिसकी वजह से परिवार का पालन पोषण भी बड़ी मुश्किल से होता है ऐसे में राज्य सरकार ने 400 मीटर क्षेत्र के कृषि किसान धारकों को राज्य सरकार Rajasthan Tarbandi Yojana का लाभ प्रदान करेगी |

राजस्थान तारबंदी योजना फॉर्म कैसे भरें

प्रदेश का कोई भी किसान tarbandi yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक है तो उनको नजदीकी जन सेवा केंद्र , csc पोर्टल , ई- मित्र की दुकान से तारबंदी योजना में फॉर्म भरने का मौका सरकार की और से दिया जा रहा है आवेदन प्रक्रिया लम्बे समय तक चलेगी क्योकि राजस्थान सरकार Tarbandi Yojana का लाभ प्रदेश के सभी गरीब परिवार के किसानों को दिया जाएगा और राज्य के लगभग 10 लाख से ज्यादा किसान आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवार से है जिनके पास कृषि योग्य भूमि 400 मीटर एरिया से निचे के है जिन्हें राज्य सरकार लघु एवं सीमांत किसान की श्रेणी के अंतर्गत शामिल करती है |

राज्य सरकार का कहना है की किसान अपनी भूमि के सभी कागजात बनाकर तैयार रखे जैसे ही सरकार द्वारा सब्सिडी जारी की जाएगी उसके बाद आप अपने खेतों की चारों और से तारबंदी करवा सकतें है ताकि किसानों की फसलें आवारा पशु या खेतों में रहने वाले नीलगाय , हिरन आदि से रखा हो सकें |

Tarbandi Yojana का मुख्य उधेश्य

गहलोत सरकार का मकसद है की राज्य के किसानों की फसलों की रखा आवारा पशुओं से करना है जैसा की आप सभी किसान भाई जानते है की जब किसान अपने खेतों की बिजाई करते है तो उन किसानों को हर घंटे अपनी फसल की निगरानी करनी पड़ती है क्योकि आवारा पशु किसान की फसल को कहा जाते है और खाने के साथ-साथ फसलों को पैरों से कुचलते भी है जिसकी वजह से किसान को काफी नुकसान होता है जिससे किसान की पैदावार काफी कम हो जाती है लेकिन किसान भाइयों अब आपको किसी प्रकार की चिंता नही होगी क्योकि गहलोत सरकार राज्य के प्रत्येक किसान के खेत के चारों तरफ तारबंदी करने का फैसला किया है अब किसानों को हर घंटे फसल की सुरक्षा करने की कोई आवश्यकता नही है अब आप रात में गहरी नींद में सो सकतें है |

किसानों की इस चिंता को दूर करने के उधेश्य से ही राजस्थान सरकार ने tarbandi yojana rajasthan को शुरू किया है इस योजना के लिय प्रदेश सरकार ने 800 करोड़ का बजट किसानों को दिया है जिसका लाभ राज्य के लगभग 10 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ वितरण किया जाएगा |

Rajasthan Tarbandi Yojana – Highlights

योजना का नाम राजस्थान तारबंदी योजना
उधेश्य किसानों को तारबंदी उपलब्ध करवाना
लाभार्थी प्रदेश के सभी लघु एवं सीमांत किसान परिवार
बजट राशि 800 करोड़
आर्थिक सब्सिडी 50 %
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
शुरू की गई गहलोत सरकार द्वारा
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक https://rajasthan.gov.in/

Tarbandi Yojana के फायदे क्या है

  • इस योजना से किसानों की फसल पैदावार काफी अच्छी होगी |
  • किसानों के खेतों के चारों तरफ जब तारबंदी हो जाएगी जिससे किसानों की फसलों की सुरक्षा काफी हो जाएगी |
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रत्येक किसान को 40,000 से 48,000 रुपया की सब्सिडी प्रदान करेगी |
  • तारबंदी योजना के तहत प्रदेश सरकार ने 800 करोड़ का बजट किसानों को दिया है |
  • राजस्थान के उन सभी किसानों को तारबंदी योजना का लाभ दिया जाएगा जिन किसान के पास 400 मीटर की कृषि भूमि है |
  • गहलोत सरकार किसानों की आय में वृद्धि करने के वास्ते rajasthan tarbandi yojana को शुरू किया है |
  • जब राजस्थान के किसान के खेत के चारों तरफ तारबंदी हो जाएगी तो आवारा पशुओं से किसान की फसलों का नुकसान नही होगा |
  • इस योजना से प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों को लाभ मिलेगा |

राजस्थान तारबंदी योजना की जरुरी पात्रता

  • आवेदक किसान राजस्थान का मूलनिवासी होना आवश्यक है |
  • किसान के पास 400 मीटर से अधिक कृषि भूमि नही होना चाहिए |
  • लाभार्थी किसान की आयु 18 साल से 55 साल के मध्य होनी चाहिए |
  • किसान का बैंक खाता होना चाहिए क्योकि सब्सिडी का पैसा सरकार किसान के बैंक खाते में भेजेगी |
  • किसान के पास अपनी भूमी के कागजात होने अनिवार्य है
  • लाभार्थी किसान पहले से ही कर्जदार नही होना चाहिए |

Rajasthan Tarbandi Yojana के डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • कृषि भूमि के कागजात ( जमाबंदी , खसरा नंबर )
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

e shram card status check

किसान कर्ज माफी योजना राजस्थान

राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन फॉर्म कैसे भरें

तारबंदी योजना के अंतर्गत प्रदेश का कोई भी किसान परिवार आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही फॉर्म को अप्लाई करें ताकि आवेदन करने में किसी प्रकार की त्रुटी ना हो |

  • सबसे पहले आप राजस्थान कृषि विभाग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर जाए |
  • इस वेबसाइट से आपको राजस्थान तारबंदी योजना आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा |
  • इसके पश्चात् इस फॉर्म में किसान की सम्पूर्ण डिटेल्स को भरना है जैसे किसान का नाम , , पिता का नाम , एड्रेस, मोबाइल नंबर , बैंक डिटेल्स आदि को |
  • इसके बाद फॉर्म के पीछे सभी दस्तावेजो की प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ चिपकाना है |
  • और इस फॉर्म को आप जिला पंचायत समिति या फिर तहसील पंचायत समिति कार्य में कृषि विभाग की ऑफिस में जमा करवा देना है |
  • आपके फॉर्म की 30 दिनों के भीतर जाँच की जाएगी उसके बाद आपके बैंक खाते में सरकार द्वारा पैसे भेज दिए जाएँगे |

तारबंदी योजना हेल्पलाइन नंबर

राजस्थान सरकार ने किसानों की तकनिकी पूछताछ के लिय हेल्पलाइन नंबर की सेवा को भी शुरू किया है जिसके माध्यम से किसान तारबंदी योजना से जुड़े सवालों के जवाब फ्री में ले सकतें है यह सेवा आप सभी किसान भाइयों को हर घंटे उपलब्ध मिलेगी |

हेल्पलाइन नंबर – 141-2227849, 9414287733