राजस्थान राशन कार्ड आवेदन – Rajasthan Ration Card Panjiyan

राजस्थान में राशन कार्ड कैसे बनाए (Rajasthan Ration Card Online Panjiyan ) :- राजस्थान में राशन कार्ड कैसे बनाए राजस्थान की गहलोत
सरकार ने प्रदेश के सभी गरीब परिवार जिनके पास अभी तक राशन कार्ड की उपलब्धता नही है उनके लिय राज्य सरकार ने राजस्थान खाद्य आपूर्ति विभाग
मंडल की Online Portal सेवा को एकबार फिर से शुरू कर दिया है इसलिय आपने अभी तक Ration Card नही बनवाया है तो आप जल्दी से अपना New
Ration Card Apply करे | वही दूसरी और जिन परिवारों ने अपना राशन कार्ड ऑनलाइन बनवा लिया है तो आप इस राशन कार्ड को online अपने मोबाइल फोन
के माध्यम से देख सकते है तथा राशन कार्ड की जो भी राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार योजनाएं जारी करती है उन सभी की Updates को जान सकते है |

Rajasthan Ration Card Panjiyan

rajasthan ration card list 2021
Rajasthan Ration Card Panjiyan 2022

How to Apply New Ration Card | राशन कार्ड सूची राजस्थान  | राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाए | APL/BPL Ration Card
List Online | राजस्थान में राशन कार्ड कैसे बनाए | Rajasthan New Ration Card Online Apply | राजस्थान जिलेवार लिस्ट/विवरण
ऑनलाइन देखे | Rajasthan Ration Card Online Panjiyan | Download Rajasthan New Ration Card PDF | एपीएल /बीपीएल
राशन कार्ड सूची | Rajasthan New Ration Card Online Apply 2022 | Rajasthan Ration Card List 2022 | राजस्थान राशन कार्ड , Rajasthan
Ration Card Panjiyan,

राजस्थान में राशन कार्ड कैसे बनाए

राजस्थान में राशन कार्ड कैसे बनाए ( Rajasthan Ration Card Online Panjiyan ) आज के इस आर्टिकल में new ration card apply करने की सम्पूर्ण डिटेल्स को विस्तार से जानेंगे की राशन कार्ड के लिय कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है और राशन कार्ड के कौन-कौन से लाभ है तथा राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है और किस स्थति पर Ration Card Online Avedan किया जाएगा इन सभी पर विस्तार से चर्चा करते है आप जुड़े रहें हमारे साथ
लास्ट तक और योजना का लाभ उठाएं |

Rajasthan New Ration Card Online Apply

आप सभी को पता है की आज भी हमारे देश में बहुत से ऐसे परिवार है जिनके पास राशन कार्ड , श्रमिक कार्ड , हेल्थ कार्ड जैसी सुविधा से आज भी वंचित है क्योकि
यह परिवार अनपढ़ होने के साथ साथ आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवार भी है जिन्हें इस प्रकार की सेवाओं के बारे में पता नही है साथ में कुछ परिवार ऐसे भी है जो की मरुस्थलीय इलाको , जंगलों , पहाड़ी इलाको में रहते है जिसके कारण उनके पास आने जाने के कोई भी यातायात संसाधन नही है उनके लिय राज्य
सरकार बार बार इस प्रकार की योजनाओं को फिर से लोंच करती है ताकि देश के सभी राज्यों के परिवार केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का
लाभ उठा सके

राजस्थान न्यू राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाए 2021
Rajasthan Ration Card Panjiyan

तो जिन परिवारों के पास अभी तक राशन कार्ड नही है तो वे आज इस आर्टिकल को पढने के बाद बड़ी आसानी से अपना new ration card बना सकते है वैसे तो राशन कार्ड को आप अपने मोबाइल फोन के जरीय भी बना सकते है लेकिन बहुत से परिवार ऐसे भी है जिन्हें मोबाइल चलाना नही आता है और कुछ परिवारों के पास स्मार्ट फोन भी नही है तो उनके लिय आज हम आसान तरीका लेकर आए है आज लगातार इस आर्टिकल को पढ़ते रहें |

Rajasthan New Ration Card Yojana – Highlights

योजना का नामराजस्थान न्यू राशन कार्ड योजना
योजना का शुभारम्भ कियामुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार
उधेश्यप्रदेश के जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नही है उनको राशन कार्ड उपलब्ध करवाना है
लाभार्थीराजस्थान राज्य के सभी गरीब परिवार
शुरू की गईवर्ष 2021
योजना प्रकारराज्य स्तरीय
योजना विभागराजस्थान खाद्य आपूर्ति विभाग / /food.raj.nic.in
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन

राजस्थान राशन कार्ड बनाने का मुख्य उधेश्य क्या है

प्रदेश सरकार राज्य के तमाम परिवार जिनके पास अभी तक राशन कार्ड नही है उनको राशन कार्ड उपलब्ध करवाना है तथा साथ में राशन कार्ड के माध्यम से जो भी सरकारी योजनाएं है उन सभी का लाभ पहुँचाना है आज प्रदेश के 20 लाख से अधिक परिवार है जिनके पास आज भी राशन कार्ड नही है तो उनको जल्दी से new ration card आवेदन करवाना है उसके लिय प्रदेश सरकार ने खाद्य आपूर्ति विभाग मंत्रालय की अधिकारिक portal सेवा को एक बार फिर से शुरू कर दिया है अब आप बड़ी आसानी से अपना new ration card का रजिस्ट्रेशन कर सकते है और अगले 15 से 20 दिनों के भीतर आपका राशन कार्ड घर पर डाक द्वारा वितरण कर दिया जाएगा |

राजस्थान न्यू राशन कार्ड List

Rajasthan Ration Card Panjiyan :- प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड को तीन श्रेणी में विभाजित किया है यह सभी श्रेणियां परिवार की आर्थिक स्थतियों को मध्य नजर रखते हुए बनाई गई है जिसके अंतर्गत व्यक्ति की वार्षिक आय एवं उनके रोजगार के आधार पर निर्भर करेगी जिनके बारे में आगे चर्चा करंगे की कौनसे परिवार का राशन कार्ड कौनसा बनेगा इन बातो के आधार पर new राशन कार्ड आवेदन किया जाएगा |

Rajasthan Ration Card Yojana के प्रकार

राज्य की गहलोत सरकार ने राशन कार्ड को तीन श्रेणियों में विभाजित किया है अब यह केटेगरी आपकी वार्षिक आय एवं आपके रोजगार पर निर्भर करेगी की कौनसे परिवार का कौनसा राशन कार्ड बनाया जाएगा प्रदेश सरकार राशन कार्ड को तीन भागों में विभाजित किया है जिसमे से 1. बीपीएल राशन कार्ड 2. एपीएल राशन कार्ड 3. अन्तोदय राशन कार्ड इन तीनो केटेग्रियो के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे

एपीएल राशन कार्ड ( APL RATION CARD ) :-

इस राशन कार्ड की सूचि के अंतर्गत राजस्थान राज्य के वे परिवार आते है जिनके परिवार की आर्थिक स्थति काफी हद तक अच्छी होती है तथा परिवार की सालाना आय की कोई भी सीमा नही है लेकिन कम से कम 50,000 रुपया से कम नही होनी चाहिए तथा परिवार में रोजगार सम्पन सदस्य होते है जिसके कारण दुसरो पेर निर्भर न होकर रोजगार पर निर्भर होते है जिससे उनका जीवन यापन काफी सरलता से होता है राजस्थान सकरार ने एपीएल राशन कार्ड को रंग के आधार पर सफेद रंग विराजित किया है n परिवारों को राजस्थान खाद्य आपूर्ति विभाग की और से निश्चित रेट में 15 किलो तक का अनाज वितरण उन्ही दुकानों से दिया जाता है जो दुकान बीपीएल राशन कार्ड को वितरण करेगी |

बीपीएल राशन कार्ड (BPL RATION CARD ) :-

बीपीएल राशन कार्ड की श्रेणी के अंतर्गत राज्य के वे तमाम परिवार आते है जो परिवार गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है तथा इन बीपीएल राशन कार्ड की श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवार की सालाना आय राज्य सरकार ने 10,000 से 24,000 रुपया के मध्य निश्चित की है इन BPL RATION CARD परिवार को राजस्थान सरकार की और से 25 किलो गेंहू , चावल , दाल वितरण की जाती है राजस्थान सरकार ने बीपीएल राशन कार्ड को रंग के आधार पर लाल रंग से नवाजा है तथा इन परिवारों का जीवन यापन काफी मुश्किल होता है तथा रोजगार के अवसर बिलकुल कम होते है |

अन्तोदय राशन कार्ड (AYY RATION CARD ) :-

इस राशन कार्ड सूचि के अंतर्गत राजस्थान राज्य के वे परिवार जो गरीबी रेखा से काफी निचे जीवन यापन करते है इन परिवारों के पास रहने के लिय पक्के मकान की सुविधा नही होती है तथा इन परिवारों की सालाना आय भी राज्य सरकार ने 10,000 रुपया से कम रखी है तथा परिआर के सभी सदस्य अपनी आजीविका को बनाए रखने के लिय दिन में पुरे दिन कार्य करके करते है और उसी कमी के माध्यम से श्याम का भोजन लाना होता है इन AAY RATION CARD परिवार के पास रोजगार तथा आय के स्रोत बिकुल नही होते है तथा इन्हें राजस्थान FSCI विभाग की और से 35 किलो गेंहू , चावल , तेल और दाल के रूप में वितरण किए जाते है |

Rajasthan Ration Card के बेनेफिट्स क्या है

  • फ्रेंड्स अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप अपने बच्चो का एडमिशन राज्य की किसी भी सरकारी school में करवा सकते है |
  • जिन परिवारों के पास राशन कार्ड है तो उनको राज्य सरकार की और से 15 से 35 किलो तक अनाज सस्ती रेट में मिलता है |
  • राशन कार होने पर आप श्रमिक कार्ड बनवा सकते है |
  • अगर आपका राशन कार बना हुआ है तो आप इसके माध्यम से अपने घर का बिजली कनेक्शन भी ले सकते है |
  • ration card होने से आप अपना पहचान पत्र / वोटर id कार्ड भी apply कर सकते है |
  • राशन कार्ड के जरीय आप अपना बैंक अकाउंट भी खुलवा सकते है |
  • राशन कार्ड होने पर आपको बच्चो को उच्च शिक्षा के लिय आर्थिक सहायता जैसे स्कालरशिप , पुरस्कृत राशी एवं अन्य कई सारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है |

राजस्थान राशन कार्ड बनवाने के लिय आवश्यक दस्तावेज

  • सबसे पहले लाभार्थी मुखिया का आधार कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल number

राजस्थान न्यू राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए

फ्रेंड्स अगर आप राजस्थान में राशन कार्ड का new apply online रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आप राजस्थान ई मित्रा की दुकान या फिर आप coman service center से अपना new राशन कार्ड आवेदन कर सकते है लेकिन कुछ ऐसे भी आसन तरीके है जिसके माध्यम से कुछ शिक्षित लोग घर बेठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप के माध्यम से भी बनवा सकते है आज हम आपको new ration card बनवाने की online प्रोसेस के बारे में बताएँगे |

राजस्थान न्यू राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाए 2021
  • मुखिया को पहले राजस्थान खाद्य आपूर्ति विभाग मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आप जैसे ही उस link पर click करेंगे तो आपके सामने वेबसाइट का डैशबोर्ड open हो जाएगा |
  • इस डैशबोर्ड पर आपको अपनी लॉग इन id और password की आवश्यकता होगी |

Rajasthan New Ration Card Online Registration

Rajasthan New Ration Card Online Apply
  • यह प्रक्रिया जब पूर्ण हो जाए तो उसके बाद फिर से एक नया page open हो जाएगा |
  • इस page पर आपको योजना केटेगरी के बारे में दिशा निर्देश मिलेंगे जिसमे से आपको आपकी वार्षिक आय के आधार पर जिस केटेगरी में आवेदन करना है उसको select करना है |
  • उसके पश्चात् आपके सामने एक नया page open हो जाएगा |

Rajasthan Ration Card Online Panjiyan

Rajasthan New Ration Card Online Apply
  • इस page में आपको application for the new register का option दिखाई देगा उस पर click करना है |
  • आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने राशन कार्ड आवेदन फॉर्म open हो जाएगा |
  • इस फॉर्म क अंदर आपको लाभार्थी मुखिया की डिटेल्स भरनी होती है जैसे नाम , पिता का नाम , आधार number , मोबाइल number , address आदि को भरना होता है |
  • सभी जानकारी पूर्ण करने के पश्चात् आपको documents को verify करने का option मिलेगा उस पर click करना है |

Download Rajasthan New Ration Card PDF

राजस्थान न्यू राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाए 2021
  • आप सभी documents upload हो जाए उसके बाद आपको सुम्बित button पर click कर देना है और आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा आपका राशन कार्ड अगले 15 से 20 दिनों के भीतर online हो जाएगा |
  • आपको उस स्लिप के आधार पर योजनाओं का लाभ मिलना शरू हो जाएगा और राशन कार्ड बनाने के बद्द डाक द्वारा आपके address पर पहुंचा दिया जाएगा |

Rajasthan Ration Card List, Rajasthan New Ration Card Online Registration, new ration card apply online in rajasthan , food.raj.nic.in ration card , राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान , नई राशन कार्ड फॉर्म राजस्थान , rajasthan new ration card application form pdf ,राजस्थान में राशन कार्ड कैसे बनाए , Rajasthan Ration Card Online Panjiyan, Download Rajasthan New Ration Card PDF, Rajasthan Ration Card Kaise Banaye,राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ा जाता है , राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें , राजस्थान राशन कार्ड पंजीकरण,राजस्थान राशन कार्ड , Rajasthan Ration Card Panjiyan,

राजस्थान राशन कार्ड से समन्धित प्रश्न – उत्तर

प्रश्न 1 . naya ration card kaise banaye rajasthan

उत्तर – राजस्थान प्रदेश के जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड नही है और वे अब अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको खाद्य सुरक्षा पोर्टल की वेबसाइट से ऑनलाइन बनवाना होगा आप इस राशन कार्ड को वैसे जन सेवा केंद्र और ई-मित्र की दूकान से भी apply कर सकतें है |

प्रश्न 2 . bpl ration card kaise banaye

उत्तर – कोई भी लाभार्थी परिवार जिनकी वार्षिक आय 24,000 रुपया से कम है और घर का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर कार्यरत नही है तथा कृषि भूमि 2 हेक्टेयर से कम है तो आप बीपीएल राशन कार्ड को बना सकतें है |

प्रश्न 3 . duplicate ration card kaise banaye

उत्तर – किसी परिवार का राशन कार्ड गुम हो गया है यानि राशन कार्ड अब उस लाभार्थी के पास मौजूद नही है तो वे लाभार्थी किसान परिवार डुप्लीकेट राशन कार्ड को बना सकतें है डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाने के लिय आपके पास पुराने राशन कार्ड की प्रतिलिपि हो तो काफी सरल तरीके से बन जाएगा वाही अगर आपके पास प्रतिलिपि नही है तो आपका राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा विभाग से जुदा होना चाहिए तब आप ई – मित्र से राशन कार्ड डुप्लीकेट बना सकतें है |

प्रश्न 4 . राशन कार्ड क्या है?

उत्तर – सरकार द्वारा देश के गरीब नागरिकों को बिलकुल सस्ती रेट पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने केलिय बहुमूल्य डाक्यूमेंट्स को लागु किया है इसके माध्यम से आप सभी राशन कार्ड परिवारों को खाद्य आपूर्ति विभाग की और से 2 रुपया किलो के हिसाब से प्रत्येक परिवार को 25 से 35 किलों गेहूं दी जाती है और साथ में चावल , दाल , केरोसिन आदि की सुविधा गरीब नागरिकों को दी जाती है |

प्रश्न 5 . राजस्थान में राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े?

उत्तर – कोई भी सदस्य का राशन कार्ड में नाम जुडवाना है तो इसके लिय लाभार्थी आवेदक का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है उसके बाद आप जन सेवा केंद्र और ई-मित्र की दूकान से राशन कार्ड में नया नाम जुड़वाँ सकतें है |

प्रश्न 6 . खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम कैसे देखें?

उत्तर – राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करना चाहते है तो आपको खाद्य आपूर्ति नागरिक विभाग पर जाना होगा वहां पर आपकी check list के आप्शन पर क्लिक कर लिस्ट में नाम देख सकतें है |

प्रश्न 7 . खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

उतर – राशन कार्ड में नया नाम जुडवाने के लिय लाभार्थी का आधार कार्ड , पहचान पत्र , जन्म प्रमाण पत्र , एड्रेस प्रूफ प्रमाण डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है उसके बाद आप नया आम राजस्था कार्ड में जुड़वाँ सकतें है |