Rajasthan Krishak Sathi Yojana 2023 – मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना आवेदन फॉर्म

Rajasthan Krishak Sathi Yojana 2023 ( मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना आवेदन फॉर्म ) :- राजस्थान सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिय राजस्थान बजट 2023 में इस योजना को लोंच किया है जिसमे किसानों को कृषि से समन्धित जितने भी कृषि उपकरण एवं स्वास्थ्य समन्धि जितनी भी आवश्यकताएँ होती है उनकी आपूर्ति के लिय सरकार ने Mukhyamantri krishak sathi yojana को शुरू किया है इस योजना में सरकार ने 200 करोड़ रुपया का बजट पारित किया है | |

जिसमे किसान को अगर कृषि कार्य करते समय किसी प्रकार की दुर्घटना जैसे अंग विकृत होना या फिर किसी कारण किसान की मृत्यु हो जाति है ऐसे में सरकार उस किसान परिवार को 5,000 से 2,00000 लाख रुपया की आर्थिक मदद प्रदान करती है लेकिन आपको  krishak sathi yojana का लाभ प्राप्त करने के लिय पहले इस योजना में ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा |

Rajasthan Krishak Sathi Yojana 2023 - मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना आवेदन फॉर्म
मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना ऑनलाइन पंजीयन

Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Apply | राजस्थान कृषक साथी योजना ऑनलाइन आवेदन | मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म | मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना ऑनलाइन पंजीयन | Rajasthan Mukhyamantri krishak sathi yojana Aavedan Form | मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में आवेदन कैसे करें | Mukhyamantri krishak sathi yojana online panjiyan | mukhymantri krishak sathi yojana application form |

आज के इस आर्टिकल में आपको Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के लाभ , उधेश्य , पात्रता , दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार स बताया जाएगा आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक और योजना का लाभ उठाएं |

Rajasthan Krishak Sathi Yojana Aavedan Form

आज राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री ने 23 फरवरी 2023 के दिन rajasthan budget 2023 को पेश किया है जिसमे किसानों के कर्ज माफ को लेकर भी बहुत बड़ा ऐलान किया है सरकार ने राज्य के 20,00000 लाख किसानों को ऋण माफ़ी के रूप में 16,000 करोड़ रुपया आवंटित किया है और साथ में सरकार ने 3 लाख नए किसानों को केसीसी ऋण देने का फैसला किया है और साथ में मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में निरन्तर नया सुधार करने की घोषणा आज के बजट में की गई है अब राजस्थान के किसानों के अच्छे दिन शुरू हो गए है |

इस बार सरकार Mukhymantri krishak sathi yojana के जरीय किसानों को कृषि करने के नए आधुनिक तकनिकी यंत्र उपलब्ध करवाएगी और साथ में किसान को किसी कठिन कार्य करते समय किसान की दुर्घटना में किसी प्रकार का अंग विकृत हो जाता है या फिर किसान की रीड की हड्डी टूट जाति है या फिर किसान की मृत्यु हो जाति है तो ऐसे में सरकार उस किसान परिवार को 5,000 रुपया से लेकर 2,00000 लाख रुपया तक की आर्थिक सहायता सीधे बैंक अकाउंट में भेजने वाली है |

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना का मुख्य उधेश्य

सरकार का उधेश्य है की प्रदेश के किसानों को किसी प्रकार की आर्थिक परिस्थतियाँ ना हो किसान आर्थिक सहायता की वजह से गरीबी के जंजाल में ना फंसे उनको कृषि करने से समन्धि कोई भी परेशानी ना हो उनके परिवार को किसी प्रकार की ठेस ना पहुंचे इसी उधेश्य को पूर्ण करने के लिय गहलोत सरकार ने राज्य में Rajasthan Krishak Sathi Yojanaको शुरू किया है |

इस योजना में किसानो को कृषि के लिय उत्तम किशम के बिज उपलब्ध करवाए जाएँगे और साथ में खाद कम्पोष्ट भी दिए जाएँगे समय पर ऋण माफ़ी का भुगतान करने के लिय किसान को भूमि के अनुसार लोन मुहिया करवाया जाए और किसी प्रकार की शारीरिक दुर्घटना होने पर किसान को आर्थिक मदद प्रदान करना यही लक्ष्य पूर्ण करने के लिय इस योजना को राजजी में लागु किया है |

Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana – Highlights

योजना का नाममुख्यमंत्री कृषक साथी योजना
उधेश्यप्रदेश के किसानों को आर्थिक दुर्घटना होने पर सहायता प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के सभी किसान परिवार
आर्थिक सहायता राशी5,000 से 2,00000 लाख रुपया
योजना का प्रकारराज्य स्तरीय योजना
शुरू की गई23 फरवरी 2023
आर्थिक बजट राशी200 करोड़ रुपया
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट लिंकhttps://agriculture.rajasthan.gov.in

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana में दी जाने वाली सहायता राशी किस प्रकार है

शारीरिक परिस्थतियाँसहायता राशी
2 अंग विकृत होने पर चाहे दोनों हाथ या फिर 1 हाथ और 1 पैर होने पर50,000 रुपया
किसान की मृत्यु होने पर2,00000 लाख रुपया
रीड की हड्डी टूटने पर50,000 रुपया
महिला एवं पुरुष के सिर के बाल किसी बीमारी के कारण नष्ट होने पर40,000 रुपया
1 अंग विकृत होने पर ( 1 हाथ / 1 पैर )25,000 रुपया
हाथ पैर की 4 अंगुलियाँ कट जाने पर20,000 रुपया
३ अंगुलियाँ कट जाने पर15,000 रुपया
२ नागुलियाँ कट जाने पर10,000 रुपया
हाथ पैर में से किसी 1 अंगुली कट जाने पर5,000 रुपया
हड्डी के फेक्चर होने पर5,000 रुपया

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के लाभ व् विशेषताएँ

  • इस सरकारी योजना का लाभ प्रदेश के सभी किसानों को मिलेगा
  • सरकार द्वारा शुरू की गई इस मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना का लाभ राज्य के 5 साल से 70 साल की आयु के सभी किसानों को दिया जाएगा |
  • इसमें राज्य के सभी सदस्य जैसे महिला , पुरुष , बच्चे , बूढ़े सभी को सामान रूप से अधिक दिया जाएगा |
  • किसी किसान को कार्य करते समय दुर्घटना हो जाति है तो आपको दुर्घटना के 6 महीने के अंदर विकलांग सर्टिफिकेट बनवाना आवश्यक है |
  • सरकार आपको mukhymantri krishak sathi yojana के जरीय आपको 5,000 से 2 ,00000 लाख रुपया की सहायता राशी सीधे बैंक खतों में भेजती है |
  • अगर आप किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी के कारण आत्महत्या करते है तो आपको योजना का लाभ नही दिया जाएगा |
  • प्रदेश के सभी किसानों के लिय सरकार ने बजट 2023 में 200 करोड़ रुपया और जोड़ें है जिससे किसानों की परेशानियाँ दूर की जा सके |

Rajasthan Krishak Sathi Yojana की आवश्यक पात्रता

  • इस सरकारी योजना का लाभ राजस्थान राज्य के मूलनिवासियों को दिया जाएगा |
  • लाभार्थी किसान परिवार से होना अनिवार्य है अगर आप किसी भी विभाग में नौकरी करते है तो आप इस योजना के पात्र नही होंगे |
  • किसान परिवार की आयु सीमा 5 साल से 70 साल के बिच होनी चाहिए |
  • लाभार्थी किसान का किसान क्रेडिट कार्ड होना बहुत ही आवश्यक है |
  • किसान की किसी कारण वश मृत्यु हो जाति है तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के आवश्यक दस्तावेज

  • लाभार्थी किसान का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • भूमि के कागजात
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • अंग विकृत विकलांग प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें

अभी वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीयन करवाने के इच्छुक किसान है तो उनको निचे बताये गए स्टेप के अनुसार ही आवेदन करना होगा चलिय जानते है |

  • सर्वप्रथम किसान को अपने जिले में कृषि मंत्रालय की अधिकरिक ऑफिस में जाना होगा |
  • उसके पशचात आपको उस कार्यलय ऑफिस में से मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना का पंजीयन फॉर्म को लेना होता है |
  • इस फॉर्म में लाभार्थी किसान की details जैसे नाम , पता , एड्रेस , मोबाइल नंबर , बैंक अकाउंट नंबर जैसी डिटेल को भरना होता है |
  • जब आपका फॉर्म अच्छी तरह पूर्ण हो जाए उसके पश्चात् आपको सभी डाक्यूमेंट्स की एक एक प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ अटेच करना होता है |
  • सभी डाक्यूमेंट्स को अटेच करने के पश्चात् अधिकारी महोदय को चेक करवाए |
  • सही फॉर्म प्रक्रिया होने के पश्चात् उस फॉर्म को वहा की कार्यलय ऑफिस में जमा कर देना है |
  • जैसे ही अधिकरियों द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी उसके पश्चात् योग्यता एवं आर्थिक परिस्थति के आधार पर आपकी सहायता राशी को बैंक खाते में भेज दी जाएगी

राजस्थान की सभी सरकारी योजना के लिए क्लिक करें

प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिय जितनी भी सरकारी योजना शुरू की गई है उनकी जानकारी निचे वाले लिंक में आपको पूरी मिलेगी दोस्तों बहुत अच्छी तरह से जानकारी को बताया है आप एकबार जरुर चेक करें |

Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Apply , राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना ऑनलाइन आवेदन, मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म, मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना ऑनलाइन पंजीयन , Rajasthan Mukhyamantri krishak sathi yojana Aavedan Form, मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में आवेदन कैसे करें , Mukhyamantri krishak sathi yojana online panjiyan , mukhymantri krishak sathi yojana application form, मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें, राजस्थान सरकार की कृषि योजनाएं, राजस्थान किसान योजना,