Rajasthan Indira Gandhi Matritv Poshan Yojana 2023 – राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना आवेदन फॉर्म

Rajasthan Indira Gandhi Matritv Poshan Yojana 2023 ( राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना आवेदन फॉर्म ) :- माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता को आत्मनिर्भर बनाने के लिय राज्य में मातृत्व पोषण योजना को शुरू किया है इस योजना की शुरुआत प्रदेश में 19 November 2022 के दिन सरकार ने प्रदेश के जनजातीय जिले , डूंगरपुर , बांसवाडा, उदयपुर, प्रतापगढ़ और सहरिया जनजाति क्षेत्र में बांरा जिले की निराश्रित गर्भवती महिलाओं को पोषण समन्धि आपूर्ति के लिय राज्य में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को लागु किया है |

इस योअना के क्रियान्वयन के जरीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 को ध्यान में रखते हुए योजना का शुभारम्भ किया जाएगा आज का यह आर्टिकल खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए लाभदायक होगा आप जरुर देखें |

Rajasthan Indira Gandhi Matritv Poshan Yojana 2023 - राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना आवेदन फॉर्म
Rajasthan Indira Gandhi Matritv Poshan Yojana 2023 – राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना आवेदन फॉर्म

Rajasthan Indira Gandhi Matritv Poshan Yojana 2023

राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना आवेदन, Matritv Poshan Yojana Panjikaran, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 2023, इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना फॉर्म, मातृ पोषण योजना, इंदिरा गांधी योजना राजस्थान, इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना कब शुरू की गई थी?, इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, गर्भवती महिला योजना का लाभ कैसे ले?, rajasthan indira gandhi matritv poshan yojana,Rajasthan Indira Gandhi Matritv Poshan Yojana 2023, राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना आवेदन फॉर्म,

इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना की स्थापना कब हुई

राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने इस Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana की शुरुआत 19 नवम्बर 2020 के दिन योजना का उद्घाटन किया था और सबसे पहले इसका आगाज राजस्थान के प्रतापगढ़ , बांसवाडा , उदयपुर और बांरा जिले से किया था वहां की गर्भवती महिलाएं बच्चे को जन्म देने के पश्चात् कुपोषण की शिकार हो जाती थी जिसकी वजह से बहुत से बच्चे अनाथ हो रहे थे ऐसी दुखद घटना एवं परिस्थति को ध्यान में रखते हुए समां कल्याण विभाग के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana को प्रदेश में लागु किया है |

योजना का प्रमुख उधेश्य एवं लक्ष्य क्या है

प्रदेश की गर्भवती एवं स्तनपान करवाने वाली महिलाएं ओ हर बार बच्चों के जन्म के बाद शारीरिक रूप से कमजोर एवं कुपोषण की शिकार हो जाती है उन महिलाओं को डिलेवरी के बाद अगले 3 वर्ष तक के बच्चे की आयु तक उनको मातृत्व पोषण योजना के तहत आर्थिक रूप से मदद प्रदान करना है जिसके जरीय जो बच्चे शारीरिक रूप से कमोर या कम वजन वाले शिशुओं की सुरक्षा तक वितरण की जाएगी ताकि प्रदेश में बच्चों के स्वास्थ्य एवं कुपोषण समन्धि किसी भी प्रकार की समस्या है उनका निवारण करना है इस योज्जना का लक्ष्य पूर्ण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा |

राजस्थान इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना का लक्ष्य महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की देखरेख में किया जाएगा ताकि प्रदेश की हर महिलाओं को योअना के जरीय आत्मसम्मान की अनुभूति हो प्रदेश का ऐसा कोई भी परिवार इस Matritv Poshan Yojana से वंचित ना रहें जिससे राजस्थान में बच्चों के शरीरिक विकास में किसी भी प्रकार बाधा उत्पन्न ना हो |

मातृत्व पोषण योजना के प्रमुख जिले

गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रदेश के चार प्रमुख जनजातीय जिलों को इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योज्जना के तहत बेनिफिट देने का विशेष रूप से प्रावधान किया है जिसमे – बांसवाडा , प्रतापगढ़ , उदयपुर और सहरिया जनजाति जिला बांरा जिला भी शामिल है इन क्षेत्रों की गर्भवती महिलाएं खासकर मातृत्व पोषण योजना का लाभ ले सकती है इसके अलावा जितने भी जिले है उनको Rajasthan Indira Gandhi Matritv Poshan Yojana का लाभ नही दिया जाएगा |

Rajasthan Indira Gandhi Matritva Yojana – Details

योजना का नामराजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 2023
किनके द्वारा आरम्भ की गईमुख्यमंत्री जी द्वारा
सम्बंधित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
साल2023
योजना की शुरुआत19 नवंबर 2020
योजना के लाभार्थीराज्य की गर्भवती महिलाएँ केवल (दूसरे बच्चे के जन्म के समय)
उद्देश्यमहिलाओं को उचित स्वास्थ्य एवं पोषण प्रदान करने हेतु आर्थिक सहयाता देना
सहायता राशि6000 रूपये
आधिकारिक वेबसाइटजल्द ही जारी की जाएगी।

मातृत्व पोषण योजना का स्वरूप और दिया जाने वाला लाभ

राजस्थान सरकार ने मातृत्व पोषण योजना के तहत किस प्रकार सहायता राशी देने का स्वरूप तैयार किया है इसकी जानकारी आपको चार्ट टेबल के माध्यम से आपको समझेंगे

किश्त मुख्य शर्त राशी
पहली किश्त गर्भवती महिला की प्रसव से पहले जाँच करवाने के पश्चात् यानि ( 120 दिन के जीवन चक्रण में जाँच के समय 1000 रुपया
दूसरी किश्त गर्भवती होने के 6 महीने पूर्ण होने पर अल्ट्रासाउंड होने की स्थति में 1000 रुपया
तीसरी किश्त शिशु के जन्म होने पर सरकार की और से 1000 रुपया
चोथी किश्त बच्चे के अनम के 3/5 तक के नियमित टिके पूर्ण होने पर 2000 रुपया
पांचवी किश्त 2 बच्चे होने के पश्चात् परिजन द्वारा कोपर टी का ओपरेशन होने पर 1000 रुपया
टोटल राशी 6,000 रुपया

इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना की मुख्य शर्ते

  • अगर कोई महिला 1 नवम्बर 2020 के बाद गर्भवती महिला के पहले से ही 2 संतान है और तीसरी संतान को जन्म देने के लिय गर्भवती है तो उसको योजना का लाभ नही दिया जाएगा |
  • जो महिला रोजगार एवं सरकारी नौकरी पर कार्यरत है उनको गर्भवती होने की स्थति में योअना के समक्ष लाभ नही दिया जाएगा |
  • खासकर उदयपुर , बांसवाडा , प्रतापगढ़ और बांरा जिले की महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा |
  • ध्यान रहें मातृत्व पोषण योजना का बेनेफिट्स केवल 2 बच्चों को जन्म देने वाली गर्भवती महिलाओं को दिया जाएगा |
  • इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योअना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा |

राजस्थान इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना पंजीकरण

आवेदक लाभार्थियों के लिय जरुरी सुचना है की आप राजस्थान इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योअना का पंजीकरण नजदीकी आंगनबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र , आशा सहयोगिनी से या फिर जन सेवा केंद्र और ई-मित्र की दूकान से भी इसका ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकतें है सरकार ने इसकी आवेदन प्रक्रिया को सभी पोर्टल पर जारी किया है ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों को शुरू कर रखा है आपकी चॉइस के अनुसार पंजीकरण करवा सकतें है |

राजस्थान इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना

matritv poshan yojana documents

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • दम्पति के आधार कार्ड
  • जॉब कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • हॉस्पिटल कार्ड
  • ममता कार्ड

राजस्थान इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना हेल्पलाइन नंबर

राजस्थान सरकार ने प्रदेश की गरीब गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिय राज्य में मातृत्व पोषण योजना को लागु किया है इस योअना से समन्धित आपको किसी प्रकार की शिकायत या सवालों के जवाब लेना है तो फिर आप राजस्थान जन सुचना पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर से निशुल्क जवाब ले सकतें है यह सेवा आपको हर घंटे निशुल्क उपलब्ध मिलेगी |

राजस्थान जन सुचना पोर्टल हेल्पलाइन नंबर – 181