Pratham Panchvarshiya Yojana : प्रथम पंचवर्षीय योजना कब लागू हुई

Pratham Panchvarshiya Yojana ( प्रथम पंचवर्षीय योजना कब लागू हुई ) :- हमारे देश की पहली राष्ट्रिय योजना ”पंचवर्षीय योजना” है जिसकी अध्यक्षता माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में की गई थी इस योजना का लक्ष्य था देश में समाज का आर्थिक कल्याण करना है ताकि जो गरीब एवं पिछड़ा वर्ग के परिवार है उनकी आर्थिक तौर पर मदद मिले हमारे देश की आजादी के बाद प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की अध्यक्षता में इसकी शुरुआत 8 दिसम्बर 1951 में देश में नेहरूजी द्वारा की है वैसे पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने हमारे देश की जनता के आर्थिक कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का सञ्चालन किया है जो जनता के हित के लिए लाभ प्रदान किया है उसी समय ”पहली पंचवर्षीय योजना” का आगाज भी उन्ही के द्वारा किया गया है |

Pratham Panchvarshiya Yojana : प्रथम पंचवर्षीय योजना कब लागू हुई

आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की प्रथम पंचवर्षीय योजना क्या है, इसकी शुरुआत कब हुई, पंचवर्षीय योजना की शुरुआत किसने की, पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कितना रहा, योजना के कार्यकाल में बजट कितना मिला, प्रथम पंचवर्षीय योजना का लाभ सबसे ज्यादा किस क्षेत्र में मिला इन सभी बिन्दुओं को आज विस्तार से समझेंगे इसलिए आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें |

Pratham Panchvarshiya Yojana ( प्रथम पंचवर्षीय योजना )

प्रथम पंचवर्षीय योजना कब शुरू हुई, प्रथम पंचवर्षीय योजना का मॉडल, पंचवर्षीय योजना pdf, प्रथम पंचवर्षीय योजना के योजनाकार कौन थे, प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था, पंचवर्षीय योजना लिस्ट, द्वितीय पंचवर्षीय योजना, Pratham Panchvarshiya Yojana, pratham panchvarshiya yojana, pratham panchvarshiya yojana shuru hui thi, pratham panchvarshiya yojana kab lagu hui, pratham panchvarshiya yojana ke yojana kar kaun the, pratham panchvarshiya yojana kab shuru hui, bharat mein pratham panchvarshiya yojana ki shuruaat kab hui, pratham panchvarshiya yojana kab prarambh hui,

pratham panchvarshiya yojana kis san mein lagu hui, Pratham Panchvarshiya Yojana, प्रथम पंचवर्षीय योजना कब लागू हुई, bharat mein pratham panchvarshiya yojana ki shuruaat kab hui thi, kab lagu ki gai, pratham panchvarshiya yojana ka karyakal kya tha, pratham panchvarshiya yojana ka mukhya kendra tha, pratham panchvarshiya yojana ki yojana kar kaun the, pratham panchvarshiya yojana kis model par aadharit hai, pratham panchvarshiya yojana kab hua tha, bharat ke pratham panchvarshiya yojana ka karyakal tha,

प्रथम पंचवर्षीय योजना – विवरण

Pratham Panchvarshiya Yojana:- प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने 1951 में Pratham Panchvarshiya Yojana को देश में लागु किया था ताकि गरीब जनता को आर्थिक सहयोग मिले छोटे-छोटे रोजगार देश में शुरू हो इस प्रथम पंचवर्षीय योजना से देश में सबसे ज्यादा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिला इस पंचवर्षीय योजना कार्यकाल प्रधानमंत्री जी ने नेतृत्व में 1951 – 1956 के बिच चलाया गया भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना राष्ट्रिय स्तर की योजना थी जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जी द्वारा की गई एक मात्र योजना है जिसका चयन भारतीय चुनाव आयोग विभाग द्वारा इसका गठन किया गया है इस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने 2069 करोड़ का बजट पारित किया |

Highlights of Pratham Panchvarshiya Yojana

योजना का नाम प्रथम पंचवर्षीय योजना
योजना का शुभारम्भ किया प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जी द्वारा
योजना कब शुरू हुई 8 दिसम्बर 1951
योजना का कार्यकाल 1951 से 1956 के बिच
योजना का कुल बजट 2069 करोड़ रुपया
उधेश्य देश का आर्थिक विकास एवं कृषि के क्षेत्र में विकास करना
विभाग भारतीय आयोग मंत्रालय
प्रथम पंचवर्षीय योजना के अध्यक्ष पंडित जवाहर लाल नेहरु जी
उपाध्यक्ष गुलजारी लाल नंदा

प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई | प्रथम पंचवर्षीय योजना कब लागू हुई

भारत सरकार ने प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत 8 दिसम्बर 1951 को देश में सम्पूर्ण रूप से चालु कर दी थी जिसका उधेश्य था देश के भोले भाले किसान जो कृषि पर निर्भर है नुको सामाजिक तरीके से आर्थिक सहयोग प्रदान करना है क्रिशिके क्षेत्र में विशेष महत्त्व देना इस प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य था प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की अध्यक्षता में की गई यह पंचवर्षीय योजना अगले 5 साल तक चलाई गई जिससे देश के लाखों किसानों के आर्थिक कल्याण में महत्वपूर्ण सहयोग मिला |

प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत किसने की थी

देश के जिन अभिभावकों को पता नही है की प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस पंचवर्षीय योजना की शुरुआत भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जी अध्यक्षता में 8 दिसम्बर 1951 को की गई थी |

(Pratham Panchvarshiya Yojana) प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कितना रहा

भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 5 वर्ष का रहा था जिसका समय 8 दिसम्बर 1951 से दिसम्बर 1956 के बिच का समय पंचवर्षीय योजना का मुख्य टाइम था जिसमे सरकार ने देश के सभी प्रान्तों में कृषि के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया आपको बता दें उस दिन से भारत में कृषि करने के नए आधुनिक हथियार किसानों को मिले फसलों की कीमत में सुधार मिला और किसानों को सही उत्तम किस्म के बिच भण्डार मिले जिससे किसानों की आर्थिक दशा को सुधारने में ज्यादा समय नही लगा मोटा -माटी अगर बात करें तो प्रथम पंचवर्षीय योजना कार्यकाल 5 वर्ष का रहा था |

शिव शक्ति पॉइंट क्या है, इसकी खोज कब और कैसे हुई

E Shram Card Balance Online Kaise Check Kare

प्रथम पंचवर्षीय योजना के लिए बजट राशी कितनी थी

केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री के रूप में उस समय पंडित जवाहर लाल नेहरु जी थे उन्होंने प्रथम पंचवर्षीय योजना के लिए भारत के सभी किसान वर्ग के लिए बजट भाषण में 2069 करोड़ रुपया का बजट पारित किया जिसमे सबसे ज्यादा फायदा कृषि के क्षेत्र में दिया उसके बाद अगली जो पंचवर्षीय योजनाये शुरू की गई उनमे कृषि के साथ-साथ ओद्योगिक क्षेत्र तथा शिक्षा के स्तर को सुधारने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया गया |

प्रथम पंचवर्षीय योजना का लाभ सबसे ज्यादा किस क्षेत्र में हुआ

  • पहली पंचवर्षीय योजना में भारत में आर्थिक विकास पर जोर दिया गया |
  • इसे भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा भारतीय संसद में प्रस्तुत किया गया था |
  • एक युवा अर्थशास्त्री के.एन. राज ने तर्क दिया कि भारत को पहले दो दशकों के दौरान “धीरे-धीरे बढ़ना” चाहिए |
  • इसमें मुख्य रूप से बांधों और सिंचाई में निवेश सहित कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया, उदाहरण-भाखड़ा नांगल बांध के लिए भारी आवंटन किया गया |
  • यह हैरोड डोमर मॉडल पर आधारित था और इसमें बचत बढ़ाने पर अधिक जोर दिया गया था |
  • 1956 के अंत तक, पाँच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित किये गये |
  • योजना की लक्षित वृद्धि दर 2.1% थी जबकि प्राप्त वृद्धि दर 3.6% थी |

पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन/शिकायत नंबर

प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य उधेश्य क्या है

हमारे देश में प्रथम पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य था किजब से देश को आजादी मिली है उसके बाद भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है भारत देश को विकसित करने में हर प्रकार से सहयोग दिया गया इसके साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में विशेष रूप से किसानों को आर्थिक मदद मिली , और जब प्रथम पंचवर्षीय योजना का लास्ट समय आया तब उसका लक्ष्य भारत देश की औद्योगिकीकरण के सर्वागीण विकास में योगदान देने में भी बहुत ही सहायता मिली और जैसे हिदेश में दूसरी पंचवर्षीय योजना शुरू की गई तो उस योजना में केवल औद्योगिकी को विकसित करने में ज्यादा समय की खपत नही हुई |

पहली पंचवर्षीय योजना का मूल मन्त्र क्या था

पहली पंचवर्षीय योजना का मूल था – धैर्य पहली योजना का मूलमंत्र था, लेकिन दूसरी योजना में तीव्र गति से संरचनात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया गया, इसके लिए हर संभव दिशा में बदलाव का निर्णय लिया गया. चूँकि सरकार ने स्वदेशी उद्योगों की रक्षा के लिए आयात पर भारी शुल्क लगा दिया |

पीएम  मुद्रा लोन योजना पंजीयन फॉर्म 2023

प्रथम पंचवर्षीय योजना कौन से मॉडल पर आधारित है?

भारत की पहली पंचवर्षीय योजना हैरोड डोमर मॉडल पर आधारित थी |


पंचवर्षीय योजना को अंतिम अनुमोदन कौन देता है?

6 अगस्त, 1952 को गठित राष्ट्रीय विकास परिषद अंततः योजना आयोग (अब नीति आयोग) द्वारा तैयार की गई पंचवर्षीय योजना को मंजूरी देती है, इसकी मंजूरी के बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह सरकारी योजना बन जाती है। और यह प्रकाशित हो चुकी है |

Leave a comment