PM Kusum Yojana 2023 – पीएम कुसुम योजना आवेदन फॉर्म

PM Kusum Yojana 2023 ( पीएम कुसुम योजना आवेदन फॉर्म ) :- भारत सरकार ने देश के किसानों को कृषि सिंचाई के सोलर पंप सिस्टम प्रदान करने के लिए पीएम कुसुम योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत किसानों को Solar Panel system लगवाने के लिय 60% की सब्सिडी देने का निश्चय किया है इसके आलावा बाकि के 40 % किसान को स्वयं द्वारा वितरण करने पड़ते है लेकिन आप इसमें से 30% की राशी बैंक द्वारा लोन के रूप में ले सकतें है जिसकी ब्याज दर बिलकुल कम रेट पर मिल जाएगा किसान को केवल 10% राशी को ही देना पड़ेगा |

ताकि गरीब किसान अपनी बंजर भूमि को उपजाऊ बना सकें चलिए जानते है कुसुम योजना क्या है , कौनसे किसान सोलर पैनल पंप लगा सकतें है , किस प्रकार सब्सिडी मिलेगी और कहाँ पर आवेदन करना पड़ेगा इसकी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |

पीएम कुसुम योजना आवेदन 2022 - PM Kusum Yojana Registration
पीएम कुसुम योजना आवेदन 2022 – PM Kusum Yojana Registration

pm kusum yojana form, पीएम कुसुम योजना आवेदन फॉर्म, कुसुम योजना रजिस्ट्रेशन,कुसुम योजना एप्लीकेशन फॉर्म, pm kusum yojana benefits, कुसुम योजना कब शुरू हुई, कुसुम योजना राजस्थान , बिहार कुसुम योजना , pm kusum yojana application, kusum yojana download form , pm kusum yojana list,

PM Kusum Yojana 2023

देश की राजधानी में बेठी केंद्र सरकार ने देश में बढ़ते प्रदुषण एवं जलवायु परिवर्तन में बदलाव करने के लिय PM Kusum Yojana को शुरू किया है इस योजना के तहत केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने सयुक्त योगदान से देश के अनदाताओं के लिय Solar Panel Pump लगाये जा रहे है इसके तहत सरकार किसानों को 60% की सब्सिडी पर सौर उर्जा चालित सिंचाई पंप दे रही है मात्र 20%से 30% के खर्च पर किसानों के खेतों में सोलर पंप लगा रही है ताकि किसान सिंचाई के जरीय फसलों की अच्छी पैदावार ले सकें |

जिससे भारत देश की अर्थव्यवस्था में निरंतर सुधार हो और जलवायु में बढ़ते प्रदुषण को भी रोका जा सकें मोदी सरकार ने इस PM Kusum Yojana की शुरुआत देश में वर्ष 2019 की थी उसके बाद से देश के अलग-अलग राज्यों में हर साल लाखों की संख्या में किसानों को प्रधान मंत्री कुसुम योजना का लाभ दिया जा रहा है |

पीएम कुसुम सोलर पंप योजना 2022
PM Kusum Yojana 2023 – पीएम कुसुम योजना आवेदन फॉर्म

3 लाख का सिस्टम मात्र 50 हजार में मिलेगा

आपको बता दें मोदी सरकार की इस पीएम कुसुम योजना के तहत राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर किसानों को 5HP से 10HP तक के सोलर पैनल पंप मात्र 50,000 रुपया की राशी में उपलब्ध करवा रही है ताकि किसानों को पीएम कुसुम योजना का लाभ लेने में आर्थिक परेशानी ना हो आइये जानते है किस प्रकार आपको 3,00000 का सिस्टम 50,000 में मिल रहा है आपको बता देते है की मोदी सरकार ने कुसुम योजना में केंद्र सरकार प्रत्येक किसान को सब्सिडी के रूप में 60% की विशेष छुट दे रही है |

इसके आलावा बाकी के 40 % में से आपको 30% का बैंक की और से किसान को कम ब्याज पर लोन मिल रहा है और मात्र 10 % का भुगतान किसान को करना पड़ेगा यानि अगर आपको 3 लाख रुपया का सोलर पंप सिस्टम केंद्र सरकार से मिल रहा है उसमे से आपको केवल 30,000 से 50,000 रुपया का व्यय करना पड़ेगा और आपके खेत में कृषि सिंचाई के रूप में सोलर सिस्टम से चलने वाला Solar Pump Sistam लगा दिया जाएगा |

पीएम कुसुम योजना आवेदन फॉर्म

PM Kusum Yojana Registration
PM Kusum Yojana Registration

डीजल पंप के मुकाबले सौलर पंप की सुरक्षा और रख-रखाव काफी आसान

प्रधान मंत्री किसान उर्जा योजना की सुरक्षा एवं रख-रखाव भी डीजल पंप के मुकाबले काफी आसान है और इसके आलावा प्रयावरण प्रदुषण एवं बाहर के जलवायु को प्रदुषण से बचाव करने में पीएम कुसुम योजना बेहतर है इस पीएम कुसुम योजना के शुरू होने से किसानों को डीजल पंप में काफी ज्यादा खर्च करना पड़ता है उन पर रोक लगाई जाएगी तथा किसानों के अतिरिक्त खर्च पर अंकुश लगेगा आपको बता दें जिस किसान के खेत में pm kusum yojana के तहत सोलर पैनल सिस्टम पंप लगाया जाएगा |

उस किसान को अगले 25 वर्ष तक किसी भी प्रकार का अतिरिक्त खर्च नही करना पड़ेगा जिससे किसान लाभार्थी को समय और पैसों दोनों की बचत होगी इसलिय देश के अन्नदाता जल्दी से अपने खेतों में पीएम कुसुम योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवा कर खेतों में सोलर पैनल सितम को लगाये और डायल पंप के अतिरक्त खर्चे से बचाव करें |

PM Kusum Yojana 2023 - पीएम कुसुम योजना आवेदन फॉर्म
PM Kusum Yojana 2023 – पीएम कुसुम योजना आवेदन फॉर्म

सोलर पंप बनेगा किसानों की अंधाधुंध कमाई का माध्यम

पीएम कुसुम योजना के तहत जो भी किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेगा उसकी आमदनी चार गुना बढ़ जाएगी किसानों की आय के साथ-साथ समय की बचत भी काफी ज्यादा होगी किस प्रकार किसानों की आय अंधाधुंध होगी इसकी डिटेल को देखते है –

  • जो किसान बिजली चालित या डायल से चलित पम्पस का इस्तेमाल कर फसलों की सिंचाई करते है उसकी जगह आप सोलर पैनल चालित पंप का इस्तेमाल करें इससे आपको बिजली बिल और डीजल की दिनभर की बचत होगी |
  • जिस किसान के खेत में पहले से ही बिजली चालित पंप डिस्कोम द्वारा लिया गया है उस बिजली कनेक्शन को आप बिजली विभाग को बेचकर आप उस कनेक्शन की मोटी कमाई कर सकतें है |
  • pm kusum yojana के तहत जो किसान लाभार्थी नया रजिस्ट्रेशन करेगा उस किसान को सरकार की और से 60%की सब्सिडी दी जाती है जिसकी वाह से किसान को solar panel connection लेने में कम कर्च होगा |
  • एकबार पीएम कुसुम योजना का कनेक्शन लेने के बाद आपको अगले 25 सालों तक किसी भी प्रकार के अतिरक्त भुगतान को नही खर्च करना पड़ेगा |

कुसुम योजना में आवेदन करने का तरीका

pm kusum yojana के तहत देश के इच्छुक लाभार्थी जो आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा तभी आप कुसुम योजना न्यू रजिस्ट्रेशन कर सकतें है |

  • आपको सबसे पहले kusum yojana की ऑफिसियल वेबसाइट( https://mnre.gov.in/ ) पर जाना होगा |
  • जैसे ही क्लिक करेंगे तो वेबसाइट का होम खुल जाएगा जहाँ पर आपको योजना से जुडी तमाम जानकारी मिल जाएगी |
  • इस होम पेज पर आपको new register का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है |
  • आप ऐसे ही क्लिक करेंगे तो आवेदन फॉर्म पेज ओपन हो जाएगा |
  • आवेदन फॉर्म भरने से पहले आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने अनिवार्य है जिनके बारे में निचे बताया है |
  • फॉर्म में किसान लाभार्थी की डिटेल्स को अच्छी तरह से ध्यान भरें |
  • जानकारी भरने के पश्चात् सभी पूछे गए दस्तावेजों की प्रितिलिपि को फॉर्म के साथ अटेच करना है |
  • और फॉर्म को जमा करवा देना है |
  • आपको बता दें अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के किसान है तो इस कुसुम योजना रजिस्ट्रेशन को आप जनसेवा केंद्र या फिर csc पोर्टल से आवेदन फॉर्म को भर सकतें है एक समान प्रक्रिया होती है |

Kusum Yojana Registration for Documents

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ photo
  • जमीन के डाक्यूमेंट्स
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • जमा बन्दी
  • मोबाइल नंबर , खसरा नंबर

कुसुम योजना मुख्य निर्देश

इस सरकारी योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले किसानों के लिए जरुरी सुचना है

  • जो भी किसान पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना चाहते है उस किसान की जमीन बिजली सब स्टेशन के 5 किलोमीटर एरिया में होनी चाहिए अन्यथा आपको योजना का बेनेफिट्स नही दिया जाएगा |
  • किसान के पास कम से कम 2 हेक्टेयर की कृषि भूमि होना अनिवार्य है तभी आपको योजना का लाभ दिया जाएगा |

पीएम कुसुम योजना हेल्पलाइन नंबर

मोदी सरकार के देश के अन्नदाताओं के लिय किसी भी प्रकार की तकनिकी समस्या या फिर अन्य योजना से जुड़े सवाल है और उसके जवाब चाहिए तो उसके लिय कुसुम योजना हेल्पलाइन नंबर की सेवा को जरी किया है जिसके जरीय आप कभी भी निशुल्क हेल्पलाइन नंबर की सहायता ले सकतें है |

पीएम कुसुम योजना हेल्पलाइन नंबर
पीएम कुसुम योजना हेल्पलाइन नंबर

पीएम कुसुम योजना से समन्धित प्रश्न-उत्तर ( FAQs)

प्रश्न 1 . What are the different kind of systems supported under PM-KUSUM Scheme?

उत्तर – There are mainly three types of systems under PM Kusum Yojana.

  1. 2 Meghavat Solar Panel Pump System
  2. 5 hp Meghawat Power Grid Solar Panel System
  3. 7.5 hpMeghawat Solar Power Plant Power Grid

प्रश्न 2 . What is Component-A of PM-KUSUM Scheme?

उत्तर – The component of solar panel system is for those farmers, in the states whose land is barren or unusable, plants of 500 KW to 2 MW have to be established in those fields so that farmers get employment at low cost.

प्रश्न 3. Who is eligible under Component-A of PM-KUSUM Scheme?

उत्तर – Under this component, those farmers have been included who want to make good yields through irrigation of less land, those farmers whose land is near to 5 km of power sub-station will be added.

प्रश्न 4. Who will purchase the generated electricity?

उत्तर – The farmer whose field will be installed solar panel system already has o electricity-operated connection in that farmer’s field, electricity connection will be purchased by Vidyut Vitran Nigam

प्रश्न 5. Is there any subsidy for the installation of solarisation of pump?

उत्तर – The Government of India has started this scheme for all the states of the country. Under this scheme, the level of subsidy in different states has also been kept separately, that is, if you are a resident of North India, then you will be given a subsidy of 40%. If you are a farmer from South India, then you will be given a subsidy of 60%.

प्रश्न 6 . Who is eligible under Component-A of PM-KUSUM Scheme?

उत्तर – Small small and marginal farmers whose annual family income 2. 5 lakh rupees and there is no irrigation equipment in his field.