PM Aavas Yojana Check Amount – पीएम आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें

देश के सभी राज्यों के गरीब व् असहाय परिवार जो बीपीएल और अन्तोदय राशन कार्ड की श्रेणी के अंतर्गत आते है उनको रहने के लिए पक्के घर की सुविधा देने के लिय मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना को शुरू किया है इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को पक्का घर बनाने के लिय केंद्र सरकार 1,48,000 रुपया की वितीय सहायता प्रदान करती है आप देख सकतें है पीएम आवास योजना का पैसा ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकतें है इस आर्टिकल को पढने के बाद हर परिवार अपना पैसा ऑनलाइन चेक कर सकेंगे और साथ में आप पीएम आवास योजना लिस्ट और नया नाम जुडवाने की प्रक्रिया इन सभी को चेक कर सकतें है तो आप बने रहें हमारे साथ लास्ट तक |

पीएम आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें
पीएम आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें

Aavas Yojana Check Amount

PM Aavas Yojana Check Amount, PM Awas Yojana Ka Pesa Kaise Dekhe, आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें, Awas Yojana List, आवास योजना का पैसा कैसे देखें, PM Awas Yojana Status Kaise Dekhe, पीएम आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें, आवास योजना लिस्ट, PM Awas Yojana Me Name Kaise Dekhe, पीएम आवास योजना का पैसा कब मिलेगा, Awas Yojana Ka Payment Kaise Dekhe, प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा ऑनलाइन कैसे चेक करें, प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा कैसे ऑनलाइन कैसे देखें ,

PM Aavas Yojana ka paisa kaise check kare

किसान भाइयों मोदी सरकार ने देश के प्रत्येक गरीब परिवार को पक्के घर बनाने के लिय प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरू किया है इस योजना में मोदी सरकार ने देश के गरीब व् पिछड़ा वर्ग के परिवारों को सेलेक्ट किया है जो आज भी सडकों के किसने झुग्गी-झोपड़ियों में रहते है उनकी इस दयनीय दशा को देखते हुए केंद्र सरकार ने PM Aavas Yojana को शुरू किया है इस योजना में सरकार प्रत्येक गरीब नागरिक को रहने के लिय पक्के मकान , बिजली , पानी , बाथरूम जैसी सुविधा देने के लिय 1,48,000 रुपया देने का निश्चय किया है |

अगर आपने पीएम आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप पीएम आवास योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकतें है और पीएम आवास योजना का पैसा भी ऑनलाइन चेक कर सकतें है pm aavas yojana ka paisa प्रत्येक राज्य की भोगोलिक क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग दिया जाता है |

प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा ऑनलाइन कैसे चेक करें

किसान भाइयों आप सभी जानते है की देश की गरीबी दर एक साथ ठीक नही की जा सकती है क्योकि देश में जनसँख्या दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है उसी प्रकार गरीब परिवारों की संख्या भी काफी ज्यादा है इसलिय आज भी पीएम आवास योजना का लाभ देश के सभी गरीब व् असहाय परिवारों को नही मिला है आजभी बहुत से परिवार ऐसे है जो सड़कों के किनारे झोपड़-पट्टियों ए रहते है कुछ परिवार सरकारी सार्वजानिक जगहों पर टेट और तम्बू लगाकर अपना जीवन यापन करते है देश के ऐसे सभी परिवारों को पक्के घर देने का लक्ष्य मोदी सरकार की और से रखा गया है |

केंद्र सरकार हर साल 30,00000 से ज्यादा परिवारों को नए घर की सुविधा प्रदान करती है और हर साल आखों की संख्या ए ए आवेदन भी पीएम आवास योजना में किये जाते है आप पीएम आवास योजना के पैसों को ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट से चेक भी कर सकतें है लेकिन यह प्रोसेस काफी लम्बी है इसके लिय आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पड़ना पड़ेगा |

Aavas Yojana ka Paisa Kaise Check Kare

दोस्तों आपको बता दें यह आवास योजना देश के सभी राज्यों में चलाई जा रही है और इस योजना के अंतर्गत सभी राज्यों में एक समान पैसा नही दिए जाते है आपकी जानकारी के लिय बता दे की अगर आप मरुस्थलीय और धरातल इलाकों के निवासी है तो आपको पीएम आवास योजना के अंतर्गत 1,48,000 रुपया की लागत राशि वितीय सहायता के रूप ए दी जाती है वहीँ अगर आप उबड़ खाबड़ और पहाड़ी इलाकों में रहते है तो फिर आपको pm aavas yojana के माध्यम से 1,72,000 रुपया की नगद राशि किश्तों में वितरण की जाती है क्योकि पहाड़ी इलाकों में सामान को उचित स्थानों पर पहुचाने के लिए वहां पर सामान का किराया भी काफी ज्यादा होता है इसी वास्ते अन्य स्थानों की तुलना में 30,000 रुपया अधिक दिए जाते है |

pm aavas yojana check amounts – highlights

योजना का नाम प्रधान मंत्री आवास योजना
उधेश्य देश के गरीब व् असहाय नागरिकों को पक्के घर की सुविधा उपलब्ध करवाना
लाभार्थी गरीब व् पिछड़ा वर्ग परिवार
योजना की शुरुआत वर्ष 2015
लोंच की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
सहायता राशि 1,48,000 से 1,72,000 रुपया
धरातल क्षेत्र की सहायता राशि 1,48,000 रुपया
पहाड़ी क्षेत्रों की सहायता राशि 1,72,000 रुपया
आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से
पीएम आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक https://pmaymis.gov.in/

पीएम आवास योजना का पैसा मोबाइल से कैसे चेक करें

फ्रेंड्स आप pm aavas yojana ka paisa ऑनलाइन मोबाइल से भी चेक कर सकतें है इसके लिय सरकार में आवास योजना app को भी जारी किया है आप playstore से डाउनलोड कर सकतें है या फिर आप अधिकारिक वेबसाइट से पीएम आवास योजना का पेमेंट चेक कर सकतें है इसके लिय सबसे पहले आपको लिंक पर क्लिक करना होगा उसके पश्चात् आपको check states के विकल्प पर क्लिक करना होता है और आवास योजना रजिस्ट्रेशन नंबर को इंटर कर लिस्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी और जिन नागरिकों को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ ही मिला है वे नया आवेदन कर सकतें है |

pradhan mantri uchchatar shiksha protsahan application form

uchchatar shiksha protsahan apply online

Documents Required for Ration Card in Hindi

pm aavas yojana paymets check kaise kare

किसान भाइयो आपको बता दें की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ देश के सभी गरीब परिवारों को देने का निश्चय किया है इस योजना के अंतर्गत जिन गरीब लाभार्थियों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है उनको भौगोलिक क्षेत्र के हिसाब से 1,48,000 से 1,72,000 रुपया तक की मदद राशि वितरण सरकार किश्तों ए प्रदा करेगी यह पैसा केंद्र सरकार सभी आवेदक किसानों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से भेजे जाएँगे आप ई पैसों को ऑनलाइन चेक कर सकतें है या फिर आप जिस बैंक में आपने बैंक अकाउंट खुलवा रखा है उस बैंक में जाकर जानकारी ले सकतें है भारत सरकार देश के 12,000 करोड़ परिवारों को अब तक पीएम आवास योजना का लाभ दे चुकी है और बाकी बचे हुए परिवारों को भी लगातार वितरण कर रही है |

प्रधान मंत्री योजना का पैसा कैसे देखें

किसानों भाइयों आपको बता दें की मोदी सरकार ने अब तक देश के करोबन 102.69 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर की सुविधा को पुर कर दिया है और 61.40 लाख परिवारों के घर बनाने की प्रोसेस को शुरू कर रखा है ये इसके लिय मोदी सरकार ने 108.61 लाख करोड़ रुपया का बजट किसानों को दे दिया है और बाकी बचे हुए परिवारों के लिय भी केद्र सरकार ने 32 लाख करोड़ रुपया का बजट प्रोसेस के लिय तैयार कर दिया है अब अगर आपने pradhan mantri aavas yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप पाई आवास योजा का पैसा ऑनलाइन देख सकतें है इसके लिय आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जा होगा या फिर आप निचे दिए गए साधारण स्टेप्स को follow करे ताकि देखने में किसी भी प्रकार की त्रुटी ना हो |

पीएम आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें

जिन लाभार्थियों ने pradhan mantri aavas yojana के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है और वे अब पीएम आवास योजना का पैसा ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्त्पेस को देखें |

  • सबसे पहले आवेदा कर्ता को pradhan mantri aaavs yojana की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आप जैसे ही इस https://pmaymis.gov.in/ पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा |
पीएम आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें
पीएम आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें
  • इसके पश्चात् आपको SLNA List के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा |
  • इस पेज पर आपको राज्यवार लिस्ट दिखाई देगी उसमे आप अपने राज्य को सेलेक्ट कर सकतें है
  • इसके पश्चात् आपके सामने आपके राज्य के जिलों की लिस्ट ओपन हो जाएगी |
  • इसमें आप अपना जिला सेलेक्ट कर सकतें है |
  • और अब आप जिले में तहसील और ग्राम पंचायत को चयन कर अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट सूची में चेक कर सकतें है |

पीएम आवास योजना राज्यवार लिस्ट सूची

pm aavas yojana payments check state list

1 . उत्तर प्रदेश पीएम आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें
2 . बिहार पीएम आवास योजा का पेमेंट कैसे चेक करें
3 . मध्य प्रदेश पीएम आवास योजना पैसा चेक करें
4 . राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें
5 . हरियाणा प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा कैसे देखें
6 . पंजाब आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें
7 . गुजरात पीएम आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें
8 . महाराष्ट्र आवास योजना पेमेंट कैसे चेक करें
9 . उड़ीसा पीएम आवास योजा पैसा चेक कैसे करें
10 . छत्तीसगढ़ प्रधान मंत्री आवास योजना का पैसा कैसे चेक करे
11 . पश्चित बंगाल आवास योजना का पेमेंट्स कैसे चेक करें
12 . झारखंड पीएम आवास योजना पय्मेंस कैसे चेक करें
13 . दिल्ली आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें
14 . तमिलनाडु पीएम आवास योजना पेमेंट चेक
15 . केरल आवास योजना payments check
16 . आंद्रप्रदेश पीएम आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें
17 उत्तराखंड पीएम आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें
18 . मणिपुर pm aavas yojana payments check
19 . गोवा पीएम आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें
20 . मिजोरम pm aavas yojana ka paisa kaise check kare
21 . aasam pm aavas yojana ka paisa kaise check kare
22 . सिक्किम पीएम आवास योजना पेमेंट चेक
23 . हिमाचल प्रदेश पीएम आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें
24 . कर्नाटक pm aavas yojana payments check
25 . मेघालय pm aavas yojana payments check
26 . arunachal pradesh pm aavas yojana payments check