पैन कार्ड में फोटो और सिग्नेचर कैसे चेंज करें – Pen Card Photo Kaise Change Kare

Pan card me Photo Signature kaise change kare, Pan Card correction online, पैन कार्ड में फोटो और सिग्नेचर कैसे चेंज करें, Pen Card Photo Kaise Change Kare, Pan card me photo kaise change kare, pan card me signature kaise kare, pan card me father name kaise update kare, pan card photo change, pan card correction online, pan card correction kaise kare, pan card signature change, pan card signature kaise kare, pan card signature kaise change kare,

पैन कार्ड में फोटो एवं सिग्नेचर अपडेट कैसे करें – Pen Card Photo Kaise Change Kare:- पैन कार्ड एक बहुमूल्य दस्तावेज है जिसका उपयोग नेटवर्किंग जैसे बैंक अकाउंट , पासपोर्ट ,पैसों का लेन-देन आदि के कार्यों में आवश्यक होता है और यह डाक्यूमेंट्स प्रत्येक व्यक्ति की फाइनेंशियल हिस्‍ट्रीका सम्पूर्ण रिकॉर्ड रखने में मदद करता है इनकम टेक्स विभाग ने बैंकिंग तथा नेटवर्किंग जैसे कार्यों को सही तरीके से पूर्ण करने के लिय Pan Card को जारी किया है |

पैन कार्ड में फोटो और सिग्नेचर कैसे चेंज करें - Pen Card Photo Kaise Change Kare
पैन कार्ड में फोटो और सिग्नेचर कैसे चेंज करें – Pen Card Photo Kaise Change Kare

लेकिन बहुत से उपभोक्ताओं के पैन कार्ड में फोटो धुंधली दिखाई देती है कुछ लोगो के पैन कार्ड पर सिग्नेचर सही नही है जिसकी वजह से बैंकिंग कार्य में परेशानी होती है तो आ के इस आर्टिकल में आपको पैन कार्ड में फोटो और सिग्नेचर कैसे चेंज करें इसकी सम्पूर्ण प्रोसेस के बारे में step by step बताया जाएगा आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |

पैन कार्ड में फोटो और सिग्नेचर कैसे चेंज करें

आपको बता दें पैन कार्ड भारत देश के प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत बना गया है इसके बिना आज कोई भी ऑनलाइन बैंकिंग कार्य हो या फिर किसी प्रकार के ट्रांजेशन या फिर बैंक अकाउंट खुलवाना हो , 49,000 से ज्यादा का पेमेंट्स ट्रान्सफर करना हो , कोई भी प्रकार का बैंकिंग लोन लेना हो इसके आलावा अगर आप क्रेडिट कार्ड को बनवाना चाहते है तो आपको इस पैन कार्ड की आवश्यकता जरुर होगी क्योकि इसके बिना बताये गए कोई भी कार्य पूर्ण नही होंगे इसलिय पैन कार्ड प्रत्येक उपभोक्ता की जरूरत बन गया है |

लेकिन आपका पैन कार्ड बिलकुल सही होना चाहिए आपके पैन कार्ड पर फोटो और सिग्नेचर , नाम जन्म तारीख और एड्रेस सब एकदम सही होने चाहिए तभी आप इन सभी कार्यों को पूरा कर सकतें है लेकिन इन उपभोक्ताओं का पैन में फोटो तथा सिग्नेचर में किसी भी प्रकार की गलती है तो आप निचे बताये गए स्टेप्स के जरीय बड़ी आसानी से ठीक कर सकतें है |

यह भी पढ़ें – आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक कैसे करें

पैन कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए अपनाए ये स्टेप्स

फ्रेंड्स अगर आपको पैन कार्ड में फोटो को चेंज करना है तो आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें ताकि आपकी फोटो पैन कार्ड से आसानी से चेंज की जा सकें चलिए शुरू करते है –

आपको बता दें आपने जिस पोर्टल से पैन कार्ड बनाया है उसका ध्यान विशेष रूप से रखना है अगर आपने पैन कार्ड NSDL पोर्टल से बनाया है तो फिर आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकतें है वहीँ अगर आपने UTI Portal से पैन कार्ड को बनाया है तो फिर आप इन स्टेप्स के जरीय देखकर आप पैन कार्ड करेक्शन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकतें है लेकिन हमने इस आर्टिकल में आपको NSDL Portal से बनाया गए पैन कार्ड में फोटो चेंज करने के अनौखे तरीके के बारे में बताया है –

Pan Card Photo & Signature Update Prosess

  • सबसे पहले आपको NSDL पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा |
  • इस डैशबोर्ड पर पैन कार्ड से समन्धित सम्पूर्ण इनफार्मेशन के बारे में बताया गया है उन्हें आप ध्यान से पढ़ें |
  • इसके पश्चात् आपको Application Type के विकल्प पर क्लिक करना है
  • आपके सामने pan card correction के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इस पेज पर आपको केटेगरी को सेलेक्ट करना होगा |
  • अब कैटेगरी मेनू से Individual ऑप्शन को सेलेक्‍ट करें |
  • इसके बाद सभी जरूरी जानकारी भर कर सब्मिट पर क्लिक करें |
  • अब पैन एप्लीकेशन पर ही आगे बढ़ें और KYC का ऑप्शन चुनें |
  • उसके बाद Photo Mismatch और ‘Signature Mismatch का एक ऑप्‍शन नजर आएगा |
  • यहां फोटो बदलने के लिए Photo Mismatch ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब पिता और मां का नाम दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करें |
  • सभी जानकारी भरने के बाद पहचान प्रमाणपत्र, एड्रेस प्रूफ और डेथ ऑफ बर्थ प्रूफ को अटैच करें |
  • इसके बाद Declaration पर टिक कर Submit बटन पर क्लिक कर दें |
  • इसके पश्चात् आपका पैन कार्ड अगले 15 दिनों के भीतर आपके पुराने या नए एड्रेस पर डाक द्वारा भेज दिया जाएगा |

पैन कार्ड से समन्धित प्रश्न – उत्तर

प्रश्न 1 . पैन कार्ड पर सिग्नेचर कैसे चेंज करें?

उत्तर – पैन में सिग्नेचर को चेंज करने के लिय NSDL Portal की ऑफिसियल वेबसाइट से change correction के विकल्प पर क्लिक करना होगा वहां से आपको सिग्नेचर के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा वही से आप पैन कार्ड सिग्नेचर को चेंज कर सकतें है |

प्रश्न 2 . पैन कार्ड पर फोटो कैसे चेंज करें?

उत्तर – जिस प्रकार पैन कार्ड पर सिग्नेचर को चेंज किया जाता है उसी प्रकार पैन कार्ड फोटो को चेंज कर सकें है फर्क इतना है की पैन कार्ड सही KB Size में होना जरुरी होता है |

प्रश्न 3 . पैन कार्ड में सिग्नेचर जरुरी है क्या?

उत्तर – व्यस्क व्यक्ति का पैन कार्ड बनाया जा रहा है तो फिर आपके पैन कार्ड में सिग्नतुरेव होना अनिवार्य है क्योकि जिस प्रकार आपके बैंक अकाउंट में सिग्नेचर नही होंगे तो आपको बैंक लोन नही दिया एगा |

प्रश्न 4 . क्या ई पैन कार्ड बिना हस्ताक्षर के वैध है?

उत्तर – अगर आपने nsdl portal से पैन कार्ड बनाया है तो आपके पैन कार्ड पर सिग्नेचर होने अनिवार्य होता है आपको पैन कार्ड पर परमानेंट मार्कर से आपको सिग्नेचर करना होगा अन्यथा आपका पैन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा |

प्रश्न 5 . पैन कार्ड में पिता का नाम कैसे सही करें?

उत्तर – पैन कार्ड की किसी भी प्रकार की करेक्शन करनी हो उसके लिय आपको आपके द्वारा बनाये गए पैन कार्ड ऑनलाइन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट से ही कोरीक्तिओन करना होगा अब चाहे पैन कार्ड में पिता का नाम हो या फिर जन्म तारीख , एड्रेस सभी प्रकार की चेंजिंग आप पोर्टल वेबसाइट से कर सकतें है |

Pan card me Photo Signature kaise change kare, Pan Card correction online, Pan card me photo kaise change kare, pan card me signature kaise kare, pan card me father name kaise update kare,pan card photo change,pan card correction online,pan card correction kaise kare,pan card signature change,pan card signature kaise kare,pan card signature kaise change kare,pan card father name correction online,