Jharkhand Pashudhan Vikas Yojana 2023- दुधारू पशु की खरीद पर मिलेगी 90% की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

झारखण्ड पशुधन विकास योजना आवेदन फॉर्म, पशुधन विकास योजना रजिस्ट्रेशन, पशुधन विकास योजना झारखण्ड 2023, Jharkhand pashudhan vikas yojana apply online, पशुधन विकास योजना में कितना अनुदान मिलेगा , Jharkhand pashudhan vikas yojana list, पशुधन विकास योजना लिस्ट जिलेवार, Benefits of Pashudhan Vikas Yojana, झारखण्ड पशुधन विकास योजना में आवेदन कैसे करें , मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना form pdf, mukhyamantri pashudhan vikas yojana jharkhand form,

Jharkhand Pashudhan Vikas Yojana 2023 ( मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना फॉर्म ) :- झारखण्ड सरकार ने प्रदेश में कृषि के साथ-साथ पशुपालन को भी बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में पशुधन विकास योजना झारखण्ड 2023 को लोंच किया है जिसमे आवेदक किसान लाभार्थियों को दुधारू पशु की खरीद पर 90% की सब्सिडी देने का निश्चय किया है यह योजना झारखण्ड राज्य के सभी जिलों में समान रूप से चलाई जा रही है जिसमे आवेदक पशुपालक आवेदन कर 7,00000 रुपया तक लोन ले सकतें है |

आपको बता दें झारखण्ड पशुधन विकास योजना के लिए मुख्यमंत्री सरकार ने 660 करोड़ रुपया का बजट वर्ष 2023-24 में पारित किया है जिसका लाभ राज्य के लगभग 1 लाख से अधिक लाभार्थी किसानों को लाभ दिया जाएगा आइए जानते है झारखण्ड पशुधन विकास योजना के लाभ, उधेश्य, पात्रता, दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरा जाएगा इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देखेंगे |

Jharkhand Pashudhan Vikas Yojana 2023

मुख्यमंत्री हेमंत सौरेन सरकार ने प्रदेश के छोटे किसान जिनके पास जमीन कम है उनकी आय में और ज्यादा वृद्धि करने करने के लिए Pashudhan Vikas Yojana को लागु किया है इस योजना से प्रदेश के किसान दुधारू पशुओं की खरीद कर सकता है और सरकार से पशुओं पर 50% से 90% की सब्सिडी ले सकतें है झारखण्ड प्रदेश की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की और से आदेश जारी किये है जिसमे राज्य के सभी जिलों में पशुधन विकास योजना को लागु किया है और राज्य के सभी किसानों को नाबार्ड बैंकों से पशु लोन दिया जाएगा |

इस पशुधन विकास योजना में किसानों को 3,00000 रुपया से 7,00000 रुपया का लोन मात्र 4% की ब्याज दर पर दिया जाता है जिसमे से किसान को 90% की सब्सिडी भी अलग से सीधे बैंक खाते में जारी की जाती है इस योजना का लक्ष्य है की राज्य के हर गरीब किसान के पास अपने खुद का रोजगार हो ताकि भूमिहीन किसान भी अपने परिवार का जीवन-यापन पशुधन विकास योजना से पूरा कर सकें |

Jharkhand pashudhan vikas yojana apply online

राज्य के गरीब किसान जो आर्थिक रूप से कमजोर है जिनके पास अन्य रोजगार के तौर पर जमीन का सहारा नही है यानि भूमिहीन किसान उनके लिए सरकार ने Jharkhand Pashudhan Vikas Yojana को लागु किया है इस योजना के माध्यम से राज्य के पशु, पक्षी, जानवरों की सुरक्षा होगी और साथ में गरीब किसान, मजदुर नागरिकों को रोजगार की प्राप्ति होगी आपको बता दें झारखण्ड सरकार ने पशुधन विकास योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर रखा है |

नागरिक सरकारी पोर्टल से कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है अभी वर्तमान में राज्य सरकार ने पशुधन विकास योजना में 50% सब्सिडी की जगह 90% की सब्सिडी देने का ऐलान किया है इस पशुधन विकास योजना में आप दुधारू गाय, भैंस, बकरी, सुकर, मुर्गी और कबूतर आदि का पालन पोषण कर अपने रोजगार की वृद्धि कर सकतें है |

पशुधन विकास योजना में कितना अनुदान मिलेगा

(1). प्रदेश के गरीब एवं कमजोर परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है जिनके परिवार की वार्षिक आय 24,000 रुपया से कम है उनको दुधारू गाय- भैंस पर पहले 50% की सब्सिडी का लाभ दिया जाता था उस पर फिलहाल सरकार ने 90% का अनुदान कर दिया है |

(2). एक परिवार को अधिकतम 2 दुधारू मवेशी जानवरों पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा |

(3). जिन लाभार्थी परिवारों द्वारा बकरी, सूअर, सुकर, मुर्गी, कबूतर आदि का पशुपालन शुरू करना है उन लाभार्थियों को पहले जहाँ पर 50% की सब्सिडी का अनुदान दिया जाता था उसको बढाकर 70% अनुदान देने का निश्चय किया है |

pashudhan vikas yojana Jharkhand 2023 – Highlights

योजना का नाम झारखण्ड पशुधन विकास योजना
योजना का शुभारम्भ किया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा
उधेश्य गरीब नागरिकों को पशुपालन की और अग्रसर करना है और सब्सिडी की मदद प्रदान करना है
लाभार्थी प्रदेश के कमजोर एवं हादसे से ग्रसित गरीब परिवार
विभाग कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
कुल बजट राशी 660 करोड़ रुपया
सब्सिडी 50% से 90% की सब्सिडी
कितने पशुओं पर सब्सिडी ले सकतें है अधिकतम 2 दुद्हरू पशुओं पर
जरुरी डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जमीन के कागजात , बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज़ फोटो और मोबाइल नंबर आदि |
आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन
लास्ट डेट 30 जून
अधिकारिक वेबसाइट लिंक https://agricoop.nic.in/

Jharkhand pashudhan vikas yojana list ( पशुधन विकास योजना लिस्ट )

जिन लाभार्थियों द्वारा पशुधन विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरा है उनकी लिस्ट राज्य सरकार ने जिले वाइज जारी की है अगर आपका नाम लिस्ट में शामिल है तो फिर आप पशुधन विकास योजना में 3,00000 से 7,00000 रूपी तक का लोन ले सकतें है और अपने खुद के पशुपालन व्यवसाय की शुरुआत कर सकतें है आपको बता दें जिन गरीब नागरिकों की वार्षिक आय 24,000 रुपया से कम है उनको 2 दुधारू पशुओं पर 90% की सब्सिडी दी का निश्चय किया है |

और जिन लाभार्थियों की वार्षिक आय 48,000 से 1,00000 रुपया के बिच है उनको पशुधन विकास योजना में 4% ब्याज की दर पर लोन दिया जाएगा और सब्सिडी अनुदान केवल 70% तक ही दी जाएगी आपको बता दें पहले पशुधन विकास योजना में सभी परिवारों को समान रूप से 50% की सब्सिडी दी जाती थी इस सब्सिडी को इस बार राज्य सरकार ने बढाया है | जिन लाभएर्थियों का आवेदन फॉर्म किया है उसकी लिस्ट को आप ऑनलाइन पोर्टल पर चेक कर सकतें है |

झारखण्ड पशुधन विकास योजना का उधेश्य क्या है

राज्य सरकार का उधेश्य है की प्रदेश के गरीब परिवार जो हादसे के शिकार हुए है उनको खुद के व्यवसाय को शुरू करने केलिए हर प्रकार से मदद दी जाए ताकि परिवार अपने परिवार का पालन पोषण फिर से अच्छी तरह से कर सके इसके लिए झारखण्ड सरकार ने हर प्रकार की लाभकारी योजनाओं को शुरू करने का निश्चय किया है आपको बता फ़िलहाल राज्य में पशुधन विकास योजना को शुरू किया है |

इस योजना में सरकार कोई भी दुधारू पशुओं की खरीद करता है तो 90% की सब्सिडी देने का निश्चय किया है और अगर कोई लाभार्थी परिवार पशुधन विकास योजना से बकरी, सूअर, मुर्गी, सुकर और कबूतर का व्यवसाय शुरू करते है तो उस लाभार्थी परिवार को 70% की सब्सिडी देने का निश्चय किया है यही उधेश्य है की गरीब परिवारोंको खुद का रोजगार प्रदान करना है और राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देना है |

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना आवेदन फॉर्म
मुख्यमंत्री सारथी योजना आवेदन फॉर्म, सरकार देगी हर महीने 1000 रुपया
झारखण्ड फसल राहत योजना आवेदन फॉर्म
झारखण्ड श्रमिक रोजगार योजना आवेदन फॉर्म
झारखण्ड किसान फसल राहत योजना आवेदन फॉर्म
झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म
झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना लिस्ट 

पशुधन विकास योजना से होने वाले लाभ क्या है | Benefits of Pashudhan Vikas Yojana

  • झारखण्ड पशुधन विकास योजना का लाभ राज्य के उस हरेक किसान को दिया जाएगा जो पशुपालन का व्यवसाय शुरू करते है |
  • पशुधन विकास योजना में लाभार्थी को 2 दुधारू पशुओं पर 90% का अनुदान देने का निश्चय किया है पहले ये अनुदान केवल 50% ही दिया जाता था |
  • झारखण्ड के उस लाभार्थी किसान को लाभ दिया जाएगा जो गरीबी रेखा से निचे जीवन-यापन करते है जिनके परिवार को वार्षिक आय 24,000 से कम है |
  • मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में राज्य सरकार ने 660 करोड़ का बजट किसान परिवारों को दिया गया है |
  • 2 दुधारू गायों की खरीद पर सरकार लाभार्थी आवेदक को 90% का अनुदान प्रदान करेगी |
  • जो आवेदक बकरी, सूअर, मुर्गी, सुकर, कबूतर आदि पर रोजगार शुरू करते है उनको 70% का अनुदान देने का निश्चय किया है |
  • झारखण्ड पशुपालन योजना में लाभार्थियों को 3,00000 से 7,00000 रुपया तक का लोन नाबार्ड बैंक की और से लोन देने का आश्वाशन दिया है |

Jharkhand Pashudhan Vikas Yojana की पात्रता एवं मानदण्ड

  • आवेदक किसान झारखण्ड राज्य का मूलनिवासी होना अनिवार्य है |
  • किसान की आयु सीमा 18 साल से 55 साल के मध्य होनी चाहिए |
  • किसान के पास पशु किसान क्रेडिट कार्ड होना जरुरी है |
  • आवेदक किसान के परिवार की वार्षिक आय 24,000 से 1,00000 रुपया से अधिक नही होनी चाहिए |
  • किसान का बैंक अकाउंट आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक होना जरुरी है |
  • लाभार्थी किसान के पास पशुओं के रखरखाव के लिए खुली जमीन और पर्याप्त पानी की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिये |

झारखण्ड पशुधन विकास योजना के जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • जमीन के कागजात
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर

Pashudhan Vikas Yojana की मुख्य विशेषताएँ

  • झारखण्ड सरकार राज्य में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को खुद का व्यवसाय देने का निश्चय किया है |
  • प्रदेश सरकार राज्य में पशुपालन पर विशेष रूप से बढ़ावा देने के उधेश्य्से शुरू किया है |
  • पशुधन विकास योजना से गरीब नागरिकों की वार्षिक आय में सुधार देखने को मिलेगा |
  • हरेक नागरिक के पास कुढ़ का रोजगार होगा जिससे जीवन-यापन सरल होगा |
  • मुख्यमंत्री सरकार हरेक नागरिक को 50% से 90% सब्सिडी के साथ खुद का रोजगार प्रदान करती है |
  • इस पशुपालन योजना से गरीब नागरिकों को आत्मनिर्भर एवं शाश्क्त बनाया जाएगा |
  • राज्य में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को पशुपालन पर विशेष रूप से ध्यान देने का निश्चय किया है |

झारखण्ड पशुधन विकास योजना में आवेदन कैसे करें

सभी लाभार्थियों से अनुरोध है की अगर आप pashudhan vikas yojana में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को लगातार फॉलो करे ताकि आपको लाभ जल्दी मिले आपके फॉर्म को रिजेक्ट होने से बचाया जा सके –

  • आवेदक को सबसे पहले पशुधन विकास योजना की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की कार्यलय ऑफिस में जाना होगा |
  • उस ऑफिस सापको पशुधन विकास योजना का फॉर्म लेना होगा |
  • इस फॉर्म में आवेदक किसान की पूर्ण जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, आधार कार्ड नंबर, बैंक डिटेल्स आदि को भरना होगा |
  • जानकारी भरने के पश्चात् फॉर्म के साथ पूछे गए डाक्यूमेंट्स की एक-एक प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ अटेच करनी होगी |
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद फॉर्म को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के कर्मचारियों को जमा करवा देना है |
  • इसके बाद आपके ओरम की अधिकारीयों द्वारा जाँच की जाएगी |
  • जानकारी सही होगी तो आपको सुचना कर दी जाएगी और आपके बैंक अकोचुंत में पशुधन विकास योजना की राशी को भेज दिया जाएगा |
  • इस प्रकार झारखण्ड पशुधन विकास योजना का आवेदन फॉर्म भरा जाएगा |


मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना form pdf

झारखण्ड पशुधन विकास योजना के फॉर्म को ऑनलाइन पद के रूप में download करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करना होगा –

  • सबसे पहले आवेदक को सरकारी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • उसके बाद स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
  • इस होम पेज पर योजना की संक्षिप्त जानकारी मिलेगी और साथ में आवेदन प्रोसेस को बताया गयाहै |
  • इसके बाद आपको Download का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर फॉर्म ओपन होगा |
  • इस फॉर्म के टॉप बार में download pdf का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के पश्चात् आपके डिवाइस में ओरम download हो जाएगा |
झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाए
झारखण्ड कृषि आशीर्वाद योजना लिस्ट सूचि
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना झारखण्ड लिस्ट सूचि


mukhyamantri pashudhan vikas yojana jharkhand form

झारखण्ड सरकार ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को शुरू किया है जिसमे प्रदेश के गरीब नागरिक को हादसे के शिकार हुए है वे सभी इसका ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकतें है क्योकि सरकार ने गरीब नागरिकों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उधेश्य से ही पशुधन विकास योजना को शुरू किया है इस योजना से तहत कोई भी लाभार्थी किसान आवेदन करेगा उसको 2 दुधारू पशुओं की खरीद पर 90% की सब्सिडी राशी देने का निश्चय किया है यह सब्सिडी आवेदक किसान के बैंक खाते में सीधे ट्रान्सफर कर दी जाएगी लेकिन इसके लिए आपको Pashudhan Vikas Yojana Form को भरना होगा |

( FAQs ) Jharkhand Pashudhan Vikas Yojana 2023

प्रश्न 1. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को कब शुरू किया?

उत्तर – सरकार ने 1 अप्रेल 2023 को गरीब किसानों के लिए शुरू किया है |

प्रश्न 2. पशुधन विकास योजना का लाभ कोनसे किसानों को मिलेगा?

उत्तर – गरीब एवं हादसे में शिकार हुए सभी किसान जोंके पास धन राशी बिलकुल नष्ट हुई है उनको लाभ देने का निश्चय किया है |

प्रश्न 3. पशुधन विकास योजना में सब्सिडी कितनी मिलेगी?

उत्तर – प्रत्येक किसान को 50% से 90% की सब्सिडी दी जाएगी |

प्रश्न 4. झारखण्ड में पशुपालन के लिए कौन सी योजना चल रही है?

उत्तर – झारखण्ड पशुधन विकास योजना चल रही है |