पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें – Pan Card Correction in 2022

pan card photo change, pan card correction online, pan card correction kaise kare, पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें, Pan Card Correction in 2022, pan card signature change, pan card signature kaise kare, pan card signature kaise change kare, pan card father name correction online, pan card father name change, how to change photo in pan card, how to update signature in pan card, pan card sudhar kaise kare, duplicate pan card download, duplicate pan card kaise banaye, पैन कार्ड में बदलाव कैसे करें , पैन कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करें, पैन कार्ड में मिस्टेक को कैसे सुधारें, पैन कार्ड को कैसे अपडेट करें,

Pan Card Correction in 2022 :- आज के इस आर्टिकल में आपको पैन कार्ड में किसी भी प्रकार की करेक्शन ऐसे नाम में बदलाव , एड्रेस चेंज , फोटो को चेंज करना , जन्म तिथि सही करनी है तो यह सभी प्रकार की गलतियाँ आप इस आर्टिकल को पढने के बाद घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से कुछ निर्धारित शुल्क देकर ठीक कर सकतें है क्योकि पैन कार्ड , आधार कार्ड और अन्य सभी डाक्यूमेंट्स में नाम , जन्म तिथि , एड्रेस एकसमान होना जरुरी है वरना आपको सरकारी सेवाओं का लाभ नही दिया जाएगा |

पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें - Pan Card Correction in 2022
पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें – Pan Card Correction in 2022

इसके अलावा अगर आप बैंक अकाउंट खुलवाते है तो आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड का नाम और एड्रेस मिलनसार होना अनिवार्य है अन्यथा आपका बैंक अकाउंट फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है इसलिय आज pan card correction समस्या दूर कर लीजिए कुछ सिंपल स्टेप्स है उनको आप लगातार फॉलो करें अगले 15 मिनट में आपके पैन कार्ड करेक्शन की समस्या हमेशा के लिय ख़त्म हो जाएगी चलिए शुरू करते है |

पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें

आपको बता दें की इस डिजिटल दुनिया में कोई भी ऑनलाइन कार्य को पूरा करना चाहते है तो उसमे आपके मुख्य डाक्यूमेंट्स सही होने जरुरी है आजकल के ज़माने में अगर आप आधार कार्ड को पैन कार्ड से ऑनलाइन लिंक करवाना चाहते है तो उसके लिए आधार कार्ड के नाम , जन्म तिथि और एड्रेस पैन कार्ड से मेच होने जरुरी है अन्यथा आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नही होगा इसलिय या तो आप आधार कार्ड में मिस्टेक को सुधारें या फिर पैन कार्ड की गलती को दोनों में से एक गलती को सुधारना पड़ेगा |

वैसे अगर आप आधार कार्ड करेक्शन करना चाहते है तो लिंक निचे दिया है वहां से स्टेप्स को फॉलो करके Aadhar Card Correction कर सकतें है और वहीँ अगर PAN Card Correction करना चाहते है तो फिर आप आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से पढ़ें |

Pan Card Correction in Hindi

पैन कार्ड वैसे बहुत ही उपयोगी दस्तावेज है यह कार्ड एक व्यक्ति की पहचान होती है जिसकी वेल्यु हर सरकारी कार्य को पूरा करने में जरूरत होती है PAN CARD को इंग्लिश में Permanent Account Number के नाम से जाना जाता है पैन कार्ड को भारतीय आयकर विभाग ( Indian Income Tex ) द्वारा जारी किया है पैन कार्ड में 10 डिजिट का यूनिक अल्फान्यूमेरिक नंबर होते हैं जिसका उपयोग न केवल टेक्स समन्धि कार्यों के लिए किया जाता है बल्कि इसका उपयोग मनुष्य की पहचान के लिए भी होता है लेकिन इस बहुमूल्य दस्तावेज में कई बार मिस्टेक हो जाती है |

जैसे नाम , जन्म तिथि , एड्रेस आदि के नामो में मिस्टेक हो जाती है जिसकी वजह से कई बार व्यक्ति को काफी परेशानी में डाल देती है जिसकी वजह से समय की लागत आपको ज्यादा हो सकती है सरकारी दफ्तरों मे चक्कर लगाने पड़ जाते है इस छोटी सी गलती की वजह से लेकिन यह आर्टिकल देखने के बाद पैन कार्ड करेक्शन की समस्या आपको हमेशा के लिए जड़ से खत्म हो जाएगी आप निचे दिए गे सभी सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें |

पैन कार्ड में नाम , जन्म तिथि और एड्रेस को कैसे ठीक करें

फ्रेंड्स अगर आपके pan card में किसी प्रकार की गलती है तो अब आपको भारतीय आयकर विभाग की कार्यलय ऑफिस में चक्कर नही लगाने पड़ेंगे और ना ही आपको किसी प्रकार के अतिरक्त भुगतान की शुल्क देनी पड़ेगी इस तरीके से आपके समय की उपयोगिता होगी और साथ में पैसों का नुकसान भी काफी कम हो जाएगा आपको केवल कुछ निर्धारित शुल्क ही pay करना होगा यहाँ से आप pan card name mistake , address , date or birth आदि की समस्या आप मोबाइल से घर बेठे ठीक कर सकेंगे चलिय सभी स्टेप्स को जानते है –

  • STEP 1 . सबसे पहले आवेदक लाभार्थी को भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन पोर्टल https://www.onlineservices.nsdl.com/ की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा |
पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें
पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें
  • STEP 2 . आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने NSDL वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा |
  • STEP 3 . होम पेज पर आपको login करना होगा जिसके लिय आपको user id और password की जरूरत होगी और साथ में केप्चा को इंटर कर ok बटन को प्रेश करना है |

Pan Card Correction Update

पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें
पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें
  • STEP 4 . अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको कई सारी इनफार्मेशन को भरना होगा |
  • STEP 5 . इसमें आपको application type में पैन कार्ड करेक्शन के विकल्प को select करना होगा और category में आपको INDIVIDUAL के विकल्प को select करना होगा |
  • STEP 5 . अब आपको निचे के विकल्प में Applicant Information को भरना होगा जिसमे आवेदक का नाम भरना होगा जिसमे first name , middle name , last name or इसके साथ जन्म तिथि और मोबाइल नंबर को भी भरना होगा |
  • STEP 6 . इसके बाद आपको निचे acpet agree के विकल्प में सही टिक करना है और निचे केप्चा को इंटर करना है और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
  • STEP 7 . इसके पश्चात् next page खुल जाएगा जिसमे लाभार्थी को pan card में किस विषय में चेंजिंग करना है उस विकल्प को select करना है और ok कर देना है |
  • STEP 8 . आपके सामने उससे समन्धित पेज ओपन हो जाएगा और उसमे पूछी गई सभी इनफार्मेशन को अच्छी तरह से भर देना है |
  • STEP 9 . जानकारी भरने के पश्चात् प्रूफ के लिए सभी डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन वेरीफाई करना होगा |
  • STEP 10 . यह सभी कार्य पूरा होने के पश्चात् आपको ऑनलाइन payment का भुगतान करना होगा |
  • STEP 11 . सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् आपको एड्रेस सभी भरना है ताकि डाक विभाग द्वारा सही एड्रेस पर आपका पैन कार्ड पहुंचा दिया जाए |

सुझाव :- इस प्रकार आप pan card correction की प्रक्रिया आसानी से मोबाइल द्वारा पूर्ण कर सकतें है उम्मीद करते है फ्रेंड्स इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपको अच्छी तरह से क्लियर हो गई है पैन कार्ड करेक्शन से समन्धित आपके कोई भी सवाल नही है अगर सवाल है तो निचे comment box में पूछ सकतें है सभी सवालों के जवाब आपको दिए जाएँगे |