नरेगा मेट कैसे बने पूरी प्रोसेस – Nrega Met Kaise Bane ( Full Details)

नरेगा मेट बनने की प्रोसेस क्या है ( Narega Met Kaise Bane ) :- दोस्तों भारत सरकार ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों के किसान मजदूरों को अपने ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिय देश में महात्मा गाँधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार योजना ( मनरेगा योजना ) को शुरू किया था इस योजना की शुरुआत सरकार ने देश में पहली बार वर्ष 2008 में देश के कई राज्यों में शुरू की गई थी और आज धीरे-धीरे देश के सभी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में इसे सुचारू रूप से शुरू कर दिया है इस योजना में सरकार देश के मजदूरों को 100 दिन का रोजगार सालाना दिया जाता है |

नरेगा मेट बनने की प्रोसेस क्या है
नरेगा मेट बनने की प्रोसेस क्या है

इसमें प्रत्येक मजदुर को प्रति दिन के हिसाब से 180 रुपया से 202 रुपया की सहायता दी जाती है लेकिन जो नरेगा मेट होता है उसकी सैलरी नरेगा मजदुर से काफी ज्यादा होती है जिसके कारण देश का हर युवा चाहता है की नरेगा मेट कैसे बने , नरेगा मेट बनने की प्रोसेस क्या है आज इन दोनों मुद्दों पर विशेष चर्चा करेंगे आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |

Narega Met Kaise Bante hai

Nrega Met Kaise Bane, नरेगा मेट बनने का तरीका, Nrega Met kya hota hai, नरेगा मेट बनने के लिए योग्यता, नरेगा मेट को कितनी सैलरी मिलती है, नरेगा मेट के कार्य, Work for Narega Met | नरेगा मेट बनने की प्रोसेस क्या है | Narega Met Kaise Bane Apply Online 2022 | नरेगा मेट कैसे बनाता है | नरेगा मेट का वेतन कितना होता है | 2022 में नरेगा मेट बनने की प्रोसेस हिंदी में , Narega Met Banane ki Proses , नरेगा मेट बनने के फायदे, Narega Met Ke Benefits , Narega Met Kaise Bante hai , नरेगा मेट बनने की प्रक्रिया , नरेगा मेट का पेमेंट कैसे देखा जाता है , नरेगा मेट की शिकायत कैसे करें , नरेगा मेट की भर्ती 2022 में कब होगी

2022 में नरेगा मेट बनने की प्रोसेस हिंदी में

वैसे दोस्तों नरेगा मेट बनने की प्रोसेस कोई हार्ड नही है लेकिन प्रोसेस से पहले जो डाक्यूमेंट्स और युवा की पात्रता होती है उसका होना बहुत जरुरी है जिसके बारे में आज हम पूरी चर्चा करेंगे लेकिन इससे पहले आपको नरेगा मेट बनने के बाद जो नरेगा मेट के कार्य है उनके बारे में पहले जानते है ताकि जब आप Narega Met बनने के बाद इन कार्यों को करना होगा इसलिए पहले से ही अगर आपको नरेगा मेट के कार्यों के बारे में अनुभव होगा तो आपको मुश्किलें नही होगी इस 2022 में Narega Met Banane ki Proses काफी सरल है |

नरेगा मेट के कार्य

भारत सरकार ने जब से मनरेगा योजना में सुपरवाइजर की पोस्ट को नरेगा मेट में बदला है तब से उसके कार्यों में भी परिवर्तन किया है जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरुरी है आज के समय में वैसे तो नरेगा मेट का कार्य है की जितने भी किसान मजदुर आपके मिस्टोल सूचि में नाम अंकित है उन 40 मजदूरों की डाटा को तैयार करना एवं उनको कार्य के बारे में बताना होता है और साथ में अगर किसी श्रमिक नरेगा मजदुर को कोई भी पीड़ा या तकलीफ होती है उस स्थति में उसका उपचार करना भी नरेगा मेट का कार्य है |

लेकिन नरेगा मेट को कोई भी हार्ड कार्य करने की आवश्यकता नही है यानि नरेगा मेट को गढ्ढे कोड़ने की आवश्यकता नही और ना ही उनको सिर पर मिट्टी को लेकर खदान से बाहर निकलना इस प्रकार के कार्य नरेगा मेट द्वारा नही किये जाते है मोटा-मोती बात है की नरेगा मेट केवल नरेगा मजदूरों को कार्य के बारे में बताता है और उसके बाद सही कार्य करने पर उनकी हाजरी यानि प्रजेंटेशन लेना उसका कार्य है |

Manrega Met – Highlights

आर्टिकल किसके बारे में हैनरेगा मेट बनने की प्रोसेस
स्कीम कब शुरू हुई2008 में ( दुबारा सुचारू रूप से 2022 में )
लाभार्थीदेशः के सभी शिक्षित मजदुर
लाभदेश के सभी जॉब कार्ड मजदूरों को 100 दिन का रोजगार
योजना की योग्यताकम से कम 10 वीं पास
प्रतिदिन वेतन220 रु.
आवश्यक दस्तावेजजॉब कार्ड और आधार कार्ड
किस प्रकार की योजनाग्राम पंचायत के आधार पर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट लिंकhttps://nrega.nic.in/

नरेगा मेट बनने के फायदे ( Narega Met Ke Benefits )

  • मनरेगा योजना के तहत जो व्यक्ति नरेगा मेट बनाता है उनको 100 दिन का रोजगार मिलता है
  • नरेगा मेट को नरेगा मजदुर से काफी ज्यादा सैलरी मिलती है
  • नरेगा मेट ( सुपरवाइजर ) को मजदूरों जितना हार्ड कार्य नही करना पड़ता है |
  • इस पदभार को लेने के लिए आपको ना ही किसी कठिन परीक्षा को पास करना पड़ता है और ना ही आपको इंटरव्यू देना होता है |
  • नरेगा मेट को केवल मजदूरों की देखभाल की जिम्मेदारी होती है |
  • इसके साथसाथ नरेगा मेट को हॉस्पिटल की सुविधा भी दी जाती है |
  • आपको अपने ग्रामीण क्षेत्र में ही रोजगार की प्राप्ति होती है जिससे आप अपने परिवार के बिच में रहकर रोजगार करने का मौका मिलता है |

Narega Met Kaise Bante hai

narega met बनने की योग्यता

  • नरेगा मेट बनने के लिय आपकी शेक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास होना जरुरी है |
  • आवेदक उसी ग्रामीण क्षेत्र का मूलनिवासी होना आवश्यक है
  • लाभार्थी की आयु सीमा 18 साल से 35 साल के बिच होनी चाहिए |
  • आवेदक का बैंक अकाउंट होना जरुरी है |
  • आवेदक के पास पहले से ही कोई अन्य रोजगार नही होना चाहिए |
  • नरेगा मेट आवेदक की वार्षिक आय 1,50,000 रुपया से अधिक नही होनी चाहिए |

मनरेगा मेट के आवश्यक दस्तावेज ( Documents )

  • आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • शेक्षणिक योग्यता कक्षा 10 वीं की मार्कशीट
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • pain कार्ड
  • पहचान पत्र

नरेगा मेट बनने की प्रक्रिया ( Narega Met Kaise Bane )

दोस्तों आपको साधारण तरीके से समझाते है की नरेगा मेट बनने के लिय सबसे पहले आपको अपने ग्रामसभा में मोजूद जॉब कार्ड मजदूरों के कम से कम 40 जॉब कार्ड को इक्कठा करना होगा और इन जॉब कार्ड श्रमिक मजदूरों की लिस्ट सूचि को तैयार करना होगा जब आप इस जॉब कार्ड मजदूरों की लिस्ट सूचि को तैयार कर लेते है |

तो आपको अपने ग्रामीण क्षेत्र की तहसील में पंचायत समिति में जाना होगा वहां पर आपको मनरेगा योजना की ऑफिस में जाकर आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र मिलेगा या फिर आप वहीँ से इसका ऑफलाइन आवेदन पत्र मिलेगा जिसमे आपको अपनी योग्यता के स्थ साथ नाम , पता , एड्रेस आदि को भरना होता है |

और इसके साथ साथ आपको सभी जॉब कार्ड मजदूरों की डिटेल्स को मिस्टोल के अंतर्गत डाटा को इंटर करना होता है और उसको फॉर्म के साथ वहा के अधिकारी को जा करवाना होता है इस प्रकार आपका आवेदन किया जाएगा अब आपको अगले 30 दिनों के भीतर जानकारी बता दी जाएगी की आपको नरेगा मेट बना दिया है या नही |

दोस्तों आप बिलकुल घबराए नही यह आवेदन फॉर्म हर साल आपकी पंचायत समिति में जारी किया जाता है |

नरेगा मेट बनाने से समन्धित सवाल और जवाब

नरेगा मेट की सैलरी कितनी होती है ( Narega Met Salary )

दोस्तों आपको बता दे की नरेगा मेट की सैलरी और नरेगा मजदुर की सैलरी में कोई भी फर्क नही होता है सब को एकसमान सैलरी दी जाती है लेकिन मजदुर जिस दिन कम कार्य करता है तो उसकी हाजरी को काट दी जाती है जिसके कारण उसकी सैलरी प्रति मिस्तोल के हिसाब से कम मिलती है वैसे इस 2022 में देश के सभी नरेगा मजदुर और नरेगा मेट को 220 रुपया के हिसाब से उनके बैंक खातों में भेजे जाएँगे |

नरेगा मेट किसे कहते है

दोस्तों भारत सरकार द्वारा शुरू की गई महात्मा गाँधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार योजना में जिन जॉब कार्ड मजदूरों को रोजगार दिया जाता है उनकी देखभाल के लिय सरकार ने नरेगा सुपरवाइजर की पोस्ट को जारी किया था उसी को ही नरेगा मेट कहा जाता है |

नरेगा मेट की न्युक्ति कैसे होती है

Narega Met को प्रशिक्षण एवं पंचायत समिति के पदाधिकारियों द्वारा न्युक्त किया जाता है |

नरेगा मेट का पेमेंट कैसे देखा जाता है

आज दोस्तों इस ऑनलाइन इन्टरनेट के ज़माने में आप कोई भी जानकारी मोबाइल के माध्यम से देख सकते है आज का डिजिटल जमाना बहुत कुछ सिखने के लिए तैयर है आप इसका अनेक फायदा ले सकते है लेकिन दोस्तों आपको नरेगा मेट की सैलरी को दिखाने के बारे में हम आपको बता नही सकते यह क़ानूनी जुर्म है |

नरेगा मेट की शिकायत कैसे करें

दोस्तों भारत सरकार ने देश के सभी विभाग के लिय अलग से टोल फ्री नंबर को जारी किया है जिसका उपयोग भारत का कोई भी व्यक्ति शिकायत करने में उपयोग कर सकता है उसी प्रकार नरेगा मेट की शिकायत 18003456514 toll फ्री नंबर पर कर सकते है |

नरेगा का पेमेंट कोन करता है

भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों में मनरेगा योजना में काम करने व्चाले सभी जॉब कार्ड मजदूरों के बैंक खातों में पैसे dbt के मध्यम से अलग अलग राज्यों की सरकार को भेजा जाता है और उसके बाद वहां की सरकार इन मजदूरों तक नरेगा विभाग को जारी किया जाता है |

नरेगा मेट की भर्ती 2022 में कब होगी

31 मार्च 2022 के बाद नया साल 2022 की शुरुआत होगी और शुरुआत के मई और जून के महीनों में सरकार इस भर्ती प्रक्रिया को जारी करती है |

नरेगा मेट की योग्यता क्या है

कम से कम 10 वीं पास होना आवश्यक है

Nrega Met Kaise Bane, नरेगा मेट बनने का तरीका, Nrega Met kya hota hai, नरेगा मेट बनने के लिए योग्यता, नरेगा मेट को कितनी सैलरी मिलती है, नरेगा मेट के कार्य, Work for Narega Met , नरेगा मेट बनने की प्रोसेस क्या है , Narega Met Kaise Bane Apply Online 2022, नरेगा मेट कैसे बनाता है , नरेगा मेट का वेतन कितना होता है, 2022 में नरेगा मेट बनने की प्रोसेस हिंदी में , Narega Met Banane ki Proses , नरेगा मेट बनने के फायदे, Narega Met Ke Benefits , Narega Met Kaise Bante hai , नरेगा मेट बनने की प्रक्रिया , नरेगा मेट का पेमेंट कैसे देखा जाता है , नरेगा मेट की शिकायत कैसे करें , नरेगा मेट की भर्ती 2022 में कब होगी , नरेगा मेट कैसे बने पूरी प्रोसेस , Nrega Met Kaise Bane ( Full Details),