How to Apply for NOC Online From Home – 2023 में एनओसी के लिए आवेदन कैसे करें

NOC ke Liye Aavedan Kaise Kare, एनओसी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें, मोबाइल से एनओसी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, How to Apply for NOC Online From Home, 2023 में एनओसी के लिए आवेदन कैसे करें, How To NOC Certificate Online Process, How to Apply for NOC Online, आपको एनओसी की जरूरत कब होती है, When is NOC required, एनओसी के लिए जरुरी दस्तावेज, Documents required for NOC, ऑनलाइन NOC के लिए आवेदन कैसे करें, Apply For NOC Certificate,

How to Apply for NOC Online From Home ( 2023 में एनओसी के लिए आवेदन कैसे करें ) :- दोस्तों एनओसी भारतीय परिवहन विभाग द्वारा जारी सिक्यूरिटी सर्टिफिकेट है जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति की गाड़ी का पहचान पत्र होता है अगर आप किसी प्रकार की गाड़ी की खरीद करते है तो उस गाड़ी की NOC ( नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट ) होना बहुत ही जरुरी है एनओसी की जरूरत आपको तब पड़ती है जब ap किसी गाड़ी को दुसरे राज्य में ट्रान्सफर करते है या फिर आप गाड़ी को किसी दुसरे व्यक्ति को बेचना चाहते है , गाड़ी में इलेक्ट्रिक टिक को लगाना चाहते है तो उस स्थित में सामने वाला व्यक्ति गाड़ी की एनओसी की मांग करता है |

अगर आपकी गाड़ी की NOC नही बनी हुई है तो आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर एनओसी की प्राप्ति कर सकतें है आज के इस आर्टिकल में आपको 2023 में एनओसी के लिए आवेदन कैसे करें, NOC के आवेदन के लिए कौन-कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और एनओसी की आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन कैसे की जाएगी इन सभी विषयों को विस्तार से जानते है आप आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से पढ़ें |

2023 में एनओसी के लिए आवेदन कैसे करें

मान लीजिए आपके पास गाड़ी है और इस गाड़ी को आप गुजरात से राजस्थान ट्रान्सफर करवाना चाहते है तो आपको ट्रान्सफर करवाने के लिए गाड़ी की एनओसी की आवश्यकता होगी या फिर गाड़ी को दुसरे व्यक्ति को बेचना है , आप गाड़ी में किसी प्रकार की इलेक्ट्रिक टिक या डिवाइस का उप्ल्योग करना चाहते है तो उस स्थिति में आपको नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) की आवश्यकता होगी इसलिए हर नागरिक के पास एनओसी का होना बहुत ही जरुरी है आज के आर्टिकल में NOC के लिए आवेदन कैसे करें , नया एनओसी कितने दिन में बन जाता है , और एनओसी ऑनलाइन कैसे बने जाती है इन सभी सवालों पर चर्चा की जाएगी एकबार पूरा आर्टिकल ध्यान से पढने के लिए आपको एनओसी से समन्धित कोई भी कन्फ्यूजन नही रहेगा |

How To NOC Certificate Online Process

जिन भाइयों को अपने गाड़ी का एनओसी ऑनलाइन बनवाना है उनको भारत सरकार द्वारा परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट Https://Parivahan.Gov.In/Parivahan/ की वेबसाइट से अपना ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस को पूरा करना होगा इस सरकारी वेबसाइट से हर उस नागरिक का NOC बनाया जाता है जिसकी आयु सीमा 18 साल से 60 साल के मध्य है वे सभी लाभार्थी इस पोर्टल से पना नया ऑनलाइन आवेदन एनओसी के लिए करवा सकतें है आपको बता दें एनओसी का ऑनलाइन पंजीकरण देश के किसी भी राज्य का नागरिक इस एक ही अधिकारिक वेबसाइट से अपना New NOC Online Process को पूरा कर सकता है अब चलिए जानते है एनओसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |

How to Apply for NOC Online – Highlights

पोस्ट का नाम एनओसी (NOC) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
उधेश्य प्रत्येक वाहन धारक को एनओसी उपलब्ध करवाना
लाभार्थी सभी गाड़ी रखने वाले व्यक्ति
शुभारम्भ किया परिवहन विभाग द्वारा
noc vibhag भारतीय परिवहन विभाग मंत्रालय
आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/

आपको एनओसी की जरूरत कब होती है | When is NOC required

जब आप अपनी कार को बेचना चाहते है या फिर बैंक से लिया गया कर चुकाना होता है या फिर गाड़ी को दुसरे के नाम ट्रान्सफर करनी पड़ती है तब आपको NOC की जरूरत पड़ती है और NOC प्रत्येक गाड़ी धारक के पास होना चाहिये NOC से ही पता चलता है की यह गाड़ी किस व्यक्ति की है मान लीजिए आप किसी अन्य सदस्य को अपनी गाड़ी बेचना चाहते है और आपकी गाड़ी का पहले से किसी ट्रेफिक विभाग द्वारा चालान कटा गया है और आपने उस चालान को अभी तक जमा नही करवाया है तो आपकी NOC के द्वारा विभाग को पता चल जाता है |

जिसकी वजह से आप उस गाड़ी को विक्रय नही कर सकतें है इससे पहले आपको बकाया चालान को पहले जमा करवाना होगा तभी आप अपनी गाड़ी को किसी दुसरे आदमी को बेच सकतें है इसलिए व्यक्ति के पास अगर गाड़ी है तो उसके पास NOC का होना भी बहुत ही जरूरी है |

एनओसी के लिए जरुरी दस्तावेज | Documents required for NOC

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • इंजन नंबर और चेसिस नंबर का पेंसिल प्रिंट
  • पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC)
  • एप्लीकेशन (फॉर्म 28), जो भरा है.
  • व्हीकल ऑनर सिग्नेचर आइडेंटीफिकेशन
  • अप-टू-डेट पेमेंट रोड टैक्स रिसिप्ट के वैलिड पेपर
  • इंश्योरेंस पॉलिसी
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • एड्रेस प्रूफ प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • पैन कार्ड

ऑनलाइन NOC के लिए आवेदन कैसे करें | Apply For NOC Certificate

देश के सभी वाहन धारक जिनके पास गाड़ियाँ है और वे अपनी एनओसी को ऑनलाइन बनवाना चाहते है तो आप निचे दिए गए सभी साधारण स्टेप्स को फॉलो करें आपकी noc घर बैठे मोबाइल के माध्यम से बनाई जा सकती है चलिए शुरू करते है –

How to Apply for NOC Online :-

  • सबसे पहले आवेदक को भारतीय परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट Https://Parivahan.Gov.In/Parivahan/ पर जाना होगा |
  • आपककी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम खुलेगा जिसमे परिवाहना विभाग के नियम एवं दिशा निर्देश बताये है उनको ध्यान से पढ़ें |
  • अब आपको होम पेज Application For No Objection Certificate के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे लाभार्थी की डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस, पहचान डिटेल्स, मोबाइल नंबर, आदि को भरना होता है |
  • इसके पश्चात् आपको वैलिडेट रजिस्ट्रेशन नंबर/चेसिस नंबर’ को सेलेक्ट करना होता है जो आपकी गाड़ी के मौजूद है |
  • इसके बाद निचे आपको अपने register mobile number को इंटर करना होता है |
  • इसके बाद आपके मोबाइल उम्बेर पर OTP आएगा उसको इंटर करना होता है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर फिर से नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Show Detail के विकल्प पर क्लिक करना होता है |
  • आपकी स्क्रीन पर आपके फॉर्म को क्रोस चेक करने के लिए विकल्प दिए है उनका मिलन करना होता है |
  • इस के बाद सम्पूर्ण प्रोसेस के बाद आखिर में आपको payment को करना होता है और रिसिप्ट पर्ची को लेना है |
  • आपका आवेदन एनओसी के लिए पूर्ण हो जाता है |
  • अब आपको सभी दस्तावेजों को लेकर RTO ओफ्फिचिए में जाना होता है वहां से आपकी एनओसी जारी की जाती है |

इस प्रकार आप सभी ऑनलाइन NOC के लिए ऑनलाइन मोबाइल से घर बैठे आवेदन कर सकतें है यह प्रक्रिया काफी सिम्पल है आप ऊपर दिए गए सभी स्टे को मोबाइल से घर बैठे कर सकतें है |

Free Solar Chulha Yojana Form 2023
Gramin Bank ka Balance Kaise Check Kare
How to complain online to Chief Minister
Pradhanmantri Awaas Yojana List 2023
PM Gramin Awaas Yojana Form 2023
Pig Farming Loan 2023
Gramin Avas Yojana List 2023

( FAQs ) Apply For NOC Certificate in 2023

1 . एनओसी के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर – कोई भी आवेदक एनओसी के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट Https://Parivahan.Gov.In/Parivahan/ पर क्लिक करके आवेदन करना होगा |

2 . एनओसी बनवाने में कितना पैसा लगता है?

उत्तर – भारतीय परिवहन विभाग की और से noc को फ्री में दिया जाता है अत: देश का कोई भी वाहन धारक फ्रीम इ NOC को ऑनलाइन RTO ऑफिस से बनवा सकता है |

3 . एनओसी (NOC) कितने दिन में आ जाती है?

उत्तर – 30 से 40 दिनों के भीतर एनओसी को बनाकर डाक की और से भेज दिया जाता है |

4 . एनओसी की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर – नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) – NO OBJECTION CERTIFICATE

5 . एनओसी प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर – एनओसी को download करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट परिवहन विभाग मंताराली से ऑनलाइन download करनी होती है इसके लिए आपको Https://Parivahan.Gov.In/Parivahan/ लॉग इन करना होगा वहां से NOC download कर सकतें है |