New Small Business Idea 2023 – डिमांड ऐसी कि फेल होने का सवाल ही नहीं

business ideas, new business ideas2023, business 2023, kam paiso se business kaise kare, nariyal pani business, अपना बिजनेस कैसे शुरू करें, अपना काम कैसे शुरू करें, nariyal pani ka business kaise shuru kare, nariyal pani ka business kaise kare, coconut water business plan, coconut water business, बिजनेस आइडियाज, न्यू बिजनेस आइडियाज 2023, बिजनेस 2023, कम पैसे से बिजनेस कैसे करें, नारियल पानी बिजनेस, अपना बिजनेस कैसे शुरू करें, coconut water business ideas, tender coconut business, apna business kaise shuru kare, business ideas 2023, business, business kaise karen, business kaise start karen, apna business kaise shuru karen, apna kaam kaise shuru kare, New Small Business Idea 2023 , डिमांड ऐसी कि फेल होने का सवाल ही नहीं,

New Small Business Idea 2023 – डिमांड ऐसी कि फेल होने का सवाल ही नहीं

New Small Business Ideas 2023 ( हर महीने 50,000 कमाने वाला बिज़नस आईडिया ) :- ये आर्टिकल बहुत इंपॉर्टेंट है खासकर उन लोगों के लिए जो बहुत कम पैसों में सच में कुछ करना चाहते हैं क्योंकि यह बिजनेस पूरी तरह से जीएसटी फ्री है और ना ही इसमें कोई लाइसेंस वगैरह का काम धाम है इसलिए प्लीज इस आर्टिकल को आगे स्क्रॉल मत कीजिएगा एक बार भी लगाएगा नहीं पुरे आर्टिकल में हम सिर्फ एक ही बात करेंगे इस बिजनेस को शुरू करने का बहुत अच्छा समय भी है और बहुत कम लागत के साथ था |

जिसमें प्रॉफिट पर बहुत अच्छा है 100 से 150 प्रतिशत तक तो फिर भी है मैं इस काम के दो मॉडल सबके सामने पेश करूंगा इसमें पहला उन लोगों के लिए होगा जिनके पास 50,000 60 हजार का बजट है और इतने पैसे लगाकर के महीने का 1,50,000 आराम से कमा लेंगे और दूसरा उनके लिए जिनके पास इतना बजट नहीं है वह मात्र 10 ₹15000 लगाकर महीने का 50000 या उससे भी ज्यादा आराम से कमा लेंगे |

business ideas, new business ideas2023, business 2023, kam paiso se business kaise kare, nariyal pani business, अपना बिजनेस कैसे शुरू करें, अपना काम कैसे शुरू करें, nariyal pani ka business kaise shuru kare, nariyal pani ka business kaise kare, coconut water business plan, coconut water business, बिजनेस आइडियाज, न्यू बिजनेस आइडियाज 2023, बिजनेस 2023, कम पैसे से बिजनेस कैसे करें, नारियल पानी बिजनेस, अपना बिजनेस कैसे शुरू करें, coconut water business ideas, tender coconut business, apna business kaise shuru kare, business ideas 2023, business, business kaise karen, business kaise start karen, apna business kaise shuru karen, apna kaam kaise shuru kare, New Small Business Idea 2023 , डिमांड ऐसी कि फेल होने का सवाल ही नहीं,

Apna Business Kaise Shuru Kare

लेकिन दोनों ही मॉडल एक दूसरे से इंटररिलेटेड हैं इसलिए इन दोनों की ही स्टार्ट जी को बहुत ध्यान से समझ लेना क्योंकि मान लीजिए आप 10,000- 15000 लगाकर ही काम शुरू करते हैं तब भी आप एक-दो महीने में ही इतना कमा लेंगे या बड़े वाले मॉडल पर काम कर पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा कमाई कर पाएंगे जान लेते हैं कि हमारी भी है जहां भी रहते हैं गांव या शहर से शुरू कर सकते हैं इसमें और डिमांड की बात करें तो सिर्फ तीन चार राज्यों में जहां पर यह मिलता है |

वहां पर आपको थोड़ा बहुत कंपटीशन मिल सकता है लेकिन वहां भी करने का आपको यह फायदा है कि आपको वहां पर माल बहुत सस्ते में मिल जाएगा और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट आपकी ना के बराबर इंडिया के गांव में तो इस बिजनेस में कोई कंपटीशन नहीं है गांव के मार्केट में रेरही मिलता होगा |

इस बिज़नस के प्रोडक्ट को बेचना कैसे है | Kam Paiso se Business Kaise Kare

पूरे इंडिया के गांव में तो इस बिजनेस में कोई कंपटीशन ही नहीं है क्योंकि गांव की किसी रेर ही मार्केट में मिलता होगा जबकि जरूरत गांव में भी उसकी उतनी ही है लेकिन जब वहां पर मिलता ही नहीं है तो कोई यूज़ भी नहीं करता है जबकि बहुत फायदे की और हेल्दी चीज है शहरों की बात करें तो शहरों में मिलता तो है लेकिन आज भी किसी और बिजनेस के मुकाबले इसमें कंपटीशन बहुत कम है तो देखिए आपको अपने आसपास 5 – 6 निठल्ले लोगों को ढूंढ लेना है इसका मतलब ऐसे लोग जिनके पास कोई काम नहीं है या फिर ऐसे लोग जो कुछ काम तो करना चाहते हैं लेकिन उनके पास कोई पैसा नहीं है ऐसे लोग गांव में तो बहुत सारे मिल जाएंगे और शहरों में भी मिल जाएंगे क्योंकि आप उनसे बिना उनसे कोई पैसा नहीं है |

Coconut Water Business Plan

उनको एक बिजनेस अपॉर्चुनिटी दे रहे हैं उनसे बोलना है कि हम आप लोगों को डेली बेसिस पर 150- 200 पिस देंगे और उसे आपको बेच करके शाम को हमें पैसे देने होंगे आप उन्हें बताइए कि उन्हें एक पीस भेजने पर 15 से ₹20 बड़े आराम से मिल जाएंगे बेचने को तो दिन भर में एक जगह से 150 से 200 युहीं चलते-फिरते बिक जाते हैं |लेकिन आप उनको बताइए कि अगर वह 50-60 ही बेच देते हैं उनका दिन भर का हजार रुपया तो आराम से हो जाएगा उन्हें यह भी बताइए कि उनको सामान को लेकर घूम घूम कर नहीं भेजना है उन्हें आसपास के अलग-अलग मार्केट में या फिर किसी चलते फिरते रोड के किनारों पर भेजना है उन्हें इसके लिए किसी दुकान की भी जरूरत नहीं है |

अगर उनके पास ठेला है तो अच्छी बात है या फिर से या फिर मोटरसाइकिल पर, या फिर एक जगह पर कपडा बिछाकर नीचे बेचा जा सकता है यह तो हो गई प्रोडक्ट को बेचना कैसे है अब हम जान लेते हैं कि आपका फायदा कैसे और कितना होगा |

इस बिज़नस से फायदा कैसे होगा और कितना होगा

आपका फायदा कैसे और कितना होगा देखिए यह माल आपको प्रती पिस 20 से ₹25 में मिलेगा कैसे मिलेगा कहां से मिलेगा अभी इसके बारे में आगे बात करेंगे आपको सिर्फ ₹10 लेना और जैसे कि मैंने बताया कि बेचने वाले प्रति पिस 15 से ₹20 कमाएंगे यानी कि ग्राहक से 50 से 60 में पाएंगे और इस रेट में मार्केट में धड़ल्ले से बिकता है अब आप यह काम सिर्फ 6 लोगों से करवा ले हैं और 1 लोग की दिनभर की सेल एवरेज माने 60-70 , महीने भर के 2000 तक पिस बिकते है और 6 लोगो से यह काम करवाते है तो हर महीने 6 लोगों से आपकी महीने भर की कमाई 1,20,000 के आसपास के लोगों से पैसे कमाए आप अपनी टीम में लोगों को उसी हिसाब से आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी |

अच्छा कोई सोच सकता है कि लोग आप से क्यों जुड़ेंगे आपको ही क्यों मिलेंगे आप ही से क्यों माल लेंगे किसी और से भी ले सकते हैं यह देखिए आप ही से इसलिए जुड़ेंगे तो कि आप उन्हें बिना पैसा लिए माल दे रहे हैं और माल भेज कर उनसे पैसा लेने की बात कर रहे हैं अब कोई कहेगा कि माल भेज करके पैसा ना दे तो देखी मैंने पहले ही बताया कि आप अपने आसपास के लोगों को रखेंगे आप जिनको पर्सनली जानते होंगे जिन पर भरोसा करते होंगे कोशिश कीजिए कि आप और अच्छे लोगों को जोड़िए इससे अच्छा काम क्या होगा कि आप खुद इतनी अच्छी कमाई करने के साथ ही लोगों को रोजगार दे रहे हैं एक चीज और बिजनेस कभी फेल हो ही नहीं सकता |

सोते टाइम भी पैसे आएंगे | 15 Hajar me Business kaise kare 

ऐसा कौनसा बिज़नस है जिससे इतनी कमाई कर सकतें है

देस्खीय दोस्तों बिज़नस देश में बहुत है लेकिन आज का यह बिज़नस है कच्चा नारियल बेचना है आप सभी जानते है की आपके ग्रामीण क्षेत्रों में नारियल पानी पिने वाले बहुत है लेकिन कच्चा नारियल कोई नही रखता है यह नारियल पानी हर किसी शहर में हर जगह नही मिलता है ये भारत के दक्षिण राज्यों में ही मिलता है तो आप अपने स्माल बिज़नस में कच्चा नारियल बेचने का व्यवसाय शुरू करें |

इस बिज़नस की मांग काफी ज्यादा है और यह कभी भी फ़ैल होने वाला बिज़नस नही है इसकी लागत भी काफी कम आती है और बचत इतनी ज्यादा है की आप हर महीने 1,00000 रुपया आसानी से कम सकतें है इसके लिए आपको आज इतना बेहतरीन तरीका बताएँगे जहाँ से आप इसकी खरीद करेंगे तो आपको एक नारियल के पीछे 30 रुपया से 40 रुपया की बचत आसानी से हो जाती है |

New Small Business Idea 2023 | नारियल पानी का बिज़नस कैसे शुरू करें

कच्चा नारियल पानी आपके क्षेत्र में 50 रुपया प्रति पिस बेचा जा सकता है लेकिन आपने कभी सोचा है की कच्चा नारियल जहाँ से मिलता है वहां पर इसकी कितनी प्राइस है आपको बता दें नारियल पानी को खरीदते समय वहां से आपको 15 रुपया नारियल के हिसाब से जितना चाहे उत्नामिल जाता है और एक ट्रांसपोर्ट गाड़ी में करीबन 5,000 से 6,000 कच्चे नारियल आसानी से लाये जा सकतें है अब अगर आपको कच्चा नारियल बेंगलोर , केरल से ही मगवाना है तो आपको गाड़ी किराया करीबन 30,000 से ज्यादा नही लगेगा कुल मिलाकर ap तक जब ये नारियल पंहुचेगा तो उसकी प्राइस लगभग 20 से 25 रुपया लगेगी और आप इस नारियल को 50 से 60 रुपया प्रति पिस आसानी से आपके बाजार में बेच सकतें है |

इस प्रकार आप को एक नारियल के पीछे 30 से 40 रुपया की बचत आसानी से होती है अब मान लीजिए आपने एक दिन में 50 से 60 नारियल को बेचा है तो आपको एकदिन की कमाई लगभग 18,00 से 2000 रुपया हो जाती है और महीने में अगर आप 2000 पिस भी बेचते है तो आपको 60,000 से 70,000 रुपया की कमाई की जा सकती है अब आप ही बताइये यह बिज़नस कितना मुनाफेमंद है अब आप इस बिज़नस तो करना चाहते है या नही आप कमेंट करके जरुर बताना |

कच्चा नारियल कहाँ से खरीदें | Nariyal Pani ka Business Kaise Shuru Kare

Coconut Water Business Plan :- जो दोस्त इस कच्चे नारियल का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो आप अपने बिज़नस की शुरुआत आज से ही कर सकतें है इसकी लागत भी काफी कम है आप मात्र 60,000 से 70,000 रुपया की लागत से इसकी शुरुआत कर सकतें है अब चलिए बात करते है की अगर हम इसकी शुरुआत करें तो हमें कच्चा नारियल कहाँ से खरीदना होगा तो आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में India Mart की वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर बहुत से प्रोडक्ट्स है उनकी आप घर बैठे खरीद कर सकतें है |

आपको कहीं जाने की आवश्यकता नही है आपको प्रोडक्ट निर्माता से सीधे बात करनी है और आपके बताये गए अनुसार प्रोडक्ट को गाड़ियों के द्वारा नजदीकी ट्रांसपोर्ट पर भेज दिया जाता है और अगर आप उनकी गाड़ियों से माल नही मंगवाना चाहते तो आप अपने क्षेत्र के ट्रांसपपोर्ट पर जाकर उनसे बात कर सकतें है उनकी गाड़ियों से आप माल की डिलेवरी करवा सकतें है तो देर किस बात की आज से ही शुरुआत करें आने वाले 1 साल में दोस्तों आप हर महीने के 1,00000 से 1,50,000 रुपया की कमाई आसानी से करेंगे |

कच्चे नारियल की डिमाण्ड कितनी है | Coconut Water Business Ideas

देखीय आप जब अपने नजदीकी शहर में जाते है तो वहां अगर कच्चे नारियल का ठेला लगा है तो आप देखते है की वहां पर भीड़ कितनी ज्यादा होती है क्योकि कच्चे नारियल के पानी में केल्शियम, मैग्नीशियम, मिनरल्स, प्रोटीन आदि के तत्व काफी ज्यादा में होते है और डॉक्टर्स भी कच्चे नारियल के पानी पिने की सलाह काफी ज्यादा देते है इसलिए आपके शहर में नारियल पानी की डिमाण्ड तो काफी ज्यादा है और आप गांवों में भी नैर्यल पानी को आसानी से बैच सकतें है क्योकि गांवों के लोग नारियल पानी पिने के इच्छुक होते है उनको हर जगह नारियल पानी नही मिलने के कारण पानी पिने की लालसा काफी ज्यादा होती है इसलिए आप नारियल पानी की डिमाण्ड से ना घबराए आपसे वादा करते है की आप इस बिज़नस की शुरुआत करें बिना संकोच आपको इतना फायदा होगा की लोग आपके बिज़नस के बारे में पूछेंगे |

Free Solar Chulha Yojana Form 2023
Gramin Bank ka Balance Kaise Check Kare
How to complain online to Chief Minister
Pradhanmantri Awaas Yojana List 2023
PM Gramin Awaas Yojana Form 2023
Pig Farming Loan 2023
Gramin Avas Yojana List 2023

नारियल पानी बिज़नस में लागत कितनी होगी

देखिये दोस्तों आप अगर अपने क्षेत्र जैसे हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात राज्य में नारियल पानी का बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आपको कच्चा नारियल खरीदने के लिए केरल, तमिलनाडु, उड़ीसा, कर्नाटक, और आंद्रप्रदेश के राज्यों से सम्पर्क करना पड़ता है वहां से आप नारियल की खरीद करेंगे तो आपको वहां पर नारियल केवल 15 रुपया से 20 रुपया प्रति पिस आसानी से मिल जाता है अब रही बात वहां से कच्चा नारियल लाने में कितना किराया होगा तो आपको बता दें नारियल के बिज़नस में किसी प्रकार की GST नही लगती है |

इसमें सीधा गाड़ी का किराया ही लगता है अब अगर वहां के डीलर से आप बात कर वहां की गाडी से माल को आप अपने राज्य में मंगवाना चाहते है तो आपको करीबन 40,000 रुपया किराया बड़ी ट्रांसपोर्ट गाड़ी का देना पड़ता है और अगर आप अपने क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट गाड़ी में माल को यहाँ मंगवाना चाहते है तो यही किराया 25,000 से 30,000 रुपया में आसानी से माल को लाया जा सकता है आपको बता दें एक गाडी में करीबन 8,000 से 10,000 कच्चे नारियल पिस आसानी से लोडिंग किये जा सकतें है |

अब अगर आपके 1 नारियल की प्राइस 20 रुपया है और कुल किराया 30,000 रुपया है तो आपको नारियल की कुल लागत लगभग 23-24 रुपया पड़ेगी अब आप बाजार में नारियल पानी को 50 रुपया से 60 रुपया प्रति पिस बेचते है तो आपको 35-40 रुपया की कमाई होती है अब आप अंदाजा लगा सकतें है की नारियल पानी बिज़नस में हर महीने आप कितना कम सकतें है इस प्रकार नारियल पानी बिज़नस की कुल लागत और मुनाफा हर नागरिक को हो सकता है |

Leave a comment