Namo Shetkari Mahasanman Yojana 2023 – महाराष्ट्र में किसानों को 6,000 रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जाएगा, ऐसे करें आवेदन

महाराष्ट्र नमो शेतकरी योजना रजिस्ट्रेशन, नमो शेतकरी योजना पंजीकरण, Namo Shetkari Mahasanman Yojana maharashtra, Namo Shetkari Mahasanman Yojana Apply Online, Namo Shetkari Mahasanman Yojana Form Download, Namo Shetkari Mahasanman Yojana List Download, महाराष्ट्र नमो शेतकरी महासंमान योजना आवेदन फॉर्म, Namo Shetkari Mahasanman Yojana 2023, ‘नमो शेतकरी महासन्मान निधी योजना’, नमो शेतकरी सन्मान निधी योजना अर्ज, नमो शेतकरी योजनेचा पहिला हप्ता कधी येणार,

Namo Shetkari Mahasanman Yojana 2023 ( महाराष्ट्र नमो शेतकरी महासंमान योजना आवेदन फॉर्म ) :- महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थति को मजबूत बनाने के लिए बजट 2023-24 में किसानों को 6,000 रुपया का वार्षिक सहयोग देने का निश्चय किया है यह सहयोग उस पीएम किसान सम्मान निधि योजना से अलग है जिसमे केंद्र सरकार से देश के सभी किसानों को पहले 6,000 रुपया दिए जाते थे और अब उस राशी को 8,000 रुपया वार्षिक कर दिया है लेकिन महाराष्ट्र के किसानों को अतिरिक्त 6,000 रुपया आर्थिक सहयोग के रूप में अलग से दिए जाएँगे |

Namo Shetkari Mahasanman Yojana 2023 - महाराष्ट्र में किसानों को 6,000 रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जाएगा, ऐसे करें आवेदन

जिससे प्रदेश के किसानों की आय में और ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा इस Namo Shetkari Mahasanman Yojana 2023 का लाभ मुख्यमंत्री एकनाथ सिंधे की अध्यक्षता में मंजूरी दी गई है आइए जानते है नमो शेतकरी महासंमान योजना का लाभ कैसे लें, आवेदन फॉर्म कैसे भरा जाएगा, योजना का लाभ कौनसे किसानों को मिलेगा इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे |

Namo Shetkari Mahasanman Yojana 2023

महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ सिंधे की अध्यक्षता में किसानों को कृषि क्षेत्र में और ज्यादा विकसित करने के उधेश्य से प्रदेश सरकार ने नमो शेतकरी योजना को शुरू किया है इस योजना का लाभ प्रदेश के 1 करोड़ से अधिक किसानों को हर साल 6,000 रुपया की आर्थिक सहयोग राशी दी जाएगी जिसको सरकार तीन अलग-अलग किस्तों में समान रूप से आवेदक किसान के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर की जाएगी आपको बता दें की नमो शेतकरी महासंमान योजना का पैसा पीएम किसान सम्मान निधि योजना से अलग है |

इसमें 6,000 रुपया की राशी महाराष्ट्र सरकार के राजकोष बजट से वितरण की जाएगी यानि महाराष्ट्र के हर किसान को अब पीएम किसान योजना और Namo Shetkari Mahasanman Yojana की कुल राशी सालाना 14,000 रुपया दिए जाएँगे बजट 2023-24 की घोषणा से महाराष्ट्र राज्य के किसानों को कृषि क्षेत्र में और ज्यादा बढ़ोतरी मिलेगी और किसान कृषि के क्षेत्र में ज्यादा मेहनत से कार्य करेंगे |

1 करोड़ किसानों को मिलेंगे सालाना 6,000 रुपया

आपको बता दें की महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश के लगभग 1 करोड़ किसानों को नमो शेतकरी महासंमान योजना से लाभ पंहुचाने का उधेश्य रखा है इसके लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए इस प्रकार की योजनाओं को प्रदेश में लागु किया है आपको बता दें देवेंद्र फडणवीस को राज्य का वित् मंत्री के रूप में राज्यभार संभाला है जिसमे सबसे ज्यादा फायदा प्रदेश के किसान, मजदुर और श्रमिक लाभार्थियों को विशेष रूप में आर्थिक सहयोग दिया जाएगा |

मुख्यमंत्री सरकार नमो शेतकरी महासंमान योजना के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अलावा इस योजना से भी प्रत्येक किसान को 6,000 रुपया का वार्षिक सहयोग दिया जाएगा यानि महाराष्ट्र के किसानों को सालाना 14,000 रुपया की नगद राशी अगले 7 किस्तों में 2,000-2,000 रुपया के रूप में दिया जाएगा |

किसानों को मिला 63,000 करोड़ का वितीय बजट

मुख्यमंत्री एकनाथ सिंधे की और से किसानों को 63,000 करोड़ का बजट पारित किया है जिसका लाभ प्रदेश के करीबन 1 करोड़ से अधिक किसानों को दिया जाएगा इस योजना के माध्यम से हर किसान के बैंक खाते में सालाना 6,000 रूपये दिए जाएँगे यह राशी पीएम किसान योजना से मिलने वाली 8,000 रुपया से अलग है इसमें राज्य सरकार की और से 6,000 रुपया मिलेंगे यानि महाराष्ट्र के प्रत्येक किसान को सालाना 14,000 रुपया दिए जाएँगे यह बजट वर्ष 2023-24 के घोषणा पत्र में जारी हुआ है उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों को आर्थिक सहयोग देने के लिए शुरू किया है योजना का उधेश्य है महाराष्ट्र के कृषि क्षेत्र को और ज्यादा विकसित करना है तथा हरेक किसान की आर्थिक स्थति को मजबूत करना है |

Maharashtra Namo Shetkari Mahasanman Yojana 2023 – Highlights

पोस्ट का नाम महाराष्ट्र नमो शेतकरी महासंमान योजना
शुभारम्भ किया मुख्यमंत्री एकनाथ सिंधे द्वारा
योजना की शुरुआत कब हुई वर्ष 2023-24
उधेश्य किसानों को वार्षिक सहयोग देना
लाभार्थी प्रदेश के खेतिहर किसान
सहयोग राशी 6,000 प्रतिवर्ष
बजट राशी 63,000 करोड़ रुपया
विभाग महाराष्ट्र कृषि विभाग मंत्रालय
आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन
दस्तावेज आधार कार्ड , जमीन के कागजात ( खसरा नंबर, जमाबंदी ), बैंक अकाउंट, पासपोर्ट साइज़ फोटो , मोबाइल नंबर , राशन कार्ड , आय प्रमाण पत्र आदि |
पात्रता महाराष्ट्र का मूलनिवासी , किसान के पास कृषि योग्य जमीन |
अधिकारिक वेबसाइट अभी लोंच नही हुई
वेबसाइट लिंक नमो शेतकरी योजना

नमो शेतकरी महासंमान योजना का उधेश्य

सरकार का उधेश्य है की प्रदेश के खेतिहर किसानों की आर्थिक स्थति को मजबूत करना है एवं जिन किसानों की आर्थिक स्थति कमजोर है उनको हर साल 6,000 रुपया अलग से मदद राशी के रूप में देना है वितमंत्री देवेंद्र फडणवीस प्रदेश की कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लक्ष्य को पूरा करना चाहते है जिससे महाराष्ट्र के किसानों की इनकम ज्यादा हो सकें आपको बता दें नमो शेतकरी महासंमान योजना से जिन किसानों के पास कृषि करने के आधुनिक उपकरण नही है वे किसान अपनी जरूरत के हिसाब से पैसों के माध्यम से खरीद सकतें है |

इस योजना के लिए सरकार ने 1 करोड़ किसानों को 6,000-6,000 रुपया दिए जाएँगे और यह पैसे अगले एक वर्ष में तीन किस्तों में दसिए जाएँगे आपको बता दें नमो शेतकरी योजना के पैसे पीएम किसान योजना के पैसों से अलग है इसलिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से कुल मिलाकर सालाना एक किसान को 14,000 रुपया साथ किस्तों में दिए जाएँगे |

महाराष्ट्र के किसानों को मिलेंगे अब सालाना 14,000 रुपया

मुख्यमंत्री एकनाथ सिंधे की अध्यक्षता में सरकार ने किसानों को हर साल 14,000 रुपया का सहयोग दिया जाएगा जिससे प्रदेश के हर किसान की आर्थिक स्थति में सुधार देखने को मिलेगा आपको बता दें महाराष्ट्र सरकार Namo Shetkari Mahasanman Yojana के माध्यम से किसानों को तीन किस्तों में 6,000 रुपया की राशी आर्थिक सहयोग के रूप में देने का फैसला किया है यह राशी 2,000-2,000 रुपया की स्टोन में रूप में दिया जाएगा और केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को वर्षभर में 4 किस्तों में 2,000-2,000 रूपये की 8,000 रुपया की किस्ते दी जाएगी |

यानि कुल मिलाकर नमो शेतकरी योजना + पीएम किसान योजना के 14,000 रूपये एक लाभार्थी खेतिहर किसान को दिए जाएँगे महाराष्ट्र राज्य के वितमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश की कृषि को मजबूत बनाने एवं किसानों को खेती से जोड़ने के लिए राज्य में वर्ष 2023-24 के बजट में इस योजना की घोषणा का ऐलान किया है |

Namo Shetkari Mahasanman Yojana की विशेषताएँ

  • प्रदेश के खातिहर किसानों को मिलेगा नमो शेतकरी योजना का लाभ |
  • योजना के अंतर्गत जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है उन्ही किसानों को मिलेंगे 6,000 रूपये |
  • नमो शेतकरी महासंमान योजना का लाभ प्रदेश के 1 करोड़ लाभार्थी किसानों को दिया जाएगा |
  • नमो शेतकरी योजना में आवेदन फॉर्म भरने के लिए लाभार्थी को जल्द ही पोर्टल से करवाना होगा पंजीकरण |
  • मुख्यमंत्री सरकार ने 63,000 करोड़ का बजट नमो शेतकरी योजना के लिए शुरू किया है |
  • हर साल किसान को मिलेंगे कुल 14,000 रूपये आर्थिक सहयोग के रूप में |
  • महाराष्ट्र सरकार कृषि के खेत्र को विकसित करने एवं किसानों को आय में वृद्धि करने के उधेश्य से शुरू की है नमो शेतकरी योजना को |
  • नमो शेतकरी योजना का पैसा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त योग से दिया जाएगा |
  • मुख्यमंत्री सरकार इस योजना का पैसा हर साल सीधे बैंक खाते में जारी करेगी |
  • एक किसान को नमो शेतकरी का पैसा तीन किस्तों में 2000-2000 रुपया के तौर पर जारी होंगे |
सौर कृषि वाहिनी योजना महाराष्ट्र आवेदन फॉर्म
माझी कन्या भाग्यश्री योजना पंजीयन फॉर्म
महाराष्ट्र अंतरजातीय विवाह योजना आवेदन फॉर्म
ग्रामीण आवास योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरें
सूअर पालन के लिए 60 फीसदी सब्सिडी के साथ 5 लाख तक का लोन ले सकतें है

महाराष्ट्र नमो शेतकरी योजना की पात्रता एवं मानदण्ड

  • आवेदक किसान महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना जरुरी है |
  • आवेदक लाभार्थी की आयु सीमा 18 साल से 60 साल के मध्य होना आवश्यक है |
  • किसान का बैंक अकाउंट अधर कार्ड और पैन कार्ड से लिंक होना जरुरी है |
  • जिस किसान को पीएम किसान योजना का पैसा मिलता है उनको योजना का लाभ दिया जाएगा |
  • आवेदक किसान के पास खेतिहर कृषि योग्य जमीन होना जरुरी है |
  • लाभार्थी किसान की जमीन महाराष्ट्र कृषि विभाग मंत्रालय में पंजीकृत होना जरुरी है |

Namo Shetkari Mahasanman Yojana 2023 से क्या लाभ होंगे

  • इस योजना से किसानों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से 6,000 रुपया का लाभ दिया जाएगा |
  • नमो शेतकरी योजना से प्रदेश में कृषि क्षेत्र में विकास होगा |
  • प्रत्येक किसान की आय एवं आर्थिक स्थति में सुधार देखने को मिलेगा |
  • जिस किसान के पास कृषि योग्य जमीन है उनको लाभ दिया जाएगा |
  • प्रदेश सरकार आर्थिक स्थति को सुधारने एवं खेतिहर किसानों को फसल निर्माण के उधेश्य से शुरू किया है |
  • नमो शेतकरी योजना से सरकार 2000-2000 रुपया की तीन किस्तों में सालाना 6,000 रुपया जारी करेगी |
  • कुल मिलाकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से एक किसान को 14,000 रुपया क लाभ दिया जाएगा |

महाराष्ट्र नमो शेतकरी महासंमान योजना के जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जमीन के कागजात ( जमाबंदी , खसरा नंबर )
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

नमो शेतकरी महासंमान योजना में आवेदन कैसे करें

महाराष्ट्र नमो शेतकरी योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थी अगर आवेदन फॉर्म भरना चाहते है तो आपको निचे दिए गए सभी ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

आपको बता दें महाराष्ट्र नमो शेतकरी योजना की आवेदन प्रक्रिया के लिए सरकार ने अभी वेबसाइट को लोंच नही किया है लेकिन वेबसाइट शुरू होने के पश्चात् आपको सामान्य तौर पर इसी निचे वाली प्रक्रिया से रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसके बारे में आपको निचे बता है लेकिन जैसे ही सरकार द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट को शुरू किया जाएगा तो आपको इसी लेख में पूरी आवेदन प्रोसेस को बताया जाएगा –

  • सबसे पहले लाभार्थी किसान को अधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
  • इस होम पेज पर आपको योजना से जुड़े सभी लिंक और योजना की सक्षिप्त जानकारी मिलेगी उनको पढना जरुरी है |
  • आपकी स्क्रीन पर NEW REGISTER का विकल्प दिखाई देख उस पर क्लिक करना होगा |
  • आपकी स्क्रीन पर register का फॉर्म खुलेगा उस पर आपको किसान की डिटेल्स को भरना होगा |
  • जानकारी में किसान का नाम , एड्रेस, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल आदि को भरना होगा |
  • जानकारी भरने के पश्चात् आपको ऑनलाइन सभी डाक्यूमेंट्स को upload करना होता है |
  • इसके बाद निचे submit कर देना होता है |

महाराष्ट्र नमो शेतकरी महासंमान योजना Form Download

महाराष्ट्र नमो शेतकरी महासंमान योजना फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:-

  1. महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  2. आप वेबसाइट का नाम सर्च इंजन में खोजकर प्राप्त कर सकते हैं |
  3. वेबसाइट पर, “नवीन नोंदणी” या “आवेदन” जैसा विकल्प ढूंढें और उसे चुनें |
  4. योजनाओं की सूची में से “नमो शेतकरी महासंमान योजना” ढूंढें और उसे चुनें |
  5. इसके बाद, आपके सामने योजना के विवरण और आवेदन प्रक्रिया दिखाई देगी |
  6. आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करना होगा |
  7. फॉर्म को डाउनलोड करें और सभी आवश्यक जानकारी और दस्तावेज़ों को भरें |
  8. जब आपका फॉर्म पूरा हो जाए, उसे सही ढंग से सबमिट करें |

Namo Shetkari Maha Samman Yojana Beneficiary Status Check

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: योजना को लागू करने के लिए जिम्मेदार संबंधित सरकारी विभाग या एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आप जिस योजना में रुचि रखते हैं, उससे संबंधित एक समर्पित अनुभाग या पृष्ठ देखें |
  • लाभार्थी की स्थिति की जाँच करें: एक बार जब आप योजना के लिए समर्पित पृष्ठ पर हों, तो “लाभार्थी स्थिति की जाँच करें” या इसी तरह के विकल्प की खोज करें। यह स्कीम के सेक्शन के तहत एक अलग लिंक या सब-मेन्यू हो सकता है |
  • आवश्यक विवरण प्रदान करें: आपको लाभार्थी की स्थिति की जांच करने के लिए कुछ विवरण प्रदान करने के लिए कहा जा सकता है | सामान्य रूप से अनुरोध की गई जानकारी में आपका आवेदन या पंजीकरण संख्या, आधार संख्या, या अन्य प्रासंगिक पहचान विवरण शामिल हैं। आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करें |
  • सबमिट करें और स्थिति की समीक्षा करें: आवश्यक विवरण प्रदान करने के बाद, जानकारी सबमिट करें। सिस्टम तब आपके अनुरोध को संसाधित करेगा और आपके आवेदन या नामांकन की स्थिति प्रदर्शित करेगा। यह इंगित करेगा कि आप लाभार्थी हैं या नहीं |

यदि नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना मेरी ज्ञान कटऑफ तिथि के बाद शुरू की गई है, तो मैं नवीनतम जानकारी के लिए ऑनलाइन खोज करने की सलाह देता हूं। आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट खोज सकते हैं या लाभार्थी की स्थिति की जांच करने के तरीके के बारे में सबसे सटीक और अद्यतित विवरण के लिए सीधे संबंधित सरकारी विभाग से संपर्क कर सकते हैं |