बिहार वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन फॉर्म – Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Bihar Apply Online

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन फॉर्म (Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Bihar Apply Online) :- बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा प्रदेश के बूढ़े नागरिकों को आत्मनिर्भर एवं शसक्त बनाने के लिय प्रदेश में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार की शुरुआत की है | इस Mukhyamantri Vridha Pension Yojana के माध्यम से बिहार राज्य के जितने भी बूढ़े महिला एवं पुरुष है उनको हर महीने सरकार 400 से 500 रुपया पेंशन के रप में सीधे खाते में भेजे जाएँगे जिसमे जो नागरिक 60 साल से 79 साल के बिच है उनको सरकार हर महीने 400 रुपया वृधा पेंशन के रूप में दिए जाएँगे वहीँ अगर आयु 80 साल से इससे अधिक है तो फिर सरकार 500 रुपया हर महीने पेंशन के रूप में वितरण करेगी जिससे बुढ़ापे में वृद्ध नागरिकों की जरूरतों को पूर्ण करने में काफी सरलता होगी |

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार 2022 पंजीयन फॉर्म
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन फॉर्म – Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Bihar Apply Online

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन फॉर्म

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन फॉर्म | Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Bihar Apply Online | Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Bihar List | बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म । Mukhyamantri Vridhjan Pension yojana Bihar Application Form | मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन पत्र | Vridhjan Pension yojana bihar in Hindi | बिहार वृद्धा पेंशन scheme ऑनलाइन पंजीकरण |

लेकिन इस bihar vridha pension yojana का लाभ लेने के लिय आपको ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा इस बिहार वृद्धजन पेंशन योजना पंजीयन फॉर्म को अप्लाई करने के पश्चात् आपके बैंक खाते में सरकार पेंशन राशी को वितरण करेगी आज के इस आर्टिकल में आपको bihar vridha pension yojana online panjiyan के लाभ , उधेश्य , पात्रता , दस्तावेज और आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया को बताया जाएगा आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |

Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Bihar

दोस्त्यो आप सभी को पता होगा की गरीब परिवार में जब बूढ़े नागरिक होते है उनको बुढ़ापे में जरूरतों को पूरा करने का सहारा मिलना काफी मुश्किल होता है उनकी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी करने में गरीब परिवार असमर्थ हो जाते है ऐसे में बिहार साकार ने सामाजिक कल्याण विभाग मंत्रालय ने ऑफिसियल वेबसाइट को लोंच किया है जिसके तहत प्रदेश का कोई भी बुध नागरिक चाहे महिला हो या पुरुष सभी को लाभ दिया जाएगा इसमें राज्य के जिन वृद्धजन नागरिकों की आयु 60 साल से 79 साल के बिच है उनको सरकार द्वारा 400 रुपया हर महीने पेंशन दी जाएगी और बाकि जो नागरिक 80 साल या उससे अधिक आयु के है |

उनको सरकार द्वारा प्रति माह 500 रुपया की वितीय सहायता दी जाएगी अब आपके आस- पड़ोस में कोई भी ऐसे नागरिक है जो इस 60 साल से 80 साल के बिच आते है और वे गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है तो आप उनका आवेदन जरुर करें ताकि बुढ़ापे में कुछ आर्थिक सहारा मिल सके |

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना का उधेश्य

राज्य सरकार का उधेश्य है की बिहार राज्य के गरीब परिवारों की आर्थिक सहायता करना एवं छोटी-छोटी अरुर्तों को पूरा करना ताकि आगे के जीवन को कुछ सरलता से बीता सके आज आप सभी को पता है की जब बूढ़े नागरिको की आयु 60 साल हो जाति है तब मजदूरी का कार्य करने में ये वरिष्ठ नागरिक असमर्थ हो जाते है उनसे श्रमिक मजदूरी का कार्य नही हो पाता है ऐसे में राज्य सरकार ने राज्य के जितने भी नागरिक चाहे महिला हो या पुरुष जिनकी आयु 60 साल से 79 साल के मध्य है उनको सरकार DBT के माध्यम से समाज कल्याण विभाग की और से खाते में भेजे जाएँगे और जिन नागरिकों की आयु 80 साल या उससे अधिक है उनको सरकार 500 रुपया प्रति माह वितरण करेगी लेकिन इन सभी सहायता की प्राप्ति करने के लिय ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म को भरना होगा |

Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Yojana – Highlights

योजना का नाममुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना बिहार
उधेश्यबूढ़े नागरिकों की आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीबिहार राज्य के वृद्धजन नागरिक
सहायता राशी400 से 500 रुपया
विभागसमाज कल्याण विभाग मंत्रालय
शुभारम्भ कियानितीश कुमार जी द्वारा वर्ष 2019
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट लिंकhttp://sspmis.in/

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार के लाभ व् विशेषताएँ

  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की इस वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ बिहार राज्य के सभी नागरिकों को दिया जाएगा |
  • इस योजना के जरीय राज्य के जितने भी वृद्धजन नागरिक जिनकी आयु 60 साल से 80 साल के बिच है उनको सरकार द्वारा पेंशन सहायता दी जाएगी |
  • जिन नागरिकों की आयु 60 साल से 79 साल के बिच है उनको सरकार द्वारा 400 रुपया की सहायता दी जाएगी |
  • अगर वृद्धजन नागरिकों की आयु 80 साल या उससे अधिक है तो सरकार हर महीने 500 रुपया की वितीय सहायता प्रदान करेगी |
  • इससे गरीब परिवार के बूढ़े नागरिकों की आर्थिक जरूरतों को पूरा किया जाएगा |
  • बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार होगा |
  • प्रदेश के गरीब नागरिकों के जीवन की छोटी -छोटी जरूरतें पूर्ण होगी |
  • जो नागरिक सरकारी नौकरी पर कार्य करते है या पहले से ही किसी प्रकार की पेंशन ले रहें है उनको लाभ प्रदान नही किया जाएगा |
बिहार बाल सहायता योजना पंजीयन फॉर्म
लड़कियों के लिए सरकारी योजना
लड़कियों के लिए सरकारी योजना 2022 बिहार
बिहार किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए
बिहार फसल बिमा योजना आवेदन फॉर्म
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना आवेदन फॉर्म
बिहार आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाये
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना पंजीयन
बिहार ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए
बिहार छात्रवृति योजना आवेदन फॉर्म
बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाए

Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Bihar के दस्तावेज

  • नागरिक का आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार पंजीयन फॉर्म कैसे भरें

बिहार राज्य के इच्छुक नागरिक जिनकी आयु सीमा 60 साल से 80 साल के बिच है और वे गरीबी से काफी परेशां है तो उनको बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म अप्लाई करना चाहिय जिसकी आवेदन प्रक्रिया निचे बताई गई है आप उनको फॉलो करें |

  • सबसे पहले आवेदन कर्ता बिहार समाज कल्याण विभाग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर जाना होगा |
  • आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वेबसाइट का home page ओपन हो जाएगा |
  • इस होम पेज पर आपको pension के option पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने सभी प्रकार की पेंशन scheme ओपन हो जाएगी |
  • इसमें से आपको vridha pension को सेलेक्ट करना है |
  • जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपे सामने vridha pension ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म ओपन हो जाएगा |
  • इस फॉर्म में लाभरहि की details भरनी होती है |
  • इसके साथ सभी पूछे गए दस्तावेज को upload करना होता है |
  • सभी कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात् निचे सबमिट button पर क्लिक कर देना है और आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा |

Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Bihar List

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार 2022 पंजीयन फॉर्म
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना पंजीयन फॉर्म

बिहार सरकार ने प्रदेश के बूढ़े नागरिको को पेंशन scheme के अंतर्गत जोड़ने के पश्चात् vridha pension yojana list को जारी किया है इस बिहार वृद्धजन पेंशन योजना लिस्ट सूचि में आवेदन कर्ता का नाम जोड़ा है अगर आपका नाम भी इस लिस्ट सूचि के अंतर्गत शामिल है तो सरकार द्वारा आपको हर महीने 400 से 500 रुपया की सहायता राशी सीधे बैंक खाते में दी जाएगी वही अगर आपका नाम अभी तक बिहार वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट सूचि के अंतर्गत नही है तो आप जल्दी से अपना नाम vridha pension लिस्ट सूचि में जुडवाएं |

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार पंजीयन फॉर्म, Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Bihar List, बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म , Mukhyamantri Vridhjan Pension yojana Bihar Application Form , मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन पत्र, Vridhjan Pension yojana bihar in Hindi, बिहार वृद्धा पेंशन scheme ऑनलाइन पंजीकरण, बिहार वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन फॉर्म, Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Bihar Apply Online,