Mukhyamantri Sour Krishi Vahini Yojana – सौर कृषि वाहिनी योजना महाराष्ट्र आवेदन फॉर्म

महाराष्ट्र सौर कृषि वाहीनी योजना आवेदन फॉर्म, मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Sour Krishi Vahini Yojana Apply Online, Sour Krishi Vahini Yojana Download Form, Sour Krishi Vahini Yojana PDF Download, Sour Krishi Vahini Yojana Application Form, मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना महाराष्ट्र , सौर कृषि वाहिनी योजना महाराष्ट्र 2023, सौर ऊर्जा ऑनलाइन फॉर्म PDF, Sour Krishi Vahini Yojana Benefits, Sour Krishi Vahini Yojana Documents, Mukhyamantri Sour Krishi Vahini Yojana 2023,

Mukhyamantri Sour Krishi Vahini Yojana 2023 ( सौर कृषि वाहिनी योजना महाराष्ट्र आवेदन फॉर्म ) :- महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए प्रदेश में Sour Krishi Vahini Yojana को शुरू किया है इस योजना के जरीय किसानों को रात की बजाय दिन में ही बिजली की उपलब्धता दी जाएगी ताकि किसान अपनी फसलों की सिंचाई रात में ना कर दिन में ही पूरी कर सकें क्योकि रात के समय में किसान चयन से नींद ले सकें इस Mukhyamantri Sour Krishi Vahini Yojana के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 30,000 करोड़ का बजट किसानों को आय को बढाने के लिए दिया है |

Mukhyamantri Sour Krishi Vahini Yojana - सौर कृषि वाहिनी योजना महाराष्ट्र आवेदन फॉर्म
Mukhyamantri Sour Krishi Vahini Yojana – सौर कृषि वाहिनी योजना महाराष्ट्र आवेदन फॉर्म

जिससे प्रदेश में 7,000 मेघावाट की सौर उर्जा से चलने वाली बिजली प्रदान की जाएगी इस योजना का लभ प्रदेश के 2 हेक्टेयर से 50 हेक्टेयर तक के सभी किसान ले सकतें है आइए जानते है मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना क्या है, योजना का उधेश्य, लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि को समझते है आप लगातार आर्टिकल को पढ़ें |

Mukhyamantri Sour Krishi Vahini Yojana 2023

दरअसल सौर कृषि वाहिनी योजना की शुरुआत 2017 में देवेन्द्र फडणवीस की थी उस समय मुख्यमंत्री बनने के पश्चात् सबसे पहले किसानों की आय को बढाने का निश्चय किया ताकि हर किसान की फसल अच्छी बने जिससे किसानों की आमदनी ज्यादा हो और अब इस बार एकनाथ सिंधे ने mukhyamantri sour krishi vahini yojana 2.0 को एक बार फिर से लोंच किया है |

इस बार प्रदेश सरकार ने किसानों को वर्ष 2025 तक 7,000 मेघावाट सौर बिजली देने का आश्वासन दिया है जिसमे किसानों को प्रति यूनिट उपभोग का मात्र 3 रुपया देना होगा यानि सस्ती दर पर किसानों को बिजली की उपलब्धता करवाई जाएगी इस योजना की सौलर प्लांट की सेवा हर किसान के खेत में लगाईं जाएगी |

राज्य सरकार का कहना है की जिस किसान के खेत में सौर कृषि वाहिनी मेघावाट बिजली की स्थापना की जाएगी उस किसान को 1,25,000 रुपया प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किराया दिया जाएगा | एकनाथ सिंधे की सरकार का मकसद है की राज्य के हर किसान के खेत में बिजली की सुविधा हर घंटे उपलब्ध रहें ताकि किसान अपनी फसलों की सिंचाई हर समय जरूरत के हिसाब से कर सकें |

जिससे अन्य साल की तुलना में इस बार ज्यादा देखने को मिलेगी आपको बता दें की प्रदेश सरकार 30% से अधिक एग्रीकल्चर फिल्ड में सौर कृषि वाहिनी प्लांट स्थापित करना चाहती है ताकि प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में निरंतर सुधार होगा |

7,000 मेघावाट सौर पॉवर प्लांट, हर किसान की आमदनी होगी दुगुनी

देखीय दोस्तों मुख्यमंत्री एकनाथ सिंधे सरकार ने खासकर किसान एवं मजदुर नागरिकों की इनकम को बढाने के लिए इन सौर कृषि वाहिनी योजना को शुरू किया है इस योजना के लिए सरकार ने 30,000 करोड़ का बजट दिया है जिसके माध्यम से अगले 3 साल के लिए किसानों को 7,000 मेघावाट सौर उर्जा बिजली का उत्पादन किया जाएगा यानि 2025 तक प्रदेश के हर किसान को मात्र 3 रुपया यूनिट के हिसाब से सौर उर्जा की उपलब्धता करवाई जाएगी |

जिससे किसान अब रात की बजाय दिन में ही अपनी फसली की सिंचाई आसानी से करेगा और किसान को रात भर जागने की आवश्यकता नही होगी वे दिनभर में फसलों की पुरे दिन जरूरत के हिसाब से पानी दे सकतें है |

Mukhyamantri Sour Krishi Vahini Yojana Apply

प्रदेश के किसान Mukhyamantri Sour Krishi Vahini Yojana में ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको अधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करना होगा क्योकि सरकार केवल उन्ही किसानों को मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना का लाभ प्रदेश करेगी जिस किसान ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरा है आप अगली 30 जून तक इसका पंजीकरण करवा सकतें है |

इसके बाद आप सभी लाभार्थी किसान के खेतों में पुरे दिन बिजली की उपलब्धता रहेगी जिससे आप जब चाहे फसल की सिंचाई कर सकतें है जो परेशानी आपको रातभर जागकर करनी पड़ती थी अब आपको बिलकुल नही होगी इसलिए आप Mukhyamantri Sour Krishi Vahini Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें |

Sour Krishi Vahini Yojana Maharashtra 2023 – Highlights

सरकारी पोस्ट का नाम मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना
योजना का शुभारम्भ किया मुख्यमंत्री एकनाथ सिंधे द्वारा
शुरुआत कब ह्हुई 1 मई 2023
उधेश्य किसानों को बिजली की समस्या से छुटकारा दिलाना
लाभार्थी प्रदेश के छोटे और वृहत किसान परिवार
वितीय बजट राशी 30,000 करोड़ रुपया
कितनी बिजली का उत्पादन किया जाएगा 7,000 मेघावाट
सौर उर्जा बिजली की कीमत 3 रुपया प्रति यूनिट
आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन
सौर कृषि वाहिनी फॉर्म online Download PDF
वेबसाइट लिंक https://mahadiscom.in/solar-mskvy/

महाराष्ट्र सौर कृषि वाहिनी योजना का उधेश्य

सिंधे सरकार का एक ही उधेश्य है की प्रदेश के गरीब एवं छोटे किसान जो कृषि सिंचाई के लिए दिन-रात जागकर फसलों की सिंचाई करते है उनको दिन में ही लाइट की सुविधा प्रदान करना है ताकि किसान अपनी फसलों की अच्छी तरह सिंचाई कर ज्यादा पैदावार कर सकें मुख्यमंत्री सरकार इसके लिए प्रदेश में सौर कृषि वाहिनी योजना को शुरू करने जा रही है |

जिसमे किसानों को प्रदेश में 7,000 मेघावाट की बिजली सौर उर्जा से प्राप्त होगी जिससे किसान दिन में ही पानी की आपूर्ति फसलों के लिए पूर्ण कर सकें इस योजना से प्रत्येक किसान को मात्र 3 रुपया के शुल्क पर बिजली की उपलब्धता होगी ताकि हर किसान योजना का लाभ उठा सकें इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र सरकार इस योजना को लागु करने जा रही है |

माझी कन्या भाग्यश्री योजना पंजीयन फॉर्म
महाराष्ट्र अंतरजातीय विवाह योजना आवेदन फॉर्म
सरकारी सब्सिडी की 10 बेस्ट बड़ी योजनाएं
बकरियों से किसान हर महीने लाखों की कमाई करें, पूरी जानकारी हिंदी में
श्रमिक कार्ड वाली महिलाओं को 16000-16000 रुपया मिलेंगे

सौर कृषि वाहिनी योजना कुल बजट राशी

जब इस योजना की शुरुआत वर्ष 2017 में देवेन्द्र फडणवीस के द्वारा की गई थी उस समय सरकार ने 22,000 करोड़ का पेश किया था जिससे किसानों को सौर उर्जा से चालित बिजली का फायदा दिया जाता था लेकिन जब इस सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 की शुरुआत वर्ष 2023 में की तो एकनाथ सिंधे की सरकार ने इस योजना के लिए 30,000 करोड़ रुपया का बजट दिया है |

जिसके माध्यम से प्रदेश में वर्ष 2025 तक 7,000 मेघावाट की सौर उर्जा से चलने वाली बिजली का उत्पादन किया जाएगा इस बजट का लाभ धीरे-धीरे अगले 3 सालों के लिए किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा ताकि हर किसान को कृषि सिंचाई की उपलब्धता हो सकें |

जिस खेत में सौर पैनल लगाया जाएगा उस किसान को किराया भी मिलेगा

आपको बता दें की अगर महाराष्ट्र सरकार जिस किसी किसान के खेत में सौर कृषि वाहिनी योजना की हाई पॉवर वाली सौर प्लांट की स्थापना करेगी तो उस किसान को सरकार की और से प्रति हेक्टेयर किराया भी दिया जाएगा क्योकि उस किसान की जमीन पर फसल की सिंचाई नही की जा सकती वहां पर केवल सौर पैनल इंस्टोल किया जाएगा |

आपको बता दें की प्रदेश में अगर 7,000 मेघावाट की सौर उर्जा का उत्पादन किया जाएगा तो इसके लिए प्रदेश की करीबन 28,000 हेक्टेयर की कृषि भूमि की आवश्यकता होगी और प्रत्येक किसान की 1 हेक्टेयर की भूमि पर 1,25,000 रुपया का किराया राज्य सरकार द्वारा किसान को दिया जाएगा प्रदेश सरकार का कहना है की अगले 3 साल में प्रदेश में बिजली की समस्या जड़ से ख़त्म कर दी जाएगी उसके बाद किसानों की फसल 2 दुगुना ज्यादा होने की संभावना देखने को मिलेगी |

Mukhyamantri Sour Krishi Vahini Yojana 2023- के मुख्य बिंदु

  • महाराष्ट्र सरकार की इस सौर कृषि वाहिनी योजना के जरीय किसानों को दिन में ही फसलों की सिंचाई के लिए भरपूर पानी एवं बिजली की व्यवस्था मिलेगी |
  • इस योजना की शुरुआत देवेन्द्र फडणवीस ने वर्ष 2017 में किसानों को लाभ पंहुचाने के लिए की थी उस समय कुल बजट राशी 16,000 करोड़ रुपया दिया था |
  • अबकी बार एक बार फिर से sour krishi vahini yojana 2.0 को लोंच किया तो इस योजना की बजट राशी को दोगुना कर 30,000 करोड़ रुपया कर दिया है |
  • प्रदेश में सौर कृषि वाहिनी योजना के माध्यम से 7,000 मेघावाट की सौर उर्जा पैनल प्लांट लगाए जाएँगे जिससे हर किसान को बिजली की उपलब्धता समान रूप से मिलेगी |
  • इस योजना से प्रदेश के 30% एग्रीकल्चर फिल्ड में बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के अवसर मिल सकें है |
  • मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना से हर किसान के खेत में सौलर प्लांट स्थापित किये जाएँगे |
  • सौर उर्जा बिजली के शुरू होने से प्रदेश के हजारों की संख्या में युवाओं को नौकरी एवं रोजगार मिलने के अवसर काफी ज्यादा होंगे |
राजस्थान सौर उर्जा सब्सिडी योजना पंजीयन फॉर्म 
sarkari subsidy ki 10 sarkari yojana
छोटे किसानों का 2 लाख तक का फसली कर्ज माफ़
पीएम कुसुम योजना आवेदन फॉर्म
प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल कैसे लगाये
20 लाख किसानों को मिलेगी फ्री में सोलर पंप-लाइट, जाने कैसे?
श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड में क्या अंतर है

मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना से क्या लाभ होंगे ( Benefits )

  • सौर कृषि वाहिनी योजना का लाभ प्रदेश के मूलनिवासियों को दिया जाएगा |
  • इस योजना से किसान अपनी फसलों की सिंचाई दिन में ही पूरी कर सकेंगे |
  • महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए 7,000 मेघावाट की सौर उर्जा चालित बिजली देने का निश्चय किया है |
  • इस योजना के जरीय प्रत्येक किसान को मात्र 3 रुपया यूनिट के हिसाब से बिजली का उपभोग दिया जाएगा |
  • mukhyamantri sour krishi vahini yojana से किसानों को पूरा रात-दिन जागकर पानी फसलों में देने की आवश्यकता नही होगी |
  • इस योजना के शुरू होने से किसानों की फसलों की पैदावार ज्यादा होगी जिससे आर्थिक समस्या का निवारण होगा |
  • सौर कृषि वाहिनी योजना के जरीय प्रदेश के 28,000 हेक्टेयर क्रिह्सी भूमि पर सौर पैनल प्लांट स्थपित किये जाएँगे |
  • जिस किसी किसान की कृषि भूमि पर सौर पैनल लगाए जाएँगे उस किसान को प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 1,25,000 रुपया किराया दिया जाएगा |
  • प्रदेश में 30% से ज्यादा एग्रीकल्चर फिल्ड में युवा बेरोजगार नागरिकों को हजारों की संख्या में नौकरियां मिलेगी |

महाराष्ट्र सौर कृषि वाहिनी योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • इस योजना से किसानों की आय में 40% का इजाफा देखने को मिलेगा |
  • बेरोजगार युवाओं को एग्रीकल्चर फिल्ड में नौकरी मिलेगी |
  • प्रदेश की बेरोजगारी दर एवं अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा |
  • किसानों को फसलों की सिंचाई के वास्ते पहले दिन-रात जागकर सिंचाई करनी पड़ती थी लेकिन अब आपको पुरे दिन में सिंचाई आसानी से होगी |
  • सौर कृषि वाहिनी योजना से किसानों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जाएगा |
  • हर किसान की इनकम दुगुनी होगी |
  • प्रदेश में 7,000 मेघावाट की बिजली मात्र 3 रुपया यूनिट के हिसाब से मिलेगी |

Mukhyamantri Sour Krishi Vahini Yojana की पात्रता ( Eligibility )

  • लाभार्थी किसान महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है |
  • किसान के पास स्वयं की कृषि भूमि होना जरुरी है |
  • आवेदक किसान की आयु 18 साल से 55 साल के मध्य होनी चाहिए |
  • लाभार्थी के खेत में पहले से ही सौर उर्जा चालित पंप सिस्टम नही होना चाहिए |
  • योजना का लाभ किसान के साथ उद्योग व्यापारियों को दिया जाएगा |
  • आवेदक किसान का बैंक खाता आधार कार्ड और पैन कार्ड तथा मोबाइल से आपस में लिंक होना जरुरी है |

सौर कृषि वाहिनी योजना के जरुरी दस्तावेज ( Documents )

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जमीन के कागजात ( खसरा नंबर , जमाबंदी )
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर और पासबुक
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना में आवेदन कैसे करें ( Registration )

आपको बता दें की अगर आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरना चाहते है तो आपको निचे दिए गए सभी स्टेप्स को लगातार फोलो करना होगा ताकि आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटी ना हो –

  • सबसे पहले लाभार्थी को सरकारी की अधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
  • इस होम पेज पर आपको योजना से जुडी सामान्य जानकारी जैसे आवेदन प्रोसेस , पात्रता , फॉर्म download आदि के बारे में जानकारी मिलेगी |
  • आपको इस पेज पर NEW REGISTER के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको लाभार्थी का नाम , जिला , तहसील , एड्रेस, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक डिटेल्स आदि को भरना होता है |
  • जानकारी भरने के पश्चात् आपको पूछे गए सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन वेरीफाई करना होता है |
  • इसके पश्चात् निचे आपको submit बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है |
  • आपका आवेदन योजना में पूर्ण तरीके से हो जाएगा उसके बाद अगले 15 दिनों के बाद आपको सरकार द्वारा योजना का लाभ आपके खेत तक पंहुचा दिया जाएगा |

Sour Krishi Vahini Yojana Download Form

महाराष्ट्र सौर कृषि वाहिनी योजना के आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स का पालन कर सकते हैं :-

  1. महाराष्ट्र सौर कृषि वाहिनी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट महाराष्ट्र सरकार के आपले सरकार पोर्टल पर पा सकते हैं |
  2. वेबसाइट पर खोज करें और “महाराष्ट्र सौर कृषि वाहिनी योजना” या “Maharashtra Solar Krishi Vahini Yojana” आदि जैसे शब्द खोजें |
  3. सूची में, आपको योजना के विवरण और आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए एक लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें |
  4. आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के लिए, आपको आवश्यक लिंक पर क्लिक करके उसे खोलना होगा। यह आपको पीडीएफ फॉर्मेट में प्रदान किया जाएगा |
  5. डाउनलोड किए गए फॉर्म को अपने कंप्यूटर में सहेजें और उसे प्रिंट करें |
  6. प्रिंट किए गए फॉर्म को संपूर्ण और सही जानकारी के साथ भरें |

( FAQs ) मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2023

प्रश्न 1 . सौर कृषि वाहिनी योजना कब शुरू हुई?

उत्तर – महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष 2017 में की थी लेकिन अभी सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 को वर्ष 2023 में फिर से शुरू किया है |

प्रश्न 2 . मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना का लाभ कौन ले सकता है?

उत्तर – केवल महाराष्ट्र राज्य के सभी किसान लाभ ले सकतें है |

प्रश्न 3 . महाराष्ट्र सौर क्रषि वाहिनी योजना का बजट कितना है?

उत्तर – महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना के लिए 30,000 करोड़ का बजट पारित किया है |

प्रश्न 4. मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना से कितनी मेघावाट बिजली मिलेगी?

उत्तर – प्रदेश सरकार किसानों को राज्य में 7,000 मेघावाट बिजली की उपलब्धता करवाएगी |

प्रश्न 5 . मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

उत्तर – महाराष्ट्र सरकार की इस योजना में ऑनलाइन फॉर्म अधिकारिक वेबसाइट https://mahadiscom.in/solar-mskvy/ से आवेदन किया जाएगा |

प्रश्न 6. सौर कृषि वाहिनी योजना से कितनी को कितने रुपया में बिजली की उपलब्धता होगी?

उत्तर – प्रत्येक किसान कृषि सिंचाई की बिजली को मात्र 3 रुपया यूनिट में बिजली का लाभ ले सकेगा |

प्रश्न 7 . सौर ऊर्जा ऑनलाइन फॉर्म PDF कैसे download करें?

उत्तर –

  1. महाराष्ट्र सौर कृषि वाहिनी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट महाराष्ट्र सरकार के आपले सरकार पोर्टल पर पा सकते हैं |
  2. वेबसाइट पर खोज करें और “महाराष्ट्र सौर कृषि वाहिनी योजना” या “Maharashtra Solar Krishi Vahini Yojana” आदि जैसे शब्द खोजें |
  3. सूची में, आपको योजना के विवरण और आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए एक लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें |
  4. आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के लिए, आपको आवश्यक लिंक पर क्लिक करके उसे खोलना होगा। यह आपको पीडीएफ फॉर्मेट में प्रदान किया जाएगा |