मुख्यमंत्री राजश्री योजना पंजीयन 2022 : Rajshree Yojana Apply Form

मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन पंजीयन 2022 ( Mukhyamantri Rajshree Yojana Apply Online ) :-प्रदेश सरकार ने राज्य की बेटियों को आत्मनिर्भर एवं शसक्त बनाने के उधेश्य से राज्य में मुख्यमंत्री राजश्री योजना पंजीयन 2022 को शुरू किया है वैसे तो सरकार ने इस योजना की शुरुआत वर्ष 2016-17 के वितीय बजट में पारित किया था जिसमे राज्य सरकार ने बताया है राज्य में 1 जून 2016 के बाद जिस गरीब परिवार के घर में बेटी का जन्म होगा तब सरकार उन बेटियों के परिवार वालों को 50,000 रुपया की सहायता देगी लेकिन एक बार सरकार ने प्रदेश में बेटियों के प्रति समाज में जो लोगो की गलत भावनाएं यानि नकारात्मक सोच है |

मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन पंजीयन 2022
मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन पंजीयन 2022

Mukhyamantri Rajshree Yojana Apply Online

मुख्यमंत्री राजश्री योजना फॉर्म | mukhymantri Rajshri Yojana | राजश्री योजना के लाभ | राजश्री योजान ऑनलाइन आवेदन | राजश्री योजना पंजीयन फॉर्म 2022 | mukhymantri rajshri yojana Online Application Form | मुख्यमंत्री राजश्री योजना पंजीयन फॉर्म | मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन पंजीयन 2022 | Mukhyamantri Rajshree Yojana Apply Online | राजस्थान राजश्री योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022 |

उसको बदलने के लिय फिर से इसे सुचारू रूप से लागु किया है अब आप इस Mukhyamantri Rajshree Yojana 2022 के तहत ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है चलिय आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ , उधेश्य , पात्रता , दस्तावेज और ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते है आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक और योजना का लाभ उठाएं |

मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन पंजीयन 2022

वर्तमान में सरकार ने इस मुख्यमंत्री राजश्री योजना की ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है जिसके अंतर्गत प्रदेश का कोई भी परिवार जिक्से घर में लक्ष्मी यानि बिटिया का जन्म हुआ है तो आप इसका ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है यह योजना प्रदेश में बेटियों को उच्च शिक्षा एवं बेटियों के प्रति समाज में गलत कुरीतियाँ जैसे कन्या भ्रूण हत्या , बाल विवाह प्रथा जैसी भावनाओं को बदलने के उधेश्य से शुरू की है सरकार इन बेटियों के जन्म से लेकर शिक्षा तक के अधिकार देने के पर्पज से योजना को प्रदेश में लागु किया है |

Mukhyamantri Rajshree Yojana 2022 प्रदेश के सभी गरीब व् असहाय परिवार की बेटियों को उच्च शिक्षा के अवसर देने के लिय उनके जन्म होने पर सरकार हॉस्पिटल में ही 25,00 रुपया की पहली किश्त को जारी करती है और बाकी जो बची किश्ते जैसे जैसे बालिका की आयु बढती जाएगी उसी के आधार पर मिलती रहेगी कुल राशी को अगली 6 किश्तों में वितरण किया जाएगा टोटल राशी सरकार ने 50,000 रुपया राजश्री योजना 2022 में देने का ऐलान किया है |

Mukhyamantri Rajshree Yojana 2022

जब प्रदेश में इस योजना का लाभ इन गरीब परिवारों की बेटियों क मिलना शुरू हो जाएगा तब प्रदेश में बाल लिंगानुपात की दर पर रोक लग जाएगी प्रदेश कन्या भ्रूण हत्या के केश ज्यादा होते है वो बिलकुल कम हो जाएँगे और जो गरीब परिवार बेटियों को घर का बोझ समझते है यानि उनको शिक्षा से वंचित रखते है उनमे काफी सुधार हो जाएगा जिससे प्रदेश का लिंगानुपात एवं महिला साक्षरता दर दोनों में बढ़ोतरी होगी |

जिससे प्रदेश की शिक्षा का माहोल भी अच्छा होगा यह सब करने के पर्पज से ही सरकार ने इस मुख्यमंत्री राजश्री योजना पंजीयन 2022 को लागु किया है इस योजना से बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य समन्धि परेशानियां भी नही होगी |

राजश्री योजना 2022 का उधेश्य

प्रदेश सरकार चाहती है की राज्य में लड़कों के सामान लड़कियों को भी महत्व मिले आज जो गरीब परिवार बेटियों के जन्म होने पर घर का बोह्ज समझते है यानि बेटियों के साथ क्रूर व्यवहार करते है उनको शिक्षा से वंचित रखते है यह सब सुविधा आज इन बेटियों को भी मिले ताकि वे भी अपने भविष्य को उज्जवल बना कसे इसी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिय राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू किया है |

इस योजना में जिन बेटियों का जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है और वे गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार से है उनको सरकार 50,000 रुपया की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है यह राशी सरकार बेटी के जन्म से लेकर उनकी उच्च शिक्षा एवं शादी विवाह तक अगली 6 किश्तों में वितरण किये जाएँगे |

Mukhyamantri Rajshree Yojana 2022 Highlights

योजना का नाममुख्यमंत्री राजश्री योजना 2022
उधेश्यप्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर एवं शसक्त बनाना
शुभारम्भ कियामुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा
लाभार्थीप्रदेश की सभी बेटियां
किन बेटियों को मिलेगा लाभ1 जून 2016 के बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को
सहायता राशी50,000 रु.
कैसे मिलेंगे6 किश्तों में
योअना किस प्रकार की हैराज्य स्तरीय योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट लिंकhttps://wcd.rajasthan.gov.in/

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ व् विशेषताएँ

  • राज्य सरकार राजस्थान के प्रत्येक परिवार की बेटियों के माता-पिता को 50,000 रु. की राशी वितरण करेगी |
  • सरकार ने यह राशी बेटियों के जन्म से लेकर उनकी उच्च शिक्षा के लिय शुरू की है |
  • प्रदेश सरकार बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ हॉस्पिटल की सुविधा यानि स्वास्थ्य समन्धि सुरक्षा के वास्ते में लाभ प्रदान करेगी |
  • इस योजना में जब बेटी का जन्म हॉस्पिटल में होता है तब उनके माता-पिता को 25,00 रुपया की राशी वितरण करती है |
  • जब बालिका की आयु 1 साल पर्ण हो जाती है तब सरकार की और से बिटिया के माता-पिता को 25,00 रु. फिर से वितरण किये जाते है |
  • इस मुख्यमंत्री राजश्री योजना में जब किसी बालिका का ऑनलाइन पंजीयन किया जाता है और बालिका जब स्कूल की शक्षा के लिए प्रथम कक्षा में प्रवेश लेती है उस समय सरकार बेटी के माता -पिता को 4,000 रु. की देती है |
  • बिटिया जब कक्षा 5 वीं की परीक्षा को पास करती है तब सरकार एकबार फिर से बिटिया के परिवार वालों को 5,000 रुपया की राशी वितरण करती है |
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2022के अंतर्गत सभी गरीब परिवार की बेटियों को दिया जाएगा |

राजश्री योजना किश्तों का विवरण

राज्य सरकार ने बेटियों को आत्मनिर्भर एवं शसक्त बनाने के लिय जो 50,000 रुपया की राशी देने का ऐलान किया है उसको सरकार ने 6 किश्तों में देने का वादा किया है जिसके बारे में निचे जानकारी बताई गई है की कब आपको पैसे मिलेंगे और कितने मिलेंगे |

पहली किश्त :-

जब बिटियाँ का जन्म हॉस्पिटल में होता है और छूती कार्ड जारी हो जाता है उस समय उनके माता-पिता को 25,00 रुपया की पहली किश्त वितरण की जाती है

दूसरी किश्त :-

राज्य सरकार दूसरी किश्त की राशी को बालिका जब 1 साल की आयु की हो जाती है तब 25,00 रुपया दिए जाते है |

तीसरी किश्त :-

इस किश्त की राशी सरकार तब वितरण करेगी जब बालिका सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिय प्रथम कक्षा में एडमिशन लेती है उस समय 4,000 रु. की किश्त वितरण करती है |

चोथी किश्त :-

चोथी किश्त की राशी सरकार तब वितरण करती है जब बालिका कक्षा 5 वीं की परीक्षा देने के योग्य हो जाती है ता उसके परिवार वालों को 5,000 रु. दिए जाते है |

पांचवी किश्त :-

जब बालिका कक्षा 10 वीं में प्रवेश करती है तब उसके परिवार वालों को सरकार की और से 11,000 रु. की राशी वितरण करती है

छठी किश्त :-

इस लास्ट किश्त की राशी सरकार बालिका के परिवार वालों को तब वितरण करती है जब बालिका की शिक्षा कक्षा 12 वीं तक हो जाती है तब उसके परिवार वालों को 25,000 रु. की सहायता बैंक खातों में जारी करती है |

राजश्री योजना की पात्रता

  • लाभार्थी बालिका का जन्म 1 जून 2016 के बाद होना जरुरी है |
  • एक परिवार की दो बेटियों तक ही इस मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ दिया जाएगा |
  • बालिका के परिवार वालों का जन आधार कार्ड या फिर भामाशाह कार्ड होना आवश्यक है |
  • बालिका के माता पिता दोनों में से कोई भी सरकारी नोकरी में कार्यरत नही होना चाहिए |

आवश्यक दस्तावेज ( Documents )

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता पिता आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हॉस्पिटल डिस्चार्ज कार्ड

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2022 में ऑनलाइन पंजीयन कैसे करवाएं

दोस्तों अगर आपकी बिटियाँ का जन्म हॉस्पिटल में हुआ है और आपकी बेटी का जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है तो आपको कहीं पर आवेदन करने की आवश्यकता नही है क्योकि हॉस्पिटल के पदाधिकारियों द्वारा इसका आवेदन आपकी बिटियाँ के जन्म के समय अपने आप कर दिया जाता है |

लेकिन अगर आपकी बिटियाँ का जन्म हॉस्पिटल में न होकर आपके ग्रामीण क्षेत्र यानि घर पर हुआ है तो आपको इसके लिय स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिकारिक ऑफिस या फिर स्वस्थ्य आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर इसकी जानकारी को देना होगा उसके बाद आपका आवेदन कर दिया जाएगा जिसके लिय आपको ऊपर बताए गए दस्तावेजो को देना होगा और वहां से इसका ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाएगा |

मुख्यमंत्री राजश्री योजना फॉर्म, mukhymantri Rajshri Yojana, राजश्री योजना ,राजश्री योजना के लाभ , राजश्री योजना के लिए पात्रता राजश्री योजान ऑनलाइन आवेदन , राजश्री योजना पंजीयन फॉर्म 2022 , mukhymantri rajshri yojana Online Application Form मुख्यमंत्री राजश्री योजना पंजीयन फॉर्म, मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन पंजीयन 2022 , Mukhyamantri Rajshree Yojana Apply Online , राजस्थान राजश्री योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022 , मुख्यमंत्री राजश्री योजना फॉर्म, राजश्री योजना आवेदन फॉर्म, mukhyamantri rajshree yojana download list, rajshree form download, राजश्री योजना पहली क़िस्त कब आएगी, मुख्यमंत्री राजश्री योजना दूसरी क़िस्त कब आएगी, rajshree yojana kist,

राजस्थान राजश्री योजना से समन्धित प्रश्न-उत्तर

प्रश्न 1 . राजश्री योजना के क्या क्या लाभ है?

उत्तर – राजश्री योजना के लाभ:-

  • लड़कियों के जीवन में सुधार होगा |
  • राजस्थान प्रदेश में लिंगानुपात में बढ़ोतरी होगी |
  • महिला साक्षरता दर में निरंतर वृद्धि होगी |
  • गरीब एवं कमजोर परिवार की बेटियों को शिक्षा का मौका मिलेगा |
  • परिवार प[अरिवार में लड़कियों को लेकर शिक्षा , विवाह आदि की चिंता कम होगी |
  • राजश्री योजा में लड़कियों को 50,000 की सहायता राशि मिलेगी |
  • यह राशि लड़की के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तक के सफ़र को आसान बनाएगी |

प्रश्न 2 . मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत बेटियों को कितनी राशि दी जाती है?

उत्तर – गहलोत सरकार मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत 50,000 रुपया की राशि 6 किस्तों में वितरण करती है |

प्रश्न 3 . राजश्री योजना का आवेदन कैसे करें?

उत्तर – अगर आपकी बिटिया का जन्म सरकारी हॉस्पिटल में होता है तो वहां के स्टाफ द्वारा अपने आप आवेदन किया जाता है लेकिन वाही अगर बच्ची का जन्म घर पर हुआ है तो आपको पहली 2 किस्तों का पैसा सरकार द्वारा नही प्रदान किया जाएगा इसके लिय आपको आंगनबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र से आवेदन करना होगा |

प्रश्न 4 . मुख्यमंत्री राजश्री योजना की लास्ट डेट क्या है?

उत्तर दोस्तों आपको बता दें की इस योजना की कोई भी लास्ट डेट नही होती है यह योजना 1 जून 2016 से लगातार चलाया जा रहा है इस योजना का लाभ आपके घर में जब भी बेटी का जन्म होता है तो आप इसका आवेदन कर सकतें है |

प्रश्न 5 . मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पहली क़िस्त कब मिलती है?

उत्तर – राजश्री योजा की पहली क़िस्त जब आपकी बिटिया का जन्म सरकारी हॉस्पिटल में होता है तो जन्म के समय सरकार 25,00 रुपया की पहली क़िस्त प्रदान करती है |

प्रश्न 6 . राजश्री योजना की दूसरी क़िस्त कब मिलती है?

उत्तर – मुख्यमंत्री राजश्री योजना की दूसरी क़िस्त बालिका जब 1 साल की आयु पूर्ण करती है और एक साल के सभी टीकाकरण पूर्ण होते है उस समय दूसरी क़िस्त दी जाती है |

प्रश्न 7 . राजस्थान राजश्री योजना की तीसरी क़िस्त कब मिलती है?

उत्तर बात करे राजश्री योजा की तीसरी क़िस्त तो यह क़िस्त बालिका को तब दी जाती है जब बालिका सरकारी स्कूल में प्रथम कक्षा में एडमिशन लेती है उस समय 4000 रुपया दिए जाते है |

प्रश्न 8 . राजस्थान की बालिकाओं के लिय सरकारी योजना क्या है?

उत्तर – मुख्यमंत्री राजश्री योजना , शुभ लक्ष्मी योजना ,कन्या विवाह योजना |