Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar 2023 – बिहार कन्या उत्थान योजना लिस्ट सूचि देखें

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar 2023 ( बिहार कन्या उत्थान योजना लिस्ट सूचि देखें ) :- बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रदेश की बालिकाओं को शिक्षा की और अग्रसर करने एवं बालिकाओं के उत्थान के लिय kanya utthan yojana को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की उन सभी बालिकाओं को आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाएगी जो आज भी अपनी अधूरी शिक्षा को पूर्ण करने के सपने देख रही है उनके लिय राज्य सरकार नए प्रदेश की प्रत्येक बालिकाओं को उनके जम से लेकर उनकी ग्रेजुएशन तक की शक्षा को पूर्ण करवाने के लिय 50,000 रुपया सहायता वितीय सहयोग प्रदान करने की घोषणा की है |

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
कन्या उत्थान योजना बिहार लाभार्थी लिस्ट सूची

यह योजना प्रदेश की लगभग 1.40 करोड़ बालिकाओं के शिक्षा के प्रति जागरूकता बनाने एवं उनके उज्ज्वल भविष्य को साकार बनाने के लिय शुरू की गई है तो चलिय फ्रेंड्स आज हम जानते है की इस योजना का लाभ बिहार प्रदेश की किन बालिकाओं को दिया जाएगा और कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और साथ में जरुरी पात्रता के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar 2023

आज हमारे देश में बहुत सी महिलाऐं है जो अपनी शिक्षा को लेकर बहुत चिंतित है लेकिन परिवार की स्थति दयनीय होने के कारण उनका सपना शिक्षा के प्रति आज भी अधुरा है उनके इस सपने एवं बिहार राज्य की महिला साक्षरता दर जो निरंतर गिरती जा रही है उनको विकसित करने केउधेश्य से ही मुख्यमंत्री नए kanya utthan yojana को शुरू किया है इसके लिय बिहार सरकार ने 300 करोड़ रुपया का बजट तैयार किया है ताकि प्रदेश की कोई भी बैकें शिक्षा से वंचित ना हो इस कन्या utthan yojana के तहत राज्य सरकार ने प्रदेश की बालिकाओं के जन्म से लेकर उनकी जो पूर्ण शिक्षा ग्रेजुएशन तक अर्ना चाहती है |

उनके लिय 50,000 रुपया की वितीय सहायता राशी उनके बैंक अकाउंट में भेजने की घोषणा की है यह राशी प्रदेश की उन परिवार की बालिकाओं को देने की घोषणा की है जिनके परिवार में केवल दो ही बेटियां है और उनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपया या उससे कम आय के है उन्ही की बेटियों को देने की घोषणा इसमें की गई है |

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana List का मुख्य उधेश्य क्या है

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना राज्य सरकार का मुख्य उधेश्य है की प्रदेश की वे आर्थिक गरीब परिवार की बेटियां जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपया है और एक परिवार में केवल दो ही बेटियां है उन्ही को जन्म से लेकर उनकी पूर्ण शिक्षा के खर्च के वास्ते 50,000 रुपया देने की घोषणा राज्य सरकार द्वारा संचालित की गई है राज्य सरकार नए बजट 2023 में प्रदेश की महिला साक्षरता दर को सुधारने के लिय 300 करोड़ रुपया का आर्थिक शिक्षा बजट तैयार किया है इस mukhymantri kanya utthan yojana online avedan का मुख्य उधेश्य है |

प्रदेश के हर जाती धर्म की बेटियों को आर्थिक सहायता देना है उनके भविष्य को उज्ज्वल बना है ताकि वे भी अपनी जीवन को सुखमय बना सके अपने परिवार एवं देश की रक्षा कर सके | तथा साथ में आज हमारे देश के सभी राज्यों में जो बाल विवाह की प्रथा है उन पर रोक भी लगेगी क्योकि यह बाल लिंगानुपात अक्सर अनपढ़ एवं असहाय परिवार की कमजोरी है इसी को रोकने के उधेश्य से ही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को शुरू किया है |

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पंजीकरण

योजना का नाममुख्यमंत्री कन्या utthan योजना
उधेश्यप्रदेश की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को बनाना एवं शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है
लाभप्रदेश की बेटियों को उच्च शिक्षा एवं बाल लिंगानुपात को बढ़ाना है
शुरू किसके द्वारा की गईबिहार राज्य द्वारा ( नितीश कुमार )
लाभार्थीबिहार राज्य की बालिकाएं
आवेदन प्रक्रियाonline
ऑफिसियल वेबसाइट linkhttp://edudbt.bih.nic.in

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में कितनी बालिकाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा

बिहार सरकार की इस कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत प्रदेश की गरीब परिवार की लगभग 1.50 लाख बालिकाओं को शिक्षा की और अग्रसर करने के लिय इस योजना की शुरुआत की है यह योजना प्रदेश की सभी जाति धर्म की बेटियों को सहायता प्रदान करना है अभी तक प्रदेश की कारिड 84,320 बालिकाओं को इस योजना के अंतर्गत online आवेदन कर दिया है टोटल फॉर्म अभी तक 1.40 लाख थे लेकिन किसी प्रकार की इन्फॉर्म अधूरी होने के कारण राज्य सुरक्षा विभाग नए फॉर्म को रिजेक्ट करना पड़ा अभी इस कन्या उत्थान योजना के online आवेदन फॉर्म शुरु है |

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana List

इस योजना के पीछे राज्य सरकार का लक्ष्य है की प्रदेश की जो बतियाँ आज भी शिक्षा से वंचित है उन सभी को साक्षर बना एवं उनको रोजगार एवं नौकरी की इचा पूर्ति करने में किसी प्रकार की बढ़ा उत्पन्न ना हो और सरकार इन बालिकाओं को जन्म से लेकर उनकी ग्रेजुएट की शिक्षा को पूर्ण करवाने के लिय 50,000 रुपया की आर्थीक सहायता राशी सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करेगी यह राशि एकसाथ वितरण न करके अलग अलग किस्तों में विभाजित करेगी |

कन्या उत्थान योजना बिहार लाभार्थी सूची की आवश्यक पात्रता क्या है

  • आवेदिका बिहार राज्य की स्थाई निवासी होना जरुरी है |
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपया से अधिक नही होनी चाहिए |
  • परिवार गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाला होना जरुरी है |
  • इस कन्या उत्थान योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो बालिकाओं तक ही मिलेगा |
  • बालिका सरकारी school में पढना आवश्यक है |
  • आवेदक की आयु 18 साल से अधिक नही होनी चाहिए |

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के आवश्यक दस्तावेज ( documents )

  • आवेदिका के पास आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र ( 2.50 लाख से कम )
  • लाभार्थी के माता पिता के पहचान पत्र
  • स्थाई निवासी होने का कोई भी प्रमाण पत्र जैसे बिजली बिल , राशन कार्ड आदि
  • आवेदिका का बैंक अकाउंट number
  • मोबाइल number
  • आधार number
  • शिक्षा अंक तालिका
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

mukhyamantri kanya utthan yojana online registration

बिहार प्रदेश की जो भी बालिकाएं इस कन्या उत्थान योजना के तहत online आवेदन करना चाहती है और इस योजना के में जो भी बालिकाओं के प्रति राज्य सरकार की सवेदना है उनमे जो 50,000 रुपया की सहायता राशी लेना चाहती है और अपनी शिक्षा को आगे की और अग्रसर करना चाहती है तो आप निचे बताई गई दिशा निर्देशों को follow करना होगा ताकि आपको online आवेदन करने में किसी प्रकार की फॉर्म भरने में गलती ना हो |

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फॉर्म कैसे भरें

  • सबसे पहले आवेदन कर्ता को बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की अधिकारिक वेबसाइट – http://edudbt.bih.nic.in पर click करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट home page open होगा |
  • इस home page पर आपको तीन प्रकार के option दिखाई देंगे और साथ में योजना से जुड़े दिशा निर्देश भी होते है |उनको पहले पढना जरुरी है
  • सभी जानकारी को अच्छी तरह से पढने के बाद आप new एप्लिकेंट फॉर्म पर click करना होता है |
  • click करने के बाद एक new page open होगा जिसमे आपको एक फॉर्म नजर आएगा |
  • इस फॉर्म पर जो लाभार्थी है उसकी सम्पूर्ण जानकारी जैसे नाम , पता , address , आधार number , बैंक अकाउंट number , कांटेक्ट number या फिर जो भी अन्य जानकारी पूछी गई है उनको भरना होता है |
  • जन जानकारी पूर्ण हो जाए तो निचे submit button का विकल्प मिलता है उस पर click करना होता है |
  • और आपका इस मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में online आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है |
  • अगर आप अपने आवेदन फॉर्म का स्टेट्स check करना चाहते है तो आपको फिर से वेबसाइट को लॉग इन करना होता है |
  • उसके बाद निचे आपको सेलप एप्लीकेशन स्टेट्स का option मिलेगा उस पर click करना होता है तो आपके सामने पूरा फॉर्म open हो जाएगा दोतो आपको ज्यादा जानकरी चाहिए तो आप इस link पर click करना है उसके बाद आपके सामने योजना से जुडी पूरी जानकारी विस्तार से उपलब्ध हो जाएगी |

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023 , Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Registration Form , Mukhyamantri Kanya Utthan Scheme 2023 , कन्या उत्थान योजना बिहार लाभार्थी सूची (लिस्ट) 2023 , Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana List ,कन्या उत्थान योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट, kanya utthan yojana application form , mukhyamantri kanya utthan yojana panjiyan form , Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar 2023, बिहार कन्या उत्थान योजना लिस्ट सूचि देखें ,