Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2023 – ग्राम परिवहन योजना बिहार आवेदन फॉर्म

Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2023 ( ग्राम परिवहन योजना बिहार आवेदन फॉर्म ) :- बिहार सरकार ने प्रदेश के परिवारों की वार्षिक आय में बढ़ोतरी करने के लिय इस मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का शुभारम्भ किया है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के लोगों को स्वयं का वाहन खरीदने के लिय राज्य सरकार आर्थिक सब्सिडी प्रदान करेगी इसके लिय राज्य सरकार ने 421 करोड़ रुपया का बजट निर्धारित किया है जिसका लाभ प्रदेश के हर योग्य उम्मीदवार को स्वयं का वहां खरीदने के लिय मदद प्रदान करना है |

इस Mukhyamantri Gram Parivahan yojana से इन लोगों को 50 % की आर्थिक सब्सिडी प्रदान की जाएगी जिससे अपनी इच्छा अनुसार 4 पहिया वाहन से लेकर आप 10 पहिया वाहन की खरीद कर सकते है अगर आप सभी इस ग्राम परिवहन योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको राज्य सरकार की परिवहन निगम मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट पर online registration करना होगा |

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Application Form 2023, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन 2023 , Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana in Hindi , मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म , Gram Parivahan Yojana Apply Form , बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023 , मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार 2023, Bihar Gram Parivahan Yojana Aavedan Form , Gram Parivahan Yojana List 2023, bihar gram parivahan yojana suchi 2023, bihar gram parivahan yojana ambulance, gram parivahan yojana last date ,Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2023, ग्राम परिवहन योजना बिहार आवेदन फॉर्म ,
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार 2023

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Application Form 2023 | मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन 2023 | Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana in Hindi | मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | Gram Parivahan Yojana Apply Form | बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023 | मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार 2023 | Bihar Gram Parivahan Yojana Aavedan Form | Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2023 | ग्राम परिवहन योजना बिहार आवेदन फॉर्म |

Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Bihar in Hindi

इस योजना के माध्यम से प्रदेश के हर ग्रामीण इलाकों को वहां की सुविधा प्रदान करना है जिससे लोगों की समय की बचत हो और बेहतर सुविधा मिले इसी उधेश्य को पूर्ण करने के लिय राज्य सरकार ने इस बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2023 को शुरू किया है आज हम जानते है की मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना क्या है ,योजना को शुरू करने का उधेश्य , लाभ , पात्रता और ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे इसलिय आप जुड़े रहें हमारे साथ अंत तक और योजना का लाभ उठाएं |

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2023

बिहार सरकार प्रदेश के सभी गांवों को शहरों से जोड़ने के लिय इस मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को शुरू किया है इस योजना में राज्य के जो इच्छुक परिवार अपने स्वयं के वहां को खरीदने की सोच रहे है तो उनके लिय राज्य सरकार ने इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान करने की योजना बनिया है इसके माध्यम से इन लोगों को 50% तक की आर्थिक सब्सिडी प्रदान करेगी और राज्य सरकार नए वाहन खरीदने के लिय इनको 4,50,000 रुपया तक की मदद प्रदान करेगी जिससे लोगों को स्वयं का रोजगार भी स्थपित होगा और प्रदेश में साधनों की संख्या बढ़ेगी जिससे राज्य के इन ग्रामीण परिवारों को बेहतर सुविधा मिलेगी इससे प्रदेश का हर ग्रामीण परिवार का सदस्य किसी बीमारी से झुझ रहा है तो उनको शहर के किसी निजी हॉस्पिटल तक पहुँचाने में यह ससाधन कम आएँगे और लोगों को रोजगार की उपलब्धता भी होगी |

बिहार ग्राम परिवहन योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इससे बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था में भी सुधार देखने को मिलेगा इस ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार हर ग्रामीण परिवार को 4 पहिया वहां से लेकर 10 पहिया वहां खरीदने के लिय सुविधा प्रदान करेगा इस योजना का लाभ बिहार के एक ग्राम पंचायत में केवल 7 सदस्यों को वहां की उपलब्धता करवाई जाएगी जिसमे से 4 सदस्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति या फिर sc /st समुदाय के होने चाहिए और बाकि बच्चे 3 सदस्य पिछड़ा वर्ग के परिवार से होने चाहिय जिसमे से 4 वहां एम्बुलेंस होनी चाहिय जिससे राज्य का हर गरीब बीमार व्यक्ति को राज्य के नजदीकी होपितल तक पहुँचाना ताकि लोग बीमार होने के पश्चात् बिना इलाज के घर पर ही मरे ना इसी उधेश्य से राज्य सरकार ने इस mukhyamantri gram parivahan yojana को शुरू किया है |

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का शुभारम्भ कब हुआ

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री ने 14 अप्रेल 2023 को शुरू किया है इस योजना में राज्य के हर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहरों से जोड़ने एवं गांवों में जो बीमार मरीज है उनको हॉस्पिटल तक पहुँचाने के लिय योजना को तैयार किया है इस योजना का शुभारम्भ राज्य सरकार की परिवहन निगम की अधिकारी B.D.O. प्रिय कुमारी की अध्यक्षता में की गई है इन्होने सर्वप्रथम राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जिससे राज्य के इन ग्रामीण क्षेत्रो के मरीजो को हॉस्पिटल तक पहुँचाने में बिना किसी शुल्क के सहायता प्रदान करना है यह योजना राज्य की एक ग्राम पंचायत में कुल 7 एम्बुलेंस प्रदान की जाएगी जिससे प्रदेश के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके और यह एम्बुलेंस राज्य के निची जाति के लोग जैसे अनुसूचित जाति एवं अनुसिचित जनजाति , sc/st समुदाय के लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी |

Gram Parivahan Yojana Apply Form

जिससे उनको रोजगार की प्राप्ति हो तथा राज्य में नए रोजगार के अवसर भी बढ़ें इसी उद्य को पूर्ण करने के लिय राज्य सरकार ने इसकी online portal प्रक्रिया को शुरू कर दिया है जो लाभार्थी परिवार इस योजना के अंतर्गत online पंजीकरण करवाना चाहते है उनको श्रम परिवहन कल्याण मत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना होता है तो आप इसका online एडन कर सकते है राज्य सरकार इन मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की online आवेदन प्रक्रिया को अभी 25 अप्रेल 2021 को शुरू कर दिया है अगर आप इसका लाभ लेना चाहते है जो जल्दी से portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं |

Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Bihar 2023 – Highlights

आर्टिकल किसके बारे में हैमुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार
योजना की शुरुआत किसने कीमुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा
लाभार्थीबिहार राज्य के सभी ग्रामीण परिवार
उधेश्यराज्य के सभी परिवारों को स्वयं का वाहन खरीदने के सपने को पूर्ण करना है
yojana typesराज्य स्तरीय योजना
वितीय बजट राशी421 करोड़ रुपया
कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी4,50,000 रुपया
आर्थिक सब्सिडी50 %
आयु सीमा21 वर्ष से अधिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttp://transport.bih.nic.in/

बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में कितनी सब्सिडी दी जाएगी

प्रदेश सरकार राज्य की हर ग्राम पंचायत को परिवहन संसाधनों की सुविधा से जोड़ने एवं राज्य की अर्थव्यवस्था को सुधारने के उधेश्य से शुरू की गई है इस योजना के माध्यम से इन ग्रामीण परिवारों को राज्य सरकार 4,50,000 रुपुया की सहायता राशी का वाहन उपलब्ध करवाएगी जिसमे से 50 % की सब्सिडी के रूप में इन ग्रामीण लोगों को वापिस परिवहन विभाग मत्रालय को चुकता करना होगा यह राशी आपको वापिस किस्तों में भुगतान करना होगा जिससे प्रदेश के हर ग्रामीण परिवार को भुगतान करने में भी परेशानी नही होगी राज्य सरकार का इस योजना के पीछे उधेश्य रखा है की बिहार राज्य के वे सभी ग्रामीण क्षेत्र जहाँ पर एम्बुलेंस वाहन की सुविधा नही है वहां एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाना है |

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना आवेदन फॉर्म 

जिससे यह ग्रामीण मरीज बिना वाहन की सुविधा के हॉस्पिटल नही पहुंचा पाते है उनको निजी हॉस्पिटल की सुविधा उपलब्ध करवाना है जिसे इनका इलाज समय पर हो सके जिससे बिहार का हर गरीब परिवार बिना सुविधा के दम न तोड़े क्योकि आज बहुत से ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है जहाँ पर एम्बुलेंस की सुविधा नही है और ना ही उन गाँवो में हॉस्पिटल की सुविधा है जिसके चलते मरीज की हालत बहुत ख़राब हो जाती है और कुछ ही समय में इनकी मृत्यु हो जाती है उन ग्रामीण क्षेत्रो में बिहार सरकार या मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के माध्यम से सुविधा प्रदान करने की सोच रहे है इससे राज्य के इन पिछड़ा वेग के लोगों को रोजगार की उप्ल्ब्ता होगी तथा इन दलित परिवारों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिय मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को शुरू किया है |

Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana का लाभ कितने लोगों मिला है

राज्य सरकार की इस ग्राम परिवहन योजना का लाभ बिहार की कुल 84,30 ग्राम पंचायतों में दिया गया है जिसके प्रत्येक ग्राम पंचयत के कुल 5 सद्यो को वाहन वितरित किय है इस ग्राम परिवहन योजना का अभ बिहार राज्य के उन परिवारों को देने की स्कीम है जो परिवार अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा ज्यादा ही पिछड़ा वर्ग समुदाय से है उनको एम्बोलेंस वाहन की सुविधा उप्ल्ब्श करवाई जाएगी इसके लिय राज्य सरकार ने न्यूनतम आयु 21 रश रखी है जिन योग्य उम्मीदवारों की आयु 21 साल से अधिक है वो ही इसका online आवेदन कर सकते है |

अब तक बिहार राज्य के करीब 44,000 युवाओं को एम्बुलेंस सेवा का लाभ प्रदान किया है अगर आप भी बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते है तो आप सबसे पहले ग्राम परिवहम निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर ज्जाकर online रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसकी आवेदन करने की प्रक्रिया अभी 25 अप्रेल 2021 से शुरू कर दी है |

ग्राम परिवहन योजना बिहार का उधेश्य क्या है

बिहार के उन सभी परिवारों को लाभ पहुँचाना जो ग्रामीण क्षेत्र से है जो अपना स्वयं का वहां खरीदने की सोच रहे है लेकिन उनके पास आर्थिक धनराशी का आभाव है उन सभी किसान गरीब परिवारों को नया वाहन खरीदने के लिय आर्थिक सब्सिडी प्रदान करना है इसके लिय बिहार सरकार राज्य के आर्थिक सहयोग के लिय 421 करोड़ रुपया का बजट निर्धारित किया है जिसके माध्यम से प्रत्येक उम्मीदवार को 4,50,000 रुपया की सहायता प्रदान करना इस योजना के मध्यम से 4 पहिया वाहन से लेकर 10 पहिया वाहन की खरीद कर सकते है इस योजना से बिहार के इन ग्रामीण परिवारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और बिहार की अर्थव्यवस्था में निरंतर सुधार होगा एवं बेरोजगारी की दर कम होगी इसी उधेश्य को पूर्ण करने के लिय राज्य सरकार ने बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को शुरू किया है |

Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana के लाभ व् विशेषताएँ

  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे
  • राज्य सरकार इन बिहार के ग्रामीण क्षेत्रो के लोगों को स्वयं का वाहन खरीदने के लिय 4,50,000 रुपया की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी
  • राज्य के ग्राम परिवार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति एवं sc/st परिवार के लोगों को एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करना है
  • इस ग्राम परिवहन योजना के माध्यम से नए वाहन की खरीद के लिय बिहार सरकार 50 % तक की सब्सिडी दी जाएगी
  • राज्य सरकार बिहार राज्य की कुल 8450 ग्राम पंचायतो को जोड़ा जाएगा जिसमे कुल 44,000 से अधिक लाभार्थियों को ग्राम परिवहन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा
  • जिन लाभार्थियों की आयु 21 वर्ष से अधिक है उन सभी दलित परिवारों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा
  • बिहार सरकार एक ग्राम पंचायत में कुल 7 लोगों को वाहन की खरीद के लिय आर्थिक सहायता प्रदान करेगी जिसमे से 4 वाहन अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवार के होगे
  • तथा 3 सदी राज्य के sc/st एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों को वितरण किए जाएँगे
  • बिहार सरकार नए इसकी online आवेदन प्रक्रिया को अभी 25 अप्रेल 2022 से शुरू कर दी है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के लोगों को कुल 421 करोड़ रुपया का इजाफा एवं आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार के दस्तावेज व् पात्रता

  • लाभार्थी परिवार बिहार राज्य का मूलनिवासी होना अनिवार्य है
  • इस ग्राम परिवहन योजना का लाभ उन्ही सदस्यों को दिया जाएगा जिनकी आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष है
  • बिहार प्रदेश के अभिय्र्थी परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपया से अधिक नही होनी चाहिय
  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट number ( आधार कार्ड से link )
  • पैन कार्ड
  • शेक्षणिक योग्यता मार्कशीट
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल number
  • ड्राइविंग लाइसेंस

बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में online आवेदन कैसे करें

बिहार प्रदेश के जो इच्छुक अभियार्थी इस ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वो निचे बताए गए कुछ simple स्टेप्स को follow करे ताकि फॉर्म का आवेदन करे उस समय गलतियाँ ना हो |

  • सबसे पहले लाभार्थी को बिहार परिवहन निगम मत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट link पर जाना होगा |
  • आप जैसे ही उस link पर click करेंगे तो आपके सामने वेबसाइट का डैशबोर्ड open हो जाएगा |
Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana
  • इस डैशबोर्ड पर आपको योजना की डिटेल एवं नियम शेत्रो के बारे में बताया गया है |
  • इसके बाद आपको home स्क्रीन पर ट्रांसपोर्ट dipartment का विकल्प दिखाई देगा उस पर click करना होता है |
  • फिर आपके सामने एक और new page open हो जाएगा इस page में आपको user id और password को enter करना होता है |

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Application Form

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana
  • इसके बाद फिर आपके सामने एक new page open हो जाएगा |
  • इस page पर आपको application for the new register का option दिखाई देगा उस पर click कर देना है |
  • आप जैसे ही इस link पर click करेंगे तो आपके सामने एक register form open हो जाएगा |
Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana
  • इस page पर आपको लाभार्थी का नाम , पता , आधार number , बैंक डिटेल आदि को भरना होता है और उसके बाद ok button पर click कर देना है |
  • यह सब होने के पश्चात् आपको documents को verify करना होता है सभी दस्तावेज verify करने के पश्चात् आपको submit button पर click कर देना है और राज्य सरकार आपके documents को अगले 30 दिनों के भीतर जाँच करेगी उसके बाद आपको आर्थिक सहायता प्रदान करेगी |

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Application Form 2023, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन 2023 , Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana in Hindi , मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म , Gram Parivahan Yojana Apply Form , बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023 , मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार 2023, Bihar Gram Parivahan Yojana Aavedan Form , Gram Parivahan Yojana List 2023, bihar gram parivahan yojana suchi 2023, bihar gram parivahan yojana ambulance, gram parivahan yojana last date ,Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2023, ग्राम परिवहन योजना बिहार आवेदन फॉर्म ,