MP Viklang Pension Yojana Registration 2023 – मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना आवेदन फॉर्म

MP Viklang Pension Yojana Registration 2023 ( मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना आवेदन फॉर्म ) :- mp राज्य के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के विकलांग / दिव्यांग नागरिको को वितीय सहायता प्रदान करने के लिय एक योजना का शुभारम्भ किया है जिसका नाम Madhyapradesh Viklang Pension Yojana 2023 है इस योजना के जरीय प्रदेश के करीब 8 लाख विकलांग नागरिको को पेंशन योजना के तहत जोड़ने की घोषणा की है इस योजना के तहत प्रदेश के योग्य लाभार्थी आवेदन करेंगे उनको प्रति माह 500 रुपया की वितीय सहायता राशी प्रदान करने की घोषणा की है जिससे इन गरीब असहाय लाचार व्यक्तियों की मुलभुत आवश्यकताओं को आपूर्ति हो सके राज्य सरकार ने इस विकलांग पेंशन योजना को शुरू करने के पीढ़े मकसद था की प्रदेश के इन विकलांग / दिव्यांग नागरिको को आत्मनिर्भर बनाना एवं युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देना |

MP Viklang Pension Yojana Registration 2023 - मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना आवेदन फॉर्म
मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना आवेदन फॉर्म

MP Viklang Pension Yojana Registration 2023

जिससे यह विकलांग नागरिक दुसरो पर निर्भर न होकर स्वयं की जरूरते अपने आप कर सके लकिन viklang pension yojana mp 2023 के लाभ की प्राप्ति करने से पहले आपको online portal के जरीय आवेदन करना होगा तो चलिय फ्रेंड्स हम आपको इन विकलांग पेंशन योजना 2023 के अंतर्गत online आवेदन तथा योजना के लाभ , उधेश्य , पात्रता और आवश्यक दस्तावेजो के बारे में विस्तार से बताते है जिससे आपको योजना का लाभ मिल सके तो जुड़े रहे हमारे साथ लास्ट तक और योजना का पूरा पूरा लाभ उठाएं |

Madhyapradesh Viklang Pension Yojana Online Avedan

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस mp विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने प्रदेश के जितने भी विकलांग / दिव्यांग नागरिक जो आर्थिक रूप से गरीब परिवार से है और वे गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है उनकी मुलभुत आवश्यकताओं की पूर्ति करने एवं देनिक जरुरतो को पूरा करने के परपज से इस योजना की शुरुआत की है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के उन्ही नागरिको को धनराशी की उपलब्धता करवाई जाएगी जिनका अंग 40 % से अधिक अंग विकलांग है और वे BPL परिवार की श्रेणी के अंतर्गत आते है उनको ही राज्य सरकार द्वारा शुर की गई |

इस योजना का लाभ मिलना संभव है परन्तु यह सभी तथ्य मोजूद होने के पश्चात् आपको मध्य प्रदेश समाज कल्याण विभाग मत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट पर आपको online aavedan करना होगा तभी आप mp viklang pension yojana 2023 के पात्र होंगे राज्य सरकार ने प्रदेश के करीब 8 लाख विकलांग / दिव्यांग महिला – पुरुषों को वितीय सहायत राशी दें की घोषणा की है |

विकलांग / दिव्यांग पेंशन योजना मध्य प्रदेश के मुख्य उधेश्य क्या है

mp सरकार ने विकलांग पेंशन योजना को शुरू करने के पीछे मुख्य उधेश्य है की प्रदेश में आज जितने भी महिला एवं पुरुष जो विकलांग / दिव्यांग है जिनका शरीरक प्रतिक्रिया 40 % से अधिक अंग विकृत है जिनके द्वारा अपनी आवश्यकताओ की पूर्ति करने के लिय रोजगार का कार्य करने में भी मुश्किल होती है उन सभी को समाज कल्याण विभाग द्वारा हर महीने 500 रुपया की वितीय सहायता राशी प्रदान करना है और यह राशी प्रदेश के उन विकलांग नागरिको को वितरण की जाएगी जिनकी आयु 18 साल से अधिक है और परिवार की वार्षिक आय 46,000 रुपया से अधिक नही है |

MP Viklang Pension Scheme 2023

उन सभी को आत्मनिर्भर बनाना है जिससे उनके पालन पोषण की जरूरते पूर्ण हो सके आज देश में कोरोना की वजह से लोगों का जीवन जीना बड़ा ही मुश्किल हो गया है क्योकि उनको रोजगार की प्राप्ति नही हो पा रही है और अगर यह विकलांग नागरिक अगर अपने स्वयं की दुकाने खोलकर बेठे है तो दुकाने आज इस स्थति में बंद पड़ी है ऐसे में राज्य सरकार का यह कदम उनके भविष्य को बनाने के उधेश्य से शुरू किया है |

मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना में 1000 रुपया कब से मिलेंगे

MP Viklang Pension Scheme 2023 देश में इस कोरोना महामारी की वजह से लोगों का रोजगार ख़त्म हो गया है ऐसी स्थति में राज्य सरकार ने घोषणा की है की प्रदेश में जितने भी विकलाग नागरिक है उनको अगले तीन महीने तक विकलांग पेंशन योजना के तहत मिलने वाली 500 रुपया की सहायता राशी के स्थान पर 1000 रुपया दिए जाएँगे जिससे उनको काफी ज्यादा परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा लोगों को घर बेठे ही अपनी जरुरतो को पूरा करने मेकुछ सरलता होगी इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने विकलांग पेंशन योजना 2023 में 1000 रुपया जुलाई से सितम्बर माह तक 1000 रुपया देने के बारे में सूत्रों से पता चला है |

Madhyapradesh Viklang Pension Yojana 2023 – Highlights

आर्टिकल किसके बारे में हैमध्य प्रदेश विकलांग / दिव्यांग पेंशन योजना 2023
योजना का शुभारम्भमुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा
उधेश्यप्रदेश के विकलांग नागरिको को आर्थिक मदद प्रदान करवाना
पेंशन राशी500 रुपया प्रति माह
लाभार्थीएम . पी . राज्य के सभी विकलांग नागरिक
आयु सीमा18 साल से 69 साल
योजना का प्रकारराज्य स्तरीय योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन /ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइट link
https://socialsecurity.mp.gov.in/

मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2023 की मुख्य विशेषताएँ

  • मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ प्रदेश के उन सभी विकलांग / दिव्यांग नागरिको के लिय है जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है |
  • राज्य सरकार नए प्रदेश के 40 % से अधिक अंग विकलांग नागरिकों को प्रति महिना 500 रुपया की वितीय सहायता लाभ प्रदान करने की घोषणा की है |
  • mp viklang pension yojana 2023 का लाभ लेने के लिय आवेदक कर्ताओं को पहले सामाजिक कल्याण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा |
  • जिन विकलांग परिवारों की वार्षिक आय 46,000 रुपया से कम है और वे गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है उन सभी असहाय गरीबो को देने की घोषणा की है |
  • मुख्यमंत्री विकलांग पेंशन योजना का लाभ mp राज्य के करीब 8 लाख महिला पुरुषों को बेनेफिट्स दिया जाएगा जिससे उनकी मुलभुत आवश्यकताओं की आपूर्ति होना संभव हो सकेगी |
  • प्रदेश के विकलांग , दिव्यांग नागरिको को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उधेश्य से ही इस योजना का आगाज किया है |
  • मुख्यमंत्री विकलांग पेंशन योजना का लाभ प्रदेश के उन विक्ल्नागो को दिया जाएगा जो BPL परिवार की श्रेणी के अंतर्गत आते है |
  • मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना का लाभ प्रदेश के उन विकलांग नागरिको को देने का ऐलान किया है जिनके पास रोजगार तथा रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिय कोई भी साधन नही है उनको योजना का लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा |
  • जो लाभार्थी पहले से ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार की किसी भी विभाग में नौकरी या सरकारी कर्मचारी के पद पर न्युक्त है उनको विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान नही किया जाएगा |

एमपी विकलांग पेंशन योजना 2023 की आवश्यक पात्रता क्या होनी चाहिए

  • लाभार्थी विकलांग उम्मीदवार मध्य प्रदेश राज्य का मूलनिवासी होना अनिवार्य है अन्यथा योजना से बाहर कर दिया जाएगा |
  • जो आवेदक viklang pension yojana 2023 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उनके परिवार की वार्षिक आय 46,000 रुपया से अधिक नही होनी चाहिय |
  • राज्य सरकार नए प्रदेश के विकलांग परिवार के लिय इस विकलांग पेंशन योजना की शुरुआत की है वो लाभार्थी BPL या अन्तोदय राशन कार्ड की श्रेणी के अंतर्गत आना चाहिए |
  • mp viklang pension yojana 2023 का विकलांग नागरिक का शरीरिक प्रतिक्रिया 40 % से अधिक अंग काम करने योग्य नही होना चाहिय इस बात की पुष्टि आप राजकीय हॉस्पिटल में चिकित्सक अधिकारी से आपको सर्टिफिकेट बना होगा |
  • जो विकलांग नागरिक 3 पहिया वाहन या 4 व्हीलर वाहन को चलाता है उसको विकलांग पेंशन योजना का लाभ नही दिया जाएगा |
  • अभियार्थी किसी भी प्रकार की सरकारी नोकरी या कर्मचारी नही होना चाहिए |
  • इस विकलांग पेंशन योजना का लाभ लेने के लिय आपके पास निचे बताए गए सभी दस्तावेज होने अनिवार्य है |
मध्य प्रदेश कल्याणी पेंशन योजना आवेदन फॉर्म
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना आवेदन फॉर्म
एमपी लाडली बहना योजना आवेदन फॉर्म
मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना आवेदन फॉर्म
मध्यप्रदेश कन्या अभिभावक योजना आवेदन फॉर्म
लाडली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश 2023
मध्य प्रदेश प्रसूति सहायता योजना आवेदन फॉर्म

Madhyapradesh Viklang Pension Scheme 2023 के आवश्यक दस्तावेज ( Documents )

  • लाभार्थी उम्मीदवार के पास आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र ( 46,000 रुपया )
  • विकलांग सर्टिफिकेट
  • बैंक अकाउंट पासबुक सहित
  • BPL या अन्तोदय राशण कार्ड
  • तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल number

एमपी विकलांग पेंशन योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

मध्यप्रदेश राज्य के जितने भी विकलांग लाभार्थी जो इस विकलांग पेंशन योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है और ऊपर बताए गए सबी दस्तावेजो की उपलब्धता है तो आप निचे बताए गए स्टेप्स को follow करे ताकि आपका आवेदन एमपी विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत सफलता पूर्वक हो सके इसमें हमने पूरी स्टेप्स को online आवेदन करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताने की कोशिश की है तो चलिय फ्रेंड्स शुरू करते है |

मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021
मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2023
  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवार मध्यप्रदेश सामाजिक सुरक्षा विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर विकलांग पेंशन योजना का home page open हो जाएगा इस home page पर आपको सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा बनाए गए निर्देश एवं आवश्यक शर्तो के बारे में विस्तार से बताया है
मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन 2021
  • इन सभी दिशा निर्देशों को पढने के बाद आप application for the new registration का option मिलेगा उस पर click करना होता है
  • आप जैसे ही उस पर click करेंगे तो आप फिर अगली स्टेप्स पर पंहुंच जाएँगे जिसमे आपको एक फॉर्म open होगा इस form page में लाभार्थी का नामाकन , पिता का नाम , अधर number , मोबाइल number , राशन कार्ड संख्या , विकलांग सर्टिफिकेट number और address को भरना होता है

Madhya Pradesh Hendicap Pension Scheme in Hindi

मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन 2021
मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2023
  • जब आपके द्वारा जानकारी पूर्ण तरीके से fillup कर देंगे तो आप इस फॉर्म को save कर देना है
  • उसके बाद फिर आपकी स्क्रीन पर एक नई window open हो जाएगी जिसमे आपको लाभार्थी के सभी documents को verify करना है इसके लिय आप documents की फोटो को सकें करना होता है
  • सभी documents जब verify कर दिए जाए तो आप निचे के submit button पर click कर देना है और आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा
  • और जैसे ही आपके आवेदन किय हुए फॉर्म को अगले 30 दिनों का टाइम हो जाए गा तब सामाजिक सुरक्षा विभाग की और से मोबाइल पर एक पॉपअप का मेसेज मिलेगा और आपके नामांकन को mp viklang pension yojana list 2021 के अंतर्गत जोड़ दिया जाएगा और आपका नाम जैसे ही जोड़ दिया जाएगा तो आपको विकलांग पेंशन योजना में जो 500 रुपया की वितीय सहायता मिलती है वो शुरू हो जाएगी

mp viklang pension yojana list 2023 कैसे check करें

  • अपने नाम को list में check करने के लिय आपको विकलांग पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इस वेबसाइट के home page पर आपको लॉग इन का option मिलेगा उस पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया page open हो जाएगा जिसमे आपको अपनी mail id और password को enter करना होता है|
  • id और password enter करने के बाद निचे ok button पर click कर देना है तो आपका आवेदन फॉर्म open हो जाएगा और साथ में एक राज्य सरकार द्वारा जारी list दिखाई देगी जो हर साल की लग अलग होती है |
  • इसमें से आपको एमपी viklang pension scheme list 2021 पर click कर देना है तो आपके सामने एक लम्बी सी list open हो जाएगी जिसमे राज्य के सभी जिलो की अलग-अलग नाम के आगे download viklang pension list mp 2023 का option मिलेगा उस पर click कर देना है इस प्रकार आप आसानी से अपना नाम list में चेक कर सकते है |

madhyapradesh viklang pension yojana 2023 helpline number

प्रदेश के जो भी अभिभावक इस मध्य प्रदेश विकलांग पेंसियो योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है और नको आवेदन करते समय किसी प्रकार की समस्या या परेशानियों का सामना करना पड़े तो आप इन हेल्प लाइन number की सहायता से शिकायत नुबेर के जरीय अपने सवालों के जवाब ले सकते है

सी.एम. हेल्पलाइन :181
दिव्‍यांगजनों के लिए:1800-233-4397
केन्द्र सरकार की दिव्यांगजन सूचना लाईन:1800-233-5956
वृद्वजनों हेतु राष्‍ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर:14567
राष्ट्रीय ड्रग डी-एडिक्शन हेल्पलाइन नम्बर:1800-11-0031

मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2023 , मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 , MP Viklang Pension Yojana Registration Form , विकलांग पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  , Madhya Pradesh (MP) Viklang Pension Yojana Online Registration 2023 , Madhya Pradesh Viklang Pension Scheme 2023 , Madhyapradesh Viklang Pension Yojana Online Avedan 2023, MP Viklang Pension Scheme 2023, एमपी विकलांग पेंशन योजना 2023, मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन , MP Viklang Pension Yojana 2023 Application Form , विकलांग पेंशन योजना मध्य प्रदेश , Madhya Pradesh Hendicap Pension Scheme in Hindi , MP Viklang Pension Yojana Registration 2023, मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना आवेदन फॉर्म,