Mobile Se Loan Kaise Milega – मोबाइल से लोन कैसे मिलेगा

Mobile Se Loan Kaise Milega ( मोबाइल से लोन कैसे मिलेगा ) :- दोस्तों आज के समय में पैसों की आवश्यकता मनुष्य जीवन में कब पड़ सकती है इसके बारे में पता नही चलता है क्योकि पैसों की जरूरत हर इन्सान को होती है और देश की बढती महंगाई को देखते हुए हर तीसरे व्यक्ति को आज तुरंत में पैसों की जरूरत पड़ती है तो आज के इस आर्टिकल में ऐसा तरीका बताने वाले है की आपको लोन लेने के लिए किसी बैंक में नही जाना पड़ेगा और ना ही की फाइनेशियल कम्पनी से सम्पर्क करना पड़ता है आप बस यह कार्य अपने मोबाइल फोन से कर सकतें है |

Mobile Se Loan Kaise Milega - मोबाइल से लोन कैसे मिलेगा

लेकिन ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर को पता नही है की मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है , Mobile Se Loan Kaise Milega, यह सवाल सभी यूजर को परेशान कर रहा है लेकिन हम आपको इतना बेहतरीन तरीका बताने वाले है की आप कहीं पर बैठे-बैठे मोबाइल से पर्सनल लोन ले सकतें है बस आपको अगले 10 मिनट तक इस आर्टिकल को ध्यान से पढना है और कुछ साधारण से स्टेप्स है उनको फॉलो करना है आपको मोबाइल से लोन लेने की प्रक्रिया को ध्यान से बताया जाएगा चलिए शुरू करते है |

मोबाइल से 50000 का लोन कैसें मिलेगा

मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है, मोबाइल से 50000 का लोन कैसें मिलेगा, Mobile Se Loan Kaise Milega, मोबाइल से लोन कैसे मिलेगा, मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है, मोबाइल से लोन कैसे ले, Mobile Se Loan Kaise Le Online, मोबाइल से लोन कैसे मिलता है, मोबाइल से लोन कैसे प्राप्त करें, मोबाइल से होम लोन कैसे लें, मोबाइल से पर्सनल लोन कैसे ले, मोबाइल से 50000 का लोन कैसे लें, मोबाइल से ऑनलाइन लोन कैसे ले, मोबाइल से ऑनलाइन ऋण कैसे ले, मोबाइल फोन से लोन कैसे लें, जिओ मोबाइल से लोन कैसे ले, स्मार्टफोन से पर्सन लोन कैसे मिलेगा,

( smartphone) मोबाइल से लोन कैसे मिलेगा

देखिए दोस्तों लोन की जरूरत आज हर व्यक्ति को पड़ती है और कई बार काम इतना महत्वपूर्ण होता है की उसके लिए पैसा होना बहुत ही जरुरी है एक समय ऐसा आता है की आपकी जेब में एक पैसा नही होता है और कई बार आपके पास 50,000 से 1,00000 रुपया आपकी जेब में होते है लेकिन आपको जानकारी के तौर पर बता दें की मोबाइल से अगर आप लोन ले रहें है तो उसकी समय सीमा होती है उसी समय पर अगर आप लोन को वापिस चुकाना होगा वरना आपको आगे भविष्य में लोन नही मिलेगा क्योकि आपका सिविल स्कोर खराब हो जाता है और साथ-साथ में बकाया लोन की ब्याज दर भी बादमे ज्यादा देनी पड़ सकती है इसलिए निर्धारित समय में ही आपको मोबाइल से लिया गया लोन वापिस चुकाना होगा |

मोबाइल से लोन किस प्रकार से मिलेगा

आज के आर्टिकल में आपको मोबाइल से लोन लेने के दो तरीके आपके साथ शेयर करेंगे आप इन दोनों तरीकों में से किसी एक से एक बार में लोन ले सकतें है दोनों तरीकों से एक साथ आपको लोन नही मिलेगा और एक जानकारी और बता देते है की मोबाइल से लोन कैसे मिलेगा यह सवाल तो आज आपका अच्छी तरह क्लियर हो जाएगा लेकिन भविष्य में ध्यान रखना है की आप अगर Moblie Se Loan ले रहें है तो वैसे तो बहुत सी कम्पनियां लोन दे रही है |

लेकिन आपको अनजान तरीके से हरेक कम्पनी पर भरौसा नही करना है आपको अगर भविष्य में मोबाइल से लोन लेने की आवश्यकता पड़ जाएँ तो आप इस वेबसाइट पर आकर उस लोन के बारे में पहले जानकारी को जुटा ले ताकि फिर आपको पछताना ना पड़ें चलिए दो तरीके कौन-कौनसे है उनको जानते है |

(1 ) DHANI APP ( धनी एप्लीकेशन )

( 2 ) MONEY TAP APP ( मनी टेप एप्लीकेशन )

Dhani App से लोन कैसे मिलेगा | Moblie Se Loan Kaise Milega

दोस्तों आपको बता दें अगर आप मोबाइल फोन से Dhani App के जरीय लोन लेना है तो आपको पहले ये सुनिश्चित करना है की आपको कितने रूपये का लोन मोबाइल से लेना है क्योकि Dhani App से आप 500 रुपया से 5,00000 रुपया तक का लोन ले सकतें है और इस लोन की ब्याज दर भी Dhani App द्वारा आपको 12% से 18% तक देनी पड़ सकती है इसलिए सभी यूजर को ये बताना जरुरी है की लोन चाहे पहली बार में कितना ही ले लेकिन आपको वापिस ऊपर बताई गई ब्याज दर के हिसाब से चुकाना पड़ेगा अगर आप इन शर्तों को फॉलो करते है तो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें और आपको मोबाइल के मध्यम से Dhani App की और से लोन मिल जाएगा |

Dhani App Se Loan Kaise Milega :-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के PLAY STORE से Dhani App को download करना है |
  • इसके बाद आपको इसमें लॉग इन करना होगा |
  • लॉग इन के लिए आप स्वयं के मोबाइल नंबर को उपयोग में ले सकतें है |
  • इसके बाद आपको धनी एप्लीकेशन के होम पेज पर पर्सनल लोन ( Persional Loan ) का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमे कुछ सही इन्फोर्मेशन को भरना है |
  • ध्यान रहें जानकारी को आप सही भरें अन्यथा आपका लोन disable हो सकता है |
  • इसके बाद आपके सामने NEXT का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर नया पेज मिलेगा जिसमे आपको अपने खाता नंबर और पैन कार्ड, IFSC Code आदि डिटेल्स को भरना होगा |
  • अगले 24 घंटे तक आपके बैंक अकाउंट की जाँच की जाएगी और उसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट राशी को आपके खाते में भेज दिया जाता है |
  • इस प्रकार आप Dhani Application से पर्सनल लोन मोबाइल से मध्यम से दिया जाता है |
हिमाचल सरकार विद्यार्थियों को मात्र 1%ब्याज पर देगी 10 लाख तक का लोन
गांवों के किसान बिना ब्याज पर ले सकतें है 2 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
सूअर पालन के लिए 60 फीसदी सब्सिडी के साथ 5 लाख तक का लोन ले सकतें है

Money Tap App से लोन कैसे मिलेगा | Mobile Se 50,000 Ka Loan Kaise Milega

जैसा की मेने ऊपर आपको बताया था की भारत में बहुत सी कम्पनियां स्मार्टफोन user को पर्सनल लोन उपलब्ध करवाती है लेकिन हरेक कम्पनियों पर भरोसा नही किया जा सकता है लेकिन आज जो हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है जिनका इस्तेमाल बहुत से स्मार्टफोन user उपयोग करके हर दिन लाखों का लोन ले रहे है जिसमे Money Tap App से पर्सनल लोन लिया जा सकता है ये कम्पनी लोन के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध करवाती है जिसके माध्यम से आप जरूरत के हिसाब से माल की खरीद दारी भी कर सकतें है चलिए जानते है की Money Tap App से मोबाइल द्वारा लोन कैसे मिलेगा पूरी जानकारी को step-by – step बताएंगे –

Money Tap App se Loan Kaise Milega :-

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PLAY STORE से Money Tap App को इंस्टोल करें |
  • इंस्टोल करने के बाद इस Money Tap App में आपको लॉग इन करना होगा जिसकी user id और password को तैयार करना होगा |
  • इसके बाद आपको पर्सनल लोन के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आपकी मोबाइल स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा |
  • इस पेज पर आपको अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स जैसे खाता नंबर और IFSC Code को इंटर करना है और ok बटन पर क्लिक कर देना है |
  • आपके खाते को वेरीफाई किया जाएगा और आपके सिविल स्कोर को चेक किया जाएगा |
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वेरीफाई का मेसेज जारी होगा उसके अगले 24 घंटे बाद आपके register खाते में जो अमाउंट लोन ले लिए भेजा है उस राशी को भेज दिया जाएगा |
  • ध्यान रहें मोबाइल से लिया गया लोन ब्याज दर के जरीय महंगा पड़ता है इसलिए आप लोन लेने से पहले सभी प्रकार के एप्लीकेशन की पालिसी को जरुर पढ़ लेना बहुत ही जरुरी है |
छात्रों को मिलेगा उच्च शिक्षा के लिए बिना गारंटी लोन, आवेदन प्रोसेस
महिला समूह लोन कैसे मिलेगा, पूरी जानकारी

मोबाइल से आधार कार्ड के जरीय लोन कैसे लें | Aadhar Card se Loan Kaise Milega

Yojana24.com के यूजर्स अगर आधार कार्ड के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको जरुरी सुचना है की आपके आधार कार्ड से आपके सिविल स्कोर चेक किया जाता है उसके बाद फाइनेशियल कम्पनियों द्वारा लोन दिया जाता है अगर आपका पुराना लोन अधुरा है तो आपको आधार कार्ड पर लोन नही दिया जाएगा वैसे आपको बता दें आधार कार्ड पर लोन केवल 50,000 तक ही दिया जाता है चलीए देखते है मोबाइल के जरीय आधार कार्ड से लोन कैसे लिया जाता है |

  • सबसे पहले आपको मोबाइल में Play Store पर जाकर True Balance App को इंस्टोल करना होगा |
  • इसके पश्चात् आपको इंस्टोल करने के बाद आपको इस app की लॉग इन id को create करना होगा |
  • इसके लिए आपके मोबाइल नंबर और इ-मेल को इंटर करना होगा |
  • अब आपकी स्क्रीन पर True Balance App का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा |
  • इसके बाद आपको Full KYC को करवाना होगा ध्यान रहें kyc के लिए आपका आधार कार्ड मुख्य दस्तावेज होगा |
  • इसके बाद आपको पर्सनल लोन के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड नंबर को इंटर करना होगा |
  • इसके बाद ok बटन पर क्लिक कर देना है |
  • आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर otp आएगा उसे आपको इंटर करना है |
  • अब आपको लोन राशी को इंटर करना है |
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वेरीफाई का मेसेज जारी किया जाएगा |
  • अगले 12 घंटों तक आपके बैंक खाते में आधार कार्ड से लिया गया लोन अमाउंट खाते में भेज दिया जाएगा |

( FAQs ) मोबाइल से लोन कैसे मिलेगा?

1 . मोबाइल से 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?

उत्तर – कोई भी स्मार्टफोन यूजर्स अगर मोबाइल से 5 मिनट में लोन लेना चाहते है तो आपको मोबाइल के प्ले स्टोर से True Balance App को इंस्टोल करना होगा इसके माध्यम से आपको 5 मिनट में लोन मिल जाएगा |

2 . मोबाइल से ऑनलाइन लोन कैसे मिलेगा?

उत्तर – आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन लोन ले सकतें है इसके लिए आपके मोबाइल फोन में Dhani Application को इंस्टाल करना होगा इसके माध्यम से ही ऑनलाइन लोन लेना संभव है |

3 . मोबाइल से लोन लेने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?

उत्तर – मोबाइल से लोन लेने के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के माध्यम से लोन ले सकतें है |

4 . मोबाइल से कौन सी कंपनी आसानी से लोन देती है?

उत्तर – धनी app और True Balance App द्वारा मोबाइल से आसानी से लोन मिलता है |

Leave a comment