Gramin Bank ka Balance Kaise Check Kare ( मोबाइल से ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ) :- अगर कोई खाताधारक ग्रामीण बैंक में खाता खुलवा रखा है और वे अपने मोबाइल से ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप आसानी से Gramin Bank Balance Check कर सकतें है वैसे आपको बता दें ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार ने हरेक राज्य के गांवों में ग्रामीण बैंक की सुविधा दे रखी है ताकि लोग अपनी जरूरत के समान को खरीदने के लिए बैंक के माध्यम से पैसों का लेन-देन कर सकें लेकिन इन ग्रामीण बैंकों में ऑनलाइन पैसे चेक करने का कोई भी विकल्प नही है और ना ही ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस सेवा है जिसका लाभार्थी Gramin Bank खाताधारक ले सकें |

लेकिन आज हम इतना आसान तरीका बताएँगे जिसके माध्यम से ग्रामीण बैंक के खाताधारक घर बैठे अपने मोबाइल से ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकेंगे इसके लिए आपको आर्टिकल लास्ट तक पढना पड़ेगा |
मोबाइल से ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें
ग्रामीण बैंक में मोबाइल से बैलेंस कैसे देखें, मोबाइल से ग्रामीण बैंक का पैसा कैसे चेक करें, Gramin Bank ka Balance Kaise Check Kare, मोबाइल से ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें, बड़ोदा ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें, How To Check Bank Balance, ग्रामीण का बैलेंस कैसे चेक करे, ग्रामीण बैंक, मोबाइल से बैंक बैलंस कैसे देखे, बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स, आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक, बैंक बैलेंस चेक करना Number, सबी बैंक बैलेंस चेक,जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर, ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें, Gramin Bank Balance Check, ग्रामीण बैंक बैलंस चेक कैसे करे, How to check rural bank balance, how to check rural bank account balance, how to check mobile bank balance, bank balance check application,
Gramin Bank ka Balance Kaise Check Kare
Gramin Bank ka Balance Kaise Check Kare:- दोस्तों गांवों के खाताधारक ज्यादातर बड़ोदा ग्रामीण बैंक में जाकर अकाउंट खुलवाते है और जब देश में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत जीरों (0) बैलेंस पर अकाउंट ओपन किये थे उस समय ( Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank ) में सबसे ज्यादा खाताधारकों के बैंक अकाउंट खोले गए थे जिसमे केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना के पैसे हर साल 8,000 रूपये इसी बैंक में जारी किये जाते है और साथ में सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को भी बड़ोदा ग्रामीण बैंक में जारी किये जाते है |
लेकिन अधिकांश खाताधारकों को घर बैठे मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने के बारे में जानकारी नही है उनको बैंक में जाकर घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है लेकिन आज का यह ऑनलाइन तरीका इतना ख़ास है की आपको कहीं जाने की आवश्यकता नही है बस आप अपने मोबाइल से घर बैठे ग्रामीण बैंक खाते में मौजूद पैसों को ऑनलाइन चेक कर सकतें है आज के इस डिजिटल जमाने में बैंकों की और से ऑनलाइन सर्विस सेवा को डिजिटल बना दिया है |
बड़ोदा ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें
जिन खाताधारकों का बैंक अकाउंट Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank ( BRKGB) बैंक में है और वे घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन बैलेंस को चेक करना चाहते है तो आपको इसके लिए निचे दिए गए साधारण से स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे आप अपने मोबाइल से ग्रामीण बैंक बैलेंस आसानी से देख सकतें है चलिए शुरू करते है –
Gramin Bank ka Balance Kaise Check Kare :
- सबसे पहले आपको बड़ोदा ग्रामीण बैंक से अपने खाते का ATM लेना होगा |
- इसके बाद मोबाइल में बड़ोदा बैंक का app download करना होगा |
- बड़ोदा बैंक का app आपको Play-Store पर आसानी से मिल जाएगा |
- इसके बाद app को इंस्टोल करना होगा |
- इसके बाद लॉग इन करना होगा जिसके लिए user id और password की जरूरत होगी |
- लॉग इन के बाद password की आवश्यकता हर बार आपको पड़ेगी इसलिए याद रखें |
- अब आपको अपना बैंक खाता app से लिंक करना होगा |
- लिंक करने के पश्चात् आपको अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर को वेरीफाई करवाना होगा |
- अब आपको ATM के लास्ट 6 डिजिट नंबर और CVV नंबर को इंटर करना होगा |
- आपका बड़ोदा ग्रामीण app पूरी तरह से वेरीफाई हो जाएगा |
- अब आपको app के password को ध्यान में रखना है |
- इसके बाद आप check balance के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपको password को इंटर करना है और ok कर देना है आपकी स्क्रीन पर कुल बैलेंस दिखाई देगा इस प्रकार आप बड़ोदा बैंक का बैलेंस ऑनलाइन मोबाइल से चेक कर सकतें है |
ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल से
कोई भी ग्रामीण बैंक का बैलेंस ऑनलाइन मोबाइल से चेक करना है तो आपको इसके लिए आपको 919220055222 नंबर पर मिस कॉल करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया जाएगा उसके पश्चात् आपको SMS बॉक्स में टाइप करना है BALANCE और 919220055222 नंबर पर मेसेज को send कर देना है इसके पश्चात् जैसे ही आपके register मोबाइल नंबर को ऑनलाइन बैंक द्वारा वेरीफाई किया जाएगा तो आपके register मोबाइल नंबर पर वर्तमान में बैंक बैलेंस कितना है उसको मेसेज में दिखाया जाएगा इस प्रकार आप मोबाइल के माध्यम से ग्रामीण बैंक का बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकतें है |
ग्रामीण बैंक का बैलेंस मोबाइल से कैसे चेक किया जाता है
ग्रामीण बैंक अकाउंट के बैलेंस को आप दो तरीके से चेक कर सकतें है जिसमे से आपको जो अच्छा लगे उसी तरीके को अपनाकर अपना वर्तमान Bank Balance Check कर सकतें है हम आपको इस आर्टिकल में ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने के दोनों तरीके हिंदी भाषा में समझाएँगे चलिए शुरू करते है –
(1). मिस कॉल से ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें :-
अगर आप के पास स्मार्टफोन नही है और आप कीपैड मोबाइल से ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपको इसके लिए बैंक के हेल्पलाइन नंबर 919220055222 नंबर पर मिस कॉल करना होगा और उसके बाद आपको SMS बॉक्स में BAL टाइप करके 919220055222 नंबर पर मेसेज को भेजना है आपके register मोबाइल नंबर पर मेसेज आएगा जिसमे आपको ग्रामीण बैंक में वर्तमान में जितना बैलेंस होगा उसको मेसेज में दिखाया जाएगा |
(2). मोबाइल APP के जरीय बैंक बैलेंस कैसे चेक करें :-
आप स्मार्टफोन से gramin bank balance को चेक करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा चलिए जानते है –
- step 1. सबसे पहले आपको मोबाइल के Play Store से googal pay को download करना होगा |
- download के बाद इस app को आपको इंस्टोल करना होगा |
- अब आपको googal pay को लॉग इन करना होगा |
- अब आपको अपनी बैंक शाखा को सेलेक्ट करना होगा |
- इसके बाद आपको आपके ATM के लास्ट 6 संख्या और Date Of Birth को इंटर करना होगा |
- अब आपके गूगल pay के app में आपकी बैंक को add कर दिया है |
- अब आपको password को बनाना होगा ताकि आपके बैंक खाते के साथ अन्य सदस्य द्वारा छेड़छाड़ ना हो |
- इसके बाद check Belence के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको password को आवश्यकता होगी उसको इंटर करना होगा |
- आपकी स्क्रीन पर पूरा बेलेंस दिखाई देगा
- इस प्रकार आप मोबाइल app के जरीय total balance को चेक कर सकतें है |
मेरे खाते में कितना पैसा है कैसे चेक करें
आपके खाते में कितना पैसा है इसको चेक करने के लिए हमने ऊपर दो तरीके बताये है आपको जो तरीका बढ़िया लगे उसी के द्वारा अपने बैलेंस की कुल राशि को चेक कर सकतें है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के खाताधारकों को बैलेंस चेक करने की कई सारी समस्या आती है जिन्हें कुल बैलेंस चेक करने की समस्या होती है इसी समस्या को दूर करने के लिए ही इस आर्टिकल को आपके साथ हमने साझा किया है |
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?
अगर यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों के खाताधारक अपनी ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपको इसके लिए बैंक द्वारा हेल्पलाइन नंबर को जारी किया है उन नम्बरों से आप मिस कॉल कर सकतें है जैसे
आप बैंक बैलेंस को मिस कॉल के द्वारा चेक करना चाहते है तो आपको 919220055222 पर मिस कॉल करना होगा इसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मेसेज आएगा जिसमे आपका कुल बैलेंस दिखाई देगा |
अगर आप मेसेज द्वारा बैलेंस को चेक करना चाहते है तो आपको इसके लिए SMS बॉक्स में BAL को टाइप करना होगा और आपको 07208933148 पर भेज देना है आपके मेसेज बॉक्स में वर्तमान में कुल बैलेंस होगा उतना दिखाई देगा |
ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के जरुरी टिप्स
- खाताधारक के मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना जरुरी है |
- आवेदक का बैंक आकोउंत से पैन कार्ड लिंक होना जरुरी है |
- मिस कॉल के जरीय बैंक बैलेंस देखना चाहते है तो कॉल उन्ही नम्बरों से करें जो register हुए है |
- ध्यान रहे बैंक खाते से समन्धित otp कभी किसी के साथ शेयर ना करें |
- अपने बैंक की डिटेल किसी को ना बताए |
- ग्रामीण बैंक बैलेंस को चेक करने से पहले खाताधारक ATM के लिए जरुर apply करें |
(FAQs ) ग्रामीण बैंक बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें
1 . ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे देखें ?
उत्तर – बेलेंस को देखने के लिए आपको 919220055222 पर मिस कॉल करना होगा आपके टेक्स्ट मेसेज में कुल राशी दिखाई देगी |
2 . आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
उत्तर – आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपको ई-मितेकी दूकान जाना होता वहां पर बायोमेट्रिक के द्वारा ग्रामीण बैंक बैलेंस को चेक करवा सकें है |
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99*99*1# डायल करें.
- आगे अपने आधार कार्ड की 12 अंकों की संख्या दर्ज करें.
- आपको अपना आधार नंबर फिर से दर्ज करके सत्यापित करना होगा.
3 . ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल से?
उत्तर – कीपैड मोबाइल से ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपको इसके लिए बैंक के हेल्पलाइन नंबर 919220055222 नंबर पर मिस कॉल करना होगा और उसके बाद आपको SMS बॉक्स में BAL टाइप करके 919220055222 नंबर पर मेसेज को भेजना है आपके register मोबाइल नंबर पर मेसेज आएगा
4 . बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?
उत्तर – सभी बैंकों के अलग-अलग नंबर होते है जिनके माध्यम से आप कुल बैंक बैलेंस को मोबाइल से चेक कर सकतें है आप निचे के चार्ट को देख सकतें है –
बैंक का नाम | बैंक बैलेंस चेक नंबर |
---|---|
Syndicate Bank | +919664552255 |
PNB Balance | 1800-180-2222 |
ICICI Bank | 02230256767 |
HDFC bank | 1800-270-3333 |
5 . क्या मेरे कार्ड के बिना कोई मेरे खाते से पैसे कैसे निकाल सकता है?
उत्तर – जी हाँ निकाल सकता है अगर आप अपने register मोबाइल नंबर पर आए otp को दूसरों के साथ शेयर करते है तो आपके खाते से पैसे निकाले जा सकतें है इसलिए आप otp को दूसरों के साथ शेयर ना करें इसके अलावा आपके कार्ड से पैसे नही निकालने जा सकतें है अगर आपका कार्ड गुम हो गया है तो बैंक में जाकर अपने कार्ड को बंद अवश्य करवाए |
6 . एक मोबाइल नंबर को कितने बैंक अकाउंट में जोड़ा जा सकता है?
उत्तर – एक मोबाइल नंबर से आप अधिकतम 10 बैंक अकाउंट से लिंक करवा सकतें है लेकिन सामान्य तौर पर आपको केवल 5 बैंकों के साथ ही एक मोबाइल नंबर को लिंक करवाना सुरक्षित माना जाता है |
7 . एक मोबाइल नंबर कितने आधार कार्ड से लिंक हो सकता है?
उत्तर – एक लाभार्थी के मोबाइल नंबर अधिकतम 5 आधार कार्ड नम्बरों से लिंक करवा सकता है इसके अलावा अन्य आधार कैद से मोबाइल नंबर लिंक करवाना है तो दुसरे मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा |