Mobile Par Pan Card Kaise Check Kare : मोबाइल पर पैन कार्ड कैसे चेक करें

Mobile Par Pan Card Kaise Check Kare ( मोबाइल पर पैन कार्ड कैसे चेक करें ) :- इतना आप सभी जानते है की पैन कार्ड के बिना आज कोई भी सरकारी बैंक से आप बैंक अकाउंट नही खुलवा सकतें है और ना ही आप किसी भी कम्पनी से पैन कार्ड के बिना आप लोन इसलिए भारत के सभी लाभार्थियों को पैन कार्ड बनवाना अनिवार्य हो गया है लेकिन आप क्या जानते है की पैन कार्ड का आवेदन आप मोबाइल से भी कर सकतें है और साथ में आप मोबाइल पर पैन कार्ड ओंलीने चेक भी कर सकतें है आपको इस आर्टिकल में Mobile Par Pan Card Kaise Check Kare इसके बारे में बताया जाएगा और साथ में मोबाइल में पैन कार्ड चेक करने के लिए कौन-कौनसे दस्तावेजों की जरूरत होगी इनके बारे में भी बताया जाएगा इसलिए आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें |

Mobile Par Pan Card Kaise Check Kare : मोबाइल पर पैन कार्ड कैसे चेक करें

मोबाइल पर पैन कार्ड कैसे चेक करें | How to Check PAN Card Status on Mobile

मोबाइल पर पैन कार्ड कैसे चेक करें, How to Check PAN Card on Mobile, How to Pay PAN Card on Mobile, मोबाइल पर पैन कार्ड कैसे चेक करें, Download How to Check PAN Card Status on Mobile, How to Track PAN Card on Mobile, How to Check PAN Card Online, मोबाइल पर पैन कार्ड कैसे रें,डाउनलोड मोबाइल पर पैन कार्ड स्टेट्स कैसे चेक करें, Mobile Par Pan Card Kaise Check Kare, पैन कार्ड को मोबाइल पर ट्रैक कैसे करें, पैन कार्ड को कैसे ऑनलाइन चेक करें, parchi se pan card status kaise check kare, pan card status kaise check kare,

utiitsl pan card status check, uti pan card track speed post, pan card tracking number kaise nikale, pan card track kaise kare uti, pan card bana hai ya nahi kaise check kare 2023, how to check pan card status in mobile, pan card bana hai ya nahi kaise check kare, How To Check Pan Card Status, Pan card Status kaise check kare, pan card status, pan status uti, pan status nsdl,

Mobile Par Pan Card Kaise Check Kare

दोस्तों आपको बता दें पैन कार्ड को आप मोबाइल पर आसानी से चेक कर सकतें है इसके लिए सरकार ने दो ऐसी वेबसाइट पोर्टल को लोंच किया है जहाँ से आप अपने पैन कार्ड को चेक कर सकतें है और साथ में अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकतें है Pan Card Check Status को देखने के लिए पहले आपको निचे बताये गए step को देखना होगा लेकिन पैन कार्ड मोबाइल पर चेक करने से पहले ये जान लेना जरुरी है की आपका पैन कार्ड NSDL Portal से बनाया गया है या फिर UTI Portal से इसके बारे में आपको कन्फर्म करना जरुरी है और इसकी जानकारी आपको पैन कार्ड के back side में आसानी से मिल जाएगी क्योकि दोनों ऑनलाइन पोर्टल की प्रक्रिया अलग-अलग है इसलिए आप इसके बारे में पहले जान लेना जरुरी है |

मोबाइल पर पैन कार्ड चेक करने के तरीके

सभी पैन कार्ड धारक अपने पैन कार्ड को मोबाइल पर चेक करने के इन दोनों तरीकों को अपनाकर अपने पैन कार्ड की स्थति एवं पैन कार्ड डाउनलोड कर सकतें है यह दोनों प्रक्रिया अलग-अलग कम्पनी द्वारा जारी किये गए है आपको इस आर्टिकल में Pan Card Check Status के दोनों तरीकों के बारे में बताया जाएगा ताकि जिन पैन धारकों ने NSDL OR UTI पोर्टल दोनों में से अलग-अलग बनवाया है वे सभी पैन कार्ड धारक अपने पैन कार्ड को मोबाइल पर चेक कर सकें |

पोस्ट किसके बारे में है मोबाइल पर पैन कार्ड कैसे चेक करें
उधेश्य सभी पैन कार्ड धारकों को मोबाइल पर पैन कार्ड चेक करवाना
प्रोसेस ऑनलाइन
वर्ष 2023
डाक्यूमेंट्स पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, रिसीव पर्ची नंबर
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक https://tin.tin.nsdl.com/, https://www.trackpan.utiitsl.com/

अपने पैन कार्ड का स्टेटस मोबाइल पर कैसे चेक करें

दोस्तों आप अपने पैन कार्ड का स्टेट्स अपने मोबाइल पर देख सकतें है इसके लिए लाभार्थी पैन कार्ड धारक के पास पैन कार्ड की रिसीव पर्ची ( स्लिप ) से चेक कर सकतें है आपको आज इतना गजब का तरीका बताएँगे की आप अगले 5 मिनट में अपने पैन कार्ड की स्थति को बड़े आसान तरीके से चेक कर सकेंगे क्योकि जिन लाभार्थियों ने अभी-अभी पैन कार्ड का आवेदन किया है तो उनको ये परेशानी जरुर होती है की हमारा पैन कार्ड बना है या नही इसको आप अपने मोबाइल पर घर बैठे बिना एक भी पैसा चार्ज दिए उसे चेक कर सकतें है आपको बस निचे बताये गए साधान स्टेप्स को लगातार फॉलो करना है |

पैन कार्ड खो गया है तो ऐसे डाउनलोड करें

पैन कार्ड में फोटो और सिग्नेचर कैसे चेंज करें

आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक कैसे करें

स्मार्टफोन से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें

पैन कार्ड कैसे पता करें कौनसी कम्पनी द्वारा बना हुआ है

मोबाइल पर पैन कार्ड को चेक करने से पहले आपको यह जानना बहुत ही जरुरी है की आपका पैन कार्ड कौनसी कम्पनी द्वारा बनाया गया है इसे चेक करने के लिए आपके पास पैन कार्ड apply करने की जो पर्ची है उस पर आपको कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट मिल जाएगी जिसमे आपको पता चल जाएगा की आपका पैन कार्ड UTI द्वारा बना है या फिर NSDL द्वारा इसकी जानकारी मिल जाएगी |

इसके अलावा अगर आपके पास पैन कार्ड मौजूद है और आप फिर से पैन कार्ड को ऑनलाइन देखना चाहते है तो फिर आपको अपने पैन कार्ड के back side में पैन कार्ड निर्माता कम्पनी का नाम और उसकी वेबसाइट मिल जाएगी इस प्रकार आप अपने पैन कार्ड की कम्पनी को इन प्रक्रिया के माध्यम से जान सकतें है की हमारा पैन कार्ड कौनसी कम्पनी द्वारा जारी किया गया है |

(1) UTI कम्पनी के पैन कार्ड को कैसे चेक करें

मोबाइल पर uti कम्पनी के पैन कार्ड को कैसे चेक करें :-

दोस्तों अगर आपका पैन कार्ड UTI portal कम्पनी द्वारा जारी किया गया है तो आप निचे बताये गए इन स्टेप्स को देखें आप इन प्रक्रिया से अपने मोबाइल फोन से घर बैठे पता कर सकतें है की हमारा पैन कार्ड किस तारीख को जारी हुआ है और कब तक हमारे बताये गए एड्रेस पर पंहुच जाएगा चलिए शुरू करते है –

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के CROME BROWSER में uti.gov.in की वेबसाइट को ओपन करना होगा |
UTI कम्पनी के पैन कार्ड को कैसे चेक करें
Mobile Par Pan Card Kaise Check Kare
  • आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा |
  • इस पेज पर आपको अपने पैन कार्ड की पर्ची पर U- रिसीव नंबर को इंटर करना है |
UTI कम्पनी के पैन कार्ड को कैसे चेक करें
UTI कम्पनी के पैन कार्ड को कैसे चेक करें
  • निचे के आप्शन में आपको पैन कार्ड नंबर डालने को बोल रहा है अगर आपके पास पैन कार्ड मौजूद है तो आप पैन नंबर दाल सकतें है लेकिन आपने अभी अभी आवेदन किया है तो फिर आप इस आप्शन को BLANK ( खाली ) छोड़ सकतें है |
  • निचे आपको केप्चा कोड को इंटर करना है और उसके बाद निचे आपको SUBMIT पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर पैन कार्ड की डिटेल्स ओपन होगी जिसमे आपका Pan Card Application Number, Name , Pan card Address, Pan Card Type आदि जानकारी मिलेगी |
  • इस प्रकार आपकी स्क्रीन पर आपके पैन कार्ड की स्टेटस की ऑनलाइन प्रक्रिया आप चेक कर सकतें है |
  • यह प्रक्रिया आप अपने मोबाइल फोन पर आसानी से कर सकतें है इसमें आपके पैन कार्ड के स्टेटस को चेक करने के बारे में बताया है |

(2) NSDL कम्पनी के पैन को कैसे चेक करें

दोस्तों अगर आपका पैन कार्ड NSDL पोर्टल से बनवाया गया है तो आप निचे बताई गई इन प्रक्रिया को फॉलो करें आपके द्वारा बनाये गए पैन कार्ड का ऑनलाइन status स्क्रीन पर आसानी से मिल जाएगा जिसमे अआप देख सकतें है की आपका पैन कार्ड किस तारीख को बना है और किस तारीख को NSDL द्वारा जारी किया गया है और आपके घर एड्रेस पर कितनी तारीख को पंहुचेगा और आपको कौनसे पैन कार्ड नंबर मिले है इन सभी प्रकार की जानकारी को अपने मोबाइल से चेक कर सकतें है चलिए निचे वाले सभी स्टेप्स देखते है –

मोबाइल पर NSDL पोर्टल के पैन कार्ड को कैसे चेक करें :-

मोबाइल पर NSDL पोर्टल के पैन कार्ड को कैसे चेक करें
Mobile Par Pan Card Kaise Check Kare
  • आपकी स्क्रीन पर NSDL पोर्टल की वेबसाइट ओपन हो जाएगी |
मोबाइल पर पैन कार्ड कैसे चेक करें
Smartphone Par Pan Card Kaise Check Kare
  • इस होम पेज पर आपको पैन कार्ड download, पैन कार्ड Reprint, Pan card Status आदि के विकल्प मिलेंगे |
  • आपको केवल पैन कार्ड स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना है |
मोबाइल पर NSDL पोर्टल के पैन कार्ड को कैसे चेक करें :-
मोबाइल पर NSDL पोर्टल के पैन कार्ड को कैसे चेक करें
  • अब आपकी स्क्रीन पर फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको PEN CARD New के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको निचे के विकल्प में आपको पैन कार्ड रिसीव पर्ची नंबर को इंटर करना होगा |
  • और लास्ट में निचे आपको केप्चा कोड को भरना होगा और बादमे आप निचे submit के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको आपके द्वारा apply किये गए पैन कार्ड का स्टेटस मिले जाएगा |
  • जिसमे लाभार्थी का नाम, पैन कार्ड नंबर, पैन कार्ड जारी की गई तारीख , पैन कार्ड कब तक आपके एड्रेस पर पंहुचेगा आपकी date of birth आदि मिल जाएगी |
  • इस पारकर आपका पैन कार्ड मोबाइल पर आसानी से चेक किया जा सकता है |

मोबाइल पर पैन कार्ड ट्रैक कैसे करें

दोस्तों आपने पैन कार्ड का आवेदन कर दिया है और अभी तक आपके एड्रेस पर पैन कार्ड को नही पंहुचाया गया है तो आप ये जान सकतें है की आपका पैन कार्ड कहाँ तक पंहुचा है और कब तक आपके एड्रेस पर पहुँच जाएगा इसे Pan Card Track कहते है यानि आप अपने पैन कार्ड को मोबाइल के माध्यम से ट्रैक भी कर सकतें है इसके लिए आपको अपने पैन कार्ड के जारी होने के बाद आपकी gmail id पर ट्रेकिंग नंबर मिलेगा उसके जरीय ट्रेक किया जाएगा इसके लिए आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें –

UTI PORTAL पैन कार्ड कैसे ट्रैक करें :-

  • आपको सबसे पहले पैन कार्ड ट्रेकिंग के लिए UTI PORTAL की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा |
  • इस होम पेज पर आपको पहले पैन कार्ड रिसीव नंबर की सहायता से ओपन करना होगा |
  • इसके पश्चात् आपको PAN CARD TRAKING के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको gmail id में मौजूद ट्रेकिंग नंबर को इंटर करना होगा |
  • इसके बाद निचे submit बटन पर क्लिक कर देना है |
  • आपकी स्क्रीन पर आपके पैन कार्ड की ट्रेकिंग ओपन हो जाएगी जिसमे पता चलेगा की आपका पैन कार्ड वर्तमान में कहाँ तक पंहुचा है |
  • इस प्रकार आप पैन कार्ड की ट्रेकिंग अपने मोबाइल फोन से कर सकतें है |

NSDL PORTAL से बने पैन कार्ड को कैसे ट्रेक करें :-

  • आप सबसे पहले NSDL PORTAL की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें |
  • वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा |
  • होम पेज पर आपको कई विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको PAN CARD TRACKING के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमे आपको gmail में मिले ट्रैकिंग नंबर को इंटर करना होगा |
  • उसके बाद आप निचे submit बटन पर क्लिक कर देना है |
  • आपकी स्क्रीन पर वर्तमान में मोजूद पैन कार्ड का एरिया ट्रेकिंग हो जाएगा उसमे पता चल जाएगा की आपका पैन कार्ड वर्तमान में कहाँ पर उपस्थित है |
  • इस प्रकार आप मोबाइल पर पैन कार्ड ट्रेकिंग कर सकतें है |

( FAQs ) Mobile Par Pan Card Kaise Check Kare

1 . मोबाइल में पैन कार्ड कैसे चेक करें?

सभी स्मार्टफोन यूजर्स अपने पैन कार्ड को मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकतें है इसके लिए आपको crome browser में पैन कार्ड निर्माता कम्पनी की वेबसाइट को ओपन करना होता है वहां से ऑनलाइन चेक स्टेट्स को देख सकतें है |

2 . मोबाइल पर पैन कार्ड ट्रैक कैसे करें?

आप अगर अपने स्वयं के पैन कार्ड को track करना चाहते है तो आपको पैन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने पैन कार्ड को ट्रैक भी कर सकतें है |

3 . मोबाइल पर पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

जिन लाभार्थी पैन कार्ड धारकों को अपना पैन कार्ड मोबाइल पर download करना है तो आप सबसे पहले आपके द्वारा बनाए गए पैन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा , उसके बाद आपको पैन कार्ड download के विकल्प पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको पैन नंबर को० इंटर करना होगा, और निचे केप्चा इंटर कर submit कर देना है, और आपका पैन कार्ड download पीडीऍफ़ के रूप में सेव हो जाएगा |

4 . मोबाइल पर पैन कार्ड status check कैसे करें?

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के CROME BROWSER में uti.gov.in की वेबसाइट को ओपन करना होगा |
  • आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा |
  • इस पेज पर आपको अपने पैन कार्ड की पर्ची पर U- रिसीव नंबर को इंटर करना है |
  • निचे के आप्शन में आपको पैन कार्ड नंबर डालने को बोल रहा है अगर आपके पास पैन कार्ड मौजूद है तो आप पैन नंबर दाल सकतें है लेकिन आपने अभी अभी आवेदन किया है तो फिर आप इस आप्शन को BLANK ( खाली ) छोड़ सकतें है |
  • निचे आपको केप्चा कोड को इंटर करना है और उसके बाद निचे आपको SUBMIT पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर पैन कार्ड की डिटेल्स ओपन होगी जिसमे आपका Pan Card Application Number, Name , Pan card Address, Pan Card Type आदि जानकारी मिलेगी |
  • इस प्रकार आपकी स्क्रीन पर आपके पैन कार्ड की स्टेटस की ऑनलाइन प्रक्रिया आप चेक कर सकतें है |
  • यह प्रक्रिया आप अपने मोबाइल फोन पर आसानी से कर सकतें है इसमें आपके पैन कार्ड के स्टेटस को चेक करने के बारे में बताया है |

Leave a comment