मध्य प्रदेश राशन कार्ड आवेदन (MP Ration Card Online Apply Form ) :- एमपी राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के जिन परिवारों ने अभी तक राशन कार्ड नही बनवाया है या फिर राशन कार्ड में किसी प्रकार का बदलाव करना चाहते है जैसे राशन कार्ड में नया नाम जोड़ना है , address change करना है या फिर आपको फोटो update करवानी है तो इसके लिय राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा online portal की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है जिसके माध्यम से आप अपना राशन कार्ड बना सकते है मध्य प्रदेश सरकार ने ration card को तीन भागों में विभाजित किया है और इन तीनो को अलग अलग वार्षिक आय एवं परिवार की आर्थिक स्थति के आधार पर वर्गीकृत किया है जिसके बारे में निचे विस्तार से बताया है |

मध्य प्रदेश राशन कार्ड
MP Ration Card Online Apply Form | मध्य प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन | मध्य प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Madhya Pradesh Ration Card Apply Online | मध्य प्रदेश एपीएल /बीपीएल राशन कार्ड फॉर्म | Madhy Pradesh Ration Card Yojana | Ration Card MP in Hindi | एमपी राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म | मध्य प्रदेश राशन कार्ड आवेदन 2023 | MP Ration Card Apply Form |
Madhya Pradesh Ration Card Apply Online
आप जिस केटेगरी के अंतर्गत आते है उस केटेगरी के अनुसार अपना new ration card का apply कर सकते है इसके बाद आपको मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनाएं एवं आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी उन सभी का बेनिफिट मिलना शुरू हो जाएगा चलिय जानते है की new राशन कार्ड कैसे बनवाए और राशन कार्ड बनाने के लिय कौन-कौन से documents की आवश्यकता होगी और राशन कार्ड के जरीय क्या-क्या लाभ मिलेंगे इन सभी के बारे में डिटेल से चर्चा करते है इसलिय आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक और राशन कार्ड का लाभ उठाएं |
Madhy Pradesh Ration Card Yojana
एमपी राज्य के जिन परिवारों ने अभी तक राशन कार्ड नही बनवाया है या फिर पुराने वाले राशन कार्ड में किसी प्रकार का नाम या address में missprint है तो वे अपने राशन कार्ड में update करवा सकते है राज्य सरकार इसके लिय एमपी राशन कार्ड online portal को शुरू किया है जिसके माध्यम से राशन कार्ड नवीनीकरण करवा सकते है यह योजना प्रदेश के करीब सभी जिलों के किसान परिवार करवा सके इसके लिय खाद्य सुरक्षा विभाग की अधिकारिक वेबसाइट को शुरू किया है आज के समय में मध्य प्रदेश सरकार जिन परिवारों के पास राशन कार्ड की उपलब्धता है |
MP Ration Card Yojana List Suchi
उन परिवारों को अनेको योजनाओं जैसे खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा ration card परिवारों को गेंहू , चावल एवं चीनी की सुविधा उपलब्ध करवाती है तथा जो परिवार BPL और अन्तोदय की श्रेणी के अंतर्गत आते है उन राशन कार्ड परिवारों को पक्के मकान की सुविधा प्रदान करती है साथ में जिन ration card परिवारों के गरीब बच्चे राज्य की मान्यता प्राप्त school में पढ़ते है उनको स्कालरशिप की व्यवस्था भी प्रदान करती है साथ में और भी अनेको योजनाए है जिनका लाभ प्रदेश के करीब 1 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को लाभ प्रदान इसी राशन कार्ड के माध्यम से किया जाता है |
MP Ration Card के प्रकार | types of ration card
मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी राशन कार्ड को तीन भागों में वर्गीकृत किया है जिसमे परिवार की वार्षिक आय एवं आर्थिक स्थति को ध्यान में रखकर बनाया जाता है उसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है इसलिय आप new राशन card का apply करना चाहते है तो आप निचे बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही online खाद्य सुरक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन करे |
APL RATION CARD – एपीएल राशन कार्ड
इस apl राशन कार्ड की सूचि के अंतर्गत मध्य प्रदेश के वे परिवार आते है जिनके परिवार की सालाना आय 10,000 रुपया से अधिक है और उनके परिवार की आर्थिक स्थति एवं परिवार के जीवन यापन में ज्यादा मुश्किल नही होती है या फिर उनके घर में अगर कोई एक सदस्य सरकारी या प्राइवेट विभाग में कर्मचारी है जिससे उनकी जरुरतो को पूरा करता है उन परिवारों को राज्य सरकार ने APL RATION CARD की सूचि में जोड़ने का फैसला किया है और साथ में apl परिवार के अंतर्गत वे परिवार जोड़े जाएँगे जिनके पास रहने के लिय पक्के मकान की सुविधा है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करते है |
BPL RATION CARD बीपीएल राशन कार्ड
बीपीएल राशन कार्ड के अंतर्गत राज्य के उन परिवारों को जोड़ा जाएगा जिन परिवारों की वार्षिक आय 10,000 रुपया से कम है जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है और घर में पक्के मकान की सुविधा नही है उन परिवारों की आर्थिक दशा बहुत ख़राब है उन परिवारों को एमपी सरकार bpl परिवार की शेनी के अंतर्गत शामिल करेगी अगर आप में से कोई भी परिवार इस केटेगरी के अंतर्गत आते है तो आप खाद्य सुरक्षा विभाग portal से online Registration करवा सकते है |
AAY RATION CARD एएवाई राशन कार्ड
इस राशन कार्ड की श्रेणी के अंतर्गत एमपी राज्य के वे परिवार शामिल किए जाएँगे जिनके परिवार की वार्षिक आय बिलकुल नही होती है परिवार की आर्थिक स्थति इतनी ख़राब होती है की सुबह का खाना खाने के बाद श्याम का भोजन की व्यवस्था भी बिलकुल नही होती है और अगर श्याम का भोजन खाने के बाद सुबह के भोजन की आशंका नही है उन परिवारों को अन्तोदय राशन कार्ड की सूचि में जोड़ने का फैसला किया है जिनके पास रहने के लिय छत नही है कमाने वाला घर में कोई भी सदस्य नही है उन परिवारों को राज्य सरकार अन्तोदय राशन कार्ड की श्रेणी में जोड़ने का फैसला किया है |
MP Ration Card Yojana – Highlights
Yojana Name | MP Ration Card Yojana 2023 |
योजना का शुभारम्भ | मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा |
लाभार्थी | एमपी राज्य के सभी किसान परिवार |
उधेश्य | मध्य प्रदेश राज्य के सभी परिवारों को राशन कार्ड की उपलब्धी करवाना |
विभाग का नाम | एमपी खाद्य सुरक्षा विभाग |
Yojana Types | State Lavel Scheme |
आवेदन प्रक्रिया | online |
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक | http://nfsa.samagra.gov.in/Default.aspx |
शुरू कब की गई | वर्ष 2023 |
मध्य प्रदेश राशन कार्ड online apply
एमपी राज्य के जिन परिवारों ने अभी तक राशन कार्ड की सुविधाओं का लाभ नही उठाया है या फिर राशन कार्ड में नाम या address में गलती है तो वे अब वर्ष 2022 में अपने ration card में सुधार कर सकते है क्योकि मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी राशन कार्ड की online portal सेवा को एकबार फिर से शुरू कर दिया है आप http://nfsa.samagra.gov.in/Default.aspx की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है आपके पास जैसे ही राशन कार्ड की उपलब्धता हो जाएगी |
उसके बाद आपको राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा जो भी योजनाए एवं खाद्य आपूर्ति विभाग से गेंहू चावल एवं चीनी जैसे राशन सामग्री वितरण किए जाते है उन सभी का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा जिसे आपकी आर्थिक जरूरो में कुछ सहायता मिलेगी तथा जो परिवार bpl या अन्तोदय की श्रेणी के अंतर्गत आएँगे उनको पक्के मकान की सुविधा मिलेगी इसलिय आप जल्दी से अपनी योग्यता एवं केटेगरी के हिसाब से online आवेदन करें |
- एमपी कन्या विवाह योजना आवेदन फॉर्म
- मध्य प्रदेश निकाह योजना
- मध्य प्रदेश कल्याणी विवाह योजना आवेदन फॉर्म
- मध्यप्रदेश ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए
- मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना पंजीयन फॉर्म
- जीवन शक्ति योजना मध्य प्रदेश
- एमपी बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन
- कृषि सब्सिडी योजना मध्यप्रदेश
- मध्यप्रदेश आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाये
एमपी राशन कार्ड का उधेश्य क्या है
राज्य सरकार का इन mp ration card yojana को शुरू करने के पीछे उधेश्य रखा है की प्रदेश के जितने भी परिवार जो आज भी बगेर राशन कार्ड के है जिनके पास राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड की सुविधा प्रदान की जा रही है उन सभी का लाभ अभी तक नही उपलब्ध किया है उन सभी परिवारों को राशन कार्ड की उपलब्धता करवाना एवं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुँचाना इसके लिय राज्य सरकार खाद्य आपूर्ति विभाग की online portal के जरीय आवेदन करवाना |
जिससे इन गरीब परिवारों के बच्चो को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार करने के उधेश्य से शुरू किहे जिससे इस कोरोना जैसी संकट घडी में आर्थिक मदद प्रदान की जाए उसी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिय राज्य सरकार ने इस एमपी राशन कार्ड योजना 2023 को शुरू किया है |
mp rashan card yojana form के लाभ व् विशेषताएँ
- इस राशन कार्ड योजना का लाभ मध्यप्रदेश राज्य के सभी गरीब परिवारों को उपलब्ध करवाया जाएगा |
- जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नही है या फिर राशन कार्ड में कुछ नाम या address में missprint है उनको राशन कार्ड में सुधार करवाना है जिससे राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है |
- जब इन गरीब परिवारों के पास राशन कार्ड होगा तो राज्य सरकार इन गरीब परिवारों को गेंहू , चावल , चीनी , दाल , आदि की सुविधा प्रदान करेगी |
- जो गरीब परिवार आज भी बिना मकान के सडको के किनारे झुगी झोपड़ियाँ में रहते है उनको मक्के मकान की सुविधा उपलब्ध करना है |
- राज्य के जो बच्चे गरीब परिवार से है उनको शिक्षा के अवसर प्रदान करने का लाभ मिलेगा |
- गरीब युवाओं को उच्च शिक्षा के वास्ते आर्थिक स्कालरशिप की सुविधा प्रदान करना है |
- जिन परिवारों के पास राशन की उपलब्धता है उन्हें छात्रवृति एवं पेंशन का लाभ प्रदान किया जाएगा |
एमपी राशन कार्ड योजना के दस्तावेज , पात्रता
- लाभार्थी परिवार के पास आधार कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- श्रमिक कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल number
mp ration card yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
मध्य प्रदेश राज्य के जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नही है और वे राशन कार्ड बनाना चाहते है तो आप new राशन कार्ड बनाने के लिय निचे बताए गए follow करे |
- सबसे पहले लाभार्थी परिवार को एमपी खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

- आप जैसे ही link पर click करेंगे तो आपके सामने खाद्य आपूर्ति विभाग का डैशबोर्ड open हो जाएगा |
- इस डैशबोर्ड पर समग्र ऑनलाइन portal पर click करना होगा |

- इसके बाद आप जैसे ही समग्र पोर्टल पर click करेंगे तो आपके सामने एक new फॉर्म page open हो जाएगा |
- इसके बाद आपके सामने applicant for the new register का option दिखाई देगा उस पर click करना होगा |

- आप जैसे ही उस पर click करना होगा तो आपके सामने एक आवेदन फॉर्म open हो जाएगा |
- जिसमे आपको लाभार्थी परिवार के सदस्य की डिटेल जैसे नाम , पता , आधार number ,address आदि डिटेल को भरना होगा |
- उसके बाद आप ऊपर बताए गए सभी documents को verify करना होता है |

- उसके बाद submit button पर click करना होता है और आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा |
मध्य प्रदेश राशन कार्ड सूचि कैसे देखें
किसी भी प्रदेश की राशन कार्ड सूचि को देखने के लिय आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर जाना होता है वहां पर सरकार द्वारा प्रदेश के सभी आवेदन कर्ताओं की जिलेवार लिस्ट सूचि को ऑनलाइन जारी किया जाता है इस लिस्ट सूचि में जिन लाभार्थियों का नाम लिस्ट सूचि में मौजूद होगा उनको सरकार द्वारा राशन कार्ड दिया जाएगा और जिन लाभार्थियों ने मध्य प्रदेश राशन कार्ड के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन नही किया है तो आप नजदीकी जन सेवा केंद्र से राशन कार्ड पंजीकरण करवा सकतें है |
MP Ration Card Online Apply Form, मध्य प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन, मध्य प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, Madhya Pradesh Ration Card Apply Online, मध्य प्रदेश एपीएल /बीपीएल राशन कार्ड फॉर्म, Madhy Pradesh Ration Card Yojana, Ration Card MP in Hindi, एमपी राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म, मध्य प्रदेश राशन कार्ड आवेदन 2023, MP Ration Card Apply Form,मध्य प्रदेश राशन कार्ड आवेदन 2023, MP Ration Card Apply Form,mp ration card kaise banaye, mp ration card apply online,