कृषि सब्सिडी योजना मध्यप्रदेश 2022 :- भारत एक कृषि प्रधान देश है इसमें ज्यादातर लोगो के पास रोजगार के रूप में केवल खेती है लोग अपने खेतों की फसल पैदावार से ही जीवन यापन करते है और इस भारत देश का विकास भी किसानों के माध्यम से ही संभव है किसानों के इस रोजगार को कम समय में ज्यादा पैदावार करवाने के लिय आधुनिक कृषि उपकरण का होना आज के समय में बहुत जरुरी है लेकिन देश के गरीब किसान इन आधुनिक तकनिकी यंत्रों को खरीदने में असक्षम है जिसके कारण खरीद नही कसते है तो फिर सरकार ने किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिय कृषि उपकरण सब्सिडी योजना को शरू किया है |
एमपी किसान अनुदान योजना 2022 आवेदन करे , mp krishi upkaran subsidy yojana registration , krishi subsidy yojana madhyapradesh , krishi subsidy yojana list , कृषि सब्सिडी योजना मध्यप्रदेश ,एमपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म ,
इस krishi yantra subsidy योजना के तहत प्रत्येक किसान को उपकरण की खरीद पर सरकार 40 % की आर्थिक सब्सिडी प्रदान करेगी यानि कोई भी किसान अगर मन लीजिये 1,00000 रुपया रोटर या कोई भी हार्वेस्टर की खरीद करता है तो उनको सरकार की और से 40,000 रुपया की सब्सिडी मिलेगी यानि उस तकनिकी यंत्र की लगत केवल 60,000 रुपया में उपलब्ध हो जाएगा अब आपको खरीदना है तो पहले ऑनलाइन पंजीकरण करवाए जिसकी जानकारी आज के इस आर्टिकल में मिलने वाली है आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |
शिवराज सिंह सरकार ने राज्य के किसानों को तकनिकी कृषि उकरण सब्सिडी पर उपलब्ध करवाने के लिय राज्य में कृषि उपकरण सब्सिडी योजना मध्य प्रदेश को शुरू किया है इस योजना की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया राज्य सरकार ने 22 मई 2022 को प्रदेश में शुरू किया है और इसकी लास्ट डेट राज्य सरकार ने 16 जून 2022 रखी है इस तारीख से पहले प्रदेश का कोई भी किसान अपनी जरूरत के हिसाब से ट्रेक्टर , हेरा , rotarvestar , किल्टीवेटर , रिपर आदि उपकरणों की खरीद करना चाहते है तो सरकार उस किसान को 40 % तक की आर्थिक सब्सिडी देने का फैसला किया है ताकि प्रदेश के किसान कम समय में फसलों की अच्छी पैदावार कर सकें |
मध्य प्रदेश सरकार का उधेश्य है की राज्य के किसानों की अर्थव्यवस्था को सुधारना एवं जिन किसानों के पास कृषि करने के तकनिकी उपकरण नही है उन किसानों को आधुनिक तरीके के जितने भी डिजिटल कृषि उपकरण है उनकी प्राप्ति करवाना है वैसे आप सभी जानते है की गरीब किसान इन तकनिकी यंत्रों की खरीद नही कर सकतें है क्योकि उनके पास प्रयाप्त धन नही होता है तो |
इसी परेशानी को दूर करने के लिय राज्य सरकार ने कृषि सब्सिडी योजना को लागु किया है इस योजना के अंतर्गत जो लाभार्थी किसान अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएगा उस किसान को कृषि उपकरण की खरीद पर 40 % subsidy मध्य प्रदेश सरकार की और से दी जाएगी |
चौहान सरकार ने वैसे तो कृषि उपकरण सब्सिडी योजना की आवेदन प्रक्रिया हर साल शुरू की जाती है और अब तक प्रदेश के लाखों किसानों को इस योजना का फायदा दिया है लेकिन जो किसान वर्ष 2022 में कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में ऑनलाइन पंजीकरण करवाना चाह्ते है तो राज्य सरकार ने इसकी शुरुआत 22 मई 2022 को प्रदेश में शुरू की थी और इसकी लास्ट डेट की बात करें तो आप 28 जून 2022 तक श्याम को 5 बजे तक इसका रजिस्ट्रेशन करवा सकतें है इस krishi upkaran subsidy yojana का लाभ प्रदेश के सभी जिलों के गरीब एवं मध्यम वर्ग के किसान कर सकतें है |
प्रदेश सरकार राज्य के जिन किसान भाइयों ने मध्यप्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के तहत 28 जून से पहले पंजीकरण करवाया है उन सभी किसानों का चयन राज्य सरकार करने वाली है जिन किसानों को इस योजना के तहत चयन किया जाएगा उन सभी किसानों की राज्य सरकार जिलेवार लिस्ट सूची जारी करेगी अब आपको बता देतें है की राज्य सरकार कृषि उपकरण सब्सिडी योजना लिस्ट को 23 जुलाई 2022 तक जारी करने वाली है इस लिस्ट में जिन किसानों का नाम होगा वाही किसान आर्थिक कृषि सब्सिडी ले सकेंगे |
मध्यप्रदेश आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाये
राज्य सरकार ने किसानों की एक निश्चित पात्रता को निर्धारित किया है यह पात्रता अलग -अलग कृषि उपकरणों की खरीद पर निर्भर करेगी आप जिस जरूरत के हिसाब से उपकरण खरीदेंगे उसी के आधार पर आपकी पात्रता का होना बहुत जरुरी है | जैसे –
ट्रेक्टर सब्सिडी :-
ट्रेक्टर से चलने वाले कृषि उपकरण के लिय योग्यता :-
प्रदेश के इच्छुक किसान जो इस कृषि उपकरण योजना के सभी तकनिकी यंत्रों में से किसी भी यंत्र की खरीद करना चाहते है और सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते है तो आप निचे बताये गए सभी स्टेप्स को follow करें |
Note :- आपसे किसान भाइयों हमारी रिक्वेस्ट है की आप जब भी कोई भी योजना का आवेदन फॉर्म भरें तो जन सेवा केंद्र या csc portal से ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाए ताकि आवेदन में किसी प्रकार की गलतियाँ ना हो |
शिवराज सिंह सरकार ने किसानों की आय में वृद्धि करने के लिय कृषि उपकरण सब्सिडी योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश का कोई भी किसान कृषि करने के नए आधुनिक उपकरण की खरीद करेगा उसको 50 % की कृषि subsidy प्रदान करेगी यानि आपको प्रत्येक कृषि उपकरण पर 1,00000 रुपया के पीछे 40,000 से 60,000 रुपया की छुट मिलेगी |
कोई भी किसान राज्य में एमपी कृषि सब्सिडी योजना के तहत trector की खरीद करेगा उसको 40 HP के trector पर आपको 50 % की आर्थिक सब्सिडी मिलेगी |
मध्य प्रदेश सरकार रोटावेटर की खरीद परआपको 40 % से 50 %की सब्सिडी प्रदान करेगी यानि रोटावेटर की मार्केट रेट 70,000 रुपया है तो आपको 30,000 से 34,000 रुपया की छुट मिलेगी |
राज्य सरकार ने कृषि विभाग मत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट को लोंच कर रखा है आप वहां पर जाकर अपना new रजिस्ट्रेशन करवा सकतें है उसके पश्चात् आपके फॉर्म की ऑनलाइन जाँच की जाएगी उसके बाद ही आपको योजना का लाभ दिया जाएगा आपको बता दें राज्य के सभी किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है जिसके पास 5 हेक्टेयर से अधिक की कृषि भूमि है वे सभी इस dbt.mpdage.org से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकतें है |
इस प्रधानमंत्री ट्रेक्टर योजना के लिय सरकार ने कम से कम 5 हेक्टेयर की कृषि भूमि किसान के पास होना अनिवार्य है तभी आप trector योजना का लाभ उठा सकतें है |
कोई भी किसान अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिय कृषि उपकरण की खरीद करना चाहते है उनको पहले अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके पश्चात् ही आपको सरकार द्वारा कृषि यंत्र पर 40 % से 50 % की आर्थिक सब्सिडी मिलेगी आपको बता दें कम से कम आपको 40,000 से 60,000 की बचत प[रत्येक कृषि उपकरण पर मिलेगी |
गहलोत सरकार की और से किसानों को ट्रेक्टर की खरीद करने पर कोई भी सब्सिडी देने का फिक्स प्रतिशत नही दिया है और ज्यादातर कृषि यंत्रों पर लगभग 30 % से 50 % की subsidy सरकार द्वारा दी जाती है |
एमपी किसान अनुदान योजना 2022 आवेदन करे , mp krishi upkaran subsidy yojana registration , krishi subsidy yojana madhyapradesh , krishi subsidy yojana list , कृषि सब्सिडी योजना मध्यप्रदेश ,एमपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म ,राजस्थान में ट्रैक्टर पर सब्सिडी कितनी है?, कृषि यंत्र सुब्सिदी पर कैसे खरीदें?, प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना में कितनी जमीन होनी चाहिए?, कृषि यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, मध्यप्रदेश में ट्रैक्टर पर कितनी सब्सिडी मिलती है?, Krishi Subsidy Yojana Registration, krishi upkaran subsidy yojana list, krishi yantra subsidy yojana aavedan form,
नरेगा सूची में अपना नाम कैसे चेक करें , नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट सूची में नाम कैसे देखें , नरेगा…
नरेगा जॉब कार्ड आवेदन कैसे करें ( Nrega Job Card Registration ) :- देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने…
यूपी कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नंबर 2022 ( Kanya Sumangala Yojana Panjiyan Form ) :- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य…
Mukhyamantri Udyami Yojana Registration Form ( मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार 2022 ) – बिहार राज्य के मुख्यमंत्री प्रदेश के शिक्षित युवाओं…
रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन बिहार 2022 (bihar Rojgar Mela Panjiyan Form) :- बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रदेश के शिक्षित एवं होनहार युवाओं को…
छत्तीसगढ़ न्यू राशन कार्ड आवेदन पत्र (Chhattishgarh Ration Card Check List) :- राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के गरीब एवं असहाय नागरिकों…
View Comments