कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार आवेदन फॉर्म – Krishi Input Sabsidy Yojana Registration

कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार ( Krishi Input Sabsidy Yojana Registration Form ) : – बिहार सरकार प्रदेश के गरीब किसानो की आय में वृद्धि करने एवं प्राकृतिक आपदाओं एवं ओलावृष्टी या फिर तूफान की वजह से जिन किसान भाइयों के खेतो में फसलो का नुकसान हुआ है उनको आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिय राज्य सरकार ने बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना को शुरू किया है |

इस Bihar Krishi Input Anudan Yojana के माध्यम से जो किसान बिना सिचाई के खेतो में फसल की पैदावार करते है और उनके खेतो में तूफान या ओलावृष्टी की वजह से फसल नष्ट हो गई है उनको राज्य सरकार अनुदान के रूप में प्रति हेक्टेयर 6800 रुपया प्रदान करेगी और जो किसान भाई अपनी फसलो को सिंचाई के द्वारा करते है |

कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार 2022 : Krishi Input Sabsidy Yojana Registration Form
कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार – Krishi Input Sabsidy Yojana Registration

कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना | Bihar Krishi Input Anudan Yojana | कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार ऑनलाइन पंजीकरण | Krishi Input Subsidy Scheme Apply | Krishi Input Sabsidy Yojana Apply Form | कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन | Krishi Input Subsidy Scheme Form | कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार ऑनलाइन पंजीयन | Krishi Input Sabsidy Yojana Registration Form |

Bihar Krishi Input Anudan Yojana Apply Form

उनकी फसलो के नुकसान की भरपाई के लिय अनुदान बाढ़ राहत के रूप में प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 13,500 रुपया की राशी सीधे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करेगी और जो किसान परिवार बगानी फसलों की पैदावार सिंचाई के यंत्रों द्वारा करते है और उनकी फसल आंधी तूफान या ओलावृष्टी के कारण नष्ट हुई है उनको राज्य सरकार 18,000 रुपया की वितीय अनुदान देने की घोषणा की है |

लेकिन इसके लिय लाभार्थी किसानो को Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2022 के अंतर्गत online portal के जरीय कृषि इनपुट अनुदान के अंतर्गत अधिकतम 2 हेक्टेयर भूमि के लिय फसल बिमा का भुगतान देय करना होगा |

बिहार कृषि सब्सिडी योजना में आवेदन कैसे करें

जो किसान फसलों को सिंचाई एवं बिना सिंचाई के करते है उनको 1000 रुपया का भुगतान करना होगा और जो बगानी फसलो की पैदावार के लिय राहत सहायता लेना चाहते है उनको 2000 रुपया का भुगतान देय करना होगा चलिय किसान भाइयों जानते है कृषि इनपुट अनुदान योजना क्या है , योजना का उधेश्य , लाभ , पात्रता , और online पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से इसलिय जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक और योजना का लाभ उठाएं |

Bihar Krishi Input Anudan Yojana List

राज्य सरकार प्रदेश की किसानो को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिय एक कृषि इनपुट अनुदान योजना की शुरुआत की है यह योजना प्रदेश के उन किसानो के लिय है जो हर साल किसी न किसी प्राकृतिक आपदाओं के सकंट में आ जाते है जिनके कारण उनकी फसलो का अत्यधिक नुकसान झेलना पड़ता है जिसके कारण प्रदेश के किसान दिन प्रतिदिन आत्महत्या करते जा रहे है जिससे बिहार की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है इसी परेशानी को मध्य नजर रखते हुए बिहार सरकार ने कृषि अनुदान योजना को शुरू किया है इस योजना के लिय राज्य सरकार हर साल की तरह इस बार भी किसानो की आर्थिक मदद के लिय बजट पारित किया है |

कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Bihar Krishi Input Anudan Yojana – जिसका लाभ प्रदेश के हर किसान परिवार को दिया जाएगा जो किसान किसी आंधी तूफान या ओलावृष्टी एवं बाढ़ की चपेट में आ जाते है जिसने भरी नुकसान होता है उनकी पैदावार बिल्कल कम हो जाती है उन किसानो को राज्य सरकार आर्थिक मदद के रूप में किसानो को 4 भागों में वर्गीकृत किया है जो किसान अपने खेतो की फसलों को बिना सिंचाई के बरसात पर निर्भर होकर पैदावार करते है उनको अगर ओलावृष्टी या तूफान से नुकसान होता है उनको राज्य सरकार 68,00 रुपया की आर्थिक सहायता प्रति हेक्टेयर के हिसाब से वितरण करेगी और जो किसान भाई अपनी फसलो की पैदावार सिंचाई के कृषि यंत्रो के मध्यम से करते है |उनको नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 13,500 रुपया की राशी वहन की जाएगी |

2000 करोड़ का बजट किसानों को मिलेगा

और जो किसान सिंचाई के जरीय बगानी फसल जैसे कोफ़ी , चाय तिलहन की खेती करते है उनको राज्य सरकार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 18,000 रुपया की सहायता प्रदान करेगी तथा जिन किसानो की उपजाऊ भूमि के अंदर बाढ़ या तूफान की वजह से खेतो में बालुई मिटटी या कंक्रीट का दल 3 इंच से अधिक हो जाएगा उन किसानो को 12,200 रुपया प्रति हेक्टेयर के हिसाब से वितरण किए जाएँगे |

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना का उधेश्य क्या है

प्रदेश सरकार का मुख्य उधेश्य है की राज्य के किसानो को होने वाले इन प्राकृतिक आपदाओं के नुकसान के लिय कुछ आर्थिक मदद प्रदान करना जिससे उनके परिवार की मुलभुत आवश्यकताओ की आपूर्ति हो सके किसान दुबारा से अपने खेतो की फसलो की पैदावार के लिय अच्छे उत्तम क्वालिटी के बीजो की प्राप्ति कर फिर से नई फसलो की पैदावार कर फिर से राज्य की अर्थव्यवस्था को सुधार सके इसी उधेश्य को पूर्ण करने के लिय राज्य सरकार ने इस Bihar Krishi Input Anudan Yojana को शुरू किया है इस योजना के शुरू होने से प्रदेश के किसान इन आंधी तुफानो एवं ओलावृष्टी की वजह से नुकसान के कारण जो आत्महत्या कर रहे है उनसे बचाव होगा राज्य के किसान फिर से एक अच्छी सोच के साथ कृषि कार्य पर निर्भर हो सके |

Bihar Krishi Input Anudan Yojana बिहार राज्य की आय के स्रोत भी बढ़ेंगे और राज्य के शहरी क्षेत्रो में भी खाने पिने की सामग्री की प्रचुरता हो कसे जिससे राज्य के किसानो को वितीय सहायता प्रदान करना है लेकिन इसके लिय किसान भाइयों को बैंक अकाउंट खुलवाना होगा उसके बाद online portal के जरीय पंजीकरण भी करवाना होगा उसके बाद आपको आर्थिक राहत मिलेगी |

Krishi Input Anudan Yojana Bihar – Highlights

आर्टिकल किसके बारे में है कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार
योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा
उधेश्य प्रदेश के किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है
लाभार्थी बिहार प्रदेश के वे सभी किसान परिवार जिनकी फसले तूफान या ओलावृशी से नुकसान हुआ है
किस प्रकार की योजना है राज्य स्तरीय योजना
अनुदान सहायता राशी 68,00 , 13,500 , 12,200 , 18,000 रुपया की मिलेगी
शुरू कब हुई वर्ष 2021
किसानो को कितना भुगतान करना होगा 1000 से 2000 रुपया
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट link
https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

Bihar Krishi Input Yojana Online Application Form

बिहार सरकार की कृषि इनपुट अनुदान योजना प्रदेश के हर किसान परिवार को देने की घोषणा की है इस योजना का लाभ प्रदेश के उन किसानो को दिया जाएगा जिन किसानो की फसलें आंधी तूफान या ओलावृष्टी के कारण नष्ट हुई है उन किसानो के लिय राहत की योजना है इस योजना का लाभ लेने के लिय किसान को online portal के जरीय किसान अनुदान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और साथ में लाभार्थी किसान के पास बैंक अकाउंट होना अनुइवारी है तभी आप किसान अनुदान योजना का लाभ ले सकते है बिहार सरकार इन किसानो को 18,000 रुपया तक की आर्थिक सब्सिडी प्रदान करेगी जिसके लिय किसानो को पहले अपनी फसल क्षमता के हिसाब से फसल भुगतान करना होगा फसल भुगतान को दो भागों में विभाजित किया है |

जो किसान सिंचाई क्षेत्रो में फसलो की पैदावार करते है उनको 1000 रुपया प्रति हेक्टेयर के हिसाब से भुगतान करना होगा और जो किसान बगानी क्षेत्रो में नगदी फसलों की पैदावार करते है उनकी भरपाई करने से पहले online portal के जरीय 2000 रुपया का बिमा भुगतान करना होगा उसके बाद राज्य सरकार द्वारा सहायता राशी वितरण की जाएगी यह योजना प्रदेश के 38 जिलों के किसानो को दी जाएगी इसमें किसी प्रकार का जाती विशेष भेदभाव नही होगा सभी को सामान रूप से अधिकार है |

कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार के मुख्य लाभ

  • बिहार सरकार की इस बिहार कृषि अनुदान योजना का लाभ बिहार राज्य के सभी किसान वर्ग को दिया जाएगा |
  • इसका लाभ लेने के लिय्त अभियार्थी किसान को online किसान अनुदान portal पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा |
  • राज्य के जो किसान बिना सिंचाई के बरसात के पानी पर निर्भर होकर फसल की पैदावार करते है उनको राज्य अनुदान के रूप में 68,00 रुपया की सहायता राशी वितरण की जाएगी |
  • जो किसान अपनी फसलों को सिंचाई के यंत्रों के जरीय फसलों का पैदावार करते है उन किसानो को राज्य सरकार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 13,500 रुपया की सहायता राशी इतरान करेगी |
  • जो किसान परिवार राज्य में सिंचाई के जरीय बगानी फसलों की पैदावार उठाते है उन किसानो को कृषि मत्रालय द्वारा 18,000 रुपया की विताया सहायता प्रदान की जाएगी |
  • जिन किसानो के खेतो में उपजाऊ भूमि पर आंधी तूफान की वजह से भूमि पर बालुई मिटटी या कंक्रीट का दल 3 इंच से अधिक हो जाता है उन किसानो को राज्य सरकार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 12,200 रुपया की अनुदान राशी प्रदान करेगी |
  • यह सहायता राशी प्रदेश के उन किसानो को दी जाएगी जिनकी फसले किसी तूफान , ओलावृष्टी या बाधा के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है और उन्होंने फसलों की बिमा करवा रखी है उनको लाभ प्रदान किया जाएगा |
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ प्रदेश के किसानो को लेने के लिय सिंचित क्षेत्र के किसानों को न्यूनतम 1000 रुपया का भुगतान देय करना होगा |
  • जो बगानी फसलो की पैदावार करते है उन किसानो को 2000 रुपया का न्यूनतम भुगतान देय करना होगा |

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना की आवश्यक पात्रता

  • लाभार्थी किसान बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • बिहार के किसान के पास कृषि योग्य भूमि होना अनिवार्य है |
  • आवेदक किसान की आयु 18 साल से अधिक होनी अनिवार्य है |
  • लाभार्थी किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है |
  • जो किसान आवेदन करने की सोच रहे है उनके पास भूमि की जमाबंदी और खसरा number होने आवश्यक है |

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के आवश्यक दस्तावेज ( Documents )

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • परिवार का राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र ( 3 लाख रुपया से कम )
  • भूमि की जमाबंदी / खसरा नंबर
  • बैंक अकाउंट number ( आधार कार्ड से link )
  • पहचान पत्र
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • registred मोबाइल number

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

प्रदेश के जो किसान हर बार इन आंधी तूफान एवं ओलावृष्टी की चपेट में आ जाते है उनकी बहुत ज्यादा फसलों का नुकसान झेलना पड़ता है वे किसान अपनी फसलों की भरपाई करना चाहते है तो वे निचे दिए गए कुछ साधारण की online आवेदंकारने की प्रक्रिया है उनको follow करे |

  • सबसे पहले किसान भाई कृषि अनुदान portal की अधिकारिक वेबसाइट link पर click करे
Bihar Krishi Input Anudan Yojana
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन पंजीकरण
  • आप जैसे ही उस link पर click करेंगे तो आपके सामने वेबसाइट का डैशबोर्ड open हो जाएगा |
  • इस डैशबोर्ड पर आपको योजना के दिशा निर्देश एवं योजना आवेदन करने के स्टेप्स बताए गए है |
  • उसके बाद आप आवेदन करे वाले option पर click करे |

Bihar krishi input anudan yojana list suchi

Bihar Krishi Input Anudan Yojana
  • आप जैसे ही उस पर click करेंगे तो आपके सामने स्क्रीन पे एक नया page open हो जाएगा |
  • जिसमे आपको कृषि अनुदान योजना को select करना होता है |
  • इसको select करने के बाद आपके सामने फिर से एक new page open हो जाएगा जिसमे आपको लॉग इन का option दिखाई देगा |
  • आपको फिर login id और password को enter करना होता है इसके बाद आप निचे ok button पर click कर देना है |
  • इसके बाद फिर एक new page open होगा जिसमे आवेदन फॉर्म दिखाई देगा |
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना
  • इस आवेदन फॉर्म में लाभार्थी किसान का नाम , पिता का नाम , आधार number , खसरा number , address और बैंक डिटेल्स को भरना होता है |
  • जब यह डिटेल्स पूर्ण हो जाए उसके बाद फॉर्म को ok कर देना है उसके बाद निचे की और documents को upload करने का option दिखाई देगा उस पर click करना है |
  • सभी documents को एक एक करके upload करना है और बादमे submit button पर click कर देना है और आपका आवेदन सक्सेस फुल हो जाएगा |

Note :- किसान भाइयों आप मेरी सलाह माने तो आप ऊपर बताए गए सभी documents को लेकर आप नजदीकी csc सेण्टर में जाए वहां से आवेदन करवाएं ताकि आपको आवेदन करने का लाभ अवश्य मिले क्योकि उनके पास अनुभव होता है उनके द्वारा जब आवेदन किया जाएगा तो फॉर्म में गलतियाँ नही होगी |

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना , Bihar Krishi Input Anudan Yojana, कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार ऑनलाइन पंजीकरण, Krishi Input Subsidy Scheme Apply , Krishi Input Sabsidy Yojana Apply Form, कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन , Krishi Input Subsidy Scheme Form , कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार ऑनलाइन पंजीयन , Krishi Input Sabsidy Yojana Registration Form ,krishi subsidy yojana bihar, krishi subsidy yojana registration form , krishi subsidy yojana aavedan form ,